Comedy Anchoring Script In Hindi | एंकरिंग स्क्रिप्ट हिंदी

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको comedy anchoring script in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों , अगर आप स्कूल , कॉलेज या ऑफिस में कार्य करते है तो आपके स्कूल , College या दफ्तर में किसी भी अवसर पर कार्यक्रम जरूर होता होगा।

जैसे दिवाली , स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस और फेयरवेल इत्यादि। कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए एक बोल्ड और कॉंफिडेंट एंकर की जरूरत होती है।

एंकर एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी वॉइस साफ हो , पर्सनालिटी अट्रैक्टिव हो और वह समय अनुसार लोगो को एंटरटेन कर सके।

अगर आपको लगता है की आप भी एक सफल Anchor बन सकते है। आपकी Voice  Charming और Clear है और आपकी पर्सनालिटी अट्रैक्टिव है।

परन्तु पर्सनालिटी और अवाज अच्छी होने से आप एक अच्छे एंकर नहीं बन सकते है जब तक आपके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं हो।

स्क्रिप्ट आपको Actually में बताती है की आपको कैसे पुरे शो को होस्ट करना है। आपको कब joke मारने है और कब आपको शायरी बोलनी है।

इसके अलावा भी बहुत सारे Points होते है जो एक अच्छे एंकर को पता होने चाहिए।

आज हम आपको इसी टॉपिक पर जानकारी देंगे की आप कैसे एक एंकरिंग के लिए अच्छी स्क्रिप्ट बना सकते है ताकि आप कार्यक्रम अच्छे से होस्ट कर पाए।

एंकरिंग कैसे करे –

दोस्त , किसी भी कार्यक्रम को रुचिपूर्ण बनाने के लिए व उस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए एंकरिंग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।

एक अच्छा एंकर शो में जान डाल देता है।

आज हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु शेयर करेंगे जो आपको यादगार एंकरिंग करने में मदद करेंगे।

1 ) एंकरिंग की शुरुवात कुछ प्रभावशाली लाइन या शायरी से करे।

2 ) आपकी Anchoring स्क्रिप्ट समारोह से जुड़े Events और Guest की सूचि के अनुसार ही होनी चाहिए।

3 ) कार्यक्रम में होने वाले इवेंट्स की सूचि आप पहले बना ले ताकि आपको एंकरिंग के समय घबराहट न हो।

4 ) कार्यक्रम में मौजूद गेस्ट के लिए कुछ विशेष पंक्ति बोले ताकि गेस्ट का ध्यान आपकी तरह जाए।

5 ) कार्यक्रम में बोले जाने वाले जोक्स , शायरी और पंच लाइन को अच्छे से अभ्यास कर ले ताकि आपको स्टेज पर हिचकिचाट नहीं हो।

कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट की विशेषताएं –

कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।

1 ) स्क्रिप्ट सरल और व्यवस्तिथ होनी चाहिए ताकि ऑडिएंस को सुनने में मजा आये।

2 ) आपकी कॉमेडी दमदार होनी चाहिए ताकि जनता सिस्टम हैंग कर दे।

3 ) नई कॉमेडी लाइन या एक्ट को इज़ाद करे क्योकि पुरानी कॉमेडी और पंच लाइन जनता को बोर करती है।

4 ) कॉमेडी व्यंग पूर्ण होनी चाहिए परन्तु लोगो को रोस्ट नहीं करे।

5 ) कॉमेडी का मुख्य लक्ष्य मनोरंजन होना चाहिए।

6 ) कॉमेडी का लेवल उच्च रखे उसको निचले सत्र पर नहीं लाए।

कॉमेडी Anchoring के लिए महत्वपूर्ण बिंदु –

1) Preparation –

दोस्तों , एक अच्छी एंकरिंग करने के लिए सबसे पहले आपको बढ़िया स्क्रिप्ट बनानी चाहिए।

स्क्रिप्ट में आपको कब जोक बोलना है कब शायरी बोलनी है सभी को समय के अनुसार Arrange करना है।

आपको अपनी स्क्रिप्ट में गेस्ट के नाम और  प्रोग्राम कब कब होने है उनको भी अच्छे से लिख लेना है।

2) Confidence –

दोस्तों , एक अच्छे एंकर वही होता है जो सैकड़ो , हज़ारो और लाखो लोगो के सामने बिना झिझके अपने टैलेंट को शो कर दे।

आप अच्छी एंकरिंग तभी कर सकते हो जब आपके अंदर कॉन्फिडेंस होता है। अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी होगी तो एंकरिंग करना आपके लिए मुश्किल रहेगा।

इसलिए अपने आपको फुल कॉंफिडेंट बनाए।

3) Script –

दोस्तों , कितना बड़ा एंकर क्यों नहीं हो अगर वह स्क्रिप्ट रेडी नहीं करता है मीन्स वह यह सुनिश्चित नहीं करता है की उसको कब क्या करना है।

