नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको google opinion rewards se paise kaise kamaye यह सिखाऊंगा।
दोस्तों, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड गूगल का एक product है जिसके माध्यम से आप daily के कुछ rupees कमा सकते है।
Google Opinion Reward को 2017 में India में launch कर दिया गया था। इस App का use करने के लिए user की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है।
November 2020 में Thailand में भी इस App को officially launch कर दिया गया है।
Currently, 29 countries में यह App उपयोग की जा रही है।
दोस्तों, Google Opinion Reward एक Survey base App है , जिसके ऊपर रोजाना या कभी कभी survey का answer दे कर आप money earn कर सकते है।
Opinion Reward में जमा होने वाली money को हम Google Credit कहते है।
इस App के माध्यम से आप छोटे छोटे survey का उत्तर दे सकते है। आप जितने अच्छे से survey को उत्तर देंगे , आपको उतने अच्छे credit मिलने के chances होते है।
चलिए अब हम Google Opinion Reward से पैसे कैसे कमा सकते है , detail में सीखते है।
Google Opinion Reward Kya hai?
दोस्तों, जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया है opinion Reward, Google का product है।
यह एक Playstore की App है , जिसके ऊपर आप कुछ survey का Answer देकर Google Credit Earn कर सकते है।
आप Earn की गई Google Credit से Playstore के ऊपर Apps , E-Books और अन्य Playstore के Product को Purchase कर सकते है।
दोस्तों, आज कल company Targeted Audience को Find करने की कोशिश करती है।
Targeted Audience का मतलब है ऐसी audience जो हमारे product में interested हो।
ऐसी Audience को find करने का मुख्य फायदा है less Effort और Maximum Sale और आपका Advertisement का पैसा भी save हो जाता है।
इसीलिए google और अन्य company survey करती है ताकि वह लोगो का taste समझ पाए और उनको right Advertisement serve कर पाए।
Google basically Survey करके आपका Opinion उस product या place के प्रति क्या है , वह समझने की कोशिश करता है।
आप Right Opinion देकर google की help करते है और उसके बदले गूगल आपको रिवॉर्ड देता है।
Playstore के ऊपर Google Opinion Reward को 4.4 की Ratings मिली हुई है और इसको 50 million से अधिक लोग उपयोग कर रहे है।
Read, More-
- Online Paise kaise kamaye
- Instagram par likes kaise badhaye
- Google Pay Se Recharge Kaise kare
- Google Pay Se Paise kaise kamaye
- Instagram Story Views Kaise badahye
- Instagram Par Tag Kaise karte hai
Google Opinion Reward ko Install kaise kare-
दोस्तों, Google Opinion Reward को Install करने के लिए आपको अपने phone में Playstore को Open करना है।
आपको सर्च में Google opinion Reward Type करना है। आपके सामने ऑफिसियल App आ जायगी।
आपको App पर click करना है , अब आपके सामने Install का option आ गया होगा।
अब आपको install पर click करना है , कुछ समय में App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगी।
Google Opinion Reward Par Account banaye-
आपने ऊपर दिए गए steps के माध्यम से App को install कर लिया होगा। अब आपको App को open कर लेना है।
1 ) App open करते ही आपके सामने App use करने का Tutorial आएगा, आपको यहाँ पर next पर click करना है।
2 ) Final Step में आपको Done का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
3 ) अब आपको यहाँ पर Gmail id select करने का option आएगा , आपको यहाँ अपनी id select कर लेनी है।
4 ) अब आपके सामने Term Of Services का page आ जायगा , यहाँ पर आपको terms को पढ़ कर इन्हे Accept करना है।
5 ) अब आपके सामने new page आएगा, यहाँ पर आपको Name , Postal code और country को fill करना है और continue पर click करना है।
6 ) next page में आपको Age, Gender और language को fill करना है और continue पर क्लिक करना है।
7 ) Finally आपको Get Started पर क्लिक करना है , आप reward के home page पर आ जायँगे।
Home page पर आपको Google Play Balance और My Task दिखाई दे रहा होगा।
जब भी survey Online होँगे वह my task में ही दिखाई देंगे।
Opinion Reward par Paise kaise kamaye-
दोस्तों, आपका Opinion Account create हो चुका है। अब जब भी App पर कोई survey online होगा तो आपके पास notification आ जायगा।
आपको simply इस survey का answer देना है , जिसके reward के रूप में गूगल आपको गूगल प्ले बैलेंस देगा।
आप इस credit को Playstore के ऊपर books , Apps और विभिन product को purchase करने के लिए कर सकते है।
याद रहे प्रत्येक credit की Expire Date होती है जो की आपको balance के नीचे show हो जायगी।
आपको क्रेडिट expire होने से पहले use करना है , नहीं तो आपका क्रेडिट बैलेंस मेसे deduct हो जायगा।
Tips- दोस्तों , जब भी आप travel करे तब अपनी location on कर ले , इससे आपको ज्यादा survey मिलने के chances रहते है।
Also, Read- Blogger post me keyword placement kaise kare
Google Opinion Reward se earn paise ka upyog kaise kare –
दोस्तों, आप जब भी सर्वे का answer देंगे आपको कुछ ना कुछ reward मिलेगा।
आप इस reward को अपने बैंक में withdraw नहीं कर सकते है। opinion reward में कमाए गए पैसे का उपयोग आप Playstore में उपलब्ध paid Apps को purchase करने के लिए कर सकते है।
आप प्लेस्टोरे से गेम , Apps , E-books को rent पर या directly purchase कर सकते है।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से सर्वे कैसे प्राप्त करे –
