नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग “Indo Blogging ” में स्वागत है। आज का हमारा विषय है “jio phone me hindi typing kaise kare “.
दोस्तों , जैसा की हम सभी को पता है Jio Phone का उपयोग ज्यादातर बुजुर्ग करते है। बुजुर्गो को English language में फ़ोन use करने में दिक्कत होती है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज में आपको jio phone की कुछ settings बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने फ़ोन को हिंदी language में बदल सकते है।
आज की guide में, हम jio Phone के अंदर Hindi में whatsapp कैसे चला सकते है ,वह भी सीखेंगे।
दोस्तों , जैसा की मैंने पहले भी आपको बताया था, Jio india का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है।
इसके अंदर आप Youtube , Whatsapp व अन्य social media App को चला सकते है।
अगर आपको Jio phone में whatsapp और youtube कैसे चलाते है वह सीखना है तो आप मेरी post में जा कर पढ़ सकते है।
आज की पोस्ट में hindi typing kaise kare के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।
Kya hum Jio Phone me Hindi typing kar sakte hain-
जी हाँ, हम jio phone में Hindi Typing कर सकते है। जैसाकि आप अन्य कीपैड फ़ोन में हिंदी Language select कर सकते है।
उसी प्रकार आप jio phone के अंदर भी हिंदी को select कर सकते हो।
हिंदी के आलावा आप अन्य local language व Sanskrit जैसी दुर्लभ language में भी पुरे फ़ोन को change कर सकते हो।
दोस्तों , हमारे देश में maximum हिंदी भाषा बोली जाती है। अधिकतर people हिंदी को ही समझते है।
उन्हें English language बिलकुल भी समझ नहीं आती है, इस वर्ग को ध्यान में रख कर सभी फ़ोन कंपनी हिंदी का option जरूर रखती है।
दोस्तों, जैसा की आपको पता है Jio phone maximum Old people ही use करते है।
बुजुर्गो को English में पढ़ने और लिखने में दिक्कत होती है। यही कुछ Reason है जिसकी वजह से Phone company Local Language को भी phone में शामिल करते है।
Also, Read –
- Twitter par promote ka kya Kary hai
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Whatsapp Group Delete kaise kare
- Paytm se Bank Balance kaise check kare
- bharat ke saat ajoobe kaun se hai
Jio Phone Ki Language Hindi me kaise Change kare-
दोस्तों, अगर आप अपने Phone की Language हिंदी में बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको छोटी सी settings करनी होगी।
सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना है और यहाँ पर personalization को select करना है।
अब आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना है यहाँ पर आपको language का option मिलेगा।
यहाँ पर आपको हिंदी को सेलेक्ट करके save कर देना है। आपके पुरे फ़ोन की language हिंदी में change हो जायगी।
आपके फ़ोन में सभी Function जैसे Contact , messages व अन्य Icons हिंदी भाषा में बदल जायँगे।
Hindi Typing ke liye Setting kaise kare-
चलिए अब हम step by step समझते है की अपने phone की Keypad language को हिंदी में कैसे change करे।
1 ) सबसे पहले step में आपको अपने jio Phone के Homepage पर settings को सर्च करना है।
2 ) जैसे ही आपको Settings का option दिख जाए , आप उस पर click कर दे।
3 ) आप Settings के Homepage पर आ जायँगे। यहाँ पर आपको Personalization का option खोजना है।
4 ) Personalization के option पर click करने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना है।
5) यहाँ पर आपको Input method का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
6 ) अब आपको यहाँ पर Input language का option दिखाई देगा , इस पर click कर दे।
7 ) यहाँ पर आपको तब तक scroll करना है , जब तक आपको हिंदी नहीं मिल जाये।
8 ) अब आपको हिंदी select करना है और उसको save कर देना है।
9 ) अब आप हिंदी में Typing कर सकते है।
Whatsapp me hindi Typing kaise kare-
दोस्तों, हमने ऊपर एक छोटी सी setting के माध्यम से अपनी Input Language को change कर लिया है।
अब में आपको step by step बताऊंगा की आप किस प्रकार Whatsapp में हिंदी Typing कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको Settings में जाना है और input language में हिंदी choose करना है।
2 ) अब आपको अपने phone में Whatsapp को open कर लेना है।
3 ) अब आपको उस Contact को select करना है जिसको आप message करना चाहते है।
4 ) हिंदी Typing करने के लिए, आपको hash के button को जब तक click करना है। जब तक हिंदी नहीं आ जाए।
