नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको instagram par password kaise lagaye के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , आजकल जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास इंस्टाग्राम का एप्प जरूर पाएगा।
इंस्टाग्राम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया की एप्प है। इस एप्प को खिलाडी से लेकर राजनेता भी उपयोग करते है।
कुछ लोगो का इस एप्प को उपयोग करने का Aim केवल Entertainment होता है जबकि कुछ लोगो का प्रमोशन व कुछ लोगो का धन कमाना होता है।
मुझे लगता है हम मे से ज्यादातर लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सचेत है।
हम नहीं चाहते कोई हमारी व्यक्तिगत चीज़ो का उपयोग करे।
जैसे – आप अपने फ़ोन को अपने दोस्त को देते है और वह आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम को चलाए बिना आपकी Permission के तो आपको अच्छा नहीं लगेगा।
और आप अपने दोस्त को मना भी नहीं कर पाते है।
इस प्रकार की situation में क्या करना Best रहता है।
इस प्रकार की Situation में अच्छा रहता है की आप अपने इंस्टाग्राम एप्प पर पासवर्ड लगा दे।
इससे कोई भी आपकी एप्प को use नहीं कर पाता है।
चलिए अब हम आपको इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगाना सीखते है।
Instagram Kya Hai –
इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया की वेबसाइट है जिसके ऊपर आप अपना खाता बना सकते है।
इंस्टाग्राम आपको Text , वीडियो और पोस्ट शेयर करने का ऑप्शन देता है और साथ में आप अन्य लोगो के पोस्ट और Reels को देख भी सकते है।
इंस्टाग्राम आपको पर्सनल मैसेज और स्टोरी शेयर का भी ऑप्शन देता है
जिससे आप अपने दोस्तों और फोल्लोवेर्स से जुड़े रह सकते है।
Also Read –
- Youtube Mein Password Kaise Dalen
- Twitter Ka Password Kaise Change Kare
- Instagram Account Ka Password Kaise Change Kare
- instagram par delete chat wapas kaise laye
- Social media par video viral kaise kare
Instagram Par Password Kaise Lagaye [ Without Apps ]-
दोस्तों , अगर आप इंस्टाग्राम एप्प पर पासवर्ड लगाना चाहते है बिना किसी एप्प का उपयोग किए तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स को ओपन कर लेना है। यहाँ पर आपको Apps को ओपन करना है।
2 ) Apps में आपको Apps Lock के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3 ) आपके सामने Turn On का ऑप्शन आएगा। आपको Turn On पर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके सामने Password Create करने का ऑप्शन आएगा। आपको पासवर्ड बनाना है और Confirm Password कर देना है।
5 ) अब आपके सामने आपकी फ़ोन की सभी एप्प आएगी। आपको इंस्टाग्राम पर टिक कर देना है।
आपके इंस्टाग्राम के ऊपर पासवर्ड लग चूका है। अब जब भी आप इंस्टाग्राम को ओपन करेंगे तो आपके सामने पैटर्न पासवर्ड आएगा।
इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे हटाए –
दोस्तों , अगर आप अपने इंस्टाग्राम एप्प से पासवर्ड को हटाना चाहते है तो आपको Again सेटिंग्स के ऑप्शन पर आना है।
App को Find करके App लॉक को ओपन कर देना है। अब आपके सामने Password का ऑप्शन आएगा।
यहाँ पर आपको अपना पासवर्ड डाल देना है। आपके सामने नया पेज आएगा टॉप में आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। अब आपके सामने नया पेज आएगा आपको यहाँ पर App lock दिखाई देगा।
आपको App Lock को Turn Off कर देना है। आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड हट जायगा।
App से इंस्टाग्राम पर पासवर्ड कैसे लगाए –
दोस्तों ,अगर आप एप्प के माध्यम से इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1 ) सबसे पहले आपको प्लेस्टोर के ऊपर जाना है और App Lock को इनस्टॉल कर लेना है।
2 ) अब आपको एप्प को ओपन करना है आपके सामने पैटर्न लॉक का ऑप्शन आएगा। आपको पैटर्न लॉक बनाना है और उसको again कन्फर्म करना है।
3 ) अब आपके सामने What is Your Lucky Number पूछा जायगा। आपको यहाँ पर कोई भी नंबर डालकर done पर क्लिक कर देना है।
4 ) अब आपके फ़ोन के सभी Apps आपको दिखाई देंगे। आपको इंस्टाग्राम पर टिक कर देना है।
5 ) फाइनली आपको परमिशन को Allow कर देना है आपके इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लग जायगा।
इंस्टाग्राम पासवर्ड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Instagram par lock kaise lagaye bina Apps ke
Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स के माध्यम से बिना Apps के इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते है।
Q2) फोटो पर प्राइवेसी लॉक कैसे लगाएं?
Ans – फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर आप Gallery और फोटो पर लॉक लगा सकते है।
Q3) मैं एंड्रॉइड पर किसी ऐप को पासवर्ड कैसे सुरक्षित करूं
Ans – Android में आपको सेटिंग्स के अंदर एप्प लॉक का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी भी एप्प पर पासवर्ड लगा सकते है।
Q4) क्या मैं इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकता हूं?
Ans – जी हां , आप अपने फ़ोन की एप्प लॉक सेटिंग्स के माध्यम से इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते है।
Q5) इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है ?
Ans – आप क्रोम के पासवर्ड मैनेजर के फीचर के माध्यम से इंस्टाग्राम के पासवर्ड का पता लगा सकते है।
Q6) अच्छे पासवर्ड कैसे बनाएं?
Ans – आपका पासवर्ड कम से कम 12 शब्दो का हो। उसमे में एक upper case letter , एक lower case letter , एक स्पेशल करैक्टर और नंबर होना चाहिए।
Final Words on Instagram Par Password Kaise lagaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Par Password Kaise lagaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ एप्प के साथ और बिना एप्प के साथ दोनों तरिके शेयर किए है जिससे आप अपने एप्प को लॉक कर सकते है।
इसी तरिके से आप अपनी एप्प पर पासवर्ड भी लगा सकते है।
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे मेथड मिलते है जिससे भी आप एप्प को लॉक कर सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।