दोस्तों, आज में आपको Hostinger से Webhosting कैसे खरीदे की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।
ब्लॉग्गिंग Start करते समय हमारे सामने एक चुनौती आती है। हमारे दिमाग में एक Question हमेशा दौड़ते रहता है।
हम अपना पहला Blog ब्लॉगर के ऊपर बनाए या WordPress के ऊपर।
दोस्तों , अगर आप Student है और आपके पास बजट नहीं है तो ब्लॉगर से ही अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू करे।
परन्तु आपके पास कुछ पैसा है Investment करने के लिए तो में आपको सलाह दूँगा की आप WordPress से ही ब्लॉग्गिंग शुरू करे।
WordPress पर आपको SEO और Content Writing के लिए बहुत सारी सुविधा मिल जाती है जिससे आपकी ब्लॉग्गिंग की Journey आसान हो जाती है।
दोस्तों , WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Hosting की जरूरत होती है।
बिना होस्टिंग के आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग setup नहीं कर सकते है। Market में आपको बहुत सारी होस्टिंग मिल जाएगी।
परन्तु दोस्तों , ज्यादातर सभी Hosting के Price high होते है और जिनके Price low होते है उनकी Service अच्छी नहीं होती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपके साथ सबसे Cheap और अच्छी Performance की Hosting share करने वाला हूँ।
आज में आपको Hostinger के बारे में सारी Detail दूंगा ताकि जब आप यह Purchase करो तो आपको बिलकुल भी doubt नहीं रहे।
Webhosting क्या है –
दोस्तों , सबसे पहले हम वेब होस्टिंग होती क्या है इसके बारे में जान लेते है।
Webhosting एक Space होता है जहाँ पर आपकी वेबसाइट से संबंधित Information ( आर्टिकल, Images , Videos ) को Store किया जाता है।
जिस Hardware के अंदर हमारी Information Store होती है वह Server कह लाता है।
आपकी Files के लिए Space आपका Hosting Provider Allocate करता है।
Allocation का Process Depend करता है की आपने किस प्रकार का Plan Purchase किया है।
Simple Words में कहाँ जाए तो वह स्थान जहाँ पर आपका सारा डाटा store होता है वह Hosting कहलाता है।
गूगल या अन्य सर्च इंजन Hosting से ही आपका डाटा अपने Database में Store करते है।
जब कोई User Internet पर आपके आर्टिकल से संबंधित Query करता है तो गूगल उसको आपकी Hosting की मदद से User के सामने रखता है।
Webhosting की जरूरत क्यों पड़ती है –
दोस्तों, जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया Hosting की मदद से आप अपने Data को store कर पाते है।
Without Hosting आपका Data Internet पर Live नहीं हो सकता है। सीधे शब्दों में कहाँ जाएं तो बिना Hosting के आपकी Website Exist नहीं कर सकती है।
Best Hosting Company in India –
1) Hostinger
2) Bluehost
3) Miles web
4) A2 Hosting
5) Hostfizia
Hostinger से होस्टिंग कैसे ख़रीदे –
दोस्तों , अब में आपको Hostinger से Hosting खरीदने का Step by Step Process समझाऊंगा।
1 ) सबसे गूगल के ऊपर टाइप करे Hostinger.in और Enter पर Click कर दे।
2) आपके सामने Hostinger की website आ जाएगी, आपको यह Open करनी है।
3 ) इसके Homepage पर आपको 3 plans नज़र आयंगे। Single, Premium और Business.
