jio phone me youtube kaise install kare (2024)

नमस्कार दोस्तों , आज हम सीखेंगे jio phone me youtube kaise install kare.

जब से Reliance Jio ने सस्ते डाटा पैक देने शुरू किया है तभी से ही India में Youtube का craze लोगो के सर पर चढ़ कर बोल रहा है।

शुरुवात के दिनों में लोग पुरे दिन youtube videos देखते थे , परन्तु अगर आप Recent time की बात करे तो लोग देखने के साथ-साथ videos upload भी कर रहे है।

india में कुछ लोगो ऐसे भी है जो smartphone afford नहीं कर सकते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपना सस्ता 4G फ़ोन launch दिया।

इसका असर यह हुआ की जिन लोगो के पास smartphone नहीं थे वह भी अब smartphone वाले feature jio के phone में use कर पा रहे थे।

दोस्तों ,सबसे कमाल की बात यह हुई है, लोगो ने जिओ के फ़ोन के अंदर maximum youtube को ही चलाया है।

अगर आपने भी अभी jio का phone खरीदा है तो आज का आर्टिकल special आपके लिए है क्योकि आज के आर्टिकल के माध्यम से में आपको jio फ़ोन में youtube कैसे चलाते है ,सिखाऊंगा।

jio phone me youtube kaise install kare-

दोस्तों ,वैसे तो jio के phone में youtube पहले से ही install होता है।

परन्तु किसी कारणवश आपके फ़ोन में youtube App नहीं है तो में आपको step step by step process बतऊँगा जिसके माध्यम से आप youtube install कर पायंगे।

सबसे पहले आपको अपने jio store को open करना है।

जैसे ही आप jio store को open करेंगे, यहाँ पर आपको Entertainment को select करना है।

अब आपको नीचे scroll करना है, यहाँ पर आपको youtube दिखाई दे जायगा।

अगर आपके phone में already यूट्यूब इनस्टॉल है तो tick नज़र आएगा।

अगर tick नहीं है तो आपको install का option दिख जायगा।

इसपर click करके के youtube को install कर ले।

Also,Read-

जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करे –

दोस्तों , यूट्यूब के New Features के लुफ्त उठाने के लिए Youtube को Update करना होगा

जिओ फ़ोन में जब भी यूट्यूब के ऊपर अपडेट आया होगा तब आपको उसका मैसेज मिल जाता है।

इस अपडेट को अप्लाई करने के लिए आपको जिओ स्टोर में जाना है और Entertainment में यूट्यूब को सर्च करना है।

यूट्यूब के ऊपर आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा , उसके ऊपर क्लिक करके अपडेट को Start कर दे।

कुछ Seconds में आपका यूट्यूब अपडेट हो जायगा।

Jio Phone me Youtube Account Kaise Banaye-

दोस्तों, youtube install करने के बाद हमारा दूसरा काम होता है , Youtube पर account कैसे बनाए

आप बिना account बनाए भी youtube चला सकते है।

परन्तु अगर आप इस पर video upload करना चाहते है तो आपको Account बनाना ही होगा।

Account बनाने के लिए आप youtube को open कर ले। Right hand side के top पर आपको Profile Icon दिख रहा होगा।

इसपर click करे। यहाँ पर आपको सबसे आखिर में sign in का option दिख रहा होगा , यहाँ पर click करे।

यहाँ पर आपको create Account का option दिख रहा होगा , इसपर क्लिक करे।

अब आपके सामने एक new page open हो जायगा।

यहाँ पर आपको First name ,Last name Fill करने है, इसके बाद next पर click करे।

next page में आपको अपनी date of Birth Fill करनी है, इसके बाद आपको अपना phone number और Gmail Id connect करनी है।

यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपकी youtube id बन जायगी।

Jio Phone me Youtube par Sign In kaise karte hai-

दोस्तों ,अगर आपके पास already ही एक email id है तो आप direct youtube पर sign in कर सकते है।

आप profile icon पर click करे , यहाँ पर आपको sign in का option दिख रहा होगा।

sign in में आपको अपनी gmail id और password fill करना है और फिर next पर click करना है।

आप youtube पर sign in हो जायँगे।

Also,Read- How to Submit website in Google

Jio Phone me Google Assistant se Youtube kaise chalate hai-

दोस्तों, ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को youtube पर अगर कोई video search करनी होती है तो उनको बहुत परेशानी होती है।

क्योकि उन्हें type करने में बहुत ज्यादा समस्या होती है।

उनकी इस समस्या का समाधान है Google Assistant , इसकी मदद से वह जो भी वीडियो देखना चाहते है उन्हें केवल बोलना ही होगा।

वह वीडियो automatic उनके सामने आ जायगी। चलिए अब हम google assistant से कैसे वीडियो देख सकते सीखते है।

सबसे पहले आपको jio phone में google assistant search करना है , जैसे ही आपको असिस्टेंट मिल जाये उस पर click कर दे।

अब आपको अपने phone के, बीच के button में mic का निशान दिख रहा होगा। उसको press करके hold करे।

hold करने के बाद आप जिसभी video को देखना चाहते है उसको बोले और button को release कर दे।

google जो आपने बोला होगा ,उसे listen करेगा और उसके according आपके सामने result show कर देगा।

आपको जो भी result पसंद आये उस पर click कर के video देख ले।

Youtube me Bina Type kare kaise video search kare-

दोस्तों, अगर आप youtube Application के अंदर ही बिना type करे youtube video देखना चाहते है तो वह भी हम यहाँ पर सीखेंगे।

