Hi Friends, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज में आपको ipl se Paise kaise kamaye 2024 में बताऊंगा।
दोस्तों , 22 March से IPL शुरू होने वाला है। 2 प्रकार के लोगो की आईपीएल में ज्यादा दिलचस्पी रहती है।
पहले वो व्यक्ति जो क्रिकेट के बहुत बड़े Fan है और वह एक भी मैच Miss नहीं करना चाहते है।
दूसरे हमारे जैसे ब्लॉगर जो एक ऐसा concept ढूढ़ते है जहाँ से वह event ब्लॉग्गिंग या Affiliate Marketing करके पैसे कमा सके।
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग का मतलब है Opportunity अर्थार्त आपको मोके ढूढ़ने होँगे जहाँ से आप पैसे कमा सके।
आईपीएल साल में एक बार आता है और करीब 60 दिनों तक चलता है। इस mega event की सबसे खास बात यह है की आप इसको देखने के लिए Billions में people आते है।
ऑडियंस की अपनी अपनी डिमांड होती है , जैसे कोई Free में आईपीएल matches देखना चाहता है।
अन्य ऐसे प्लेटफार्म चाहते है जहाँ से वह Games खेल कर पैसे कमा सके।
गूगल Playstore में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन Available है जहाँ पर आप quiz का आंसर दे कर भी पैसे कमा सकते है।
परन्तु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि आज में आपको बहुत सारे Proven तरीके बताऊंगा जिससे आप आईपीएल में खेलते खेलते पैसा कमा पायंगे।
IPL se Paise Kamane ke 14 Best Way –
दोस्तों , आज की पोस्ट में , में आपको 14 बेस्ट way बताऊंगा जिससे आप आईपीएल से पैसा कमा पायंगे।
1) Fantasy League खेलकर पैसा कमाए –
Fantasy League आज के समय का सबसे पॉपुलर तरीका है जिससे लाखो लोग पैसे कमा रहे है।
Fantasy League के अंदर आपको Basically एक Team का चुनाव करना होता है और उस टीम को किसी भी लीग में participate करवाना होता है।
अगर आपके द्वारा चुनी गयी Team League Match में विजय हो जाती है तो आपको जीती गयी धनराशि दी जाती है।
जिसको आप विभिन माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
दोस्तों , इस प्रकार की league में Participate करने से पहले आपको काफी Research करनी होती है। क्रिकेट और Players के बारे में भी अच्छी खासी knowledge होनी चाहिए।
तभी आप Fantasy League में विजय हो सकते है।
कुछ पॉपुलर Fantasy League इस प्रकार है।
Also, Read –
- IPL me sabse jyada run kiske hain
- Offpage SEO karte samay Kya dhyan rakhe
- QR Code Kaise Banaye
- Jio Phone me IPL Kaise Dekhe
- Duniya Ka Sabse Bada Youtuber Kaun Hai
⇒ Dream11से पैसा कमाए –
Dream 11 सबसे ज्यादा Popular Fantasy league है India की।
Dream 11 की Application आपको गूगल प्लेस्टोरे पर उपलब्ध नहीं है। इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको गूगल का उपयोग करना होगा।
इस App को करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है। इसके ब्रांड अम्बस्सडोर रोहित शर्मा है।
इस एप्प के अंदर आपको 11 सदस्य की टीम चुननी है , आप दोनों टीम में से प्लेयर चुन सकते है।
चुनी हुई टीम में आपको एक captain और Vice Captain चुनना होगा। Captain को 2x और Vice 1.5x ज्यादा पॉइंट्स मिलते है।
अब आपको किसी भी League में participate करना है , अगर आप जीत जायँगे तो उनके Prize Breakup के अनुसार आपको पैसा मिल जायगा।
⇒ My Team 11 खेलकर पैसा कमाए –
My Team 11 भी Dream 11 की तरह work करती है। अगर आप My Team 11 से पैसा कमाने चाहते है तो आप गूगल या App store से इसको Install कर सकते है।
My Team 11 के ब्रांड ambassador Virendra Sehwag है।
Same Dream 11 की तरह इसमें भी आपको टीम बनानी है और किसी भी लीग मैच को join करना है।
⇒ Howzat App से पैसा कमाए –
Howzat App के ब्रांड अम्बस्सडोर युवराज सिंह है। इसको आप गूगल प्लेस्टोरे से इनस्टॉल कर सकते है।
इसको खेलने के लिए आपको एक Team बनानी है और legends के द्वारा बनाई गई टीम को हराना है।
