नमस्कार दोस्तों, आपका हिंदी के नए अध्याय में स्वागत है। आज हम सीखेंगे Instagram par last seen hide kaise kare.
दोस्तों, आज के समय में प्राइवेसी और personal Time एक व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
जब एक व्यक्ति Office में काम करता है तो Boss और साथ में काम करने वाले हमेशा आप पर ध्यान रखते है।
वह यह जानने करते है की आप असल में क्या कर रहे है। आप कब online आते है और कब ऑफलाइन हो जाते है।
कभी कभी ऐसी situation हो जाती है , जिसके अंदर आप message का reply नहीं करना चाहते है।
आप मैसेज को Ignore करना चाहते है , परन्तु साथ में यह भी चाहते है की Fellow person को पता भी नहीं चले और वो नाराज़ भी नहीं हो।
परन्तु last seen के option की वजह से Fellow person को पता चल जाता है और वह समझ जाता है की आप उसे Ignore कर रहे है।
दोस्तों , आप मेसे अधिकतर लोगो ने WhatsApp का उपयोग किया होगा , जिस प्रकार व्हाट्सप्प में लास्ट सीन दिखाई देता है।
Same इसी प्रकार Instagram में भी messages send करते समय आपको सामने वाले का Active status और Last Active Status दिखाई देता है।
आप किस प्रकार यह स्टेटस ऑफ कर सकते है , वह में आपको आगे पोस्ट में detail में बताऊंगा।
Instagram Kya hai-
दोस्तों, इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है। यह Follower और Following के ऊपर काम करता है।
जब आप किसी व्यक्ति का अनुसरण करते है तो उसको Following कहाँ जाता है और जब कोई व्यक्ति आपका अनुसरण करता है तो उसको Follower कहाँ जाता है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप मौज मस्ती और अपने खुसी के पल व्यक्त कर सकते है।
इसके लिए इंस्टाग्राम आपको बहुत सारि सुविधा प्रदान करता है।
जैसे – लॉन्ग वीडियो पब्लिश करने के लिए आप IGTV का उपयोग कर सकते है। Short videos के लिए आप Reels का उपयोग कर सकते है।
आप विभिन प्रकार के फ़िल्टर लगाकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर उपलोड कर सकते है।
जब लोगो को आपकी फोटो और videos पसंद आती है तो वह आपको फॉलो करने लगते है।
जब आपके इंस्टाग्राम के ऊपर descent Follower हो जाते है तो आपको इंस्टाग्राम influencer के नाम से भी जाना जाता है।
जब आपके पास enough Follower हो जाए तो आप sponsorship के माध्यम से पैसा भी कमा सकते है।
Also, Read –
- Article writing se paise kaise kamaye
- PayPal Se Paise Kaise Nikale
- Display Social App se Paise Kaise kamaye
- Youtube shorts video viral kaise kare
- Instagram Story Hide kaise kare
Instagram को Install कैसे करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore को ओपन करना है।
प्लेस्टोर के सर्च में आपको टाइप करना है इंस्टाग्राम। आपके सामने इंस्टाग्राम की एप्प आ जायगी।
App के सामने आपको इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके App को इनस्टॉल कर लेना है।
Instagram Par Last Seen Kaise Dekhe-
दोस्तों, आपने सुना होगा की किसी बीमारी का इलाज करने से पहले आपको उसके बारे में जानना जरूरी होता है।
इसी बात को ध्यान में रख कर इंस्टाग्राम में लास्ट सीन ऑफ़ करने से पहले last seen कहाँ पर show होता है , वह समझना जरूरी है।
सबसे पहले आपको अपने Phone में इंस्टाग्राम को open करना है। आपको left side के Top telegram का sign दिख रहा होगा।
आपको उसके ऊपर क्लिक करना है , आपके सामने आपके कांटेक्ट की लिस्ट आ जायगी जिनसे से आप chat पर बात करते है।
आपको जिस भी कांटेक्ट का लास्ट सीन देखना है उसको open कर ले।
आपको Top में कुछ इसप्रकार लिखा दिखाई देगा। last online 7 min ago , online .
