नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Facebook Page ka Username Kaise Change Kare के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों , आपने Facebook Page का नाम सुना होगा। क्या आपको पता है Facebook Page क्यों Create किया जाता है।
Friends, अगर आप ऑनलाइन Business करते है या ऑफलाइन बिज़नेस करते है इस केस में आपको अपना बिज़नेस प्रमोट करना होता है।
बिज़नेस प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक पेज क्रिएट कर सकते है।
फेसबुक पेज के अंदर अमेजिंग Feature होते जिससे आप आसानी से अपने बिज़नेस को ज्यादा लोगो तक reach करवा सकते है और अपनी sale कर सकते है।
परन्तु दोस्तों , क्या आपको पता है फेसबुक पेज से अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए सबसे पहले आपको अपने page को ब्रांड बनाना होगा।
ब्रांड बनाने का सबसे पहले स्टेप है फेसबुक पेज का username . आपको अपने Fb पेज के लिए एक ऐसे username select करना चाहिए जो आपके Brand नाम से match करता हो।
तभी आपके पेज की branding होने लगेगी क्योकि user ऐसे pages पर ज्यादा Trust करता है।
अगर आपने पहले ही एक पेज create कर रखा है और उसका username अलग है तो आपको चिंता नहीं करना है।
में आपको step by step tutorial दूंगा जिससे आप अपने फेसबुक पेज का यूजरनाम बदल पायंगे।
चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
Facebook Page Username क्या है –
दोस्तों, अब आपके दिमाग में एक question आ रहा होगा की Facebook Username क्या होता है।
दोस्तों , जब आप अपने Facebook page को open करते है तब आपको अपने Fb Page name के नीचे @xyz कुछ लिखा दिखाई देगा। इसी को ही हम Username कहते है।
Username के माध्यम से आप या अन्य कोई आपको Facebook के ऊपर mention कर सकता है।
यदि किसी व्यक्ति को अपनी बात आप तक पोहचानी है तो वह आपके फेसबुक पेज के यूजरनाम के माध्यम से अपनी पोस्ट या वीडियो आप तक पोहचा सकता है।
Also Read –
- LCP kya hai aur isko kaise fix kare
- IPL se Paise kaise kamaye
- Instagram Group kaise banaye
- Jio Phone me Photo ka background kaise badle
Facebook Page Username के क्या फायदे है –
दोस्तों, फेसबुक पेज के यूजरनाम को बनाने के बहुत सारे फायदे है। में आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बता देता हूँ।
1 ) दोस्तों , फेसबुक पेज के username और Brand नाम same होता है तो आपके Page की ब्रांडिंग Fast होती है।
2 ) Username याद करने में आसान होता है तो आपका Page लोगो के बीच में जल्दी Famous हो जाता है।
3 ) फेसबुक पेज Username आपके पेज के follower Increase करने में मदद करता है।
4 ) Facebook Page Username आपके पेज का trust level Increase करने में मदद करता है।
5) Facebook Page Username Change करने से आपका पेज new User को आकर्षित करता है।
6) Username Change करना कभी कभी आपके Business को Grow करने में भी हेल्प करता है।
Smartphone से Facebook Page Username change कैसे करे –
1) सबसे पहले स्टेप में आपको अपने Chrome Browser में फेसबुक को लॉगिन करना है।
2 ) अब आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड change कर लेना है।
3 ) Homepage पर आपको 3 dot का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
4 ) आपके सामने एक नया Page Open होगा। आपको यहाँ आपने Page को select करना है जिसका आप Username Change करना चाहते है।
5) अब आप Page के होमपेज पर आ जायँगे यहाँ Left side में settings का option खोजना है और इसको ओपन कर लेना है।
6 ) यहाँ पर आपको Page info का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपके सामने Edit Page Info ओपन हो जायगा , यहाँ पर आपको Username का ऑप्शन दिखाई देगा।
8 ) आपको Username के ऑप्शन पर क्लिक करना और यूजरनाम चेंज कर देना है।
9 ) आपका यूजरनाम चेंज हो जायगा।
Laptop में फेसबुक पेज यूजर नेम कैसे चेंज करें –
1) दोस्तों , सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के अंदर Chrome को ओपन कर लेना है।
2 ) अब आपको अपने ब्राउज़र के अंदर फेसबुक में लॉगिन कर लेना है।
3 ) Facebook के Homepage पर आपको Pages का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) अब आपको Pages को ओपन करना है और वह Page Select करना है जिसका आप username बदलना चाहते है।
5 ) Page के अंदर आपको लेफ्ट साइड में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यह ओपन करना है।
6 ) सेटिंग्स के अंदर आपको Page Info का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यह ओपन करना है।
7 ) Page Info के अंदर आपको username का option दिखाई देगा आपको यहाँ पर अपना username चेंज करना है।