उसकी एंकरिंग 100% खराब होगी। इसलिए बड़े बड़े एंकर भी पहले स्क्रिप्ट बनाते है उसके बाद कार्यक्रम को होस्ट करते है।

इसलिए सबसे पहले स्क्रिप्टिंग पर कार्य जरूर करे।

4) ऑडियंस को एंगेज करें –

दोस्तों , अगर आप लोगो का इंटरेस्ट कार्यक्रम में बनाए रखना चाहते है तो आपको उनको एंगेज करके रखना चाहिए।

आप उनको समय समय पर जोक या शायरी सुना के Engage कर सकते है।

5) समय/Time –

दोस्तो , कार्यक्रम होस्ट करते समय आपको यह ध्यान भी रखना है की आप कार्यक्रम को गतिशील रखे ताकि लोग बोर नहीं हो।

6) Professional दिखे –

दोस्तों , एंकरिंग करते समय आपको अपने आपको प्रोफेशनल दिखाना है ताकि लोग आपको serious ले और उनको लगे Yes You Are The Real Man of This Show.

कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट के स्टेप्स –

दोस्तों , कॉमेडी एंकरिंग करने के कुछ स्टेप्स महत्वपूर्ण स्टेप्स है जिनको आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

1) कॉमेडी एंकर का परिचय –

दोस्तों , जब भी आप किसी कार्यक्रम को होस्ट करे तो सबसे पहले आपको अपने आपको व शो को धमाकेदार तरिके से Introduce करना चाहिए।

इंट्रोडक्टशन के लिए आप पंच लाइन , एक्ट , One Liner , Guest इंट्रोडक्शन कॉमेडी तरिके से।

या आप अपने खुद का Unique कंटेंट बनाकर शो का इंट्रोडक्शन कर सकते है।

2) कॉमेडी का शुरुआती आरंभ –

कार्यक्रम की शुरुवात आप जोक्स से करे ताकि ऑडियंस आपके जोक सुनकर हस पड़े।

अगर शुरुवात में ऑडियंस आपसे खुश हो जायगी तो पुरे शो के दौरान उनका ध्यान केवल आपकी एक्ट पर रहेगा।

इसलिए शुरुवात में ही ऑडियंस को Entertain करे ताकि वह आपसे खुश हो जाए।

3) कॉमेडी एंकरिंग में शायरी –

दोस्तों , अगर आप अपनी एंकरिंग में शायरी भी Add करते है तो वह भी लोगो को एंटरटेनमेंट करने में सफल रहती है।

एक अच्छा एंकर समय समय पर शायरी सुनाकर भी अपनी ऑडियंस को कार्यक्रम से बांध कर रखता है।

4) कॉमेडी एंकरिंग जोक्स –

दोस्तों , शायरी  साथ आपको अपनी एंकरिंग में जोक्स को भी add करना है। जोक्स लोगो को बहुत अच्छे लगते है।

परन्तु ध्यान रहे की आप पुराने की वजाए नए और फ्रेश जोक्स को जोड़े इससे लोगो को सुनने में और भी मज़ा आएगा।

कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट PDF

दोस्तों , आपको कैसे कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट बनानी है उसके सारे स्टेप्स हमने ऊपर डिटेल में एक्सप्लेन कर दिए है।

परन्तु कुछ लोगो को पीडीऍफ़ में पढ़ने में मज़ा आता है अगर आप चाहते है की हम आपको पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट प्रोवाइड करवाए।

कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट का तो आप हमे कमेंट में बता सकते है हम आपको उचित माध्यम से कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट Pdf प्रोवाइड करवा देंगे।

एंकरिंग से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) एंकरिंग की शुरुआत कैसे करें?

एंकरिंग की शुरुवात आप प्रभावशाली लाइन और शायरी से कर सकते है।

Q2) एक अच्छा एंकर कैसे बने?

Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अच्छे एंकर बन सकते है।

Q3) एंकरिंग को हिंदी में क्या कहते है?

Ans – समाहरोह या कार्यक्रम को होस्ट करना एंकरिंग कहलाता है।

Q4) Dance समारोह के लिए एंकरिंग कैसे करे ?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके किसी भी इवेंट के लिए स्क्रिप्ट बनाकर एंकरिंग कर सकते है।

Q5) स्कूल असेंबली के लिए एंकरिंग स्क्रिप्ट कैसे लिखे ?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके से या इस माध्यम से स्कूल असेंबली के लिए एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते है।

Final Words on Comedy Anchoring Script In Hindi –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Comedy Anchoring Script In Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने कुछ फैक्ट्स पर अच्छे से बात की है की आप कैसे एक अच्छा एंकर बन सकते है।

अगर आप भी एंकर बनाना चाहते है और एंकरिंग स्क्रिप्ट बनाना चाहते है तो आजकी पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगी।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ ज्ञान पूर्ण चीज़े सीखने को मिली होगी।

Also Read

Leave a Reply