नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज में आपको 23 Super टिप्स दूंगा जिसके माध्यम से आप यह Question hindi blog ki traffic kaise badhaye को solve कर पाओगे।
दोस्तों, Current Scenario में youngster हो या जवान सभी का रुझान Digital Marketing की तरफ गया है।
Maximum लोग Blogging करना चाहते है , वह Blog भी create करते है और उसमे पोस्ट भी डालते है।
परन्तु New ब्लॉग होने की वजह से या Proper knowledge नहीं होने की वजह से उनके ब्लॉग पर initial Traffic नहीं आता है।
जिसके परिणाम के रूप में वह ब्लॉग्गिंग quit कर देते है।
दोस्तों , में आपको clear कर देता हूँ की Blogging एक Business की तरहा ही है, जिस प्रकार हमे business में थोड़ा समय और efforts देने होते है।
उसी प्रकार ब्लॉग्गिंग के अंदर भी हमे समय और मेहनत करनी होती है।
अगर आप यह दोनों चीज़ो पर ध्यान दोगे तो पक्का आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आने लग जायगा।
आज में आपको कुछ methods बताऊंगा , जिसका उपयोग करके आप अपने new blog पर शुरू के दिनों में instant traffic generate कर सकते है।
चलिए अब हम आज का Topic Hindi Blog ki Traffic kaise Badhaye शुरू करते है।
Top Tips to Generate Blog Traffic-
दोस्तों , अब में आपको कुछ टिप्स दूंगा जिसका आपको जरूर से उपयोग करना चाहिए। इससे आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा पायेंगे।
1 ) Low Competition Keyword Research करे –
दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण factor है क्योकि हमारा blog new है और हमारे ब्लॉग की नहीं तो कोई Authority है और ना ही इसका Google की नज़र में trust level है।
इसलिए हमको शुरू में low Competition keywords को Target करना चाहिए ताकि हमे Google पर कम competition मिले और हमारी website google पर Rank कर जाएं।
अगर हमारी वेबसाइट Google पर Rank कर जायगी तो हमारे पास ट्रैफिक भी आने लग जायगा।
2 ) High Quality Content लिखे –
दोस्तों, High Quality का content आजकल सभी की need बन चुकी है। Google और user दोनों को High Quality का content चाहिए।
High Quality content का मतलब होता है, Content user-friendly हो, Unique होना चाहिए और आर्टिकल user को value provide करना चाहिए।
quality content लिखने के लिए आपको deep research करनी चाहिए और अपने आर्टिकल में सभी points cover करने चाहिए।
अगर आप quality content लिखते है तो आपकी Ranking google पर improve होगी जिससे आपकी वेबसाइट पर traffic आने लग जायगा।
Also, Read –
3 ) Internal Linking जरूर करे –
दोस्तों, Internal Linking एक बहुत ही बड़ा फैक्टर है , इसके माध्यम से आप अपनी website के ट्रैफिक के साथ साथ उसकी Ranking भी Improve कर सकते है।
आपको अपनी website के अंदर proper इंटरनल लिंकिंग करनी चाहिए।
फिर आप देखना , आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक और Ranking कैसे improve होता है।
4) Onpage SEO पर ध्यान दे –
दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर visible करना चाहते है तो आपको उसके ऑन पेज seo पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
बिना seo के गूगल को आपके कंटेंट को समझने में दिक्कत होगी की अपने किस विषय पर लिखा है।
इसलिए गूगल को अपना कंटेंट समझाने के लिए हमे ऑन पेज seo पर ध्यान देना चाहिए।
