नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको इंस्टाग्राम भारत में कब आया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
दोस्तों , इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया का एप्प है। करीब से 100 करोड़ से अधिक व्यक्ति इस एप्प को यूज़ कर रहे है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ाये? उसके बारे में जानना चाहते है तो यहाँ से पढ़ सकते हो।
दोस्तों , क्या आपके मन में भी यह जिज्ञासा आती है की इंस्टाग्राम एप्प पहली बार भारत देश में कब उपयोग की गयी थी।
मतलब किस वर्ष में यह एप्प पहली भारत के अंदर किसी व्यक्ति द्वारा Install करके उपयोग की गयी थी।
अगर आप इंटरनेट के ऊपर सर्च करते है की इंस्टाग्राम एप्प भारत के अंदर कब शुरू हुई थी।
तब आपको कोई भी विशेष उत्तर प्राप्त नहीं होते है। परन्तु अगर आप गूगल के ऊपर यह सर्च करते है की इंस्टाग्राम एप्प भारत में पहली बार कब आयी थी।
तब आपको अनेको उत्तर मिल जाते है जिनको आप पढ़ कर संतुस्ट हो जाते है। दोस्तों आज हम इसी Query को Target करेंगे और इसका एक ठोस उत्तर प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।
इसके अलावा हम इंस्टाग्राम से जुडी अन्य रोचक जानकारी को भी एकाग्रित करने की कोशिश करेंगे।
ताकि आपके पास ज्ञान और जानकारी की कमी नहीं हो सके। चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।
इंस्टाग्राम क्या है –
दोस्तों , इंस्टाग्राम एक विश्व विख्यात सोशल मीडिया की एप्प है इसके ऊपर आप अपनी फोटो , वीडियो इत्यादि शेयर कर सकते है।
इंस्टाग्राम को आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीको से उपयोग कर सकते है।
अगर आप अपने दोस्तों के बीच अपनी फोटो और Videos को शेयर करना चाहते है तो इंस्टाग्राम सबसे बेस्ट तरीका।
इसके अलावा आप अगर आप अपने प्रोडक्ट , सर्विस और बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते है।
तब भी इंस्टाग्राम बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने बिज़नेस को नए लोगो तक Reach करवाने के लिए।
Also Read –
- Instagram Par Data Save Kaise Kare
- यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में
- Telegram Par Chat Delete Kaise Kare
- whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
Instagram Bharat Me kb aaya –
दोस्तों , अब हम बात करते है आजकी Real Query की Exactly Instagram भारत में कब आया था।
अगर हम इसकी Exact Date की बात करे तो ऐसा कोई डाटा Available नहीं है जिससे हम बता सके की इंस्टाग्राम इस तारिक को भारत देश में आया।
परन्तु अगर हम साल और Month की बात करे तो जो डाटा हमारे पास उपलब्ध है उसके अनुसार इंस्टाग्राम भारत में April 2012 में Released हुआ था।
भारत में इंस्टाग्राम का Android Version 2012 में और window Version अक्टूबर 2016 में आया था।
तो दोस्तों , अब आपको पता लग गया की इंस्टाग्राम भारत देश में किस वर्ष में आया था।
इंस्टाग्राम पहली बार कब उपयोग किया गया –
दोस्तों , अब हम यह जानते है की इंस्टाग्राम सर्वप्रथम किस वर्ष में विश्व में उपयोग किया गया था।
दोस्तों , अगर हम इंस्टाग्राम के इतिहास को उठाए तो यह पता चलता है की इंस्टाग्राम को पहली बार अक्टूबर 2010 में उपयोग किया गया था।
इंस्टाग्राम को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा बनाया और लांच किया था। सबसे पहले इसको ios के लिए बनाया गया था।
उसके बाद विंडो और Android की बढ़ती मांग और Popularity की वजह से इसको इन दोनों में भी लांच कर दिया गया।
इंस्टाग्राम का पुराना नाम क्या था?
