नमस्कार दोस्तों, आपका आज की शानदार पोस्ट के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों , गूगल पे एक डिजिटल wallet और Online Payment System है जिसको गूगल ने develop किया है।
जब से डिजिटल Transaction को बढ़ावा दिया गया है तब से आम आदमी और सभी कंपनियां पैसे का लेना देना और Transaction ऑनलाइन करने लगे है।
जिससे डिजिटल वॉलेट की जरूरत बढ़ी है। बहुत सारे डिजिटल wallet Market में आ चुके है।
जैसे – Paytm, Phone pay और Google pay
Digital Wallet Company की संख्या बढ़ने की वजह से इनके बीच में Competition भी बढा है।
सभी कंपनी एक दूसरे से ऊपर जाना चाहती है। इसलिए वह विभिन वभिन प्रकार के ऑफर निकालती रहती है।
जैसे – Refer करो और पैसा कमाओ , Recharge पर cashback पाओ और money Transfer पर पैसा कमाओ।
दोस्तों , कंपनी के competition से एक आम आदमी को फायदा हो रहा है जिससे आप इन एप्प से अच्छे खासा पैसा कमा सकते है।
इन्ही एप्प में से एक है गूगल पे।
दोस्तों , आज में आपको Google Pay से आप कैसे पैसा कमा सकते है उसकी जानकारी दूंगा।
आप मेरे साथ आर्टिकल में last तक बने रहना में आपको सभी Possible way बताऊंगा जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।
गूगल पे क्या है ?
दोस्तों , गूगल पे ऑनलाइन वॉलेट और डिजिटल ट्रांसक्शन एप्प है जिसके माध्यम से आप पैसे का लेना देना , मोबाइल या अन्य उत्पादों का रिचार्ज और घरेलु bills का भुगतान कर सकते है।
भुगतान करने के लिए आप Upi, Credit Card या Debit Card का उपयोग कर सकते है।
यह गूगल का प्रोडक्ट है तो आप इसके ऊपर Safe तरिके से Transaction कर सकते है।
आपको पैसे के लेने देने और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
Also,Read –
- Youtube Par Community Tab kya hai
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Word File ko PDF me Kaise convert kare
- सपने में लैट्रिन देखना क्या होता है
Google Pay पर Account बनाने के लिए जरुरी चीज़े –
दोस्तों , आपके पास कुछ चीज़े होनी जरुरी है तभी आप गूगल पे पर अकाउंट बना सकते है।
1 ) आपके पास एक Bank Account होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
2 ) एक Phone Number होना चाहिए जो आपके Bank Account से जुड़ा हो।
3 ) आपके पास Debit Card और Credit होना चाहिए।
4 ) एक Smartphone होना जरुरी है ताकि आप Google Pay की App को Install कर सके।
Google Pay Install कैसे करे –
दोस्तों, गूगल पे को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Playstore को open करना है।
Playstore के सर्च में आपको टाइप करना है गूगल पे , आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जाएगी।
आपको यहाँ पर install का बटन दिखाई दे रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
कुछ seconds में आपको एप्प इनस्टॉल हो जाएगी।
Google Pay पर Account कैसे बनाए –
Friends एप्प Install करने के बाद आपको सबसे पहले Open के ऊपर क्लिक करना है।
आपकी गूगल पे एप्प ओपेन हो जायगी। अब आपके सामने मोबाइल नंबर लिखने का ऑप्शन आ जायगा।
आपको यहाँ पर वह मोबाइल नंबर लिखना है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हो।
नंबर लिखने के बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है और Next Page में आपको Accept & Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।
अब गूगल पे आपके नंबर को verify करेगा और आपके नंबर के ऊपर Otp आ जायगा।
आपको यह Otp Fill करके Verify करना है। अब आप Next Page के ऊपर आ जाएँगे।
यहाँ पर गूगल पे आप से Security Method की पूछेगा। आपको Security के लिए 2 ऑप्शन दिए जायँगे।
जैसे – Use Your Screen Lock और Create Google Pin
आपको जो भी Security Feature रखना है , उसको select करे और Continue पर क्लिक करे।
अब आपको ऊपर बनाए गए pin को टाइप करना है और Continue पर क्लिक करना है।
अब आपको कुछ Permission को Read करके Allow करना है। आपका गूगल पे पर अकाउंट बन चूका है।
Also, Read – Pinterest se High Quality Backlink kaise banaye
Google Pay से बैंक खाता कैसे जोड़े –
दोस्तों , बैंक खाता जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Send Money ( Bank Account ) का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने एक new पेज आ जायगा , आपको यहाँ पर सर्च के माध्यम से बैंक अकाउंट को सर्च करना है।