on page seo कैसे करते है , इसके ऊपर मैंने एक आर्टिकल लिखा है जिसको आप पढ़ सकते है।
दोस्तों , on page seo करने से आपकी वेबसाइट की ranking Google पर improve होती है।
आपकी वेबसाइट एक बार rank कर गयी तो उस पर टैफिक आने लग जायगा।
5 ) Backlinks बनाए –
दोस्तों , backlinks आपकी वेबसाइट की Ranking , Authority और Trust बढ़ाने का बहुत ही ज्यादा important factor है।
बैकलिंक्स बनाने से आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट थोड़े competitive keywords पर भी रैंक करने लग जायगी।
अगर आप किसी Popular website पर अच्छा सा comment backlinks लिखते है तो वहाँ से भी आपकी पोस्ट के ऊपर ट्रैफिक आने लग जाता है।
6 ) Social Bookmarking Site पर पोस्ट करे –
दोस्तों , new Blogger के लिए यह बहुत ही ज्यादा Best Trick है अपनी वेबसाइट पर traffic increase करने का।
आप जब भी पोस्ट लिखते है तो आपको कम से कम 10 social sites के ऊपर पोस्ट publish करना चाहिए।
social साइट्स से अगर visitor आपकी वेबसाइट पर आएगा तो , आपका traffic भी बढ़ेगा और गूगल की नज़र में आपकी वेबसाइट की reputation भी increase होगी।
Also, Read – Jio Phone me Youtube kaise install kare
7 ) Guest Post लिखे –
दोस्तों, guest पोस्ट लिखने से आपको 2 फायदे होँगे। पहला आपकी वेबसाइट को Do Follow Backlinks मिलेगी और दूसरा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा।
आपको हमेशा उस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखना है जिसकी authority आपकी वेबसाइट से ज्यादा हो।
क्योकि ज्यादा अथॉरिटी होने से आपकी वेबसाइट की Authority भी Increase होती है।
अगर वह वेबसाइट reputated होगी तो उस पर ट्रैफिक आएगा जिससे आपकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक increase होगा।
8 ) Medium में पोस्ट लिखे –
दोस्तों , आपको medium के ऊपर भी अपना अकाउंट बनाना चाहिए , इससे बेनिफिट यह होगा।
आपकी वेबसाइट को बैकलिंक मिलेगी और medium की DA ,PA ज्यादा होने की वजह से पोस्ट Rank कर जायगी।
पोस्ट रैंक हो गयी तो उसके माध्यम से आपके पास Traffic भी आने लगेगा।
9 ) Question Answer Site पर Answer लिखे –
दोस्तों , Quora या Yahoo Answer दोनों बहुत ही Popular Question Answer Website है।
आपको यहाँ पर अपने टॉपिक से संबंधित Question Find करना है और उसका Brief answer लिखना है।
Quora से आपकी वेबसाइट पर सबसे Fast Traffic आने के chances होते है।
Also, Read- jio Phone me notification kaise Band kare
10 ) Facebook Page बनाए –
दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा important Point है क्योकि audience आपको कहीं ना कही से खोजते हुए आएगी।
आपको उनको Retain कर के रखना है। इसलिए आपको उनको अपना page Follow करवाना है।
ताकि वह आपकी पर्मनंट Audience बन जाये। जब भी आप पोस्ट लिखेंगे तो उसको पेज पर शेयर करे।
आपके पास ट्रैफिक आने लग जायगा।
11 ) Email List बनाए –
दोस्तों, यह एक pro तरीका है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ा सकते है।
आपको अपने ब्लॉग पर किसी भी Plugin या Tool की मदद से email Subscription लगाना है।
जब भी कोई visitor आपके ब्लॉग को subscribe करेगा तो आपके पास Email List बनती जायगी।
future में आप जब भी पोस्ट publish करेंगे तो आप अपनी list को new post का email send कर दे।
इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक increase होगा।
