नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है , आज हम सीखेंगे Hindi blog par SEO Friendly Article kaise likhe.
दोस्तों , आप एक ब्लॉग चलाते है तो आपका भी यही concern होगा की आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढे और आपका ब्लॉग कैसे गूगल में first page पर Rank करे।
ब्लॉग को Google पर First Page पर Rank करवाने के लिए आपको SEO Friendly आर्टिकल लिखना होगा।
अगर आपको Onpage SEO करना आ गया तो आपकी website के Post कुछ दिनों में ही Google पर अच्छी पोजीशन पर रैंक करने लगेंगे।
इसलिए आपको ब्लॉग के ऊपर SEO Friendly Article लिखना आना चाहिए।
आज में आपको बहुत सारी ऐसी tips दूंगा जिसको अगर आप Follow करते है तो आपकी post google पर अच्छी position पर Rank जरूर करेगी।
website एक बार Rank करने लग जाती है तब आपकी पोस्ट पर organic Traffic भी आने लगता है।
चलिए अब हम आर्टिकल लिखने की Tips को detail में समझते है।
हिंदी ब्लॉग पर SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखे-
1) Keyword Research-
दोस्तों, SEO Friendly आर्टिकल लिखने से पहले आपको keywords Research कैसे करते है , वह आना जरूरी है।
क्योकि अगर आप एक ऐसे कीवर्ड को Target कर लेते है जो की बहुत ज्यादा competitive है तो आपका पोस्ट Google पर Rank नहीं कर पाएगा।
इसलिए हमेसा आपको low competition का कीवर्ड Find करना चाहिए।
कीवर्ड Research के लिए आप हमारे हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड कैसे find करे पढ़ सकते है।
2) Competitor ki Post Analyse kare-
दोस्तों, एक पोस्ट लिखने से पहले आपको हमेसा competitor की पोस्ट को जरूर Analyse करना चाहिए।
आपको Top 10 में मौजूद पोस्ट के word count , images का पता होना चाहिए।
आपके competitor ने जितने words लिखे है आपको उससे ज्यादा words लिखने है और उसकी images से ज्यादा images लगानी है।
आपको कोशिश करनी है की competitor ने जितनी information cover करी की है आप उससे ज्यादा information post में provide करे।
3) Blog post word count-
दोस्तों, आर्टिकल में कितने words लिखे गए है वह बहुत ज्यादा important है।
आपको कोशिश करनी चाहिए प्रत्येक पोस्ट में कम से कम 1000 words का उपयोग करे।
Google हमेशा उन पोस्ट को preference देता है जिनके words count ज्यादा होते है।
इसलिए आपको कम से कम 1000 वर्ड का एक आर्टिकल तो लिखना चाहिए।
4) Keyword Placement-
दोस्तों, कीवर्ड Research करने के बाद keyword Placement दूसरा important Factor है।
आपको पता होना चाहिए की आपको अपनी post में कहाँ कहाँ पर कीवर्ड्स को place करना चाहिए।
दोस्तों, According to Me आपको अपनी Post के टाइटल में , First Paragraph में और last Paragraph में कीवर्ड्स जरूर place करना चाहिए।
यह place बहुत ज्यादा important होते है।
आपको keyword Placement करते समय एक बात का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए की आप कीवर्ड को naturally place करे।
कीवर्ड stuffing से आपको बचना है।
5) Post Title-
दोस्तों, post के टाइटल में आपको यह ध्यान देना है की आपका primary keyword जरूर होना चाहिए।
आपको इस बात का और ध्यान रखना है की आपका टाइटल 50 to 60 character का होना चाहिए और उसकी pixels 570 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
दोस्तों, गूगल के ऊपर आपके Post का टाइटल सबसे पहले दिखाई देता है। इससे आपको समझ में आ गया होगा की Post का टाइटल कितना Important होता है Seo के लिए।
आप जब भी अपनी Post Create करे तब उसके Title को बनाने में आपको विशेष ध्यान देना है।