आपके सामने आपका Bank अकाउंट आ जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने Create UPI ID का option आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक new ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपका Registered Number दिखाई देगा और आपको यहाँ पर sim card choose करने का ऑप्शन आएगा।
आपको वह Sim Card Choose करना है जो आपके बैंक से जुड़ा हो। choose करने के बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपका मोबाइल नंबर को बैंक से verify किया जायगा। Verify होने के बाद आपके सामने आपके बैंक Account आ जायगा।
अब आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना होगा। Verification के लिए आपको Start पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक new Page आ जायगा यहाँ पर आपको अपनी कार्ड डिटेल Fill करनी होगी।
जैसे – डेबिट कार्ड के last 6 डिजिट और Debit Card की Expiry Date
यह Information Fill करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है। next Page में आपका Automatically Otp verify हो जायगा।
अब आपके सामने 6 Digit का Upi पिन बनाने का ऑप्शन आएगा। आपको यह पिन बनाकर Next पर क्लिक कर देना है।
अब कुछ Processing होगी और आपका बैंक अकाउंट आपके गूगल पे से जुड़ जायगा।
Google Pay से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , आप गूगल पे से विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते है जिसमे से कुछ तरीके इस प्रकार है।
1) Invite या Refer के माध्यम से –
दोस्तों , गूगल पे पर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है Refer & Earn का।
आप अपने Friends , Family या सोशल मीडिया के Friends को यह एप्प Refer कर सकते है।
जब वह आपके लिंक से गूगल पे को इंस्टॉल करेंगे और इसके ऊपर अपना अकाउंट बनायंगे तो आपको Refer का Bonus मिलेगा।
एक Refer करने पर आपको 201 रूपए तक का बोनस मिल सकता है।
2) पैसे Transfer करके –
दोस्तों , Google पे पर पैसा कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है। Payment ट्रांसफर करके।
दोस्तों , जब भी आपको आपके Room का Rent देना होता है या मार्किट से किसी भी प्रकार का सामान खरीदना होता है।
उस समय आप cash का उपयोग करते है , क्या इससे आपको किसी भी प्रकार का बेनिफिट होता है।
मुझे पता है नहीं होता है , अगर आप यह भुगतान गूगल पे की मदद से करते है तो आपको कैशबैक मिलता है।
जिसके अंदर 10 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक कैशबैक हो सकता है। इसलिए आप अब जब भी पैसे Transfer करे तो गूगल पे का उपयोग करे और पैसे कमा ले।
3) Bills का भुगतान करके –
दोस्तों , तीसरा सबसे बेस्ट तरीका है , अपने घर के Bills की payment करके।
आप बिजली का बिल , पानी का बिल और House Tax इत्यादि गूगल पे से भर सकते है।
जब आप इनकी Payment गूगल पे से करेंगे तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा। जिसके अंदर आपको कैशबैक या डिस्काउंट कार्ड मिल सकता है।
4) Scratch Card का इस्तेमाल करके –
दोस्तों , गूगल पे में आपको ऑफर का सेक्शन मिलता है जहाँ पर आपको कुछ टास्क करनी होती है।
जैसे- Bill payments , Money Transfer इत्यादि जब आप यह टास्क पूरी करते है। तब गूगल पे आपको स्क्रैच कार्ड देता है।
जिसके अंदर आपको कुछ कैशबैक मिलता है आपके लेवल के अनुसार। आप यहाँ से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
5) First Transaction करके रुपए कमाए –
दोस्तों , जब आप गूगल पे पर अपना अकाउंट बना लेते है और उसके बाद अपनी First Transaction करते है तो आपको 21 रूपए की धनराशि कैशबैक के रूप में मिल जाती है।
पेमेंट करने के लिए आपको सबसे New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Upi id डालने का ऑप्शन आएगा , आपको उस व्यक्ति की id डालनी है जिसको आप payment करना चाहते है।
अब आपको अपना Upi pin डालना है और payment कम्पलीट कर देनी है। आपको कुछ समय में 21 रूपए का कैशबैक मिल जायगा।
6) Google Pay Cashback से पैसे कमाए –
दोस्तों , गूगल पे पर आपको Offer का Section मिलता है जहाँ पर आपको कैशबैक का ऑप्शन मिलता है।
आप यहाँ पर ऑफर को समझकर Cashback को Claim कर सकते है।
जिससे आप अच्छा खासे पैसे कमा सकते है।
7) Lucky Weekend से पैसे कमाए –
दोस्तों , गूगल पे पर अगर आप एक Week में 500 से अधिक की पेमेन्ट करते है तो Google Pay आपको 1 लाख तक का इनाम जितने का मौका देता है।
हर Friday को गूगल पे Lucky Friday स्क्रैच कार्ड का चुनाव करता है जो भी व्यक्ति winner होता है उसको राशि दे दी जाती है।