12 ) Competitor Analysis करे –
दोस्तों , यह एक बहुत ही important Point है। आपको अपने पोस्ट create करने से पहले Competitor को समझना है।
जैसे – उसने कितने word का पोस्ट लिखा है, images कितनी use की है और content में क्या चीज़ miss है जिसको आप cover कर सकते है।
यह सभी चीज़े analyse करने के बाद आपको अपने पोस्ट में exist पोस्ट से अधिक लिखना है।
इससे आपकी पोस्ट rank करेगी और आपका ब्लॉग ट्रैफिक increase होगा।
13 ) website की Loading Speed Increase करे –
दोस्तों, 2021 में गूगल का new अपडेट आया है ,जिसमे साफ कहाँ गया है की slow website की Ranking down होगी।
इसका simple सा मतलब है आपको अपनी वेबसाइट की Speed को monitor करना होगा।
अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है तो आपको उसको Increase करना होगा।
जितनी fast आपकी website होगी उतना traffic आपकी वेबसाइट पर आएगा।
14) किस Topic पर Content लिखे –
दोस्तों , यह बहुत ही important point है , आपको हमेशा Current Topic पर content create करना है।
क्योकि Current Topic पर Google में ज्यादा पोस्ट नहीं होते है और इन पर सर्च volume ज्यादा होता है।
अगर आप Current Topic पर पोस्ट लिखते है तो आपकी पोस्ट Rank कर जायगी और आपका ट्रैफिक Increase होगा।
15) Blog Customization –
दोस्तों , आपको अपना ब्लॉग अच्छे से कस्टमाइज करना है। ब्लॉग कस्टमाइज करने का सबसे बड़ा फायदा है की आपका ब्लॉग प्रोफेशनल दिखाई देगा।
जब visitor आपकी वेबसाइट पर आएगा तो उसको आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखाई देगी। जिसकी वजह से वह आपके ब्लॉग के ऊपर ज्यादा समय बिताएगा।
इससे आपका bounce Rate नहीं बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इम्प्रूव होगी।
रैंकिंग improve होने से आपके ब्लॉग पर Traffic Increase होगा।
16) Reduce Bounce Rate –
दोस्तों, आपको अपनी वेबसाइट का Bounce Rate Reduce करना होगा। वैसे यह चीज़ हमारे हाथ में नहीं है।
परन्तु आप अपने content की quality और वेबसाइट के नेविगेशन की मदद से बाउंस रेट घटा सकते है।
बाउंस रेट का मतलब होता है की User आपकी वेबसाइट को कितनी जल्दी छोड़ के चला गया है।
यूजर जितना समय आपकी वेबसाइट पर बिताएगा आपका बाउंस रेट उतना ही कम होगा।
Bounce Rate जितना कम होगा , आपकी वेबसाइट उतनी ज्यादा रैंक करेगी। जिससे आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक करेगी और आपका ट्रैफिक increase होगा।
17) अन्य सर्च इंजन में Post Submit करे –
दोस्तों , Organic Traffic Increase करने के लिए आपको अन्य Search Engine में भी अपनी वेबसाइट को सबमिट करना चाहिए।
इससे आपको गूगल के साथ साथ Bing , Yahoo और Yandex के ऊपर traffic आने लग जायगा।
18) ब्लॉग का Instagram Page बनाए –
दोस्तों , आज के समय का बहुत ज्यादा Important Point है की आपको अपनी वेबसाइट का इंस्टाग्राम के ऊपर Page के बनाना चाहिए।
Pages बनाने के बाद आपको रेगुलर इसके ऊपर Content और Reels को Publish करते रहना है।
इससे आपका इंस्टाग्राम पेज ग्रो होगा और वहाँ से जितना भी ट्रैफिक होगा वह आपके Bio link के माध्यम से आपके ब्लॉग पर आने लग जायगा।
19) यूट्यूब से ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक लेकर आए –
आज के समय का सबसे Powerful और सबसे ज्यादा use किए जाने वाला तरीका है Youtube.
