नमस्कार दोस्तों, आपका Indo Blogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको GoDaddy Se Domain Kaise Kharide की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों , एक नए ब्लॉगर के दिमाग में हमेशा एक Question रहता है। I think आपके दिमाग में भी होगा।
Question यह है की अपनी Blogging की शुरुवात हम कैसे करे।
क्या हमे ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए एक कस्टम डोमेन खरीद लेना चाहिए या हम ब्लागस्पाट के Free Domain से अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर दे।
दोस्तों, में आपको सलाह दूंगा की आपको कस्टम डोमेन Purchase कर लेना चाहिए। कस्टम डोमेन खरीदने के आपको बहुत सारे फायदे हो जायँगे।
जैसे – अगर आपको Future में वर्डप्रेस के अंदर माइग्रेट होना है तो आप आसानी से कर सकते है।
परन्तु अगर अपने फ्री डोमेन में अपनी वेबसाइट बना ली है तो आप अपनी वेबसाइट को WordPress में move नहीं कर सकते है।
दोस्तों , डोमेन नाम आपके ब्लॉग और आपकी पहचान होती है अगर आप उसको Purchase कर लेंगे तो आप उसका use कैसे भी कर सकते है।
आप अपने domain Name को किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर अपनी मर्ज़ी से move करवा सकते है।
इसलिए आपको हमेशा डोमेन को purchase करना चाहिए। अब में आपको बताऊंगा की आप कैसे गोडैडी से डोमेन buy कर सकते है।
Domain Name क्या है –
दोस्तों, Domain Name खरीदने से पहले हमे यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए की डोमेन नाम क्या होता है।
दोस्तों , डोमेन नाम एक unique Address होता है जो सभी वेबसाइट को Allot किया जाता है। इंटरनेट के ऊपर सभी वेबसाइट को डोमेन के आधार पर ही Identify किया जाता है।
जैसे – मेरी वेबसाइट का डोमेन नाम है indoblogging.com .
दोस्तों , डोमेन नाम सभी वेबसाइट के लिए एक ही होता है। जैसे मेरे पास Indoblogging .com है।
इसका मतलब है इंटरनेट के ऊपर यह Address केवल मुझे ही दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति इस Address को buy करने जायगा तो उसको यह डोमेन नाम नहीं मिलेगा।
आप इस डोमेन को केवल तभी खरीद सकते है जब यह डोमेन expire हो जाये और में इसको renew नहीं करवाऊ।
इस Case में यह डोमेन नाम दुबारा sale के लिए Available हो जायगा।
Domain Name के क्या फायदे है –
1) Domain Name का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह आपकी वेबसाइट और आपकी पहचान बन जाता है।
2 ) यह आपकी और आपके ब्लॉग की Branding करने में मदद करता है।
3 ) कस्टम डोमेन होने से आप आसानी से अपने ब्लॉग को ब्लॉगर से WordPress में move कर सकते है।
4 ) कस्टम डोमेन लगाने से आपका ब्लॉग प्रोफेशनल दिखाई देता है।
5 ) यह आपके ब्लॉग के SEO में हेल्प करता है।
6 ) कस्टम डोमेन का उपयोग करने से लोगो को आपके ब्लॉग के ऊपर ज्यादा ट्रस्ट होता है।
गोडैडी से आप कितने प्रकार के डोमेन खरीद सकते है –
दोस्तों , GoDaddy एक worldwide use की जाने वाली वेबसाइट है। GoDaddy के ऊपर आपको सैकड़ो डोमेन मिल जाते है।
यहाँ से आपको TLD, .net , .xyz और बहुत सारे डोमेन मिल जाते है। में आपको कुछ मुख्य डोमेन के बारे जानकारी प्रदान कर देता हूँ।
1) .com
2 ) .net
3 ) .in
4 ) .co.in
5 ) .xyz
6 ) .online
7 ) .store
8 ) .us
9 ) .pk
10 ) .org
11 ) .gov
इसके आलावा भी आपको यहाँ से हज़ारो डोमेन मिल जायगे। जिसको आप खरीद सकते है।
GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदे –
दोस्तों, अब में आपको Step by Step Process बताऊंगा जिसके माध्यम से आप डोमेन नाम खरीद सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर टाइप करना है GoDaddy और वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
2 ) अब आपको वेबसाइट के टॉप में सर्च डोमेन का ऑप्शन नज़र आ रहा होगा। आपको यहाँ पर अपना डोमेन नाम टाइप करना है।
जैसे – Indoblogging
3 ) अब आपको सर्च डोमेन के ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने डोमेन के suggestions आ जायँगे।
4 ) अब आपको अपने बजट और Availability के अनुसार डोमेन choose करना है।
5 ) डोमेन के सामने आपको Add to Cart का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) अब आपका Domain Cart में Add हो जायगा।
7 ) यहाँ पर आपको Years का option दिखाई दे रहा होगा। आप यहाँ कितने वर्षो के लिए डोमेन खरीदना चाहते है सेलेक्ट कर ले , इसी के अनुसार आपका price Change हो जायगा।
8 ) अब आपको Continue to Cart के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है। आप next पेज पर move हो जायँगे।
9 ) इस Page पर आपको कुछ Value Added Service मिलेगी। आप यह service लेना चाहते है तो इन पर tick करे नहीं तो इनको untick कर दे।
10 ) अब आपको Again Continue to Cart पर क्लिक कर देना है। आप purchase Page पर चले जायँगे।
11 ) यहाँ पर आपको अपने प्रोडक्ट की Information Verify करनी है और Promo code है तो Promo कोड Apply कर दे।
12 ) आपको Continue to Checkout के ऊपर क्लिक कर देना है। आप Sign in Page पर चले जायँगे।
GoDaddy में Sign In और Sign up कैसे करे –
दोस्तों , Shopping को Continue करने के लिए आपको अब GoDaddy के अंदर Sign in या Sign up करना है।
आप basic Information Fill करके आप Account Create कर सकते है। आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो आप Sign in कर सकते है।
Sign in करने के लिए आप अपना यूजरनाम और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है।
Payment Information Fill करे –
दोस्तों , Sign in करने के बाद आपको Payment Information का ऑप्शन आएगा।
आपको यहाँ पर अपनी Billing Information और Address भरना होगा।
Billing Information के अंदर आपको अपनी country , नाम और फ़ोन नंबर fill करना है।
Address के अंदर आप अपना कम्पलीट Address Fill करे और Save पर क्लिक करे।
अब आपको अपना Payment mode select करना है। जैसे – debit card, Credit Card, UPI etc और save पर क्लिक कर देना है।
अब कम्पलीट Payment पेज के ऊपर आ जायँगे यहां पर आपको अपनी सारी information verify करनी है और कम्पलीट पेमेंट पर क्लिक कर देना है।
अब आपको debit card , credit card या Upi की information Fill करके payment कर देना है।
जैसे ही आपकी पेमेंट पूरी हो जायगी आपका डोमेन नाम आपके Product में ऐड हो जायगा।
आपके payment की invoice आपके mail पर आ जायगी।
Godaddy में Domain सस्ते दाम में कैसे ख़रीदे –
दोस्तों , अगर आप Domain name Cheap Price में खरीदना चाहते हो तो इसका एक तरीका है।
सबसे पहले आपको domain name Festive Season में खरीदने चाहिए क्योकि उस दौरान Domain Purchase पर आपको काफी Heavy Discount मिलता है।
दूसरा आप जब भी Domain name खरीदने जाए तब आपको Promo Code या Coupon Code का उपयोग करना चहिए इससे डोमेन का Price और भी कम हो जाता है।
Godaddy में डोमेन Renew कैसे करे –
दोस्तों , जब भी आपके डोमेन की Renewal Date आएगी तब आपके पास Mail आ जायगा।
जब आपके पास Mail आता है तब आपको Godaddy के अंदर लॉगिन करना है और Product के अंदर जाना है।
यहाँ पर आपको डोमेन के आगे Renewal का ऑप्शन आएगा आपको यहां पर क्लिक करके Payment कर देना है।
आपका डोमेन निर्धारित समय के लिए Renew हो जायगा।
Final words on GoDaddy Se Domain Kaise Kharide –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट GoDaddy Se Domain Kaise Kharide बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको गोडैडी से आप एक प्रोफेशनल डोमेन नाम कैसे खरीद सकते है इसकी step by step गाइड दी है।
आप अगर मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आपको डोमेन purchase करने में कहि पर भी दिकत नहीं आएगी।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई होगी।
डोमेन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) डोमेन कैसे ख़रीदे?
Ans – दोस्तों, आप किसी भी Domain Name Provider Website के ऊपर अकाउंट Create करके और Payment करके डोमेन खरीद सकते है।
Q2) फ्री डोमेन कैसे खरीदे?
Ans – दोस्तों , अगर आपको फ्री में डोमेन नाम चाहिए तो आप होस्टिंगर की वेब होस्टिंग खरीद सकते है। होस्टिंग के साथ आपको .in डोमेन फ्री में मिल जायगा।
Q3) डोमेन का क्या मतलब है?
Ans – दोस्तों , डोमेन आपकी वेबसाइट का unique Address होता है जिससे आपकी वेबसाइट इंटरनेट के ऊपर Identify होती है।
Q4) Godaddy से डोमेन प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
Ans – दोस्तों , जैसे ही आप Godaddy पर Domain नाम select करके Payment करते है वैसे ही डोमेन आपको मिल जाता है पुरे Process में मुश्किल से 10 मिनट भी नहीं लगते है।
Q5) डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या करें?
Ans – डोमेन नाम खरीदने के बाद आप अपने डोमेन का उपयोग करके वेबसाइट बना सकते है।
Q6) क्या Godaddy से डोमेन खरीदना सुरक्षित है?
Ans – जी हां , godaddy एक बहुत बड़ी कंपनी है आप यहाँ से डोमेन खरीदते है तो वह सुरक्षित रहता है।
Q7) डोमेन नेम में कितना खर्चा आता है?
Ans – अगर आप एक वर्ष के लिए खरीदते है तो आपको 700 से 1000 रूपए तक खर्च कर सकते है।
Also, Read –