सबसे पहले आप Youtube App को open कर ले। आपको right side में नीचे की तरफ mic का button दिख रहा होगा।

आपको उस mic के बटन को सेलेक्ट कर के click करना है, आपका google assistant open हो ज्यागा।

अब आपको जिस भी वीडियो को सर्च करना उसका main Title बोले।

कुछ समय में आपके सामने उस वीडियो से related Results आ जायँगे।

Jio Phone me Youtube par video kaise Upload kare-

दोस्तों, अगर आप jio phone में youtube App से video upload करना चाहते है तो वह संभव नहीं है।

क्योकि jio phone यह सुविधा प्रदान नहीं करता है।

परन्तु आप एक तरीक़े से jio phone में youtube पर वीडियो upload कर सकते है।

आपको jio phone पर Browser को open करना है यहाँ पर आपको youtube ओपन करना है पर याद रहे आपको youtube open करते समय desktop का url use करना है।

desktop का url आप अपने smartphone में chrome के द्वारा निकाल सकते है।

जैसेही आप jio browser में youtube open करेंगे तो वह same to same desktop की तरह open हो जाएगा।

यहाँ पर आप video upload कर सकते है।

Also, Read- Twitter Kya hai

Youtube Settings Option me Kya Kya milta hai-

दोस्तों चलिए अब हम थोड़ा settings के option को भी समझ लेते है।

जब आप अपना youtube open करते है तो left side में नीचे आपको menu का option दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

यहाँ पर आपको 4 नंबर पर सेटिंग्स का option दिख रहा होगा, इसपर क्लिक करे।

यहाँ पर आपको Account, History और Privacy का option मिलेंगे।

Account –

यहाँ पर आपको Restricted Mode का option मिलता है।

जिससे आप किस प्रकार का content को देखना चाहते है , control कर सकते है।

अकाउंट के अंदर आप Language और location दोनों को choice के अनुसार बदल सकते है।

History and Privacy –

History में आप अपनी watch और Search history दोनों को clear कर सकते है।

यहाँ पर आप अपनी past की सभी history data को क्लियर कर सकते है।

Jio Phone में youtube से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों, यूट्यूब एक पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा माध्यम है , आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

परन्तु youtube पर money earn करने के लिए आपको पहले कुछ criteria full fill करना होगा।

यह Eligibility है 4000 hour और 1000 subscriber. जब आप यह एलिजिबिल्टी पूरी कर लेते है तो उसके बाद आपका monetization on होने के चान्सेस बढ़ जाते है।

आपको अपने जिओ फ़ोन के माध्यम से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करनी है। जब आप monetization की एलिजिबिटी को पूरा कर लेंगे तो उसके बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाने लग जायँगे।

Jio Phone Youtube से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) यूट्यूब को इंस्टॉल कैसे करते हैं?

Ans – आप स्मार्टफोन में Youtube Playstore से और जिओ फ़ोन में jio Store से इनस्टॉल कर सकते है।

Q2 ) जिओ में यूट्यूब कैसे चालू करें?

Ans दोस्तों , जिओ स्टोर से यूट्यूब को इनस्टॉल करके आप यूट्यूब शुरू कर सकते है।

Q3) यूट्यूब इनस्टॉल नहीं हो रहा क्या करें?

Ans- दोस्तों , अगर आपके स्मार्टफोन में यूट्यूब इनस्टॉल नहीं हो रहा है तो आप Playstore का data clear करे और again इनस्टॉल का try करे।

Q4) जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो व्हाट्सएप पर कैसे भेजे

Ans- यूट्यूब वीडियो को Whatsapp पर भेजने के लिए शेयर बटन पर क्लिक करे और Copy Address पर क्लिक करे।

अब आप Whatsapp के ऊपर जाकर इस Address को Paste कर दे आपकी वीडियो Whatsapp पर शेयर हो जायगी।

Q5) क्या हम जिओ फ़ोन में यूट्यूब चैनल बना सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप जिओ फ़ोन में यूट्यूब चैनल बना भी सकते है और साथ में उसमे वीडियो अपलोड भी कर सकते है।

Q6) जिओ फोन में यूट्यूब कहां है ?

Ans – आप जिओ स्टोर में जाकर यूट्यूब को ढूंढ सकते हो और इनस्टॉल कर सकते हो।

Q7) जियो के फोन में यूट्यूब क्यों नहीं चल रहा है?

Ans – दोस्तों , आपका यूट्यूब updated नहीं है यूट्यूब अपडेट कर ले चलने लग जायगा।

Q8) जियो फोन में यूट्यूब को कैसे अपडेट करें?

Ans – आप जिओ फ़ोन की सेटिंग्स के माध्यम से यूट्यूब को अपडेट कर सकते है।

Q9) जियो मोबाइल में यूट्यूब कैसे चालू करें?

Ans – जिओ मोबाइल में यूट्यूब पहले से ही इनस्टॉल होता है आपको केवल अकाउंट बना कर उपयोग करना है।

jio phone me youtube kaise install kare से हमने क्या सीखा।–

दोस्तों, आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने jio phone me youtube kaise install kare , Youtube को jio phone में कैसे चलाए सीखने की कोशिश की है।

अगर आपको typing करनी नहीं आती है तो भी आप किस प्रकार youtube पर video search कर सकते है वह भी हमने सीखने की कोशिश की है।

मुझे उम्मीद है आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको जिओ फ़ोन में यूट्यूब कैसे चलाते है वह समझ आ गया होगा।

आशा है आपको पोस्ट पसंद आयी होगी।

Also,Read –

Leave a Reply