एक ऐसा समय था जब ज़्यादातर व्यक्ति फेसबुक का उपयोग अधिक किया करता थे, मगर अब उसकी जगह Instagram ने ले ली है।
15 वर्ष से लेकर 55+ वर्ष वाले लोग भी Instagram का उपयोग करना पसंद करते है
मगर कभी न कभी ऐसी स्तिथि आ जाती है जब आपको अपना Instagram Account Delete करना पड़ जाता है।
इसकी कई वजह भी हो सकती है जैसे कि एक से अधिक अकाउंट का होना,
सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का डर या आप Instagram चलाना ही बंद करना चाहते हो तो ये सभी लोगों को से साथ अलग-अलग परेशानी हो सकती है
जिसके वजह से वो अपना Instagram Account Deactivate चाहते हो।
इस काम को करने से पहले आपको ये जानना होगा कि Instagram Account Delete और Instagram Account Deactivate इन दोनों के मतलब अलग-अलग होते है
बिना इन दोनों का मलतब जाने आपको कोई भी सेटिंग न छेड़े ऐसा करने से आप अपने अकाउंट को खो भी सकते है।
Instagram Account Delete कैसे करे?
कई ऐसे कारण होते है जिनके वजह से Instagram Account बंद करना पड़ जाता है अगर आपको भी अपना Instagram Account Close करना है
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Instagram Account बंद करने का तरीका बताएँगे।
जो की आपके बहुत ही काम भी आएगा आप में जितने भी लोग Instagram उपयोग करते है उनको इस चीज़ के बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए।
तो सबसे पहले आप Instagram Account Delete और Instagram Account Deactivate का सही मतलब जान लीजिये।
यदि आप बिना इसका मतलब जाने अकाउंट बंद करने का प्रयास करेंगे तो हो सकता है की आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए खो दे।
हम यहाँ पर आपको पहले Instagram Account Delete के बारे में जानकारी दे देते है
कि यदि आप हमेशा के लिए अपना Instagram Account Close करना चाहते है
उसी स्तिथि में आप Instagram Account Delete Page पर जाकर Instagram Account Permanent Delete कर सकते है।
मगर इस बात का जरुर ध्यान रखे की इसके बाद आप कभी भी उस Account को दोबारा से इस्तेमाल नही कर सकते है
इसी वजह से इस स्टेप को करने से अच्छे से सोच विचार जरुर कर लीजियेगा।
अब बात आती है Instagram Account Deactivate करने के लिए तो अगर आप केवल कुछ दिनों के लिए ही अपना अकाउंट बंद करना चाहते है
जैसे की कई बार Students का ध्यान बार-बार Instagram चलाने पर ना जाये इसी वजह से वो Instagram Account Deactivate कर देते है।
ऐसा करने से आपके सभी Photos, Likes & Comments को ब्लॉक कर दिया जाता है
ताकि कोई भी उसे न देख पाए इसे Instagram Account Temporary Delete भी कहते है।
तो आइये फिर इन दोनों ही चीजों के बारे में विस्तार से जानते है की कैसे Instagram Account Close किये जाते है।
Instagram Account Permanent Delete करने का तरीका
यदि आपको हमेशा के लिए अपना अकाउंट बंद करना तो तभी जाकर आप इस तरीका का उपयोग करना नही तो
अगर आपने एक बार अपना अकाउंट Permanent Delete कर दिया तो दोबारा इसे Recover नही किया जा सकता है,
इस बात को ध्यान में रखकर ही आप आगे बताये गये Steps को फॉलो करना।
इस काम को करने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते है
बस मोबाइल ब्राउज़र में आप Desktop Mode चालू कर लेंगे तो इससे आपको समझने में आसानी हो जायेगी
और आप कोशिश करे की Google Chrome Browser का ही इस्तेमाल करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google Chrome Browser को चालू करे और इन्टरनेट से कनेक्ट कर लीजिये।
- इसके बाद “Instagram Account Permanent Delete Page” पर आना है।
- अब आपको अपना Instagram Login Id & Password से अकाउंट में लॉग इन हो जाना है।
- फिर ये आपसे Account Delete करने का कारण पूछा जाएगा तो आपका अकाउंट डिलीट करने का कारण हो उसको चुन लीजिये।
- अंत में आपको Permanently Delete My Account पर क्लिक करना होगा
- ये कन्फर्म करने के लिए आपको एक बार और पूछेगा की क्या आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है।
तो कुछ इस बार से आप अपने Instagram Account को हमेशा के लिए बंद कर सकते है
यदि अब आपसे कोई भी ये सवाल पूछे कि Instagram Account Permanent Delete कैसे करे?
