Google Pay Se Recharge Kaise Kare In Hindi 

नमस्कार दोस्तों , आज हम Google Pay Se Recharge kaise kare के बारे में Detail में जानकारी प्राप्त करेंगे।

दोस्तों, Google Pay एक Online Recharge और Money Transfer की जानी मानी App है।

गूगल पे के माध्यम से आप अपने Phone , DTH का Recharge कर सकते है। इसके अलावा आप Electricity और पानी का Bill भी भर सकते है।

आज के समय में आम आदमी के पास इतना समय नहीं होता है की वह एक दुकान पर जाए और अपने रिचार्ज के लिए लाइन में लगे।

या वह बिजली और पानी की लम्बी लंबी लाइन में लग कर अपना Bill भरे।

दोस्तों , अगर आपके पास एक Smartphone है और एक Active Bank Account है तो आप भी घर बैठकर अपना रिचार्ज और Bills pay कर सकते है।

आपको केवल अपने फ़ोन में गूगल पे को इनस्टॉल करना है और एप्प को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना है।

बस यह Process पूरा करने के बाद आपका फ़ोन Ready है Recharge और Payments करने के लिए।

दोस्तों , आपने अपने फ़ोन Google पे को install करके Active तो कर लिया होगा। परन्तु अब आपको गूगल पे से अपने फ़ोन को Recharge करने में समस्या आ रही होगी।

आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आज में आपको Google pay से Recharge कैसे करते है detail में समझाऊंगा।

चलिए अब हम पोस्ट शुरू करते है।

Google Pay से Recharge करने से क्या फायदा है –

दोस्तों , Recharge करना सीखने से पहले हम गूगल पे से रिचार्ज के क्या फायदे है वह जान लेते है।

1) Google Pay से Recharge करने पर आपको Scratch card मिलता है जिससे आपको Cashback या किसी भी प्रकार का Discount मिल जाता है।

2 ) Google Pay से आप घर बैठकर Recharge कर सकते है जिससे आपको दुकानों की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है।

3 ) Recharge  करने के लिए आपको Cash की जरुरत नहीं पड़ती है।

4 ) आप अपने फ़ोन के Recharge के साथ अपने friend के फ़ोन का रिचार्ज भी कर सकते है।

5 ) गूगल पे से आप Electricity, Water , Insurance का Bill pay कर सकते हो।

Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे –

1) सबसे पहले आपको अपने Phone में Google Pay App Open कर लेनी है।

2 ) Homepage पर आपको Business & Bills का option दिखाई दे रहा होगा।

3 ) इसके नीचे आपको second Number पर Recharge का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) Next Page में आपको Enter Mobile number दिखाई देगा , आपको यहाँ पर Phone Number डाल देना है।

5 ) अब आपको अपने Phone का Operator और Circle Select करना है। जैसे – Jio ( Haryana ) , Airtel ( Haryana) etc.

6 ) यह सब Fill करने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

7 ) Next Page में आपको Plan Choose करना है जैसे – 449 , 249 etc.

8 ) Plan Choose करने के बाद आपके सामने Pay का ऑप्शन आएगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

9 ) Finally आपको अपना Upi pin डालना है आपका रिचार्ज कुछ second में कम्पलीट हो जायगा।

Google Pay से Mobile Recharge कैसे करे

Google Pay से Postpaid रिचार्ज कैसे करे –

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल पे एप्प को ओपन करना है और Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

2 ) अब आपके सामने Bill Payments ऑप्शन आ जायगा , इसके ऊपर क्लिक कर दे।

3 ) अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायँगे , आपको Postpaid मोबाइल के ऊपर क्लिक कर देना है।

4 ) अब आपके सामने बहुत सारे Operators आ जायँगे , आपको अपना Operator Select कर लेना है।

5 ) आपके सामने New पेज आ जायगा , आपको यहाँ पर Get Started का option दिखाई देगा , आपको इसपर क्लिक कर लेना है।

6 ) New Page में आपको Link Account का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ अपना Postpaid मोबाइल नंबर और नाम लिखना है और Next पर क्लिक करना है।

7 ) अब आपके फ़ोन नंबर में Otp आएगा , आपको वह Fill कर देना है।

8 ) फाइनली आपको Linked Account का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। आपका अकाउंट जुड़ जायगा।

9 ) अब आपका जो भी बकाया Postpaid Bill होगा वह आपको Screen पर दिख जायगा।

10 ) आपको Pay Bill पर क्लिक करके Upi के माध्यम से बिल पे कर देना है।

Google Pay से  DTH Recharge कैसे करे –

1) सबसे पहले आपको Google Pay को Open करना है और New Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

2 ) आपके सामने new page आ जायगा। यहाँ पर आपको Bill Payment के ऊपर क्लिक कर देना है।

3 ) आपके सामने New Page आ जायगा। यहाँ पर आपको DTH/ Cable Tv के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4 ) अब आपको अपने DTH operator को Select करना है जैसे – Airtel या Tata Sky

5 ) आपके सामने एक New Page आ जायगा यहाँ पर आपको अपनी DTH की Subscriber id और Account नाम Fill करना है और continue पर क्लिक कर देना है।

6 ) अब आपको Make Payment का Option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

