नमस्कार दोस्तों , आपका Indoblogging के new Post के ऊपर स्वागत है। आज में आपको जियो फोन में नोटिफिकेशन कैसे बंद करें के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों , जैसा की आप जानते है Jio Reliance का एक 4G Keypad Phone है जिसके अंदर आप Calling के साथ साथ messaging, Youtube और अन्य लोकप्रिय Apps का लुप्त उठा सकते है।
आपके महंगे 4G स्मार्टफोन में जो Feature उपलब्ध है उसे Jio ने सस्ते Keypad फ़ोन में inbuilt कर दिया है।
Means कम पैसे में ज्यादा मज़ा।
दोस्तों , अपने observe किया होगा , जब भी आपके फ़ोन में किसी भी Application में कोई message आता है।
तो वह मैसेज आपके Home screen पर show होता है, इन message को ही हम नोटिफिकेशन कहते है।
कुछ cases में यह Notification user को अच्छे लगते है , परन्तु कुछ cases में यह user को अच्छे नहीं लगते है।
जैसे – व्हाट्सप्प पर कोई मैसेज आये तो उसका नोटिफिकेशन हमारे लिए जरूरी होता है।
परन्तु अगर किसी App का promotion हो या कोई unwanted मैसेज हो उसका नोटिफिकेशन हमे Irritate करता है।
अब बात आती है की इनको Turn Off कैसे करे। दोस्तों , Smartphone में आपको बहुत सारी settings मिल जायगी जिससे आप इनको Turn Off कर सकते है।
परन्तु जिओ एक कीपैड फ़ोन है जिसके अंदर आपको एक mandatory Settings करनी होगी उसके बाद ही आप नोटिफिकेशन्स को ऑफ कर पायंगे।
चलिए अब हम जिओ फ़ोन में नोटिफिकेशन कैसे बंद करे पढ़ते है।
Jio Phone me WhatsApp Notification kaise band kare-
दोस्तों , आपको प्रत्येक Application के लिए अलग अलग सेटिंग करनी होगी उसके बाद ही आपके नोटिफिकेशन ऑफ हो पायंगे।
सबसे पहले में आपको WhatsApp में आप किस प्रकार नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है बताऊंगा।
दोस्तों , व्हाट्सप्प एक चैटिंग एप्प है जब भी कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजता है तो आपकी Home screen पर वह मैसेज डिस्प्ले होता है।
इसको ऑफ करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के होमपेज पर जाना है।
यहाँ पर आपको settings के option को खोजना है और उसको open कर देना है।
अब आपको यहाँ पर Personalization का ऑप्शन Find करना है और उसको सेलेक्ट कर लेना है।
Personalization में आपको अलर्ट के ऑप्शन को find करके उसपर क्लिक कर देना है।
यहाँ पर आपको App Alert का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसको ओपन करना है।
App Alert के अंदर आपको WhatsApp को Find करना है और उसको ओपन कर लेना है।
यहाँ पर आपको Allow Alert का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ओपन करके ऑफ कर देना है।
बस इस छोटी सी सेटिंग के बाद आपके व्हाट्सप्प के नोटिफिकेशन आने बंद हो जायँगे।
Also, Read-
- IPL se Paise kaise kamaye
- Facebook Par Reels Kaise Banaye
- How to Add End Screen in Youtube in Hindi
- Youtube shorts video me tag kaise lagaye
Jio phone me Facebook Notification kaise band kare-
दोस्तों, Facebook सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है जहाँ से आपको Friend Request , Post , Likes , Comments इत्यादि के नोटिफिकेशन प्राप्त होँगे।
इन सभी नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए हमे सिंपल सी सेटिंग करनी होगी उसके बाद आपको यह नोटिफिकेशन होमपेज पर दिखाई नहीं देंगे।
सबसे पहले आपको जिओ में सेटिंग्स का ऑप्शन ओपन करना है और यहाँ personalization के ऑप्शन को select करना है।
Personalization में आपको अलर्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा इसको ओपन करे और यहाँ से App Alert को ओपन कर ले।
App Alert के अंदर आपको Facebook को find करना है और Allow Alert में इसको Off कर देना है।
आपको केवल इतना ही करना है , आपको फेसबुक के नोटिफिकेशन मिलने बंद हो जायँगे।
Messages ka Notification kaise band kare –
दोस्तों, आपके जिओ के Unwanted messages जैसे recharge, Top ups , Plans व अन्य Messages आते होँगे।
आप इस प्रकार messages से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है, आपके मन में आता होगा काश में इनको बंद कर पाता।
Don’t worry अब में आपको कुछ ऐसे steps ही बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से इस प्रकार के messages के नोटिफिकेशन को ऑफ कर देंगे।
आपको अपने फ़ोन में सेटिंग्स का ऑप्शन खोज कर उसमे Personalization को open करना है।
यहाँ आपको Alert का ऑप्शन मिलेगा उसे open करके आपको App Alert का ऑप्शन Find करना है।
एप्प अलर्ट में आपको messages Find करना है और उसमे Alert को ऑफ कर देना है।
इतनी छोटी सी सेटिंग्स करने के बाद आपके फ़ोन में नोटिफिकेशन आने बंद हो जायँगे।
Also, Read-
- LCP issue Kya hai
- Twitter Account Private kaise kare
- Daily Paise Kaise Kamaye
- Instagram Call Ringtone Change kare
- सबसे ज्यादा व्यूज वाला यूट्यूब शॉर्ट कौन सा है?