टाइटल बनाते समय आपको यह ध्यान देना है की आपके टाइटल में कीवर्ड होना चाहिए और आपका Title Catchy होना चाहिए।
अगर आप इन दोनों Formula का उपयोग करेंगे तो आपका टाइटल Seo Friendly बन जायगा और उसके ऊपर clicks भी आयंगे।
6) Internal and External Links-
internal और external linking SEO का एक बहुत ही important Part है।
Internal Linking के माध्यम से आप अपनी पोस्ट को internal बैकलिंक देते है , जिससे आपके पोस्ट की Ranking improve होती है।
इसलिए में आपको सलाह दूंगा की आपको internal linking पर जयदा focus करना चाहिए।
जितनी अच्छी आपकी linking होगी उतनी ज्यादा आपकी Ranking Improve होती चली जायगी।
Also, Read- Instagram Reels kya hai
7) Attractive Meta Descriptions लिखे –
मेटा डिस्क्रिप्शन वह part होता है जो google के Search Result में show होता है।
आपको आपके मेटा डिस्क्रिप्शन में , जरूर से कीवर्ड place करना चाहिए और आपके मेटा डिस्क्रिप्शन में 150 words से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
आपके meta Description में 120 to 150 words होने चाहिए और 920 से ज्यादा इसकी pixel नहीं होनी चाहिए।
8) Image Alt Txt-
image Alt Text भी एक बहुत ही important factor है आपको image के alt में अपना main कीवर्ड place करना चाहिए।
image में main keyword place करने से आपकी Image भी Rank करने लग जाती है।
जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है।
9) Permalinks में कीवर्ड use करे –
Permalinks का मतलब है आपकी पोस्ट का URL . पर्मलिंक बनाते समय आपको 2 बातो का विशेष रूप ध्यान देना चाहिए।
पहला आपको main कीवर्ड अपने पर्मालिंक में place करना है और दूसरा आपको 75 character से ज्यादा बड़ा size नहीं रखना है।
यह 2 बाते permalink के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।
10) Keyword Bold kare-
दोस्तों , मैंने आपको ब्लॉग पोस्ट में कहाँ कहाँ पर keyword place कर दिए , वह बता दिया है।
परन्तु दोस्तों आपको एक बात का जरूर से ध्यान रखना है की अपने keyword को जरूर से bold या highlight करे।
जब गूगल बोट आपकी वेबसाइट को index करने आएगा तब वह आपके हाइलाइटेड कीवर्ड को देख कर पोस्ट समझ जायगा और आपकी पोस्ट को पर्टिकुलर कीवर्ड पर रैंक करवा देगा।
Also, Read- Mobile ko PC ya Laptop Kaise Connect kare
11) Unique Image Create kare-
दोस्तों, images website की Ranking के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
आपको हमेशा कॉपीराइटेड images से बचना है , क्योकि अगर आप अपने पोस्ट में किसी और व्यक्ति की इमेजेज use करेंगे तो आपकी पोस्ट गूगल पर कभी रैंक नहीं करेगी।
इसलिए हमेशा आपको खुद से इमेज create करके use करनी चाहिए।
12) Unique Article with High Quality-
दोस्तों , आर्टिकल कितना unique है और वह कितनी value provide कर रहा है।
आप जितना यूनिक कंटेंट क्रिएट करेंगे आपकी वेबसाइट उतनी जल्दी रैंक कर जायगी।
यूनिक होने के साथ साथ आपको अपनी पोस्ट के अंदर visitor को value भी प्रॉविड करनी होगी।
अगर आप copy करके content लिखते हो तो आपकी post google पर कभी rank नहीं कर पाएगी।
13) Short Paragraph likhe-
दोस्तों , आपको हमेशा short paragraph लिखने चाहिए क्योकि जब user आपकी post पढता है और आपके post की length ज्यादा बड़ी होती है तो user जल्दी बोर हो जाता है।
इसके फल सवरूप वह पोस्ट को बिना पढ़े चला जाता है जिससे आपका बाउंस rate increase हो जाता है।
इसलिए आपको शार्ट पैराग्राफ रखने चाहिए ताकि यूजर का पोस्ट में interest बना रहे।
14) LSI Keyword use kare-
Lsi keywords का मतलब है main keywords का synonyms .