7) आपको अपना Payment Amount Fill करना है और Proceed to pay पर क्लिक कर देना है।

8 ) अब आपको अपना Upi Pin ड़ालकर Payment कम्पलीट कर देना है।

आपका रिचार्ज हो जायगा।

Google Pay से Electricity Bill कैसे भरे –

दोस्तों , गूगल पे से बिजली का बिल भरने के लिए सबसे पहले आपको एप्प open करना है।

अब आपको New Payment के ऊपर क्लिक करना है और Bill Payment को open कर लेना है।

यहाँ पर आपको Electricity को choose कर लेना है और अपने बिजली विभाग को Choose कर लेना है।

अब आपके सामने एक New Page आएगा आपको यहाँ पर Get Started के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपको अपने Electricity के Account को Google pay से लिंक करना होगा।

लिंक करने के लिए आपको Account id , Phone Number और Account Name Fill करना है और Link Account पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Make Payment का option आएगा , आपको यहाँ पर Bill Amount Fill करके पे कर देना है।

Google Pay से Fastag रिचार्ज कैसे करे –

1 ) गूगल पे ओपन करने के बाद आपको New Payment के option को select कर लेना है।

2 ) Next Page में आपको Bill Payment के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।

3 ) यहाँ पर आपको Fastag Recharge के option को दिखाई देगा आप इसको select कर ले है।

4) आपके सामने Fastag Recharge Billers का पेज आएगा , आपको यहाँ से अपने Biller को सेलेक्ट कर लेना है।

5 ) अब आपको अपने Vehicle Number और Account नाम Fill करके अपने Fastag को गूगल पे से लिंक करना है।

6 ) अकाउंट लिंक होने के बाद आपको Pay का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) अब आपको Payment Amount डालना है और Upi की Pin डालकर Payment कम्पलीट कर देनी है।

आपका फास्टैग गूगल पे की मदद से रिचार्ज हो जायगा।

Google Pay से Fastag रिचार्ज कैसे करे

गूगल पे से रिचार्ज करते समय क्या सावधानी ध्यान रखें –

दोस्तों , गूगल पे पर रिचार्ज करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप जो मोबाइल नंबर या Id डाल रहे है वह Correct है या नहीं।

जब अभी आप Payment करे अपना Upi pin किसी को भी नहीं बताए।

सबसे महत्वपूर्ण आपको payment करने से पहले अपने Bank को Google pay से जरूर जोड़ लेना है।

क्या Google Pay पर रिचार्ज करने से कैशबैक मिलता है –

जब आप गूगल पे के ऊपर रिचार्ज या Money Transfer करते है तब आपको एक Scratch Card दिया जाता है।

आपको यह कार्ड स्क्रैच करना है अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको यहाँ से कुछ ना कुछ कैशबैक मिल जायगा।

कैशबैक नहीं मिला तो आपको यहाँ पर कुछ ना कुछ डिस्काउंट तो मिल ही जाता है।

Google Pay से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Google Pay से आप कितने Operator से Recharge कर सकते है।

Ans –  Google Pay से आप 6 Operators company से Recharge कर सकते है।

Q2 ) क्या गूगल पे से आप पैसा कमा सकते है।

Ans – हाँ, Google pay आपको Time to Time Offer देता रहता है जिससे आप पैसा कमा सकते है।

Q3 ) Google pay का Customer Care Number क्या है?

Ans –  गूगल पे Customer Care Number India 1-800-419-0157 है।

Q4) क्या हम गूगल पे अकाउंट को डिलीट कर सकते है ?

Ans – जी हाँ, आप Settings में जाकर गूगल पे के अकाउंट को Close या डिलीट कर सकते है।

Q5) गूगल पे से रिचार्ज करने पर कैशबैक कैसे मिलता है?

Ans – Google Pay पर समय समय पर बहुत सारे ऑफर्स निकलते रहते है जिनको आप पूरा करके कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Q6) क्या हम Google Pay पर एक से अधिक UPI ID जोड़ सकते है?

Ans – जी हाँ, Google Pay आपको एक से अधिक upi id जोड़ने का मौका देता है।

Q7) क्या हम गूगल पे की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप गूगल पे की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।

Q8) क्या हम गूगल पे से रिचार्ज कर सकते हैं?

Ans – जी हां , गूगल पे आपको विभिन रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है जैसे मोबाइल , फास्टैग इत्यादि।

Q9) मोबाइल में रिचार्ज कैसे लगाते हैं?

Ans – आप गूगल पे , फ़ोन पे इत्यादि एप्प के माध्यम से रिचार्ज कर सकते है।

Final words on Google Pay Se Recharge kaise kare –

दोस्तों , आज हमने Google Pay Se Recharge kaise kare के बारे में विस्तार से जाना है।

हमने आज मोबाइल फ़ोन , DTH और बिजली के bill का भुगतान कैसे करते है के बारे में जाना है।

India धीरे धीरे Digital Age की तरह जा रही है। आज के समय में सभी व्यक्ति को ऑनलाइन मोबाइल Recharge और बिल के भुगतान के बारे में जानकारी होनी जरुरी है।

इससे आपका कीमती समय और पैसा दोनों Save हो जायगा। आशा है आपको आज की पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Also,Read –

2 thoughts on “Google Pay Se Recharge Kaise Kare In Hindi ”

Leave a Reply