8 ) Finally आपको save पर क्लिक करना है।
Facebook Username क्यों change करना चाहिए –
दोस्तों , जब आप Facebook के ऊपर अपना Page Create करते हो तब Facebook आपको Default Username देता है।
वह Username आपके पेज के लिए लाभदायक नहीं होता है। जैसे कोई व्यक्ति आपकी Niche में Page को खोजता है तो आपका पेज उसको दिखाई नहीं देता है।
इससे आपके Page की Growth नहीं होती है। Engagement कम होती है और Follower नहीं बढ़ते है।
इसलिए आपको अपने Page का username बदलना चाहिए ताकि आपके पेज की Visibility Increase हो और आपके पेज की Branding हो।
इससे आपके पेज की Growth अच्छे से होने लगती है।
Facebook Username और Page Username में क्या अंतर है –
दोस्तों , फेसबुक यूजरनाम और पेज Username दोनों अलग अलग चीज़ है।
Facebook Username का अर्थ है किसी व्यक्ति विशेष की id और एक नाम के ऊपर आपको फेसबुक पर बहुत सारी id मिल जाती है।
जैसे – मेरा नाम अनूप है तो अगर आप anup नाम को खोजोंगे तो आपको इस नाम से बहुत सारी id दिखाई देगी।
Page Username का अर्थ है एक विशेष Page को जिसके ऊपर बहुत सारे Member जुड़े हुए है।
जब आप किसी Page को उसके username से Facebook के ऊपर Find करोंगे तो आपको सटीक पेज ही दिखाई देगा।
जैसे – आप @naturalhealth को Facebook पर Find करोगे तो आपको इस username से जुड़ा पेज दिखाई देगा इसके अलावा कुछ नहीं मिलेगा।
Facebook Id और Username में क्या अंतर है –
दोस्तों, Facebook id का अर्थ है आपकी प्रोफाइल जैसे मेरी फेसबुक प्रोफाइल का नाम है अनूप। यह मुख्यतः मेरे फेसबुक अकाउंट का नाम है।
अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर अनूप नाम डालेगा तो उसके सामने अनूप के नाम से सारी प्रोफाइल आ जायगी।
परन्तु Username का अर्थ है सटीक Address जैसे मेरी Facebook id का username हो सकता है @anup .
इसका अर्थ है अगर कोई व्यक्ति Facebook पर @ करके मेरा username डालेगा तो उसके सामने मेरी id ही आएगी।
कुछ महत्वपूर्ण Questions –
Q1) Can I change my Facebook username?
Ans – हाँ, आप फेसबुक का username change कर सकते है। आपको settings में Username चेंज करने का ऑप्शन मिल जायगा।
Q2) Why can’t I change my Facebook page name?
Ans – दोस्तों, आपको Page Role के ऑप्शन में Admin द्वारा Page Name change करने की अनुमति नहीं दी गयी है।
Q3) How do I link my website to my Facebook page?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट को फेसबुक बिज़नेस पेज से लिंक करना चाहते है तो आपको पहले पेज open करना होगा।
PAGE के अंदर आपको Settings पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको Page Info के ऑप्शन में जाना है।
Page Info में आपको Add वेबसाइट का ऑप्शन दिखाई दे जायगा। यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को Add कर सकते है।
Q4) What is the Facebook URL example?
Ans – दोस्तों , Facebook के Url का example कुछ इस प्रकार है। www.Facebook.com/ Anupguptaa
Q5) Is Facebook a website or an app?
Ans – दोस्तों , फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब यह सभी web apps है। इसका मतलब है website with Feature Like an App.
Q6) फेसबुक यूजरनाम बनाते समय हम क्या ध्यान देना चाहिए ?
Ans – अगर आप किसी बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए फेसबुक खाता खोल रहे है तो आपको अपने यूजरनाम में बिज़नेस से जुड़ा कीवर्ड उपयोग करना चाहिए।
Q7) फेसबुक पेज में यूजर नेम क्या होता है?
Ans – यह आपके फेसबुक पेज का नाम या प्रोफाइल का वेब एड्रेस होता है।
Q8) मैं अपने पेज का नाम कैसे बदलूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके अपने फेसबुक पेज का नाम बदल सकते है।
Q9) मैं अपना फेसबुक यूजरनेम क्यों नहीं बदल सकता?
Ans – अगर आप फेसबुक के रूल रेगुलेशन और नीति का पालन नहीं करेंगे तो आपको यूजरनाम बदलने में समस्या आएगी।
Final words on Facebook Page ka Username Kaise Change Kare –
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Facebook Page ka Username Kaise Change Kare बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज मैंने आपको स्मार्टफोन और कंप्यूटर की मदद से फेसबुक पेज के यूजरनाम को चेंज करना सिखाया है।
मैंने आपको यह भी डिटेल में बताया है आप Username होने से आपके बिज़नेस को क्या फायदा हो सकता है।
आप आज ही अपना फेसबुक पेज Create करे और अपने बिज़नेस को नई ऊंचाई तक ले जाए।
आशा है आपको आज की पोस्ट काफी informative लगी होगी। आपको पोस्ट पसंद आयी है तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह शेयर करे।
Read More –