नमस्कार दोस्तों , आपका indo blogging के ऊपर स्वागत है। आज हम Instagram Repost Kya Hai aur Repost Kaise Kare के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , आपने Twitter, Facebook , Tooter और koo का उपयोग तो किया होगा।
इन्ही सभी Apps में एक चीज़ कॉमन है। आप इन सभी Apps में अपने Content को शेयर करते है तो अगर किसी अन्य व्यक्ति को आपका content पसंद आ गया तो वह आपके कंटेंट को दुबारा शेयर कर देता है।
इसी चीज़ को हम Repost या Reshare कहते है।
विभिन Apps में इसके विभिन नाम है जैसे – ट्वीटर में हम इसको Tweets कहते है , Facebook में Share बोलते है, koo App में koo और Tooter में toots कहते है।
दोस्तों , क्या आपको पता है एक पोस्ट के वायरल होने के पीछे सबसे बड़ी चीज़ क्या होती है।
आपको अगर नहीं पता तो में आपको बताता हूँ।
एक पोस्ट के वायरल होने का सबसे बड़ा कारन होता है की पोस्ट कितनी बार लोगो द्वारा share किया गया।
Post जितना ज्यादा शेयर किया जायगा उसके ऊपर उतने ज्यादा views आयंगे और वह content लोगो के बीच में पॉपुलर हो जायगा।
आज हम इंस्टाग्राम के ऊपर किश प्रकार एक पोस्ट को repost करते है वह सीखेंगे।
चलिए दोस्तों अब आज का आर्टिकल शुरू करते है।
Instagram Repost Kya Hai –
जब आप अपनी इमेज , video और text को सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करते है उसको पोस्ट कहाँ जाता है।
जब आप या कोई अन्य व्यक्ति आपकी पोस्ट को दुबारा शेयर करता है उसको हम रिपोस्ट कहते है।
फेसबुक , ट्विटर के ऊपर रिपोस्ट करने का ऑप्शन होता है परन्तु इंस्टाग्राम के ऊपर यह Feature उपलब्ध नहीं है।
अब बात आती है हम फिर कैसे इंस्टाग्राम के पोस्ट को रिपोस्ट करे।
दोस्तों , इसके लिए प्लेस्टोरे और ios के ऊपर बहुत सारी Application मौजूद है जिससे आप रिपोस्ट कर सकते है।
परन्तु दोस्तों , आपको इंस्टाग्राम की पोस्ट को रिपोस्ट करने से पहले एक बार creator से comment या डायरेक्ट मैसेज करके परमिशन ले लेनी चाहिए।
यह एक Good Practice का example है। जैसे ही क्रिएटर आपको परमिशन देगा उसके बाद आप पोस्ट को रिपोस्ट कर सकते है।
Repost Karne ke kya fayde hai-
दोस्तों, अगर आप किसी Talented Creator की पोस्ट को रिपोस्ट करते है तो उससे उसकी प्रतिभा को नए लोगो तक reach मिलेगी।
शायद आपके Repost करने से उनका career बन जाए।
रिपोस्ट करने से आपकी इंस्टाग्राम accounts पर likes और Follower की संख्या बढ़ेगी जिससे आपका अकाउंट भी इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो सकता है।
आप किसी ब्रांड से परमिशन ले कर उनकी पोस्ट को रिपोस्ट करते हो और उस पोस्ट के ऊपर अच्छी engagement आ गयी तो शायद brand आपको इसके पैसे भी दे सकता है।
जिससे आप पैसे भी कमा सकते है।
Instagram Repost करने से आपकी Instagram पर Consistency बनी रहेगी क्योकि कभी कभी हमारे पास content नहीं होता है या कभी हमारे पास समय नहीं होता है new Post Create करने के लिए।
इसलिए अगर आप Repost का उपयोग करते है तो आप रेगुलर इंस्टाग्राम पर Content पब्लिश कर सकते है।
इससे आपकी Consistency के साथ Growth Rate भी बनी रहेगी।
Instagram Par Repost kaise kare-
दोस्तों जैसे का मैंने आपको शुरुवात में ही बता दिया था की आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट को रिपोस्ट नहीं कर सकते है।
इसलिए हम रिपोस्ट करने के लिए Third Party Apps का उपयोग करेंगे। इस Application का नाम है Repost For Instagram.