इंस्टाग्राम पर Last Seen Hide करने की जरुरत कब पड़ती है –
दोस्तों , अगर आप अपनी इंस्टाग्राम की Privacy को ज्यादा Strong बनाना चाहते है। इसका अर्थ है अगर आप अपनी Activity को इंस्टाग्राम के ऊपर हाईड करना चाहते है।
इस Case में आपको अपना लास्ट सीन ऑफ करना चाहिए ताकि आपको कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर तंग नहीं कर सके।
कभी कभी हम किसी विशेष व्यक्ति के मैसेज का रिप्लाई नहीं करना चाहते है। परन्तु जैसे ही हम इंस्टाग्राम के ऊपर आते है हमारा last सीन दिख जाता है।
जिससे उस व्यक्ति को Ignore Feel होता है और वह बुरा मान जाता है इसलिए अगर आप अपना लास्ट सीन छुपा देते है तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
Instagram par last seen Hide kaise kare-
चलिए दोस्तों , अब हम अपने आज के टॉपिक के ऊपर आते है।
में आपको स्टेप by स्टेप गाइड देने वाला हूँ।
यह Guide आपको last seen off करने में बहुत ज्यादा मदद करेगी।
1 ) सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Instagram App को open कर लेना है।
2 ) Homepage में आपको Bottom पर Profile का option दिखाई देगा , आपको इसको open है।
3 ) आप Profile Page पर आ जायँगे , यहाँ आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको 3 Dot पर क्लिक करना है।
4 ) अब आपको यहाँ पर settings का option दिखाई देगा , आपको इसको ओपन करना है।
5 ) settings में आपको Privacy का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) Privacy के अंदर आपको Activity Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यह भी ओपन कर लेना है।
7 ) यहाँ पर आपको show Activity Status दिखाई देगा, आपको इसको ऑफ कर देना है।
केवल यह सेटिंग कम्पलीट करने के बाद आपका Online status off हो जायगा।
Also, Read – Seo Friendly Blog Post kaise likhte hai
Computer se Last Seen Off kaise kare –
1 ) सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम को लैपटॉप में ओपन करना है।
2 ) यहाँ पर आपको टॉप में प्रोफाइल का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
3 ) अब आपके सामने settings का ऑप्शन popup हो जायगा , इस पर क्लिक करे।
4 ) आप new page में आ जायँगे , यहाँ पर आपके सामने बहुत सारे option होँगे।
5 ) आपको इन options में से Privacy और security के option को ओपन करना है।
6 ) यहाँ पर आपको Activity Status का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको Show Activity Status पर Tick नज़र आ रहा होगा।
7 ) आपको उसको untick कर देना है और save के ऊपर क्लिक कर देना है।
आपका ऑनलाइन स्टेटस हाईड हो जायगा।
Instagram Last Hide karne ke Fayde-
दोस्तों , वैसे लास्ट सीन ऑफ करने के कुछ खास फायदे नहीं है, परन्तु इसके कुछ फायदे है वह में आपको बता देता हूँ।
दोस्तों , Last seen off करने का सबसे best Benefit मुझे यह लगा की, किसी को भी हमारी Activity का पता नहीं चलता है।
जैसे आप कब ऑनलाइन आ रहे है और कब ऑफलाइन जा रहे है।
कोई भी व्यक्ति आपकी Activity को ट्रैक नहीं कर सकता है।
इससे आपकी Privacy बनी रहती है।
क्या इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन हाईड करना सही है –
दोस्तों , Instagram एक सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है। इसके ऊपर आप messages भेज सकते है और अपने पोस्ट शेयर कर सकते है।
परन्तु कभी कभी आपके Friends या कोई अनजान व्यक्ति आपको परेशान करने से इरादे से आपको बार बार मैसेज करके तंग करता है।
वह last seen से आपकी daily Activity का पता लेते है और आपके ऑनलाइन आने के टाइम पर आपको तंग करते है।
इसलिए यह समस्या से बचने के लिए आप अपना लास्ट सीन ऑफ कर सकते है।
Last words on Instagram par last seen hide kaise kare-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट Instagram par last seen hide kaise kare बहुत ज्यादा Informative लगी होगी।
आज मैंने आपके लिए detail में Tutorial दिया है मैंने कोशिश की है आपको फ़ोन और लैपटॉप दोनों से लास्ट सीन ऑफ करने की जानकारी दे पाऊ।
मैंने आपको सभी जानकारी प्रैक्टिकल basis पर देने की कोशिश की है , ताकि आप theory से ज्यादा प्रैक्टिकल के माध्यम से चीज़ो को समझ पाए।
आशा है आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी होगी।
Instagram par last seen kaise Chupaye से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Instagram Par Offline Kaise Dikhe ?
Ans – इंस्टाग्राम पर ऑफलाइन दिखने के लिए आपको केवल अपने Activity status को ऑनलाइन से ऑफलाइन में change करना होगा।
Q2) Can we hide our last seen on Instagram?
Ans – हां , आप इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन हाईड कर सकते है।
इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना है और Privacy में जा कर Activity status को ऑफ कर देना है।
Q3) Can someone see my last seen on Instagram?
Ans – आपके messages में जा कर कोई भी व्यक्ति आपका last seen का स्टेटस देख सकता है।
आप ऑनलाइन है तो status Online दिखाई देगा। ऑफलाइन होने पर Last seen 2 hour ago कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
Q4) इंस्टाग्राम किस देश की एप्प है ?
Ans – इंस्टाग्राम United States of America की सोशल मीडिया एप्प है।
Q5) इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन है ?
Ans- इंस्टाग्राम के संस्थापक का नाम केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर है।
Q6) क्या इंस्टाग्राम पर Comments को छुपाया जा सकता है ?
Ans – जी हाँ , आप इंस्टाग्राम के settings में जाकर Comments को Hide कर सकते है।
Q7) क्या हम टेलीग्राम में लास्ट सीन को ऑफ कर सकते है ?
Ans – हां , आप सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और एकाउंट्स को ओपन करके लास्ट सीन के ऑप्शन को Find कर सकते है।
Q8) इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखना बंद कैसे करें?
Ans – दोस्तों , आप इंस्टाग्राम के ऊपर Settings में जाकर अपने Last Seen को ऑफ करके ऑनलाइन दिखना बंद कर सकते है।
Q9) मैं इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन कैसे छुपाऊं?
Ans – आप इंस्टाग्राम सेटिंग्स के माध्यम से लास्ट सीन को छुपा सकते है।
Q10) इंस्टाग्राम पर एक्टिव कैसे ना दिखे?
Ans – आप इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाकर लास्ट सीन को बंद करके अपनी एक्टिविटी को हाईड कर सकते है।
Q11) अपना लास्ट सीन कैसे छुपाए?
Ans – ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके आप अपना लास्ट सीन छुपा सकते है।