जितने पर आपको कैश बोनस मिलेगा।
⇒ MY 11 circle खेलकर पैसा कमाए –
Howzat App के ब्रांड अम्बस्सडोर Sourav Ganguly है। इसको आप गूगल इनस्टॉल कर सकते है।
इसको खेलने के लिए आपको एक Team बनानी है और legends के द्वारा बनाई गई टीम को हराना है और फ्री या कैश लीग को ज्वाइन करना है।
जीतने पर आपको कैश बोनस मिलेगा।
⇒ MPL से पैसा कमाए –
MPL एक Gaming App है जहाँ पर आप विभिन प्रकार के Games खेल कर पैसा कमा सकते है।
आप एमपीएल में क्रिकेट खेल कर या अपनी टीम बना कर अच्छा खासा Amount कमा सकते है।
⇒ Gamezy में खेलकर पैसे कमाए –
दोस्तों , Gamezy भी एक New Fantasy App है आप यहाँ पर खेलकर करके पैसा कमा सकते है।
आपको Gamezy की Official Website में जाकर अकाउंट बना लेना है और Matches के अनुसार आपको Game खेलना है।
जब आप पैसा कमा ले तो उसको Upi , Paytm और Bank में Transfer कर सकते है।
⇒ Ballebazi में खेलकर पैसे कमाए –
दोस्तों, Ballebazi भी एक New Fantasy App है इसके Brand Ambassador Yuvraj Singh है।
इस एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह Playstore से Install करनी है।
इसके बाद आपको इस एप्प में अपनी Cricket Knowledge से Team Create करनी है।
अगर आपकी Team अच्छा Perform करती है तो आपको Points मिलेंगे जिसको बाद में आप Cash में बदलकर अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।
⇒ Winzo Game App –
दोस्तों, Winzo एक Gaming App है जिसके अंदर आप आईपीएल से जुड़े Games खेलकर Real Money जीत सकते है।
विंजो एप्प में आईपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसको Playstore से इनस्टॉल करना है।
App को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसके अंदर अपना खाता बना लेना है। फिर आप यहाँ पर आईपीएल से जुड़े games खेलकर पैसे कमा सकते है।
2) Event Blogging karke –
दोस्तों, Event ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है ऑनलाइन money करना है।
में आपको full Proof Blueprint दूंगा जिसको Follow करके आप अच्छा खासा Amount कमा सकते हो।
आईपीएल में इवेंट ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको 2 चीज़ो की मुख्य Requirement होगी।
पहली एक वेबसाइट और दूसरा Monetization Source .
आपको एक अच्छी से Domain और Web hosting Purchase करके अपना ब्लॉग सेटअप कर लेना है।
अब आपको उस पर क्रिकेट से संबंधित 25 unique पोस्ट लिख कर google AdSense का अप्रूवल ले लेना है।
गूगल एडसेंसे नहीं मिले तो आप किसी अन्य Ad network का उपयोग भी कर सकते है।
मतलब अब आपके पास एक वेबसाइट और monetization source है।
Content कैसा लिखे –
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग में Content हमेशा से ही king रहा है। इसलिए आपको थोड़ा सा दूरदर्शी बनाना है और सोच समझ कर पूरा मैच कवर करना है।
आप Pitch Report, Match Review, Fantasy League Prediction और मैच की Highlight को कवर करके पोस्ट लिख सकते है।
आप रोजाना कम से कम 3 से 4 पोस्ट पब्लिश करे।
Promotion कैसे करे –
अब आता है असली खेल , दोस्तों आईपीएल एक हॉट टॉपिक है इसलिए आपका Competition News websites से होगा।
News Website की Authority ज्यादा होती है इसलिए उनको Google पर beat करना मुश्किल होगा।
अब question आता है हम किस प्रकार अपने ब्लॉग पर Traffic Increase करे।
तो Friends अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीस करने के लिए आप Facebook और Twitter का इस्तेमाल कर सकते है।
आपको FB पर आईपीएल से संबंधित Groups को ज्वाइन करना है और उनमे अपनी पोस्ट को प्रमोट करना है।
ट्विटर पर भी आप Trending Hashtags का उपयोग करके के ट्रैफिक इनक्रीस कर सकते है।
जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जायगा तो आप 60 दिनों में अच्छा खासा Amount कमा पायंगे।
3) Youtube Videos Bana kar-