आप अपने ब्लॉग की Niche पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए और आप अपने ब्लॉग के ऊपर जो भी Content Publish करते है
उसका Video का रूप Youtube पर Publish करे। इससे आपका जितना भी Youtube का Traffic होगा वह वीडियो के माध्यम से आपके ब्लॉग के ऊपर आने लग जायगा।
Most Important Point अपनी वीडियो के अंदर अपने ब्लॉग को जरूर Mention करे।
20) Forums से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाए –
दोस्तों , Forums एक Platform होता है जहाँ पर आप किसी भी topic को discuss कर सकते हो।
Forums एक Niche Oriented Platform होता है इसलिए आपको अपनी Category के अनुसार इनको ज्वाइन करना है।
ज्वाइन करने के बाद आपको इनके अंदर Active रहना है और अपने Fellow Bloggers या People की Help करनी है।
जितना हो सके उतना आप Forums में Value दे और जहाँ पर किसी चीज़ को समझाने के लिए अगर पोस्ट की जरुरत हो वहाँ पर आप अपने ब्लॉग का लिंक दे सकते है।
परन्तु याद रहे तभी आपको पोस्ट का लिंक देना है जब जरुरत हो। Unnecessary links Forum में allow नहीं होते है।
21) Post को अपडेट करते है –
दोस्तों , गूगल हमेशा उस कंटेंट को आपने सर्च इंजन में रैंकिंग देता है जो कंटेंट हाई क्वालिटी का है वह उसके अंदर Updated जानकारी है।
इसलिए आपको समय समय पर आपने पोस्ट को New Content से Updated करता रहना चाहिए।
इससे आपकी Ranking Improve होगी और आपका ट्रैफिक Increase होने लग जायगा।
22) Post की संख्या को बढ़ाए –
दोस्तों , यह भी एक जरुरी कदम है अगर आप अपने हिंदी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 100 Post पब्लिश करने चाहिए।
तभी आपके कुछ पोस्ट गूगल पर रैंक होँगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लग जायगा।
23) ट्विटर के माध्यम से ट्रैफिक बढ़ाये –
दोस्तों , ट्विटर एक पावरफुल फ्री Source है इसके ऊपर आप अपनी पोस्ट को शेयर करके बहुत सारा ट्रैफिक निकाल सकते है।
आपको केवल ट्विटर के ऊपर अपना खाता बनाना है और Relevant हैशटैग के साथ पोस्ट और कंटेंट को शेयर करना है।
Final words on Hindi Blog ki Traffic kaise Badhaye-
दोस्तों, I Hope you like Today Post Hindi Blog ki Traffic kaise Badhaye.
दोस्तों , आज मैंने आपको 23 pro Tips दी है ,आपको यह फॉलो करते रहना है। कुछ समय बाद देखना आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक increase होने लग जायगी।
ब्लॉग्गिंग के अंदर आपको समय और Patience जरूर रखना है क्योकि गूगल आपकी वेबसाइट को जब प्रमोट करने लगता है।
जब आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ने लगती है। इसलिए आपको patience जरूर रखना चाहिए।
आशा है आपको आज कुछ सिखने को मिला होगा।
हिंदी ब्लॉग के ट्रैफिक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉग प्रमोशन कैसे करें?
Ans – दोस्तों , ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आप 5 सोशल वेबसाइट को Target करे। आपको वहाँ पर quality content लिखना है।
जब आपका वहाँ पर Audience Base बन जायगा तब आप उन प्लेटफार्म से अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक को ला सकते है।
Q2) क्या ऐसी कोई वेबसाइट है, जहां से अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है?
Ans – हां, आप quora और Facebook के माध्यम से अपने ब्लॉग के ऊपर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है।
Q3) अपने ब्लॉग वेबसाइट पर शुरुआत में ट्रैफिक कहाँ से लाएं?
Ans – आप अपने ब्लॉग के ऊपर शुरुआत में ट्रैफिक सोशल मीडिया के माध्यम से ला सकते है।
Q4) ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
Ans – दोस्तों , अगर आप प्रतिदिन का 1 से 2 डॉलर कमाना चाहते है तो आपके ब्लॉग के ऊपर कम से कम 1000 से 1500 का ट्रैफिक आना चाहिए।
Q5) website पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
Ans – अगर आप महीने के 8 से 10 हज़ार कमाना चाहते है तो कम से कम 4 से 5 का ट्रैफिक आपका प्रतिदिन आना चाहिए।
Q6) सोशल मीडिया से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
Ans – आप सोशल मीडिया पर पोस्ट के अनुसार कंटेंट बनाकर और वेब मेंशन करके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है।
Also, Read
Dear sir
the suggestions offered here are very essential and basic, most of the SEO professionals and website owners struggle from here, finish onpage optimization, do the basic off page optimization with high PR sites, start email marketing, get a flow of decent traffic, what next from here is the question, how to increase the traffic from 10,000 visitors per day to 1,00,000 visitors per day, how to reach there? which are the best tricks and tips, follow my blog i will share
Regards
Kumar Abhishek
अनूप जी आप के द्वारा दी गयी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने की जानकारी को बिना फॉलो किये कोई भी अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं बढ़ा सकता और सर इसके अलावा भी बहुत मगज़मारी करना पड़ता है ट्रैफिक पाने के लिए जो की मै अपने पोस्ट में लिखा हु आप के पाठक चाहे तो Goodglo. Com पर जा कर पढ़ सकते है