नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग में स्वागत है आज हम सीखेंगे छोटा जियो फोन में व्हाट्सएप डिलीट कैसे करें?
दोस्तों , व्हाट्सप्प Personal Chatting , Group चैटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Application है।
आप WhatsApp के अंदर आप अपने contact से personals और प्रोफेशनल बाते कर सकते है जोकि बहुत ज्यादा secure है।
व्हाट्सप्प का पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण उसका सिक्योरिटी फीचर ही है।
जिसकी वजह से overall world में 60 करोड़ ज्यादा लोग ने WhatsApp को install किया है।
WhatsApp Basically End to End Encryption के model के ऊपर work करता है जो इसको super secure और Customer के बीच में reliable बनाती है।
परन्तु दोस्तों , बहुत बार ऐसे Reasons हो जाते है जिसकी वजह से हमे अपना WhatsApp Account Delete करना पड़ जाता है या व्हाट्सप्प को ही डिलीट करना पड़ता है।
Basically आज का पूरा Topic Jio Phone में WhatsApp कैसे delete करे के ऊपर base है।
But में आपको कुछ extra Knowledge Provide करूँगा जिससे आप laptop हो या Smartphone किसी भी Device के अंदर WhatsApp को डिलीट कर सकते हो।
इसलिए आप आज के लेख में last तक बने रहिएगा ताकि में आपको Complete जानकारी दे detail में दे सकूँ।
Jio Phone में WhatsApp Account कैसे delete करे –
चलिए सबसे पहले हम Jio Phone के अंदर WhatsApp Account कैसे डिलीट कर सकते है , वह सीखते है।
इसके लिए आपके पास पहले से ही एक Active WhatsApp Account होना चाहिए।
अब आपको अपने WhatsApp को open करना है। Open होने के बाद आपको Right Hand side में options दिख रहा होगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको settings का ऑप्शन खोजना है और उसको open कर लेना है।
settings के option के अंदर आपको Account का option दिखाई दे रहा होगा , आप उसको open करे।
Account के अंदर आपको Delete My Account का option दिखाई देगा, आपको वह option open करना है।
यहाँ पर आपको Phone Number Place करने का option दिखाई देगा , आपको यहाँ पर अपने व्हाट्सप्प का फ़ोन number डाल देना है।
नंबर डालते ही आपको डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसको क्लिक करना है और उसको confirm डिलीट कर देना है।
आपका Account Delete हो जायगा।
Also, Read –
- Youtube Channel ki Advance SEO Settings kaise kare
- Duniya ka sabse bada Youtube Channel konsa hai
- Spam Score Kya Hai
- Twitter Par Follower Kaise Badhaye
- Twitter se paise kaise kamaye
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है
Jio Phone में WhatsApp Application कैसे delete करे –
दोस्तों , अगर आप अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प को uninstall करना चाहते है तो कैसे कर सकते है वह भी में आपको बताऊंगा।
दोस्तों , अगर आप जिओ फ़ोन के अंदर WhatsApp को uninstall करने की सोच रहे है तो यह possible नहीं है, क्योकि जिओ के अंदर व्हाट्सप्प Already Inbuilt आता है।
जिसकी वजह से उसको डिलीट करना मुश्किल है।
Android Phone में व्हाट्सएप्प कैसे delete करे –
दोस्तों , अगर आप स्मार्टफोन के अंदर व्हाट्सप्प Account को delete करना चाहते है तो आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी।
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प को open कर ले उसके बाद आपको Right साइड में ऊपर 3 Dot का option नज़र आएगा।
आपको 3 Dot के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है , यहाँ पर आपके सामने एक new Page आ जायगा।
यहाँ पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसको open कर लेना है।
Settings में आपको Account का option दिखाई देगा, आपको इसको ओपन करना है।
अकाउंट के अंदर आपको Delete my Account का option दिखाई देगा , आपको इस पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको वह phone नंबर Feed करना है जिससे आपने अपना व्हाट्सप्प अकाउंट बनाया है।
उसके बाद आपको डिलीट पर क्लिक कर देना है।
डिलीट के बाद यह आपसे confirm डिलीट Account की कहेगा , आपको ok पर क्लिक करना है।
आपका व्हाट्सप्प Account पूर्ण रूप से डिलीट हो जायगा।
WhatsApp को Uninstall करने के लिए आपको व्हाट्सअप आइकॉन के ऊपर press करना है।
प्रेस करने के बाद आपके सामने अनइंस्टाल का ऑप्शन आ जायगा, आपको अनइंस्टाल पर क्लिक करना है और confirm अनइंस्टाल कर देना है।
आपका व्हट्सप्प आपके फ़ोन से डिलीट हो जायगा।
Also, Read – Youtube me like kaise kiya jata hai
