नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ instagram log out kaise kare की जानकारी साझा करेंगे।
आप में से बहुत सारे भाई इंस्टाग्राम का रोजाना उपयोग करते है। आपको इंस्टाग्राम के सारे फीचर जैसे पोस्ट करना , रील्स स्टोरी इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी है।
आप में से बहुत सारे भाई कई वर्षो से इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है। पर अभी भी बहुत सारे व्यक्ति को इंस्टाग्राम से लॉग आउट करना नहीं आता होगा।
इसका मुख्य कारण यह है की एप्प हमारे फ़ोन में हमेशा लॉगिन रहती है और हमने आज तक इसको लॉग आउट किया ही नहीं है।
अगर हम कभी लॉगआउट करेंगे ही नहीं तो हमे लॉग आउट करना कैसे आएगा।
पर आपको बिलकुल भी चिंता नहीं करनी है आज हम आपके साथ डिटेल में टुटोरिअल शेयर करेंगे।
जिसके माध्यम से आप फ़ोन और कंप्यूटर दोनों में इंस्टाग्राम को लॉग आउट कर पायंगे।
आपको केवल आज के पोस्ट को ध्यान से रीड करना है आपको इंस्टाग्राम logout करना आ जायगा।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।
इंस्टाग्राम खाता लॉगआउट कैसे करे –
इंस्टाग्राम खाते को लॉगआउट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।
अब आपको होम पेज पर आना है यहाँ पर आपको बॉटम में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने प्रोफाइल पेज आ जायगा।
अब आपको टॉप पर जाना है यहाँ पर आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने सेटिंग और एक्टिविटी का पेज आ जायगा। अब आपको पेज के बॉटम पर जाना है।
यहाँ पर आपको लॉगआउट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको लॉगआउट पर क्लिक करना है।
अब आपको लॉगआउट को कन्फर्म कर देना है। आपका इंस्टाग्राम खाता logout हो जायगा।
कंप्यूटर से इंस्टाग्राम खाता लॉगआउट कैसे करे –
कंप्यूटर से इंस्टाग्राम को लॉगआउट करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर पर आना है।
अब आपको क्रोम के ऊपर इंस्टाग्राम की वेबसाइट को खोल लेना है। अब इंस्टाग्राम के होमपेज पर आ जायँगे।
अब आपको यहाँ पर more के ऑप्शन को ढूंढ़ना है और More के ऊपर क्लिक करना है।
आपके सामने नया पेज आ जायगा यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
आपको लॉगआउट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे।
आपका इंस्टाग्राम खाता कंप्यूटर से लॉगआउट हो जायगा। इस तरिके से आप इंस्टाग्राम खाते को लॉगआउट कर सकते है।
इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) जब हम इंस्टाग्राम से लॉग आउट करते हैं तो क्या होता है?
Ans – जब आप इंस्टाग्राम से लॉगआउट करते है तब आपको इंस्टाग्राम एप्प पर id दिखाई नहीं देती है। इंस्टाग्राम id चलाने के लिए खाते में लॉगिन करना होगा।
Q2) मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे लॉग आउट करूं?
Ans – आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर इंस्टाग्राम खाते से लॉगआउट कर सकते है।
Q3) इंस्टाग्राम ने मुझे लॉग आउट क्यों किया?
Ans – अगर आपकी id में कुछ गड़बड़ दिखाई देती है तो सुरक्षा के लिए इंस्टाग्राम आपको ऑटो लॉगआउट कर देता है।
Q4) मैं अपने फोन पर इंस्टाग्राम से कैसे लॉग आउट करूं?
Ans – ऊपर बताए गए तरिके का अनुसरण करके आप इंस्टाग्राम से खाते को लॉगआउट कर सकते है।
फाइनल शब्द instagram log out kaise kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट instagram log out kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के तरिके शेयर किए है जिसका अनुसरण करके आप अपने खाते को आसानी से लॉगआउट कर पायंगे।
आपको ऊपर बताए गए तरिके को स्टेप बय स्टेप फॉलो करना है और इंस्टाग्राम खाता आपका लॉगआउट हो जायगा।
आशा है आजकी पोस्ट से आपको कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा। अगर आपको आजकी पोस्ट अछि लगी है तो पोस्ट पर प्यारा से कमेंट जरूर करे।
Also Read –