दोस्तों , जब इंस्टाग्राम की रूपरेखा तैयार की जा रहा थी तब इसको बर्बन के नाम से जाना जाता था।
परन्तु जब इसको मार्किट में लांच करने का समय आया तब इसका नाम बदलकर इंस्टाग्राम कर दिया गया था।
इंस्टाग्राम नाम इसको कुछ विशेष वजह से दिया था। इंस्टाग्राम मुख्यतः दो शब्दो के जोड़ से बना है।
इंस्टा और टेलीग्राम जिसका शाब्दिक अर्थ है Quickly Message को भेजना।
इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य –
1 ) क्या आपको पता है इंस्टाग्राम के ऊपर एक बिलियन से भी ज्यादा Monthly Active Users है।
2 ) फ़ूड की Category में इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा Pizza की फोटो को शेयर किया जाता है
3 ) इंस्टाग्राम के ऊपर 80% भी अधिक खाते पर्सनल उपयोग के लिए Use किए जाते है।
4 ) इंस्टाग्राम के ऊपर आदमी की तुलना में Women’s के खाते ज्यादा है।
5 ) इंस्टाग्राम के ऊपर मौजूद Users की औसतन आयु 18 से 34 वर्ष के बीच में है।
6 ) क्या आपको पता है अमेरिका में 140 मिलियन से अधिक व्यक्ति इंस्टग्राम का उपयोग करते है।
7 ) इंस्टाग्राम में प्रत्येक सेकण्ड्स में 995 से भी अधिक फोटो अपलोड होती है।
इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम कितना पुराना है?
Ans – इंस्टाग्राम पहली बार अक्टूबर 2010 में उपयोग किया गया था इससे ही आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह कितना पुराना है।
Q2) भारत में कितने लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं?
Ans – इंटरनेट के ऊपर मौजूद डाटा के अनुसार अगले कुछ वर्षो में इंस्टाग्राम के ऊपर भारत के 400 मिलियन से भी अधिक यूजर हो जायँगे।
Q3) इंस्टाग्राम का पहले नाम क्या था?
Ans – जब इंस्टाग्राम प्रोजेक्ट की शुरुवात की गयी थी तब इसका नाम बर्बन रखा गया था।
Q4) Twitter भारत में कब आया था ?
Ans – इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ट्विटर भारत में 2006 में आया था।
Q5) इंस्टाग्राम का मालिक कौन है ?
Ans – इंस्टाग्राम मेटा कंपनी के अधीन आती है इसलिए मेटा इंस्टाग्राम की मालिक है।
Q6) टेलीग्राम भारत में कब आया था ?
Ans – टेलीग्राम भारत में वर्ष 2013 में आया था।
Q7) इंस्टाग्राम कौन से साल में बना था?
Ans – इंस्टाग्राम 6 अक्टूबर 2010 को बना था।
Q8) इंस्टाग्राम का पिता कौन है?
Ans – इंस्टाग्राम के पिता केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर को कहाँ जाता है।
Q9) भारत में इंस्टाग्राम कब लागू हुआ था?
Ans – भारत में इंस्टाग्राम 11 अप्रैल 2012 से चलना शुरू हुआ था।
Final Words इंस्टाग्राम भारत में कब आया –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट इंस्टाग्राम भारत में कब आया बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने बहुत सारी तथ्यात्मक जानकारी Explore की है जिसके बारे में मुझे लगता आपसे बहुत ही कम लोगो को जानकारी होगी।
यह जानकारी आपकी नॉलेज और ज्ञान को एक नया आयाम प्रोवाइड करती है।
अगर आप सच्ची में अपनी जानकारी को बढ़ाना चाहते है तो यह पोस्ट आपकी मदद करती है।
उम्मीद है आजकी पोस्ट आपकी Expectation को पूरा करती है अगर पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके appreciate जरूर करे।