जैसे – workout का similar word Exercise है।
आपको अपनी पोस्ट में main keywords के साथ साथ synonyms का भी उपयोग करना चाहिए।
इससे आपकी पोस्ट अन्य कीवर्ड्स पर भी रैंक करने करने लगती है।
15) Post Update karte Rhe-
यह बहुत ही ज्यादा important factor है। जब आप अपनी पोस्ट को लगातार update करते है तो आपकी पोस्ट की freshness बनी रहती है।
google उस पोस्ट को जल्दी रैंक करवाता है जो fresh और complete content provide करती है।
इसलिए आपको अपनी पोस्ट टाइम to टाइम अपडेट करते रहना है।
16) Social Media Sharing kare-
पोस्ट लिखने के बाद आपको कम से कम 10 वेबसाइट के ऊपर इसको share करना चाहिए।
share करने से सबसे बड़ा बेनिफिट यह होता है की सोशल sites से लोग आपकी वेबसाइट पर visit करेंगे।
जिससे google के पास social signaling का message जायगा और आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी increase होगी।
फाइनली आपकी वेबसाइट के सभी पोस्ट रैंक करने लग जायगे।
17) Heading और Subheading का उपयोग करे –
दोस्तों , आपको अपनी पोस्ट के अंदर Heading और Subheading का भी अच्छे से उपयोग करना चाहिए।
हैडिंग और subheading गूगल को पोस्ट समझने में मदद करती है।
18) आर्टिकल को समझाने के लिए images और Videos का उपयोग करे –
दोस्तों , आर्टिकल जितना ज्यादा रोचक होगा उतना User का उसमे Interest बना रहेगा।
इसके लिए आपको अपने आर्टिकल के अंदर images और Videos का अच्छे से उपयोग करना है।
इससे आपका Bounce Rate Improve होगा जो आपके आर्टिकल के seo के लिए Important है।
19) Grammar Mistakes नहीं करे –
दोस्तों , यह आपके User Experience के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है। अगर आप अपने आर्टिकल में Grammar Mistakes करते है तो वह यूज़र एक्सपीरियंस खराब करता है।
Google कभी भी उस Article को Ranking नहीं देता है जिसमे Grammar Mistakes होती है।
इसलिए आर्टिकल लिखते समय आपको इस बात पर ज्यादा ध्यान देना है। आर्टिकल लिखने के बाद एक बार अपने आर्टिकल को Read कर ले।
जो भी Grammar Mistake है उसको Fix करके ही गूगल पर पब्लिश करे।
20) नंबर और points का उपयोग करे –
दोस्तों , जब भी आप आर्टिकल लिखे उस समय आपको अपने आर्टिकल को काफी सहज और आसान बनाना है।
आपका आर्टिकल जितना simple होगा उतना वह user को समझ में आएगा। आर्टिकल को सिंपल बनाने के लिए आप Number और Point का उपयोग कर सकते है।
21) User Intent को समझे –
दोस्तों , एक आर्टिकल को लिखने से पहले आपको उसका User Intent समझना होगा।
User Intent का अर्थ है की User कैसे उस आर्टिकल को गूगल पर Search करेगा और उसको आर्टिकल के अंदर क्या चीज़ चाहिए।
जब भी आप एक आर्टिकल लिखे उससे पहले आपको इस चीज़ पर फोकस करना है। उसके बाद ही आर्टिकल लिखना है।
22) Post का Content Seo Friendly बनाए –
दोस्तों , आपको अपने पोस्ट के Content को seo Friendly बनाना है।
इसका अर्थ है आपको अपने Post की length से लेकर Keyword Placement और शब्दो का चुनाव सबके ऊपर अच्छे से ध्यान देना है।
यह सब रिसर्च करने के बाद ही आपको अपना कंटेंट लिखना है।
23) आर्टिकल की Structure बनाए –
दोस्तों , आपको अपने आर्टिकल की एक Structure जरूर बनानी है ताकि गूगल bot को आपका आर्टिकल आसानी से समझ में आ जाए।
Structure बनाते समय आपको Title , Description , Headings और Subheadings पर विशेष ध्यान देना है।
24) Main Keyword को Italic करे –
दोस्तों , यह एक Traditional Method है जिसको ज्यादातर सभी ब्लॉगर फॉलो करते है।
अपने Main Keyword को बोल्ड और italic करने से गूगल bots को आपके पोस्ट को समझने में काफी आसानी होती है।
