नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज में आपको सिखाऊंगा Google Question Hub Se Blog ka Traffic kaise badhaye
दोस्तों , question Hub Google का एक बहुत ही शानदार Product है , जिसके अंदर आपको Native Language में बहुत सारे question मिल जाते है।
आप इन question के Around अपना Blog Post Create कर सकते है और इन Questions का answer करके आप अपने Blog का traffic Increase कर सकते है।
दोस्तों , हब उन ब्लॉगर के लिए बहुत ही ज्यादा helpful है जिनको Keyword Research नहीं करनी आती है।
आप इसके माध्यम से low Competition के question Find कर सकते है और उनका well Explained Answer दे कर आप अपना blog के views बढ़ा सकते है।
Question Hub के अंदर user के द्वारा पूछे गए latest question को Add किया जाता है।
इसका सबसे बड़ा benefit होता है की आपको पता चल जाता है की Audiences Actually में किस Type के question पर search करती है।
सीधे शब्दो में कहाँ जाए तो आप इसके माध्यम से user का intent पता कर सकते है।
आपको यह ज्ञान हो जायगा की user असल में Google पर क्या Find करना चाहता है।
चलिए अब हम question हब के बारे में विस्तार से पढ़ते है।
Google Question Hub kya hai –
दोस्तों , Google Question Hub Google का Product है। जिसके ऊपर आपको ऑडियंस के द्वारा पूछे गए Questions का Collection मिलता है।
User जो Recently Google के ऊपर Query करते है उसकी पूरी लिस्ट आपको हब में प्राप्त होती है।
गूगल के अनुसार यूजर जो गूगल के ऊपर query करता है उसका answer Google के ऊपर उपलब्ध नहीं होता है।
इसी Gap को कम करने के लिए गूगल हब का use करता है ताकि ब्लॉगर इन question का answer दे और user को query का abject answer मिल पाए।
Google Question Hub par Account kaise Banaye –
दोस्तों , Question हब पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर Type करना है Google Question Hub .
आपके सामने Main वेबसाइट आ जायगी, आपको वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है।
आप Homepage पर move हो जायँगे, यहाँ पर आपको sign Up का button दिख रहा होगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करने है , आप new Page पर चले जायँगे। यहाँ पर आपको email Account दिखाई देंगे।
आपको वह ईमेल Account पर क्लिक करना है जिससे आपका Google Search Console का Account बना हो।
आपका हब का अकाउंट ऑटोमेटिकली बन जायगा।
अब आपको settings के option पर क्लिक करना है और sites के option में वह websites Activate कर लेना है जिसका आप data क्वेश्चन हब में use करना चाहते है।
Also, Read –
Google Question Par Question kaise search kare-
दोस्तों , क्वेश्चन को सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Add Question के ऊपर क्लिक करना है।
आप new Page पर move हो जायँगे , यहाँ पर आप 2 तरीके से Question को Search को सर्च कर सकते है।
सबसे पहले आपको यहाँ पर Category का option दिख रहा होगा , आपको वह category select करनी है जो आपकी niche से Related हो।
category में आपको Topics select करना है जिसके ऊपर website base है और यहाँ से आपको ब्लॉग के topic से संबंधित question सर्च करना है।
दूसरे तरीके में आपको Enter a Search Term or Topic का option दिखाई देगा।
यहाँ पर आपको direct question Type करना है या टॉपिक टाइप करना है।
आपके सामने Topic से related Result आ जायँगे आपको इनके सामने Add का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है।
आपके questions Add हो जायँगे।
Question Hub par Answer kaise de –
दोस्तों , अब आपके question add हो गए होँगे, अब आपको Done के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको उस टॉपिक से Related Question दिखने लग जायँगे। आपको सभी question ध्यान से पढ़ने और उस question को choose करना है।
जो आपके ब्लॉग टॉपिक से related हो। question के आगे आपको Answer का option दिखाई देगा।
आपको Answer के ऊपर क्लिक करना है आपके सामने एक new window Pop up हो जायगी।
यहाँ पर आपको अपना आर्टिकल का लिंक paste कर देना है और Finally submit क्लिक कर देना है।
फाइनली आपने Question का answer दे दिया है।
