India Ka Number 1 Motovlogger Kaun Hai Name

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपके साथ India ka number 1 motovlogger kaun hai name के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , आपने Moto Vlogging के बारे में तो सुना ही होगा ,अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दे।

मोटो व्लॉगिंग के अंदर एक Youtuber अपने Vehicle के ऊपर चाहे वह बाइक हो या गाड़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है।

वह गाड़ी के ऊपर अपना एक्सपीरियंस शेयर करता है और अपनी Journey की कथा अपनी वीडियोस के माध्यम से लोगो के सामने रखता है।

लोग moto Vlogging को बहुत ज्यादा पसंद करते है। दोस्तों , क्या आपको पता है हमारे भारत देश में किस व्यक्ति के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है ,मोटो व्लॉगिंग।

अगर आपको नहीं पता है तो आजकी पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने वाले है की भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किस मोटो व्लॉगर के है।

यह vlogger किस स्टेट का रहने वाला है और इसके अभी तक यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर है।

सारी जानकारी आपको आजकी पोस्ट में मिलनी है। अगर आप भी भारत के सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटो व्लॉगर के बारे में जानना चाहते है।

तो आपको आजकी पोस्ट को Carefully Read करना है।

भारत का नंबर 1 मोटोवलॉगर कौन है –

अब हम आपके साथ टॉप 10 Motovlogger की सूचि शेयर करने वाले है जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Also Read – 

1) UK07 Rider –

भारत के नंबर एक MotoVlogger  की सूचि में UK07 Rider पहले नंबर पर आते है।

UK07 Rider का असली नाम Anurag Dobhal है। वह उत्तराखण्ड के रहने वाले है।

उन्होंने  यूट्यूब के ऊपर अभी तक 7.71 मिलियन सब्सक्राइबर प्राप्त किए है। उन्होंने यूट्यूब पर 1k Videos को अपलोड कर दिया है।

उनकी पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 26 मिलियन Views आ चुके है। उनके चैनल पर अभी तक टोटल 1.3 Billions views आ चुके है।

उन्होंने अपना चैनल 7 जुलाई 2015 को शुरू किया था।

2) Jatt Prabhjot –

दोस्तों , Most Popular Vlogger की सूचि में Jatt Prabhjot नंबर 2 पर आते है।

Jatt Prabhjot का असली नाम Prabhjot Singh है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम Jatt Prabhjot है।

उनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 4.42 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक कुल 1.6K वीडियोस को अपलोड कर दिया है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 9.1 मिलियन व्यूज आ चुके है और उनके चैनल पर कुल 1.3 Billions views आ चुके है।

उन्होंने 5 मार्च 2015 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था।

3) Mumbaikar Nikhil –

भारत के नंबर एक MotoVlogger  की सूचि में Mumbaikar Nikhil 3 नंबर पर आते है।

Mumbaikar Nikhil का असली नाम निखिल शर्मा है और वह मुंबई के रहने वाले है।

उन्होंने  यूट्यूब के ऊपर अभी तक 4.03 मिलियन सब्सक्राइबर प्राप्त किए है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल  पर 2.6K Videos को अपलोड कर दिया है।

उनकी पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 8.8 मिलियन Views आ चुके है। उनके चैनल पर अभी तक टोटल 1.6 Billion Views आ चुके है।

उन्होंने अपना चैनल 3 जुलाई 2013 को शुरू किया था।

4) JS Films –

दोस्तों , Most Popular Vlogger की सूचि में JS Films नंबर चार पर आते है।

JS Films का असली नाम Jasminder Singh है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम JS Films है।

उनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 3.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक कुल 1.9K वीडियोस को अपलोड कर दिया है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 8.6 मिलियन व्यूज आ चुके है और उनके चैनल पर कुल 88 Million views आ चुके है।

उन्होंने 2 अगस्त 2013 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था।

5) Amir Majid –

दोस्तों ,सबसे ज्यादा फोल्लोवेर की सूचि में Amir Majid नंबर पांच पर आते है।

उनका असली नाम Amir Majid है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी Amir Majid ही है।

उनके यूट्यूब के ऊपर 2.7 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 689 videos को अपलोड कर दिया है।

उनकी Most पॉपुलर वीडियो को अभी तक 14 Million Views प्राप्त हुए है और उनके चैनल पर अभी तक 450,762,199 views आ चुके है।