Google Pay में क्या Features है –
दोस्तों, Google Pay में आपको बहुत सारे Features मिल जाते है। जिस मे से कुछ इस प्रकार है।
1) Interface समझने में आसन है –
दोस्तों , गूगल पे का User Interface अन्य Application की तुलना में काफी आसन है। आप इसको आसानी से समझ कर उपयोग कर सकते है।
2) Security –
दोस्तों , यह गूगल का प्रोडक्ट है तो आप समझ सकते है की इसका Security Feature अन्य एप्प की तुलना में ज्यादा अच्छा होगा।
3) Help & Support –
दोस्तों , गूगल में आपको 24 * 7 Support का ऑप्शन मिलता है इसलिए आपको किसी भी प्रकार की Tension नहीं लेनी है।
Google Pay पर Bank का Balance कैसे Check करे –
दोस्तों , बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Google Pay की App को Open करना है।
अब आपको Scroll करके नीचे आना है और View Account Balance के ऊपर click करना है।
अब आपके सामने new Page आ जायगा यहाँ पर आपको अपनी Upi Pin Fill करनी है।
कुछ समय Processing होगी और आपका Account Balance आपके सामने आ जायगा।
गूगल पे से Money Transfer कैसे करे –
दोस्तों , आप नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करके पैसे भेज सकते है।
1) बैंक ट्रांसफर से पैसे भेजे –
दोस्तों , आप गूगल पे में Bank के माध्यम से अपने दोस्त , Family या Business के लिए Money ट्रांसफर कर सकते है।
Money Transfer करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
फॅमिली या Friend का अकाउंट नंबर डाले।
दुबारा अकाउंट टाइप करे।
अब IFSC कोड डाले।
नाम डाले और Continue पर क्लिक करे।
अब पैसे डाले और Money Send करे।
2) Phone Number से पैसे भेजे –
दोस्तों , आप गूगल पे से अपने Friends को फ़ोन नंबर के माध्यम से भी पैसे भेज सकते है। Condition यह है की आपके फ्रेंड का गूगल पे पर अकाउंट होना चाहिए।
3) UPI या QR Code से पैसे भेजे –
दोस्तों , आप गूगल पे पर Upi या qr कोड के माध्यम से पैसे भेज सकते है। Upi से पैसे भेजने के लिए आपको upi pin set करनी होगी।
QR Code से पैसे भेजने के लिए Bar code Scan करना होगा।
4) Self Transfer करे –
दोस्तों, Google Pay पर हालही में एक New Feature आया है जिसके माध्यम से आप अपने एक Account से दूसरे अकाउंट पर पैसे भेज सकते है।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) गूगल पे से 1 दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans- Google Pay से एक दिन में 100000 तक रूपए Transfer किये जा सकते है।
Q2) भीम ऐप से एक बार में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans – आप Bhim एप्प से एक बार में 20000 रूपए तक ट्रांसफर कर सकते है।
Q3) फोनपे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?
Ans- फोनपे पर एक दिन में 100000 रूपए तक भेज सकते है।
Q4) Google Pay कहाँ का App है ?
Ans – दोस्तों , गूगल एक American Company है तो यह American एप्प है।
Q5) Google Pay कितना Safe है ?
Ans – दोस्तों , Google Pay गूगल की कंपनी है और सिक्योरिटी के मामले में Google number 1 पर आती है। इसलिए Google Pay 100% Safe है।
Q6) क्या गूगल पे से कैशबैक मिल सकता है?
Ans – जी हां , गूगल पे में आपको बहुत सारे ऑफर मिलते है जिसके माध्यम से आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
Q7) गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , आप एफिलिएट मार्केटिंग , ब्लॉग्गिंग व यूट्यूब के माध्यम से एक दिन में 1000 रूपए तक कमा सकते है।
Q8) क्या गूगल से पैसा कमाया जा सकता है?
Ans – जी हां , गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट है जैसे गूगल एडसेंस और यूट्यूब जो आपको ऑनलाइन धन कमाने की opportunity प्रदान करते है।
Q9) क्या मुझे गूगल पे से पैसे मिल सकते हैं?
Ans – जी हां , मुझे गूगल पै से धन मिल सकता है आपको केवल ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करना है।
Final words on Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Google Pay Se Paise Kaise Kamaye in Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको Google Pay से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।
मुझे इस टॉपिक से जुडी और भी अच्छी जानकारी मिलती है तो में इसके जरूर अपडेट करूँगा ताकि आपको सभी Knowledge एक ही जगह पर मिल जाए।
आज हमने गूगल पे से आप कैसे Smartly रूपए कमा सकते है उसके बारे में जाना। आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
Also,Read –