Also, Read – Jio Phone me video call kaise karte hain
Question Hub se Keyword Research kaise kare –
दोस्तों , Question Hub के अंदर आप specific Keyword को सर्च में टाइप करके आप उस कीवर्ड से संबंधित New Question Find कर सकते है।
यह questions ज्यादातर low Competition के होते है जिससे आपके ब्लॉग के Rank के Chance बढ़ जाते है।
Kuch Mandatory settings –
दोस्तों, settings के अंदर आपको सबसे पहला option Sites का दिखेगा।
यहाँ पर आपको Add Sites का option दिखेगा आपको यहाँ पर क्लिक करके website को question हब में Add कर लेना है।
आपको यहाँ पर Preference का option दिखाई देगा। जहाँ पर आप अपनी Display Language और Question Hub की language की settings कर सकते है।
Learn Performance –
performance के ऑप्शन के अंदर आपको Articles , Question Answered , Impressions और search click का data दिखाई देगा।
यहाँ पर आपको number , Bar Graph और Line Graph के माध्यम से आपकी performance को Explain किया गया है।
नीचे आपको आर्टिकल submitted का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ पर आपके Url और question का डाटा दिखाई देगा।
यूआरएल के नीचे आपको उस url से संबंधित Click , Impression , CTR और position का डाटा दिखाई देगा।
परफॉरमेंस के माध्यम से आप अपने पर्टिकुलर पोस्ट की परफॉरमेंस को चेक कर सकते है।
Google Hub ke Fayde –
1 ) यहाँ से आपको question ideas मिलते है जिससे आप content create कर सकते हो।
2 ) इसकी मदद से आप New Topic Idea और keyword idea प्राप्त कर सकते है।
3 ) ब्लॉग की परफॉरमेंस को चेक करने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
4 ) इसके माध्यम से आप पर्टिकुलर पोस्ट की परफॉरमेंस को check कर सकते है।
5 ) यह ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
6) Question Hub की मदद से आपको Unique Idea मिलता है जिससे गूगल की नज़र में आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है।
7) Content Idea New होने की वजह से आपका पोस्ट गूगल में रैंक करता है।
8) यह आपके पोस्ट की Quality को इम्प्रूव करने में मदद करता है।
Read More – Instagram Par Last Seen Hide Kaise kare
Google Question Hub से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Google question hub से ब्लॉगिंग में क्या फायदा है?
Ans – दोस्तों , गूगल क्वेश्चन हब से आपको वह Question मिल जाते है जिसका गूगल के पास उत्तर नहीं है। जिससे आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने के चान्सेस बढ़ जाते है।
Q2) Google Question Hub का कैसे प्रयोग करें?
Ans – दोस्तों , आपको गूगल क्वेश्चन हब के ऊपर अकाउंट Create है और अपनी Query सर्च करनी है। आपको इसके संबंधित सवाल मिल जायँगे।
Q3) Google Question Hub क्या है?
Ans- दोस्तों, Google Question Hub गूगल का Product है जिसके ऊपर आपको वह Question मिल जाते है जिसका गूगल के पास उत्तर नहीं है।
Q4) Google Question Hub किस वर्ष Launch हुआ था ?
Ans – गूगल क्वेश्चन हब को 2019 में गूगल के द्वारा लॉंच किया गया था।
Q5) क्या गूगल Question हब के माध्यम से पोस्ट Idea निकाला जा सकता है ?
Ans – जी हाँ , गूगल Question हब के माध्यम से आप पोस्ट आईडिया को निकाल सकते है।
Q6) क्या हम question hub से किसी भी टॉपिक पर question फाइंड कर सकते है ?
Ans – जी हां आप Question हब से किसी भी टॉपिक को एक्स्प्लोर कर सकते है।
Final words on Google Question Hub Se Blog ka Traffic kaise badhaye-
दोस्तों , आशा है की आपको आज की पोस्ट Google Question Hub Se Blog ka Traffic kaise badhaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
दोस्तों , क्वेश्चन हब fresh टॉपिक idea find करने में बहुत ज्यादा मदद करता है। दोस्तों , जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है।
टॉपिक जितना ज्यादा फ्रेश होगा उस पर ट्रैफिक आने के chances बढ़ जाते है। इसलिए आपको अपना content question हब की मदद से ही करना चाहिए।
इससे आपका ब्लॉग बहुत जल्दी grow होगा।
आशा है आपको आज कुछ नया सिखने को मिला होगा।
Also,Read –
your article is very nice and Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much