Jio Phone me Notification sound kaise Change kare –
दोस्तों , अगर आपको अपने जिओ फ़ोन में नोटिफिकेशन की sound करना है तो उसके लिए भी आपको एक छोटी सी setting करनी होगी।
सबसे पहले स्टेप में आपको अपने फ़ोन में सेटिंग्स का ऑप्शन ओपन करना है।
यहाँ पर आपको personalization को ओपन करना है और sound के ऑप्शन को open करना है।
साउंड के अंदर आपको Tones का ऑप्शन दिखाई देगा , उसको open करे।
Tones में आपको Alert का ऑप्शन दिख रहा होगा , उसको ओपन करे।
Alert के अंदर आपको विभिन प्रकार की Ringtones के ऑप्शन दिखाई देंगे , आपको जो भी पसंद हो उसको select कर ले।
फाइनली आपको ok पर क्लिक करना है।
इतनी छोटी सी सेटिंग करने के बाद आपके फ़ोन की नोटिफिकेशन sound change हो जायगी।
Jio Phone में Notification को on कैसे करे –
दोस्तों , ऊपर दिए गए तरिके से आप अपने नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते है। परन्तु आपको वह ऑप्शन दोबारा on करना है यह आप कैसे करेंगे अब में आपको यह बताता हूँ।
इसके लिए आपको अपने jio फ़ोन में settings के option को सर्च करना है।
Setting मिल जाने के बाद आपको यह Format Follow करना है।
Settings ⇒ Personalization ⇒ Alert ⇒ App Alert
App Alert में आपको वह एप्प Choose करनी है जिसका अलर्ट आप on करना चाहते है।
जैसे आप फेसबुक का App Alert on करना चाहते है। आपको फेसबुक के ऊपर क्लिक करना है और on पर क्लिक कर देना है।
आपका फेसबुक का नोटिफिकेशन again on हो जायगा।
Final words on जियो फोन में नोटिफिकेशन कैसे बंद करें-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट जियो फोन में नोटिफिकेशन कैसे बंद करें बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
दोस्तों , मैंने आपको only 3 things के notification कैसे बंद करते है बताया है।
परन्तु आप same Process को Follow करते हुए अपने jio फ़ोन के विभिन ऑप्शन जैसे my jio , jio tv , youtube और अन्य Function के नोटिफिकेशन को बंद कर पायंगे।
आपको केवल ऊपर बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।
जिओ फ़ोन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) – How do I get notifications on my Jio phone?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपने जिओ फ़ोन में specific App या service का नोटिफिकेशन चाहते है तो आपको सेटिंग्स में जा कर उस पर्टिकुलर service का Alert on कर देना है।
आपको नियमित रूप से उस App के notification मिलते रहेंगे।
Q2)- How do I check messages on my Jio?
Ans – दोस्तों , आपको अगर अपने जिओ फ़ोन में messages को चेक करना है तो आपको Home screen पर messages का एक option दिखाई दे जायगा।
आपको उसको open करना है वहाँ पर आपको आपके Unread messages मिल जायँगे।
Q3)- What are the benefits of Jio phone?
Ans – दोस्तों , jio फ़ोन के बहुत सारे बेनिफिट है परन्तु मुझे इसका low Price में Smartphone वाले option ज्यादा फायदेमंद लगा है।
Q4) क्या हम जिओ फ़ोन में यूट्यूब का Notification बंद कर सकते है ?
Ans – हाँ , आप ऊपर दिए गए Process को फॉलो करके अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब का notification बंद कर सकते है।
Q5) जिओ फ़ोन में नोटिफिकेशन बंद करने के क्या फायदे है ?
Ans – नोटिफिकेशन बंद करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप बार बार Notification Screen के ऊपर आने वाली प्रॉब्लम से बच जाते है।
Q6) क्या हम जिओ फ़ोन में whatsapp के notification को बंद कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए process को फॉलो करके whatsapp के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।
Q7) मैं अपने जिओ पर आने वाले संदेशों को कैसे रोकूं?
Ans- आप ऊपर बताए गए चरणों को follow करके notification को बंद कर सकते है।