तो आप उन्हें हमारे द्वारा बताये गये इस तरीको को बता सकते है।
Instagram Account Deactivate करने का तरीका
ये वाला तरीका केवल उन लोगों के लिए है जो अपने Instagram Account को Temporary Delete करना चाहते है
या दूसरे शब्दों में कहे तो ऐसे लोग जिनको कुछ ही दिनों के लिए अगर अपना अकाउंट करना हो हो तभी जाकर आप इस तरीको का उपयोग करें।
जब बाद में आप अपने Instagram Account को Reactivate करना चाहेंगे तो उसका प्रोसेस बहुत ही आसान है
उसके लिए बस आपको instagram. com पर जाकर अकाउंट लॉग इन कर लेना ऐसा करने से तुरंत ही आपका बंद वाला अकाउंट चालू हो जाएगा
मगर ये चीज़ केवल Temporary Delete करने वाले लोगों के लिए ही काम करेगा।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में अपने Instagram Account को Username और Password डालकर लॉग इन कर लीजिये।
- अब आपने जो भी अकाउंट पर Profile Pic लगायी हुई है वो आपको दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करना है उसके बाद Settings पर क्लिक कर देना है।
- फिर उसी में ही Edit Profile में ही जहाँ पर आपके नाम और Username लिखा होता है उसी लाइन में सबसे निचे Temporary Disable My Account लिखा होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको Instagram Account Close Reason और Password लिखना होगा।
- अंत में Temporary Delete My Account पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
इसके बाद में आप जब कभी भी इसको चालू करना चाहते है बस Instagram Login करते ही आपका अकाउंट दोबारा से चालू हो जाएगा.
क्या आप इंस्टाग्राम Followers बढ़ने के इन 50 तरीको को जानते है
अब मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Instagram Account Delete कैसे करे?
इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगा अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो आप निचे कमेंट में लिखकर पूछ सकते है।
इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
Ans – 30 दिन के समय गुजर जाने के बाद आपका इंस्टाग्राम खाता हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।
Q2) क्या हम Instagram Story में अपने एफिलिएट लिंक्स को शेयर कर सकते है ?
Ans – जी हां , आपको स्टोरी के अंदर लिंक लगाने का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने लिंक्स को शेयर कर सकते है ?
Q3 ) क्या हम इंस्टाग्राम पोस्ट में Links को शेयर कर सकते है ?
Ans – नहीं , इंस्टाग्राम आपको पोस्ट में लिंक्स शेयर करने का ऑप्शन नहीं देता है।
Q4) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
Ans – दोस्तों , आप सेटिंग्स में जाकर अपने इंस्टाग्राम खाते को डिलीट कर सकते है।
Q5) इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल नहीं करने पर डिलीट हो जाता है?
Ans – अगर आप काफी लम्बे समय से इंस्टाग्राम खाता उपयोग नहीं कर रहे तो आपका खाता डिलीट नहीं होता है अपितु अपने डिलीट नहीं किया हो तो।
Q6) इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?
Ans – आप ऊपर बतायें तारिके से खाते को डिलीट कर सकते हैं
Also Read –