नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ Instagram par Delete Chat wapas kaise laye के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
दोस्तों , इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया एप्प में से एक है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है , ऑडियो सन्देश भेज सकते है , वीडियो मैसेज भेज सकते है।
इसके अलावा इंस्टा के ऊपर आपको फोटो , रील्स और स्टोरी इत्यादि शेयर करने के भी options भी दिये जाते है।
दोस्तों , कभी कभी आपके कुछ महत्वपूर्ण सन्देश डिलीट हो जाते है। कारण कुछ भी हो चाहे वह इंटेंशनली हो या unintentionally हो।
कभी कभी ऐसी situation भी हमारे सामने आती है जब हमे उन डिलीट चैट की जरूरत पड़ती है।
अब Question आता है की हम कैसे उन Chats को रिकवर करे। अगर आपको नहीं आता है तो Don’t Worry में आपके साथ three Best Methods शेयर करने वाला हूँ।
जो आपको इंस्टाग्राम Chats रिकवर करने में मदद करेंगे। आपको इन Methods को अच्छे से समझना है और अप्लाई करना है।
कुछ दिनों में आपकी deleted chats आपके सामने आ जायगी। चलिए अब हम methods को explore करते है।
पहला तरीका – Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye –
पहले तरिके में हम ऑफिसियल इंस्टाग्राम खाते का उपयोग करने वाले है चैट को रिकवर करने के लिए।
1 ) सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
2 ) अब आपको इंस्टा प्रोफाइल पेज पर जाना है टॉप में आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।
3 ) यहाँ पर आपको Your Activity का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।
4 ) अब आपको Get Your Information का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर क्लिक कर दे।
5 ) अब आपको ईमेल डालने का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपको एक्टिव ईमेल डाल देना है और request पर क्लिक कर देना है।
6 ) आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड डालने को भी बोल जायगा। आपको पासवर्ड डाल देना है।
7 ) अब आपको 14 दिनों में एक मेल आएगा। जहाँ पर आपको लिंक मिलेगा आपको उसपर क्लिक करके अपनी चैट को रिकवर कर लेना है।
हमारा दूसरा तरीका – Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye –
अब हम आपके साथ मेथड नंबर दो शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आप इंस्टाग्राम की deleted चैट को रिकवर कर सकते है। इस मेथड में हम एप्प का यूज़ करेंगे।
यह मेथड आपके लिए काफी ज्यादा Informative और Useful रहने वाला है इसलिए मेथड को ध्यान से समझे।
1 ) सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाना है सर्च में आपको टाइप करना है WMAR.
2 ) आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जायगी , आपको इसको फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
3 ) अब आपको एप्प को ओपन करना है एप्प आपसे परमिशन माँगेगा आपको रीड करके allow कर देना है।
4 ) अब आपके सामने बहुत सारी Application आ जायगी। आपको इंस्टाग्राम को choose करके टिक कर देना है।
5 ) आपका काम फिनिश हो चूका है कुछ ही समय के बाद आपके सामने deleted चैट आज जायगी। चाहे वह चैट सामने वाले ने डिलीट क्यों नहीं की हो।
तरीका नंबर 3 – Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye –
अब हम आपके साथ तरीका नंबर तीन शेयर करने वाले है जो आपको deleted चैट रिकवर करने में मदद करेगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना है और नोटिफिकेशन को फाइंड करना है।
2 ) अब आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन को ढूंढ कर ओपन करना है।
3 ) आपको यहां पर Use Notification History का ऑप्शन दिखाई देगा , इसको Enable कर देना है।
4 ) अब आपको बैक आना है। बॉटम में आपको ईमेल डालने का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको वह ईमेल डालना है जिससे आपका इंस्टा खाता बना है।
5 ) इसके बाद जब भी आपको अपने इंस्टाग्राम खाते की डिलीट चैट देखनी है आप काफी आसानी से देख पायंगे।
इंस्टाग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम से डिलीट चैट रिकवरी कैसे करे?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके कुछ ही समय में इंस्टाग्राम की deleted चैट को रिकवर कर सकते है।
Q2) क्या मैं हटाए गए इंस्टाग्राम चैट को पुनः प्राप्त कर सकता हूं?
Ans – जी हां आप इंस्टाग्राम की सेटिंग के माध्यम से चैट को रिकवर कर सकते है।
Q3) इंस्टाग्राम का पुराना नाम क्या था?
Ans – इंस्टाग्राम का पुराना नाम बर्बन था। इसको शुरुवाती दिनों में इस नाम से जाना जाता था।
Q4) डिलीट किए गए टेक्स्ट मैसेज कहां जाते हैं?
Ans – जब हम text को delete करते है तब वह trash या बिन मे चले जाते है।
Final Words on Instagram Par Delete Chat wapas kaise laye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Instagram Par Delete Chat wapas kaise laye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको तीन तरिके बताए है जिसको फॉलो करके आप इंस्टाग्राम पर आपकी डिलीट हुई चैट को कुछ ही स्टेप्स में रिकवर कर पायंगे।
अगर आपको भी अपनी deleted chats को रिकवर करना है तो ऊपर बताए गए तरिके जरूर फॉलो करे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी। अगर आपको पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी है तो कमैंट्स में जरूर बताए।
Also Read –