4 ) आपको अपने Budget के अनुसार Plan Choose करना है और Add Cart पर क्लिक कर देना है।
5 ) आपके सामने एक new Page आ जायगा। यहाँ पर आपको Hosting कितने Months के लिए choose करनी है , वह सेलेक्ट करना है। ( 12 Months)
6 ) अब आपको थोड़ा सा नीचे आना है और यहाँ से आप अपना Free Domain Claim कर लेना है।
7 ) अब आपको Order Summary में आना है। अगर आपके पास Coupon Code है तो Apply कर दे। इससे आपका Final Price कम हो जायगा।
8 ) अब आपको Checkout का ऑप्शन दिख रहा होगा इसके ऊपर क्लिक कर दे।
9 ) आपके सामने new Page आ जायगा। यहाँ पर आपको अपना Name , Email और Password Fill करके अकाउंट बना लेना है।
10 ) Account बनाने के बाद आपके सामने Payment का ऑप्शन आ जायगा।
11 ) आप यहाँ पर Upi , Debit Card, Credit Card या अन्य Option से Payment कर दे।
फाइनली आपने होस्टिंगर से होस्टिंग Purchase कर ली है।
Hostinger Hosting के लाभ –
1) Hostinger में आपको Light Speed Server मिलते है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड High होती है।
2 ) Hostinger की Hosting खरीदने पर आपको एक Free में Domain मिल जाता है। जिससे आपका Domain Purchase का खर्च कम हो जाता है।
3 ) Hostinger की Webhosting के साथ आपको Lifetime के लिए SSL Certificate मिलता है।
4 ) होस्टिंगर की Performance और Uptime 99.9% तक मिल जाता है।
5 ) Hostinger में आपको अच्छा Customer Support मिल जाता है।
6) इसके अंदर आपको website Builder भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।
7) होस्टिंगर के अंदर आपको बहुत सारे फ़ीचर मिलते है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकते है।
8) आपको यहाँ पर Zyro Website Builder का Option मिलता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है।
9) आपको यहाँ पर Fast Loading के लिए Cache Manager का ऑप्शन मिलता है।
10) Customer Support काफी अच्छा और Knowledgeable है जो आपको Technical Error solve करने में मदद करता है।
Hostinger Hosting के नुकसान –
1 ) Hostinger में आपको Daily Backups का Option नहीं मिलता है। आपको Daily Backups का option केवल Business Plan में मिलता है।
2 ) अगर आप एक साल के लिए Hosting Purchase करते है तो इसकी Renewal Fees काफी High होती है।
3) Hostinger के Single Web Hosting Plan में आपको Free Domain नहीं मिलता है।
4 ) अगर आप 3 month या 6 month का Plan लेते है तो आपको डिस्काउंट बहुत कम मिलता है।
5) अगर आप होस्टिंगर से डोमेन Purchase करते है तो उसकी Renewal Fees High पड़ती है।
6) Hosting को छोड़कर बाकि किसी भी सर्विस में आपको Money Back का ऑप्शन नहीं मिलता है।
Hostinger के Features –
1) Uptime –
दोस्तों , Hostinger आपको 99.99 % के Uptime देने का दावा करती है। दोस्तों , में पिछले 1 साल से Hostinger use कर रहा हूँ।
मेरी वेबसाइट Hostinger पर बहुत कम बार Down गयी है। इसका मतलब यह है उनका दावा कुछ हद तक सही है।
2) Performance –
दोस्तों , Hostinger में अगर आप Performance की बात करते है तो वह आपके प्लान पर depend करता है।
अगर आप Shared Hosting use कर रहे है तो Obviously आपके Website की Speed Slow होगी।
परन्तु अगर हम Overall Performance की बात करे तो Hostinger की Performance सही है।
3) Free Domain –
Hostinger के Premium और Business Plan Purchase करने पर आपको एक Free में Domain मिल जाता है।
इससे आपके Domain Purchase करने का ख़र्चा बच जाता है।
4 ) Cheap Price –
Friends, Hostinger एक Well Known company है। इसकी सबसे अच्छा Feature यही है की यह आपको कम दाम में Shared Hosting Provide करवा देता है।