1 ) सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Playstore को open करना है।
2 ) अब आपको सर्च में टाइप करना है Repost For Instagram और सर्च पर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने App आ जायगी। आप इसको install कर ले।
4 ) अब आपको इंस्टाग्राम के ऊपर जाना है और वह पोस्ट सेलेक्ट करनी है जिसको आप रिपोस्ट करना चाहते है।
5 ) आपको पोस्ट के पास 3 dot का option दिखाई दे जायगा। इसके ऊपर क्लिक करे और पोस्ट के लिंक को कॉपी कर ले।
6 ) अब आपको रिपोस्ट App पर जाना है और लिंक पेस्ट कर देना है और preview के ऊपर क्लिक कर देना है।
7 ) आपके सामने पोस्ट open हो जायगी। अगर आप इसको edit करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है।
8 ) जब आपकी post Complete Ready हो जाए तो repost के ऊपर क्लिक कर दे।
9 ) अब आपके सामने स्टोरी या Feed में share करने का option आएगा।
10 ) आपको इन दोनों मेसे एक option select करना है और repost कर देना है।
आपकी पोस्ट रिपोस्ट जायगी।
आपको किस प्रकार की पोस्ट Repost करनी चाहिए –
दोस्तों , में आपको सलाह दूंगा, आपको अपनी niche के अनुसार पोस्ट या वीडियो का चुनाव करना चाहिए और उसके बाद ही अपनी पोस्ट को रिपोस्ट करना चाहिए।
क्योकि अगर आप niche के अनुसार पोस्ट या वीडियो का चुनाव करते है तो आपकी ऑडियंस को पोस्ट पसंद आएगी जिससे पोस्ट पर आपको ज्यादा engagement मिलेगी।
इंगेजमेंट means आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के grow होने के chances बढ़ जाते है।
इसके आलावा आप पॉपुलर टॉपिक्स या मोस्ट पॉपुलर वीडियो को भी रिपोस्ट कर सकते है। यह भी आपके अकाउंट को ग्रो करने में मदद कर सकती है।
आप इंस्टाग्राम पर क्या रिपोस्ट कर सकते है –
दोस्तों , रिपोस्ट App के माध्यम से आप फोटो , videos , reels , caption सबकुछ रिपोस्ट कर सकते है।
यह बहुत ही अमेजिंग एप्प है आपको केवल पोस्ट का चुनाव करना है बाकि reposting का काम इसका है।
आप अपने Instagram पर feed या स्टोरी में रिपोस्ट कर सकते है।
आपकी फोटो या तो स्टोरी में रिपोस्ट हो जायगी नहीं तो आप उसको अपनी main पोस्ट में रिपोस्ट कर सकते है।
Instagram Repost करते समय क्या ध्यान रखे –
दोस्तों , Instagram पर Repost करते समय आपको यह ध्यान देना है की आपको कुछ भी रिपोस्ट नहीं करना है।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम को ग्रो करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट को Niche Oriented बनाना होगा।
इसलिए आपको हमेशा वही पोस्ट रिपोस्ट करनी है जो आपकी Niche से संबंधित हो ताकि आपके पास Targeted Audience आये।
Final words on Instagram Repost Kya Hai aur Repost Kaise Kare-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Instagram Repost Kya Hai aur Repost Kaise Kare बहुत पसंद आयी होगी।
आज हमने रिपोस्ट के बारे में detail में समझा है और हमने detail में यह भी कवर किया है की आप कैसे इंस्टाग्राम पोस्ट को थर्ड पार्टी एप्प से शेयर कर सकते है।
हमने repost के लिए Playstore के ऊपर उपलब्ध Repost for Instagram App का use किया है।
हमने Reshare के pros और cons के बारे में भी चर्चा की है। हमने आज वह सभी points कवर किये है जो रिपोस्ट के लिए जरूरी थे।
आशा है आपको आज की पोस्ट informative लगी होगी।
इंस्टाग्राम रिपोस्ट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do you share someone else’s post on Instagram?
Ans – दोस्तों, आप third Party App के माध्यम से किसी भी पोस्ट को इंस्टाग्राम के ऊपर Repost कर सकते है।
Q2) Does Instagram allow reposting?
Ans – नहीं , इंस्टाग्राम रेपोस्टिंग allow नहीं करता है। ट्विटर और फेसबुक के ऊपर आप रिपोस्ट कर सकते है।
Q3) What does repost mean?
Ans – रिपोस्ट का मतलब है की किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए image , वीडियो या टेक्स्ट को दुबारा पोस्ट करना।
Q4) क्या आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिंक को पोस्ट कर सकते हो ?
Ans – हाँ , आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिंक को कर पोस्ट कर सकते है।
Q5) क्या हम इंस्टाग्राम पोस्ट में Songs को जोड़ सकते है ?
Ans – जी हाँ , इंस्टाग्राम आपको पोस्ट में Music जोड़ने का ऑप्शन देता है।
Q6) क्या हम इंस्टाग्राम रील से फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है ?
Ans – जी हां , अगर आप इंस्टाग्राम रील के ऊपर लगातार काम करते है और रील को अपलोड करते रहते है तो आप इंस्टाग्राम रील से फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।
Q7) क्या आप इंस्टाग्राम पर रीपोस्टिंग करके पैसे कमा सकते हैं?
Ans – जी हाँ, अगर आप instagram और facebook की reels को repost करते है तो धन कमा सकते है।
Also, Read