दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर अभिनन्दन है। आज हम सीखेंगे Instagram Par Followers Kaise Badhaye.
दोस्तों, आज का समय Social Media Websites का है। बच्चे , बूढ़े और जवान सभी सोशल मीडिया पर Active है।
सभी का अपना Purpose है सोशल मीडिया को use करने का। जैसे – बच्चे और जवान entertainment के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते है।
बुजुर्ग जानकारी के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते है। इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे सोशल मीडिया के माध्यम है।
जिसमे से इंस्टाग्राम एक है। इंस्टाग्राम world के सबसे popular Platform में से एक है।
इंस्टाग्राम के ऊपर देश , विदेश सभी जगह के लोग active है। सभी इस platform के ऊपर अपनी videos और फोटो को पोस्ट करते है।
इंस्टाग्राम एक पॉपुलर प्लेटफार्म है सभी इसके ऊपर जल्दी से famous होना चाहते है।
इंस्टाग्राम पर मौजूद सभी creator का एक सपना होता है की कैसे वो अपने Followers को increase करे।
आप यह पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब है आप भी 100 % अपने इंस्टाग्राम के follower को बढ़ाने चाहते है।
चिंता नहीं करे , आप बिलकुल Right Place पर आए है।
आज में आपको बहुत सारी Tips दूँगा जिसको follow करने के बाद आपके इंस्टाग्राम के Follower definitely बढ़ जायँगे।
Instagram App kya hai –
दोस्तों, इंस्टाग्राम एक Social Media प्लेटफार्म है यह Facebook के अधीन आती है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप अपनी फोटो और videos को शेयर कर सकते है। इंस्टाग्राम की सबसे खास बात यह है की आप इसके अंदर हैशटैग्स का उपयोग कर सकते है।
हैशटैग्स आपकी फोटो और वीडियो की Reach को ज्यादा लोगो तक पोहचाने में मदद करता है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप videos को दो तरीके से शेयर कर सकते है।
अगर आप वीडियो के छोटे रूप को शेयर करना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग कर सकते है।
बड़ी वीडियो शेयर करने के लिए आप Igtv का उपयोग कर सकते है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप Funny, Educational , Entertainment और अन्य प्रकार की videos को शेयर कर सकते है।
Also Read –
- Instagram Par Group Kaise Banaye
- Instagram Par Comments Hide Kaise Kare
- Instagram ki Language kaise change kare
- Jio Phone Me logo kaise banaye
- chrome me dark mode kaise on kare
- यूट्यूब पैसे कब देता है
Instagram Par Followers Kaise Badhaye –
दोस्तों, अब में आपको 19 best Tips दूंगा जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम के Followers को बढ़ा सकते है।
1) Professional Profile Banaye –
दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा Important Points है क्योकि एक प्रोफेशनल प्रोफाइल आपके Audience के ऊपर Positive प्रभाव डालती है।
ज्यादातर आपकी Profile की Appearance आपके Follower Increase करने में मदद करती है।
आपको अपनी प्रोफाइल में अपना प्रोफेशन, अपनी achievements और emoji का अच्छे से उपयोग करना चाहिए।
आपको अपनी प्रोफाइल फोटो में अपने प्रोफेशन के अनुसार dressup करना चाहिए यह भी आपकी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाने में हेल्प करता है।
2) Trending Topics Par videos banaye –
दोस्तों, मैंने अपने छोटे से करियर में एक बात observe की है अगर आप Trending Topic के ऊपर content Create करते है तो आपको उसका बेनिफिट अवश्य मिलता है।
ट्रेंडिंग टॉपिक का अर्थ है internet पर हालही में famous चल रहा टॉपिक। अगर आप इस प्रकार के टॉपिक पर post , वीडियो बनाते है तो आपके 100% चान्सेस है की आपकी पोस्ट या वीडियो Instagram पर चल जाए।
जिससे आपको बहुत सारे Followers मिल सकते है।
3) Regular Post kare –