5 ) Free SSL Certificate-
जब आप होस्टिंगर से होस्टिंग Purchase करते है तब आपको Domain के साथ Life Time के लिए SSL Certificate भी मिल जाता है।
6) 30 Days Moneyback Guarantee –
दोस्तों , अगर आप होस्टिंगर से Hosting Purchase करते है और आपको इनकी Service पसंद नहीं आती है तो यह आपको 30 Days की Moneyback Guarantee देती है।
जिसमे आप अपना प्लान Cancel करके सारे पैसे वापिस ले सकते है।
7) Customer Support –
Hostinger में आपको अच्छा Customer Support मिलता है। इनका सपोर्ट काफी Educated है वह आपकी सभी तरिके से मदद करता है।
8) H Panel –
दोस्तों , अगर आप अन्य webhosting को Purchase करते है तो आपको वहाँ C Panel मिलता है।
परन्तु Hostinger में आपको H Panel मिलता है जिसको चलाना काफी आसान है।
9) Website Builder –
आपको यहाँ पर Zyro का website Builder मिलता है जिसकी मदद से आप बिना coding की Knowledge के भी अपनी वेबसाइट को Design कर सकते है।
10) Litespeed Cache Plugin –
आपको यहाँ पर Litespeed Cache Plugin Free में दिया जाता है ताकि आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को Increase कर सके।
होस्टिंग खरीदने का सबसे Best समय कोनसा होता है –
दोस्तों , होस्टिंग खरीदने का सबसे बेस्ट समय वह होता है जब आपको Hosting Purchase पर Discount मिलता है।
आपको दिवाली, होली , Black Friday, Cyber Monday और New Year पर होस्टिंग Purchase करने पर भारी डिस्काउंट मिलता है।
इसलिए में आपको सलाह दूंगा आपको इन Events के दौरान होस्टिंग को खरीदना चाहिए।
Hostinger से Webhosting कैसे खरीदे से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Is Hostinger good for hosting?
Ans- हाँ , Hostinger आपको 99.9% का Uptime देती है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है।
Q2) Can I pay Hostinger monthly?
Ans- हाँ, आप Hostinger में Monthly plan Choose करके pay कर सकते है।
Q3) क्या Hostinger का Customer Support अच्छा है ?
Ans- हाँ , Customer Support अच्छा है परन्तु reply करने में कुछ घंटो का समय ले लेते है।
Q4) हमे होस्टिंग के पैसे क्यों देने होते है ?
Ans – दोस्तों , होस्टिंग मुख्य रूप से Computer और Hardware का Combination होता है।
कंप्यूटर और Hardware को Maintain करने के लिए व यह अच्छे से काम करे उसके लिए maintenance का खर्च आता है।
होस्टिंग कंपनी वही खर्च निकालने के लिए आपसे पैसे लेती है ताकि आपकी वेबसाइट अच्छे से work करे।
Q5) क्या होस्टिंगर का Uptime अच्छा रहता है ?
Ans – Hostinger अपना Uptime 99.99 % Claim करता है जोकि अच्छा माना जाता है।
Q6) क्या Hostinger एक अच्छा होस्ट है?
Ans – इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध Reviews के अनुसार होस्टिंगर को अच्छा वेब होस्टिंग बताया जाता है।
Q7) मैं Hostinger से डोमेन कैसे खरीदूं?
Ans – आप hostinger के होमपेज पर जाकर डोमेन को सर्च करके domain को खरीद सकते है।
Q8) वेब होस्टिंग कैसे प्राप्त करें?
Ans – आप किसी भी होस्टिंगर प्रोवाइडर से अपनी जरूरत के अनुसार होस्टिंग खरीद सकते है।
अंतिम शब्द Hostinger से Webhosting कैसे खरीदे –
दोस्तों , मुझे आशा है आपको Hostinger से Webhosting कैसे खरीदे की Guide अच्छी लगी होगी।
आज मैंने आपके सामने Hostinger Web Hosting का True Review किया है। मैंने आपको जो भी जानकारी प्रदान की है वह मेरा खुद का 1 साल का experience है।
मैंने जो 1 साल में Hostinger को use करके Feel किया वह मैंने आपको यहाँ पर डिटेल में बता दिया है।
आशा है आपको यह जानकारी Hosting Purchase करने में मदद करेगी।
Also,Read –