नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
दोस्तों , जैसे की आपको पता है इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्प है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप अपनी वीडियो , Image और Text को शेयर कर सकते है।
इंस्टाग्राम को आप मोबाइल के साथ साथ Desktop में भी Use कर सकते है।
कभी कभी काफी समय से एप्प को Use नहीं करने की वजह से हम इसके पासवर्ड को भूल जाते है।
जब हम इंस्टाग्राम में दुबारा Login करने की कोशिश करते है तो नहीं कर पाते है।
या कभी ऐसा भी होता है की हम नया फ़ोन खरीद लेते है तो उसमे जब हम अपने इंस्टाग्राम खाते के अंदर लॉगिन करने की कोशिश करते है।
तो पासवर्ड याद नहीं होने की वजह से भी लॉगिन नहीं कर पाते।
Same इसी प्रकार से आप डेस्कटॉप या किसी अन्य डिवाइस में भी यह प्रॉब्लम face कर सकते है।
अगर आपको पासवर्ड याद है तो कोई issue नहीं होगा , अगर आप भूल गए है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको से अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड बदल सकते है।
चलिए अब हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण तरिके शेयर करने वाले है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड बदल पायंगे।
Instagram Kya hai –
Instagram एक World Famous सोशल मीडिया की एप्प है जिसके ऊपर आप अपनी फोटो , वीडियो और विचारो को साँझा कर सकते है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आपको फोल्लोवेर्स और फोल्लोविंग का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आपको किसी व्यक्ति का कंटेंट अच्छा लगता है तो आप उसको फॉलो कर सकते है।
अगर किसी व्यक्ति को आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकता है।
Also Read –
- Twitter Account ka Password kaise badle
- Instagram Story Hide Kaise Kare 2024
- Instagram Call Ringtone Kaise Change Kare
- google ka ceo kaun hai
- youtube autoplay band kaise kare
इंस्टाग्राम एप्प में पासवर्ड कैसे बदले –
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करना है।
2 ) Homepage में आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) प्रोफाइल पेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
4 ) अब आपके सामने New Page आएगा , यहाँ पर आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा , इस्पे क्लिक करे।
5 ) Settings के अंदर आपको security का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
6 ) Security Page में आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
7 ) अब आपके सामने पासवर्ड का पेज आ जायगा। यहां पर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे।
पहले ऑप्शन में आपको अपने इंस्टाग्राम का Current Password डालना है।
दूसरे और तीसरे ऑप्शन में आपको New Password और Confirm Password टाइप करना है।
फाइनली आपको Done पर क्लिक करना है। आपका पासवर्ड Change हो जायगा।
Computer में इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले –
दोस्तों , कंप्यूटर में इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आपको Chrome में इंस्टाग्राम को ओपन करना है।
इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपको इसके अंदर लॉगिन कर लेना है। होमपेज में आपको टॉप में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है। आपके सामने New पेज पॉप हो जायगा। यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने New Page आएगा।
यहाँ पर आपको Change पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Change Password पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Again नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको Old Password , New Password और Confirm Password लिखा दिखाई देगा।
आपको यहाँ पर अपना Current Password और नया पासवर्ड डालना है और Change Password पर क्लिक करना है।
आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल जायगा।
इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल जाने पर कैसे चेंज करे –
दोस्तों , अगर आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो उसको कैसे बदलना है उसका तरीका में आपको बताता हूँ।
जैसे ही आप इंस्टाग्राम के लॉगिन पेज पर आयंगे तो यहाँ पर आपको लॉगिन डिटेल के नीचे Forget Password का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने New पेज आएगा। यहाँ पर आपको आपके इंस्टाग्राम खाते की ईमेल id या फ़ोन नंबर डालने के लिए कहाँ जायगा।
आपको डिटेल ड़ालकर Send Login link के ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके फ़ोन या ईमेल पर एक लिंक आएगा , आपको लिंक पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Change पासवर्ड का पेज आएगा।
यहाँ पर आपको New पासवर्ड और Confirm पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको यहाँ पर पासवर्ड लिखकर चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना है। आपका पासवर्ड बदल जायगा।
इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को चेंज करने के फायदे –
1 ) यह आपके खाते की सिक्योरिटी को बढ़ा देता है जिससे खाता सुरक्षित रहता है।
2 ) यह आपके कंटेंट की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करता है।
3 ) पासवर्ड चेंज करने से आपकी लॉगिन सभी डिवाइस से लॉगआउट हो जाती है। जो सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
4 ) पासवर्ड चेंज करने से आप अपने फ़ोन में Unauthorised Access को रोकते है।
इंस्टाग्राम पासवर्ड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदले जाते है ?
Ans – दोस्तों , आप ऊपर बताए गए तीनो तरीको में से किसी भी एक तरिके से पासवर्ड बदल सकते है।
Q2) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे ?
Ans – दोस्तों , आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email Address के माध्यम से अपना पासवर्ड बदल सकते है।
Q3) इंस्टाग्राम लाइट का पासवर्ड कैसे बदले ?
Ans – दोस्तों , आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको के माध्यम से अपने इंस्टग्राम लाइट का पासवर्ड बदल सकते है।
Q4) मेरा इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें?
Ans – दोस्तों , आप सेटिंग्स में जाकर अपना इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड बदल सकते है।
Q5) इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करना हो तो कैसे करें?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सकते है।
Final words on Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे पॉपुलर तरिके share किए है जिसके माध्यम से आप अपना इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड बदल सकते है।
आप चाहे किसी भी डिवाइस में इंस्टाग्राम चलाते है। आप ऊपर बताए गए Methods से 100 % अपना पासवर्ड बदल पायंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।