Guys, आपने सुना ही होगा Consistency से आप without skill के भी success प्राप्त कर सकते है।
ऐसा में क्यों कह रहा हूँ क्योकि अगर आप किसी भी काम को regular करेंगे तो definitely आप उसमे Expert हो जायँगे।
इसलिए आपको भी Instagram पर रेगुलर पोस्ट करने होँगे , जब आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट करेंगे तो डेफिनाटेली आपके Followers Increase होने लग जायँगे।
4) उचित Hashtags ka Upyog kare –
उचित हैशटैग्स से हमारा मतलब है आपको वह Hashtags का उपयोग करना है जो आपके टॉपिक से related है।
आपको यह भी जाँच करनी होगी की हैशटैग्स अभी भी इंस्टग्राम पर चल रहा है या वह expire हो चुका है।
हैशटैग्स का सबसे बड़ा benefit यह है ये आपके पोस्ट को Related Audience तक पोहचाने में मदद करता है।
जिससे आपकी पोस्ट के ऊपर Engagement बढ़ता है और आपको Followers मिलने के chances बढ़ जाते है।
5) Instagram Reel banaye –
दोस्तों , इंस्टाग्राम रील एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ क्योकि इंस्टाग्राम reel की reach normal पोस्ट से ज्यादा होती है।
जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट की reach भी increase होगी। अगर लोगो को आपकी reel पसंद आयी तो definitely वह आपको फॉलो करेंगे।
6) High quality ki images Upload kare –
दोस्तों , images का बहुत बड़ा role है इंस्टाग्राम में , अगर आप top classes की images अपलोड करते है तो definitely आपकी पोस्ट के ऊपर engagement आएगा।
जितना अच्छा फोटो पर engagement होगा उतना आपकी फोटो और लोगो तक जायगी। जिससे आपके follower increases होने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
7) Images ke sath ache captions likhe –
दोस्तों , images के साथ captions भी बहुत बड़ा role प्ले करते है।
अगर आपकी image के साथ एक valuable caption लिखा होगा तो लोग उसको पसंद करेंगे , जिससे आपके follower बढ़ने के चान्सेस बढ़ जाते है।
8) Facebook ko Instagram se connect kare –
दोस्तों , इंस्टाग्राम आपको एक बहुत ही अच्छा feature देता है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम को Facebook से जोड़ सकते है।
इस feature से यह फायदा होगा की जितने भी आपके Facebook के friend है , वह आपको इंस्टग्राम पर भी फॉलो करने लग जायँगे।
9) Engagement badhaye –
दोस्तों, Engagement एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Follower Increase करने का।
Engagement का अर्थ है आपको अपने niche से संबंधित लोगो की फोटो को लाइक करना है। आपको उनके लिए अच्छे comment लिखने है।
उनके messages का reply करना है। इससे benefit यह होगा लोग आपको पसंद करने लगेंगे और आपको फॉलो करने लगेंगे।
10) Instagram Bio ko ache se likhe –
दोस्तों , आपकी Bio भी बहुत बड़ा role play करती है। आपको एक Short but Professional Bio लिखनी है।
इसे जब भी कोई व्यक्ति आपके अकाउंट को देखेगा, उसको आपका account Professional दिखाई देगा।
Most Probably वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करने लग जायगा।
11) Sahi samay par post kare –
दोस्तों, आपको इंस्टाग्राम के ऊपर आपको सही समय पर पोस्ट करनी चाहिए।
क्योकि इससे इंस्टाग्राम के Algorithm को आपके Timing की Knowledge हो जायगी और वह आपके पोस्ट की Reach को increase करना शुरु कर देगा।
जिसके परिणाम के रूप में आपके followers Increase हो जायँगे।
12) Instagram Ads ka upyog kare –
दोस्तों , इंस्टाग्राम Ads आपकी पोस्ट को Reach करने का सबसे Best तरीका है।
आप इंस्टाग्राम के ऊपर Ad Campaign चला सकते है और new User तक अपनी पोस्ट की Reach को Increase कर सकते है।
13) Instagram story ka upyog kare –
दोस्तों , आप अपने इंस्टाग्राम के चैनल पर ट्रेंडिंग Story लगा सकते है और story के बॉटम में अपने चैनल का नाम लिख दे।
अगर आपकी स्टोरी लोगो को पसंद आएगी तो वह आपकी स्टोरी को शेयर करेंगे।