5 ) अब आप keypad की मदद से हिंदी Typing कर सकते है।
Also, Read- signal App kya hai
Message me hindi Typing kaise kare-
दोस्तों, अगर आप अपने किसी contact को हिंदी में message करना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है।
अपने contact को हिंदी में message करने के लिए , सबसे पहले आप jio Phone में messages पर click करे।
आपके सामने messages का homepage आ जायगा।
यहाँ पर आपको वह contact select करना है जिसको आपको आप message करना चाहते है।
अब आपको हिंदी टाइपिंग करने के लिए हैश तब तक दबाना है जब तक हिंदी ना आ जाए।
अब आप hindi में message type कर के , अपने contact को send कर दे।
Jio Phone में आप कहाँ-कहाँ पर हिंदी Typing कर सकते है।–
दोस्तों, आप जहाँ पर भी चाहे वहाँ पर हिंदी भाषा में typing कर सकते है।
जैसे की अगर आप Youtube पर कोई video search करना चाहते है तो आप हिंदी language में अपनी query Type कर सकते है।
अगर आप Google में किसी particular question का answer find करना चाहते है तो आप हिंदी में typing कर सकते है।
आपको बस एक simple सी setting करनी है, जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर detail में समझाया है।
उसके बाद आप आसानी से किसी भी query को hindi में लिख सकते है।
Jio Phone में Google पर हिंदी कैसे लिखें –
दोस्तों, Jio Phone में Google पर हिंदी में लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने Keypad पर # बटन को 1 से 2 Seconds के लिए Press करना है।
अब आपके सामने हिंदी में लिखने का ऑप्शन आ जायगा। आप यहाँ से Hindi में Typing कर सकते है।
Final words on jio phone me Hindi typing kaise kare-
दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने detail में समझा है jio phone me hindi typing kaise kare.
Friends, India में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको English language नहीं आती है।
ऐसे में, उन लोगो को फ़ोन को चलाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
परन्तु आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको इतनी knowledge मिल जायगी। जिससे आप आसानी से जिओ फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कर पायंगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट hindi typing kaise kare पसंद आयी होगी।
Hindi typing kaise kare से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) – जिओ फोन हिंदी में कैसे करें?
Ans- जिओ फ़ोन को हिंदी भाषा में करने के लिए आपको Settings में जा कर language Option select करना है और English Language को Hindi में convert करना है।
Q2) – How do I type on jio phone?
Ans – जिओ एक कीपैड base phone है जिसके अंदर आपको Keypad के ऊपर Type करके मैसेज लिखना है।
Q3) – jio phone ko english mein kaise karte hain
Ans – दोस्तों, जिओ फ़ोन को English language में चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको Settings को open करना है।
settings के अंदर आपको language को open करना है और English language पर क्लिक करना है।
Q4 ) हिंदी में टाइपिंग कैसे करें ?
Ans – कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग कर सकते है।
Q5) मोबाइल हिंदी में कैसे करें ?
Ans – मोबाइल फ़ोन की भाषा हिंदी में करने के लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाए और Language को हिंदी में set कर ले आपका फ़ोन हिंदी में हो जायगा।
Q6) क़्या हम जिओ फ़ोन के यूट्यूब में हिंदी टाइपिंग कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप आपने Keypad की setting को हिंदी में करके जिओ फ़ोन के यूट्यूब में हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।
Q7) हिंदी में टाइपिंग करने के लिए क्या करें?
Ans – हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आप गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग कर सकते है। गूगल ट्रांसलेटर से हिंदी टाइपिंग करना काफी आसान होता है।
Q8) जियो फोन में हिंदी में नाम कैसे लिखा जाता है?
Ans – दोस्तों , आप सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा को सेलेक्ट करके अपना नाम हिंदी में लिख सकते है।
Q9) मोबाइल में कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
Ans – आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग करके हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।
Q10) Jio का असली नाम क्या है?
Ans – जिओ का असली नाम रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड है।