उन्होंने यूट्यूब को 10 Jun 2018 को ज्वाइन किया था।

6) Turbo Xtreme –

दोस्तों , फेमस मोटो व्लॉगर की सूचि में turbo xtreme नंबर 6 पर आते है।

Turbo Xtreme का असली नाम Karamjeet Singh है और उनके चैनल को Turbo Xtreme के नाम से जाना जाता है।

उनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 1.91 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है और उन्होंने अपने चैनल पर कुल 1.8K Videos को अपलोड कर दिया है।

उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 11 मिलियन Views आ चुके है।

उन्होंने अपने चैनल की शुरुवात 28 Mar 2017 को की थी और उनके चैनल पर अभी तक 51 Million views आ चुके है।

7) MSK –

दोस्तों ,सबसे ज्यादा फोल्लोवेर की सूचि में MSK नंबर 7 पर आते है।

उनका असली नाम Mohammed Salim Khan है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी MSK है।

उनके यूट्यूब के ऊपर 1.75 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 1.4K videos को अपलोड कर दिया है।

उनकी Most पॉपुलर वीडियो को अभी तक 5.2 Million Views प्राप्त हुए है और उनके चैनल पर अभी तक 42 Million views आ चुके है।

उन्होंने यूट्यूब को 17 Sept 2014 को ज्वाइन किया था।

8) HSB Official –

दोस्तों , फेमस मोटो व्लॉगर की सूचि में HSB Official नंबर आठ पर आते है।

HSB Official का असली नाम HARPREET SINGH BAL है और उनके चैनल को HSB Official के नाम से जाना जाता है।

उनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 1.49 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है और उन्होंने अपने चैनल पर कुल 636 Videos को अपलोड कर दिया है।

उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 10 मिलियन Views आ चुके है।

उन्होंने अपने चैनल की शुरुवात 2 Dec 2013 को की थी और उनके चैनल पर अभी तक 32 Million views आ चुके है।

9) BeerBiker Samy –

भारत के पॉपुलर मोटो व्लॉगर की सूचि में BeerBiker Samy नंबर नो पर आते है।

उनका असली नाम Samy Ghosh है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम BeerBiker Samy है।

Samy के यूट्यूब के ऊपर 1.43 मिलियन सब्सक्राइबर है। उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक 196 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 9.1 Million व्यूज आ चुके है।

उन्होंने 6 Jan 2018 को यूट्यूब ज्वाइन किया था।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 146,884,159 views आ चुके है।

10) Ayush Verma –

भारत के पॉपुलर मोटो व्लॉगर की सूचि में Ayush Verma नंबर 10 पर आते है।

उनका असली नाम Ayush Verma है और उनके यूट्यूब चैनल का नाम Ayush Verma है।

Ayush Verma के यूट्यूब के ऊपर 1.24 मिलियन सब्सक्राइबर है।

उन्होंने अपने चैनल पर अभी तक 1.3K वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 10 Million व्यूज आ चुके है।

उन्होंने 23 Jul 2011 को यूट्यूब ज्वाइन किया था।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 32 Million Views आ चुके है।

मोटो व्लॉगर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) भारत का नंबर 1 मोटोवलॉगर कौन है?

Ans – भारत का नंबर एक मोटो व्लॉगर UK07 Rider है।

Q2) भारत का नंबर 1 वलॉगर कौन है?

Ans – भारत का नंबर 1 वलॉगर सौरव जोशी  है।

Q3) दुनिया का नंबर 1 मोटो व्लॉगर कौन है?

Ans – दुनिया का नंबर 1 मोटो व्लॉगर UK07 Rider है।

Q4) Who is the best rider in India?

Ans – भारत का सबसे बेस्ट राइडर अनुराग डोभाल उर्फ़ बाबू भैया है जिनको हम UK07 Rider के नाम से जानते है।

Q5) Who is No 1 vlogger in India?

Ans – भारत के नंबर एक व्लॉगर का नाम सौरव जोशी है।

Final Words on India Ka Number 1 Motovlogger Kaun Hai Name –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट India Ka Number 1 Motovlogger Kaun Hai Name बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ भारत के टॉप 10 मोटो Vlogger की सूचि शेयर की है जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।

हम इस सूचि को लगातार अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको अपडेटेड information प्राप्त हो सके।

आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply