नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको घर बैठे पैसा कैसे कमाए मोबाइल से के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
दोस्तों , आज के समय में सभी लोग चाहे वह बच्चे हो , नौजवान हो या बुजुर्ग हो सभी एक साइड इनकम चाहते है ताकि वह अपने Dreams को पूरा कर पाए।
साइड इनकम प्राप्त करने के लिए या तो आपको पार्ट टाइम नौकरी करनी पड़ेगी या आप ऑनलाइन काम कर सकते है।
पार्ट टाइम नौकरी करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है की आपको एक तय समय में काम करना पड़ता है।
जिससे आप बंध जाते है और आपके पास खुद के लिए समय नहीं रहता है।
ऑनलाइन कार्य करने में फायदा यह रहते है आप फ्लेक्सिबल समय पर काम कर सकते है और फ्री होकर किसी भी कार्य को कर सकते है।
परन्तु अब Question आता है की आप कौंन से ऐसे कार्य कर सकते है जिसमे आपको ज्यादा समय इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता है।
आप यह कार्य अपने घर में बैठकर अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है।
दोस्तों इन सभी कार्य की में आपके साथ आज लिस्ट शेयर करने वाला हूँ जिसमे आपको ज्यादा समय खर्च नहीं करना पड़ता है।
आप यह कर में बैठकर कर सकते है और इनके माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye –
दोस्तों , में आपके साथ 10 लाजवाब तरीके शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Also Read –
- Groww App Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
- Daily Paise Kaise kamaye
- youtube mein password kaise dalen
- Google Search history delete kaise kare
1) ब्लॉगिंग से पैसे कमाए –
दोस्तों , ब्लॉग्गिंग एक long Term का sustainable तरीका है जिसके माध्यम से आप लम्बे समय तक पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग्गिंग में आपको किसी भी एक Specific Niche पर अपना ब्लॉग क्रिएट करना है।
जैसे ही आपका ब्लॉग Create हो जाए और उसके अंदर आप unique कंटेंट शेयर करने लग जाए।
उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Affiliate Marketing या भी Google Adsense से मोनेटाइज करके धन कमा सकते है।
2) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए –
एफिलिएट मार्केटिंग आजके समय का सबसे बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का।
एफिलिएट मार्केटिंग में नहीं तो आपको investment करने की जरूरत पड़ती है ना ही आपको खुद का product Create करने की जरूरत पड़ती है।
आपको केवल एक एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करना है।
उसके बाद आपको अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को या तो अपनी एफिलिएट वेबसाइट में।
या फिर आपको अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रमोट करना है।
जैसे ही आपका प्रोडक्ट सेल होने लग जायगा आपको आपका commission मिलने लग जायगा।
3) सीपीए मार्केटिंग से पैसे कमाए –
दोस्तों cpa Marketing भी आजका सबसे ज्यादा use किए जाने वाला तरीका है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
सीपीए मार्केटिंग में आपको एफिलिएट मार्केटिंग की तरह प्रोडक्ट बेचने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आपको यहां पर कुछ सिंपल टास्क को country और Rules के अनुसार पूरा करवाना होता है।
जैसे ही आप टास्क पूरा करवाते है आपको Payout मिलने लग जाता है।
4) यूट्यूब से पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आप ऑनलाइन लम्बे समय तक पैसा कमाने चाहते है तो यूट्यूब एक Best ऑप्शन है।
यूट्यूब पर आपको अपनी Knowledge या Interest के अनुसार अपना चैनल Create करना है।
Channel बनाने के बाद आपको अपने चैनल में वीडियो पब्लिश करनी है।
जैसे ही आप यूट्यूब की monetization Criteria को पूरा कर लेंगे।
उसके बाद आप यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमा पायंगे।
5) इंस्टाग्राम से पैसे कमाए –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर यूट्यूब की तरफ कोई Monetization का फीचर तो नहीं है परन्तु आप इंस्टाग्राम पर अन्य तरीको से बहुत सारा धन कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज को पहले अच्छे से ग्रो करना होगा।
जैसे ही आपका पेज ग्रो हो जायगा उसके बाद आप इंस्टाग्राम के ऊपर एफिलिएट ,सीपीए , रेफेर और बहुत सारे तरिके से पैसे कमा पायंगे।
6) Facebook से पैसे कमाए –
दोस्तों , फेसबुक के ऊपर भी आप यूट्यूब की तरफ Monetization फीचर से पैसे कमा सकते है।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको पहले फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा।
उसके बाद आपको अपने पेज को मोनेटाइज करवाना होगा।
मोनेटाइज करवाने के लिए आपको फेसबुक मोनतीज़ेशन के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
फेसबुक के ऊपर आप एफिलिएट ,सीपीए , इंस्टा आर्टिकल और अन्य तरिके से भी पैसे कमा सकते है।
7) Article writing से पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आपकी हिंदी , इंग्लिश या किसी भी अन्य language में लिखने की अच्छी Command है तो आप आर्टिकल राइटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
आर्टिकल writing में आप Freelancing , खुद का ब्लॉग या किसी अन्य ब्लॉग ओनर के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है।
यह आपकी Choice है आप किस तरिके को फॉलो करते है।
8) Refer And Earn App से कमाई करे –
दोस्तों , अगर आपका Friend Circle बहुत बड़ा है तो आप रेफेर के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।
गूगल प्लेस्टोर पर आपको बहुत सारी एप्प मिल जायगी जिस पर आपको Refer And Earn का फीचर मिलता है।
आप इन एप्प को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते है। जैसे ही कोई व्यक्ति इन एप्प को इनस्टॉल करेगा।
आपको आपका रेफेर का कमीशन मिल जायगा।
9) कू एप्प से पैसे कमाए –
दोस्तों , कू एक सोशल मीडिया की एप्प है और हालही में इसने भी एक फीचर लांच किया है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
कू के इस नए फीचर के अनुसार आपको koo पर प्रतिदिन के 10 मिनट को व्यतीत करना है।
जैसे ही आप 10 मिनट को पूरा करते है वैसे ही आपको प्रतिदिन के 1 से लेकर 4 रूपए तक दे दिए जाते है।
इसके अलावा आप कू पर एफिलिएट मार्केटिंग और सीपीए से भी पैसे कमा सकते है।
10) लिंक शॉर्टनर से कमाई करे –
दोस्तों , लिंक शॉर्टनर भी एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते है।
लिंक शॉर्टनर में आपको अपने ब्लॉग या किसी भी लिंक को शार्ट करके अपने ट्रैफिक पर प्रमोट करना है।
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा वैसे ही उसको कमीशन मिल जाता है।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए से जुड्रे सवाल और जवाब –
Q1) रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , आप ब्लॉग्गिंग. यूट्यूब या एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से प्रतिदिन के 500 रूपए कमा सकते है।
Q2 ) व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Ans – आप whatsapp Group पर अपने एफिलिएट links को शेयर कर सकते है जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट buy करेगा आपको पैसा मिल जायगा।
Q3) पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
Ans – आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल सकते है आप यहाँ बिना इन्वेस्ट करे पैसे कमा पायंगे।
Q4) गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , आप यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग के माध्यम से गूगल से फ्री में धन कमा सकते है।
Q5) मोबाइल से इनकम कैसे करें?
Ans – आप blogging और youtube करके मोबाइल से कमा सकते है।
Final Words on घर बैठे पैसा कैसे कमाए मोबाइल से –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट घर बैठे पैसा कैसे कमाए मोबाइल से बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने बहुत सारे पॉपुलर तरिके शेयर किए है जिसके अंदर आपको ना तो इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत ना ही आपको बहार जाने की जरूरत है।
आप घर बैठे इन तरीको से प्रतिदिन के अच्छे खासे पैसे कमा पायंगे।
हम इस टुटोरिअल में फ्यूचर में और भी धमाकेदार तरिके शेयर करेंगे जो आपको पैसे कमाने में मदद करेंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।