इससे गूगल आपके पोस्ट को Main Keyword को समझ पाता है और आपको आपकी पोस्ट को आसानी से रैंक करवा देता है।
25) पहले पैराग्राफ में Main कीवर्ड जरूर use करे –
दोस्तों , गूगल Bots को अपनी पोस्ट को आसानी से समझाने के लिए कीवर्ड प्लेसमेंट बहुत बड़ा role play करता है।
आपको अपनी पोस्ट में सही Place पर कीवर्ड को लिखना चाहिए। जैसे आपकी पोस्ट के पहले पैराग्राफ में आपका Main कीवर्ड होना चाहिए।
इससे गूगल को आपकी पोस्ट की थीम समझने में काफी आसानी होती है और आपको easily गूगल पर Ranking मिल जाती है।
26) Related Keyword को बोल्ड और Italic करे –
दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Related Keywords पर भी Rank करवाना चाहते है तो आपको अपने Synonym Keyword को Right Place में लगाने चाहिए।
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है की आपको अपने Keyword को Bold , Highlight और Italic भी करना है।
27) Quality Website से Outbound लिंक बनाए –
दोस्तों , गूगल आपकी वेबसाइट के बहुत सारे Factor को Analyse करता है उसके बाद ही आपकी Ranking प्रदान करता है।
इन्ही में से एक फैक्टर है Outbound link और दोस्तों Outbound लिंक बनाते समय आपको यह ध्यान देना है की आप Quality वेबसाइट से ही Outbound लिंक बनाए।
इससे आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ती है और यह गूगल में रैंक बढ़ाने में मदद करती है।
Final words on Hindi blog par SEO Friendly Article kaise likhe-
दोस्तों, आज के आर्टिकल में , मैंने आपके साथ 27 Top Tips share की है।
अगर आप मेरी बताएगी tips का अनुसरण आज से ही करते है तो आपकी वेबसाइट की ranking बहुत जल्दी improve हो जायगी।
जिससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी और ट्रैफिक दोनों इनक्रीस होँगे।
आशा है आपको आज पोस्ट Hindi blog par SEO Friendly Article kaise likhe पसंद आया होगा।
Hindi blog par SEO Friendly Article kaise likhe से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते हैं?
Ans -दोस्तों , एक ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए आपके पास एक प्लेटफार्म होना चाहिए जैसे ब्लॉगर और WordPress.
इसके बाद आपको टॉपिक decide किसके ऊपर आप लिख सकते है और उसके बाद आपको कीवर्ड Research करनी है।
फाइनली आपको Onpage SEO का ध्यान रखते हुए Content लिखना है।
Q2) एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखें?
Ans – एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको 3 चीज़ो का ध्यान रखना जरूरी है। यह चीज़े है कीवर्ड रिसर्च, Quality Content और Onpage seo .
Q3) आर्टिकल कैसे बनाएं?
Ans -एक आर्टिकल लिखने के लिए आपको कुछ चीज़ो पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जैसे – Introduction , Body और Conclusion .
आपको आर्टिकल के अंदर छोटे छोटे पैराग्राफ का उपयोग करना है।
Q4) क्या ब्लॉग पोस्ट SEO friendly होना अनिवार्य होता है ?
Ans – जी हां , एक SEO friendly ब्लॉग पोस्ट बहुत जल्दी गूगल पर रैंक करता है।
Q5) हिंदी में ब्लॉग कैसे लिख सकते हैं?
Ans – आप Blogger और WordPress के अंदर अपने हिंदी ब्लॉग को पब्लिश कर सकते है।
Q6) SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट क्या है?
Ans – ऊपर बताई गयी नीति को Follow करके आप SEO Friendly Blog Post लिख सकते है।
Also, Read –
Dear sir
Thank you so much for sharing such a wonderful and informative blog with us. Keep sharing
Regards
Kumar Abhishek