नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे New आर्टिकल के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको instagram call ringtone kaise change kare के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , जैसे की आप जानते है इंस्टाग्राम आज के दौर का सबसे ज्यादा पॉपुलर और उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है।
इस प्लेटफार्म का उपयोग बात चित करने से ज्यादा Images , Post और वीडियो को शेयर करने के लिए किया जाता है।
लोग इसके ऊपर अपने Content को शेयर करके Popularity पाना चाहते है और अपने Followers को बढ़ाना चाहते है।
दोस्तों , क्या आपको जानकारी है आप इंस्टाग्राम के ऊपर Whatsapp की तरह Chat , Voice और वीडियो कॉल कर सकते है।
जी हाँ , आपको इंस्टाग्राम के ऊपर यह सुविधा मिलती है। आप इसके माध्यम से किसी से भी Text , Voice और Video Call में बात कर सकते है।
जब भी कोई व्यक्ति आपको इंस्टाग्राम पर Call करता है तब आपको पहले से ही set हुई Ringtone सुनाई देती है।
यह Default Ringtone कुछ लोगो को पसंद आती है और कुछ लोगो को नहीं आती है।
अगर आप भी उनमे से एक है जिनको रिंगटोन पसंद नहीं आ रही है।
तो में आपके साथ एक तरीका शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी इंस्टाग्राम की रिंगटोन को बदल सकते है।
Ringtone क्या है –
Ringtone आपके मोबाइल या किसी भी Device की ध्वनि होती है जब भी कोई व्यक्ति आपको कॉल करता है तब यह ध्वनि बजने लगती है और आपको सुचना देती है आपके फ़ोन में कॉल आया है।
आजकल के फ़ोन में आपको विभिन विभिन प्रकार के Ringtone लगाने के ऑप्शन मिलते है।
जैसे आप फ़ोन मौजूद डिफ़ॉल्ट Sound का Use कर सकते है नहीं तो आप फ़ोन में मौजूद सांग को रिंगटोन के रूप में Use कर सकते है।
Also Read –
- Instagram ki Language kaise change kare
- Instagram Se Blog ka Traffic Kaise Badhaye
- Instagram Par Lock Kaise Lagaye
- twitter kis desh ki company hai
इंस्टाग्राम में रिंगटोन कैसे बदले –
आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम कॉल के रिंगटोन को बदल सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की Home Screen पर आना है और इंस्टाग्राम के Find करना है।
2 ) इंस्टाग्राम एप्प मिलने के बाद आपको इसके ऊपर कम से कम 5 सेकंड तक Press करना है।
3 ) अब आपके सामने एक New Page Pop Up हो जायगा। यहाँ पर आपको App Info लिखा दिखाई देगा।
4 ) आपको App Info के ऊपर क्लिक करके New Page को ओपन कर लेना है।
5 ) App Info में आपको Notification का Option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) आपके सामने New Page आएगा , यहाँ पर आपको Allow Sound का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ऑन कर लेना है।
7 ) अब आपको इसी पेज में थोड़ा सा नीचे आना है और Instagram Direct Video Chat को ओपन कर लेना है।
8 ) इंस्टाग्राम वीडियो चैट के पेज में आपको Sound का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
9 ) अब आपके सामने Ringtone Select करने का Option आएगा। आपको यहाँ से अपनी मनपसंद रिंगटोन को सेलेक्ट करके set कर लेना है।
इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर रिंगटोन को बदल सकते है।
मोबाइल फ़ोन में रिंगटोन कैसे बदले –
दोस्तों , मोबाइल फ़ोन में रिंगटोन को बदलने के लिए आप यह Steps फॉलो कर सकते है।
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Settings को ओपन करना है। Settings में आपको Sound & Vibration का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसको ओपन कर लेना है। Sounds के अंदर आपको Ringtone का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको ओपन कर लेना है।
अब आपके सामने बहुत सारी Ringtone आ जायगी , आपको अपनी पसंद की Ringtone को Select करके Set कर लेना है।
इसप्रकार से आप अपने फ़ोन में रिंगटोन को बदल सकते है।
इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) इंस्टाग्राम चलाने से क्या होता है?
Ans – इंस्टाग्राम एक चित्र साझा करने का एक माध्यम है इसके माध्यम से आप ज्ञान , मनोरंजन प्राप्त कर सकते है व मित्र इत्यादि से जुड़ सकते है।
Q2 ) इंस्टाग्राम की इस्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans – Instagram की इस्थापना 6 October 2010 को अमेरिका देश में हुई थी।
Q3 ) इंस्टाग्राम के मालिक का नाम क्या है?
Ans – इंटरनेट के ऊपर मौजूद जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम का मालिक Meta है जिसको Facebook के नाम से जाना जाता था।
Q4 ) इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है 2023?
Ans – 2023 में इंस्टाग्राम के CEO केविन सिस्ट्रोम है।
Q5 ) फेसबुक के सीईओ का नाम क्या है?
Ans – दोस्तों , Facebook के CEO का नाम मार्क जुकेरबर्ग है। जिन्होंने फेसबुक को Found किया था।
Q6) क्या हम इंस्टाग्राम पर मोबाइल डाटा सेव कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप सेटिंग्स में जाकर मोबाइल डाटा सवेर सेटिंग्स के माध्यम से डाटा सेव की सेटिंग करके डाटा save कर सकते है।
Q7) क्या आप इंस्टाग्राम कॉल रिंगटोन बदल सकते हैं?
Ans – जी हां , आप सेटिंग्स के माध्यम से इंस्टाग्राम की कॉल रिंगटोन बदल सकते है।
Q8) क्या हम इंस्टाग्राम कॉल रिंगटोन बदल सकते हैं?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताये गए मेथड को फॉलो करके इंस्टाग्राम की रिंगटोन को बदल सकते है।
Q9) क्या मैं अपना इंस्टाग्राम कॉल रिंगटोन बदल सकता हूं?
Ans – जी हां आप इंस्टाग्राम की कॉल रिंगटोन को बदल सकते है।
Final words on Instagram Call Ringtone Kaise Change Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Call Ringtone Kaise Change Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको एक बहुत ही अच्छा तरीका बताया है जिसको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम कॉल की रिंगटोन को बदल सकते है।
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जो मुझे लगता है आपको ध्यान से सीखना चाहिए।
इसके आलावा हमने आपको मोबाइल फ़ोन की रिंगटोन कैसे बदलते है वह भी सीखने की कोशिश की है।
आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके किसी भी फ़ोन में रिंगटोन को बदल सकते है।
आशा है आपको आज के लेख से कुछ महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी प्राप्त हुई होगी।