दोस्तों , हमारा last तरीका है यूट्यूब। आप यूट्यूब पर एक आईपीएल से Related एक चैनल बना सकते है।
जहाँ पर आप आईपीएल की हर छोटी बड़ी खबर कवर करेंगे।
मेरी सलाह आपको यह रहेगी आप शॉर्ट्स वीडियो बनाए क्योंकि यह बहुत जल्दी वायरल होती है।
अब बात आती है आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है। दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आप Affiliate प्रमोशन का उपयोग कर सकते है।
आप अपने डिस्क्रिप्शन में किसी भी क्रिकेट से संबंधित प्रोडक्ट का लिंक दे सकते है।
जहाँ से आप अच्छा खासा Money earn कर पायंगे।
4) Affiliate Marketing करके पैसे कमाए –
दोस्तों, एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में सबसे बेस्ट तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का।
आप आईपीएल के दौरान Affiliate मार्केटिंग करके बहुत सारे रूपए कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अमेज़न का एफिलिएट अकाउंट ज्वाइन करना होगा।
अकाउंट बनाने के बाद आप इंस्टाग्राम , एफिलिएट वेबसाइट या यूट्यूब के माध्यम से एफिलिएट कर सकते है।
आपको अमेज़न से आईपीएल से Related Player की T shirts , Cricket Bat और अन्य Product को Choose करना है।
अब आपको यह प्रोडक्ट ऊपर बताए गए प्लेटफार्म पर प्रमोट करना है।
आईपीएल के दौरानलोगो की रूचि ज्यादा होती है तो आपके प्रोडक्ट sale होने के चान्सेस बढ़ जाते है।
5) App बनाकर पैसे कमाएं –
दोस्तों , आप आईपीएल के scorecard या Facts से जुडी एक मोबाइल App बना सकते है।
App बनाकर आप इसको एडमॉब से Monetize करवा सकते है। इसके बाद आपको अपनी एप्प को ज्यादा से ज्यादा Promote करना है ताकि आपकी एप्प ज्यादा से ज्यादा इनस्टॉल हो।
जितना ज्यादा व्यक्ति आपकी एप्प के ऊपर आयंगे उतना ज्यादा पैसा आप कमा पायंगे।
6) Instagram Reels बनाकर –
दोस्तों , जैसे यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो पर ज्यादा Views आते है Same इसीप्रकार इंस्टाग्राम रील पर भी वीडियो के वायरल होने के Chances होते है।
आपको अपने इंस्टाग्राम के ऊपर एक आईपीएल से जुड़ा पेज बनाना है और उसके अंदर आईपीएल से जुडी सभी छोटी बड़ी खबरे पोस्ट और Reels के माध्यम से साँझा करनी है।
इससे आपकी पोस्ट के ऊपर views आयंगे। अब आपको उन Views को Affiliate Marketing या रेफेरल App के माध्यम से Monetize करना है।
7) Facebook Page बनाकर पैसे कमाएं –
दोस्तों , आप आईपीएल से संबंधित अपना एक Facebook Page बना सकते हो। आपको इस Page में आईपीएल से जुडी सभी छोटी बड़ी बातें Cover करनी है।
जैसे – आज किसका मैच है , मैच के टॉस के बारे में , हार जीत के बारे में।
आप यह सभी चीज़े Videos और आर्टिकल के माध्यम से कवर कर सकते है। जैसे ही आपकी Videos या आर्टिकल वायरल होँगे तब आप Facebook Monetization के माध्यम से Earning कर पाओगे।
परन्तु Facebook Monetization से Earning करने के लिए आपको Monetization के Criteria को पूरा करना होगा।
8) Telegram से पैसे कमाए –
दोस्तों , टेलीग्राम से भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। आपको केवल आईपीएल से जुड़ा Telegram चैनल Create करना है।
इस चैनल में आप आईपीएल से जुडी सभी छोटी बड़ी बाते कवर करेंगे। इससे जो भी लोग आईपीएल से जुडी जानकारी में रूचि रखते होँगे।
वह आपके चैनल के ऊपर आयंगे और आप लिंक shortener या Affiliate मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।
9) Shorts VIDEO बनाकर पैसे कमाए –
दोस्तों , आप आईपीएल से जुडी स्कोर , Toss , Win और Loss की Shorts वीडियो बना सकते है।
Shorts वीडियो बनाने के बाद आपको उन वीडियो को बहुत सारे Shorts प्लेटफार्म के ऊपर अपलोड कर सकते है।
जब आपकी वीडियो वायरल होने लग जाए तब आप Affiliate Marketing , CPA Marketing और अन्य तरीको से Money कमा सकते हो।
10) Refer and Earn App से पैसे कमाए –