अगर आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से अधिक सर्वे प्राप्त करना चाहते है
तो प्ले स्टोर या App Store से सबसे पहले Google Opinion Rewards App को इनस्टॉल करना है ,
अब Surveys प्राप्त करना के लिए अपने Google खाते से ओपिनियन रिवॉर्ड को जोड़े।
एक बार सब कुछ सेट हो जाने के बाद, अपने अलर्ट देखें क्योंकि सर्वे तुरंत आपके स्मार्टफोन पर आपने लग जाएंगे।
यदि आप अच्छे से उत्तर देंगे तो आपको भविष्य में सर्वे प्राप्त होने की अधिक संभावना होगी।
Google Opinion Reward me apni basic Information Change kaise kare-
दोस्तों, अगर आप reward App के अंदर अपनी basic Information जैसे Age, Gender और अपनी language को change करना चाहते है तो आप वह भी कर सकते है।
सबसे पहले आपको एप्प को open करना है , आप homepage पर पोहच जायँगे।
यहाँ पर आपको Top में 3 dot नज़र आ रहे होँगे , यहाँ पर click करे।
आपके सामने new page open हो गया होगा। यहाँ पर आपको bottom में settings का option दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
settings में आपको Profile का option नज़र आ रहा होगा , इस पर click करे।
आप यहाँ से अपनी basic information को change कर सकते है।
Opinion Reward Account Delete kaise kare-
दोस्तों, अगर आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड को डिलीट करना चाहते है तो आप यह भी कर सकते है।
आपको होमपेज पर 3 डॉट पर क्लिक करना है , यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
Settings में, last में delete opinion reward account का option दिखाई दे रहा होगा।
आप इसपर क्लिक करके , यहाँ से आप अपना Account डिलीट कर सकते है।
Also, Read- blog post me word count kaise kare
Opinion Reward में कमाई गयी धनराशि की Expired Date का पता कैसे लगाए –
दोस्तों , आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में जो धनराशि कमाते है उनकी एक Expiry date होती है।
आपको वह Date समाप्त होने से पहले यह पैसे खर्च करने होँगे। अब आप यह कैसे पता करेंगे की expiry Date क्या है।
इसके लिए आपको Homepage पर 3 Dot का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Menu open हो जायगा। आपको यहाँ पर Reward History पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक Page Open होगा। यहाँ पर आपने जितने भी पैसे कमाए होँगे सबका डाटा with Expiry Date दिख जायगा।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे निकाले –
दोस्तों , आप ओपिनियन रिवॉर्ड से कमाई गयी धनराशि को अपने बैंक खाते में नहीं निकाल सकते है।
आप इसके द्वारा कमाई गयी धनराशि को गूगल प्लेस्टोर में उपयोग कर सकते है। आप जितनी भी धनराशि कामयंगे आप उनका उपयोग Books , Apps व अन्य प्लेस्टोर में उपलब्ध चीज़ो को Purchase करने में कर सकते है।
आपको जितने surveys प्राप्त होँगे उसी के अनुसार आपको रिवॉर्ड दिया जायगा।
google opinion rewards se paise kaise kamaye से आपने क्या सीखा।–
दोस्तों, आपको आज का आर्टिकल google opinion rewards se paise kaise kamaye पसंद आया होगा।
मैंने आपको account setup से लेकर आप रिवॉर्ड का उपयोग कैसे कर सकते है , सब कुछ detail में समझाने की कोशिश की है।
दोस्तों, अगर आप students है तो आपके लिए पार्ट टाइम में कुछ credit earn करना best रहेगा , क्योकि आप इस क्रेडिट के माध्यम से E-books purchase कर सकते है।
जिससे आपको पढाई में help मिल जायगी।
आशा है आपको पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) – How much can I earn from Google Opinion Rewards?
Ans – आप प्रतिदिन का 0.1 से 1 dollar तक कमा सकते है , परन्तु आपकी Complete Earning Depend करती है की आपको प्रतिदिन कितने survey मिल रहे है।
Q2)- How do I convert Google rewards to cash?
Ans – आप Google Reward को Cash में नहीं बदल सकते है अपितु आप उसका उपयोग Playstore पर Shopping के लिए कर सकते है।
Q3- Can I transfer the Google Play balance?
Ans – आप Google Play Balance को Transfer नहीं कर सकते है बल्कि इससे Google Playstore पर shopping के लिए use कर सकते है।
Q4) मेरे गूगल रिवॉर्ड के पैसे कम क्यों हो रहे है ?
Ans – दोस्तों , इस App के अंदर कमाई गयी धनराशि 1 साल तक ही Valid रहती है।
इसलिए जैसे ही आपकी धनराशि को 1 साल हो जायगा वह अपने आप आपके अकाउंट से कट जायगी।
Q5) में अपने गूगल Reward के पैसे को Withdraw कैसे करू ?
Ans – दोस्तों , आप गूगल रिवॉर्ड के पैसे कोअपने Playstore के अंदर Books और App को Purchase करने में खर्च कर सकते है।
आप इसको सीधे बैंक अकाउंट में नहीं निकाल सकते है।
Q6) गूगल सर्वे से पैसे कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एक सर्वे एप्प है इसके माध्यम से आप Survey का उचित उत्तर देकर प्रतिदिन रूपए कमा सकते है।
Q7) पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Ans – दोस्तों , आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम , फेसबुक और इसके आलावा भी आपको बहुत सारी एप्प मिल जाती है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
Q8) मैं गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर सर्वे कैसे प्राप्त करूं?
Ans – आपकी उपलब्ध जानकारी व लोकेशन के अनुसार आप Google Opinion में Surveys को प्राप्त कर सकते है।
Q9) गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में सर्वे कैसे लाएं?
Ans – अगर आप सटीक ओपिनियन देंगे तो गूगल आपको अधिक से अधिक सर्वे भेजगा।