जिससे भी लोगो की नज़रो में आपका अकाउंट आएगा और आपके follower Increase होने लगेंगे।
14) Youtube या अन्य सोशल मीडिया पर प्रमोट करे –
दोस्तों , आप अपने इंस्टाग्राम का यूट्यूब , ब्लॉग और ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोशन करे।
इससे लोग यूट्यूब और ब्लॉग से आपके इंस्टाग्राम के ऊपर आयंगे और आपके followers Increase हो जायँगे।
15) Post में Trending Music का उपयोग करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम ने हाल ही पोस्ट के साथ Music लगाने का Feature देना शुरू किया है।
आप अपनी पोस्ट के साथ Music को Add करे इससे आपकी पोस्ट के ऊपर Engagement बढ़ेगी।
ऑडियंस आपकी पोस्ट को लाइक करने के साथ साथ आपको फॉलो भी करने लग जायँगे।
16) Location का अच्छे से उपयोग करे –
दोस्तों , जब आप अपनी पोस्ट को Create करके Publish करते है तब आपको अपनी पोस्ट की लोकेशन Set करने का ऑप्शन भी मिलता है।
आप इस Feature के माध्यम से अपनी Targeted location तक अपनी पोस्ट को Reach करवा सकते है।
जिससे आपकी Engagement और Followers बढ़ने के Chances बनते है।
17) HD Quality की Images को Post करे –
दोस्तों , आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर रेगुलर पोस्ट करते रहना है। आपको इस बात पर ज्यादा फोकस करना है की आपकी पोस्ट में उपयोग होने वाली Images High Quality की हो।
High-Quality की Images आपकी Audience पर Positive प्रभाव डालती है जिससे आपके Followers बढ़ने के Chances ज्यादा हो जाते है।
18) Niche से जुडी Video और फोटो डाले –
दोस्तों , यह Point सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योकि अगर आप अपनी पोस्ट में कुछ भी डालना शुरू कर देते है तो आपका Account ग्रो नहीं होता है।
आपको हमेशा Niche से जुडी पोस्ट और Videos को Upload करना है ताकि आपकी पोस्ट सही लोगो तक जाए।
जब Right ऑडियंस तक आपकी फोटो जाने लग जायगी तब आपके Followers Automatically बढ़ने लग जायँगे।
19) पोस्ट को प्रमोट करवाए –
दोस्तों , आप अपनी Niche के बड़े अकाउंट के owner से बात करके अपनी पोस्ट को प्रमोट करवा सकते है।
इससे बेनिफिट यह होगा की आपकी पोस्ट के ऊपर new ऑडियंस आएगी और वह ऑडियंस आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो भी कर लेगी।
इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) इंस्टाग्राम को Install कैसे करे –
Ans – आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम को कुछ Steps फॉलो करके इनस्टॉल कर सकते है।
Q2) क्या इंस्टाग्राम पर Bots से Followers बढ़ाना सही है ?
Ans – नहीं , यह आपके Account के लिए Safe Practice नहीं मानी जाती है।
Q3) इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करना सेफ है ?
Ans – जी हाँ , यह बिलकुल सेफ है इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा और Trust करने वाला प्लेटफार्म है।
Q4) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक किसके है ?
Ans – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक लिओनेल मेस्सी की पोस्ट पर है।
Q5) इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं?
Ans – आप ऊपर बताए गए ट्रिक्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।
Q6) इंस्टा पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ते हैं?
Ans – ऊपर बताई गयी टिप्स को रोजाना फॉलो करे रिजल्ट्स जल्द आपके सामने होंगे।
My opinion on Instagram Par Followers Kaise Badhaye-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको मेरी पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
मैंने आपको टॉप 19 तरीके बताए है जिससे आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपने Follower को increase कर सकते है।
आप यह सभी तरिके आजमाए , आपको इससे बहुत ज्यादा बेनिफिट होगा।
Hope आपको मेरी आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।