दोस्तों आप आईपीएल के दौरान Refer और Earn App को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है।
आपको सबसे पहले अपना आईपीएल से जुड़ा एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग Create करना है।
इसके बाद आपको इसके अंदर आईपीएल से जुड़े कंटेंट डालने है। जब आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक आने लग जाए।
तब आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब में रेफेर और Earn एप्प को प्रमोट करना है।
इस तरिके से आप आईपीएल से पैसे कमा पायंगे।
11) वेबसाइट बनाकर –
दोस्तों , आप खुद की आईपीएल से जुडी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।
आप अपनी वेबसाइट में लाइव स्कोरकार्ड या आप आईपीएल से जुडी सभी छोटी बड़ी खबरों को कवर कर सकते है।
वेबसाइट बनाने के बाद आप अपनी वेबसाइट को ads या एफिलिएट मार्केटिंग से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
12) अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से –
दोस्तों , अमेज़न के ऊपर आईपीएल से जुड़े बहुत सारे सामान मिल जाते है जिनको आप एफिलिएट कर सकते है।
आपको उनको अपने ट्रैफिक के ऊपर चाहे वह ब्लॉग से हो या यूट्यूब से प्रमोट करना है।
जैसे ही लोग उन प्रोडक्ट्स को buy करेंगे आप पैसे कमा पायंगे।
13) यूआरएल शॉर्टनर से –
दोस्तों , यूआरएल शॉर्टनर आज के समय का सबसे बढ़िया तरीका है धन कमाने का।
आपको केवल अपने शार्ट यूआरएल के ट्रैफिक लेने के आना है सी.पी.एम. के अनुसार आपको धन मिलना शुरू हो जायगा।
ट्रैफिक लाने के लिए आईपीएल ब्लॉग , आईपीएल फेसबुक पेज , आईपीएल इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब वीडियोस से बेस्ट तरीका हो सकते है।
14) जिओ सिनेमा से –
दोस्तों , जब आप आईपीएल मैच देख रहे होते है तब प्रत्येक ओवर के बाद आपसे एक Question पूछा जाता है।
अगर आप उतर सही देते है तो आपको कुछ ना कुछ इनाम दिया जाता है। अगर आप लकी विनर होते है तो आपको बड़ा गिफ्ट भी दिया जाता है।
Final words on ipl se Paise kaise kamaye 2024-
दोस्तों, आशा है आपको आज की पोस्ट ipl se Paise kaise kamaye 2024 में पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको 14 बेस्ट वे बताए है जिससे आप Mega Event से पैसे कमा पायंगे। दोस्तों , इस संसार में Opportunity बहुत है आपको केवल पैसा कमाना आना चाहिए।
आप छोटे छोटे events से अच्छा खासा money earn कर पायंगे।
Hope आपको आज की पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
ipl se Paise kaise kamaye 2024 से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) IPL ki Full Form kya hai ?
Ans – IPL की फुल फॉर्म Indian Premiere Cricket League है।
Q2) – Is AB de Villiers playing IPL 2024?
Ans – नहीं , AB De Villiers रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलेंगे।
Q3)- Will there be audience in IPL 2024?
Ans – हां इस बार आईपीएल में Audience मौजूद होगी। आप इसके आलावा घर बैठकर jio Cinema में आईपीएल देख सकते है।
Q4) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके है ?
Ans – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 8000 से ज्यादा रन बनाए है।
Q5) ipl me sabse jyada wicket kiske hai
Ans – दोस्तों , आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट yuzvendra chahal के है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 205 विकेट लिए है।
Q6) आईपीएल कौन करवाता है?
Ans – आईपीएल BCCI द्वारा आयोजित किया जाता है।
Q7) आईपीएल सीजन में कमाई कैसे करें?
Ans – आप ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब और Fantasy app का उपयोग करके आईपीएल से पैसे कमा सकते है।
Q8) टाटा आईपीएल में पैसे कैसे कमाए?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके आईपीएल से धन कमा सकते है।
Also, Read –
Aapne achchi jankari di nice post thanks