Laptop से व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे डिलीट करे –
दोस्तों , अगर आप WhatsApp web से अपना Account delete करना चाहते है तो आपको कुछ steps Follow करने होँगे।
में आपको एक बहुत Clear बता दू , आप व्हाट्सप्प वेब से अपनी id logout तो कर सकते है परन्तु डिलीट नहीं कर सकते है।
लैपटॉप से व्हाट्सप्प डिलीट करने के लिए आपको windows के लिए बने हुए WhatsApp को install करना होगा।
उसमे फ़ोन की तरह ही अपना Account Create करना होगा।
अब इस Account को डिलीट करने के लिए आपको Settings में जाना है और Account के अंदर जाकर डिलीट माय अकाउंट को open करना है।
यहाँ पर आपको अपना व्हाट्सप्प अकाउंट का नंबर Feed करके डिलीट पर क्लिक करना है।
फाइनली Confirm डिलीट पर क्लिक करना है और आपका PC से व्हाट्सप्प डिलीट हो जायगा।
परन्तु Whatsapp Web से डिलीट करने के लिए आपको पहले अपने फ़ोन से account को डिलीट करना होगा।
जैसा अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प को uninstall किया था same उसी प्रकार आप अपने लैपटॉप से भी व्हाट्सप्प को डिलीट कर सकते है।
Jio Phone में Whatsapp Number कैसे Change करे –
दोस्तों , अगर आप अपने जिओ फ़ोन में Whatsapp Number Change करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Account Delete करना होगा।
आप ऊपर बताए गए तरिके से अपना Whatsapp Account डिलीट कर दे। Whatsapp Account Delete होने के बाद आपको दुबारा New Number से Whatsapp Account Create करना होगा।
इस तरीके से आप अपने Whatsapp के नंबर को बदल सकते है।
Jio Phone में Whatsapp की भाषा कैसे बदले –
दोस्तों , अगर आप Whatsapp की Language को हिंदी में करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ simple Settings करनी होगी।
सबसे पहले आपको अपने जिओ के होमपेज पर जाना है और यहाँ पर आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है।
Settings में आपको Personalization के ऊपर क्लिक करना है और थोड़ा सा नीचे Scroll करना है।
थोड़ा सा नीचे आपको Input Methods का ऑप्शन मिल जायगा इसके ऊपर क्लिक कर दे।
आपके सामने Input Language का ऑप्शन आ जायगा यहाँ पर आपको हिंदी Select कर लेना है।
अब आपका Whatsapp की Language हिंदी हो जायगी और आप Whatsapp में हिंदी Typing कर पायंगे।
Final words on छोटा जियो फोन में व्हाट्सएप डिलीट कैसे करें?-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको छोटा जियो फोन में व्हाट्सएप डिलीट कैसे करें बहुत पसंद आया होगा।
आप आज के Tutorial के बाद किसी भी फ़ोन से WhatsApp को डिलीट कर सकते है।
मैंने आपको आज WhatsApp Account Delete करने से साथ साथ व्हाट्सप्प को फ़ोन मे से , लैपटॉप में से कैसे अनइंस्टाल किया जाता है।
यह जानकारी डिटेल और brief में देने की कोशिश की है। आज आपको WhatsApp की सेटिंग की सम्पूर्ण जानकारी हो जायगी।
आशा है आपको आज का पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
जिओ फ़ोन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) – व्हाट्सएप कैसे डिलीट होगा?
Ans – अगर आप अपने व्हाट्सएप Application को डिलीट करना चाहते है तो आपके 2 तरीके है।
पहला आप App पर क्लिक करके उसको uninstall कर दे। दूसरा आप Playstore में जा कर App को Uninstall कर सकते है।
Q2) – नंबर डिलीट कैसे करते हैं बताओ?
Ans – नंबर डिलीट करने के लिए आपको settings में जाना है और Account पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको डिलीट MY Account का ऑप्शन दिख रहा होगा इसको क्लिक करे।
यहाँ पर आपको अपना number Feed करना है और delete पर क्लिक करना है , आपका नंबर डिलीट हो जायगा।
Q3) – What happens when you delete your WhatsApp account?
Ans – जब आप WhatsApp Account को delete करते है तो आपके personal Chat , Media , Images और अन्य सभी डाटा delete हो जाता है।
Means आपका Complete डाटा आपके फ़ोन से खत्म हो जाता है।
Q4) जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे ?
Ans – जिओ फ़ोन आपको नंबर ब्लॉक करने की सुविधा नहीं देता है। इसलिए आप इसमें नंबर ब्लॉक नहीं कर सकते है।
Q5) क्या हम जिओ फ़ोन में Whatsapp Group को डिलीट कर सकते है ?
Ans – हाँ , हम Whatsapp Group info में जाकर Whatsapp Group को Delete कर सकते है।
Q6) जिओ के फोन में व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है?
Ans – अगर आपके व्हाट्सएप्प में अपडेट आया होगा तो Without Whatsapp को अपडेट किए आप व्हाट्सएप्प को चला नहीं सकते है।
Q7) फोन में व्हाट्सएप कैसे डिलीट करते हैं?
Ans – दोस्तों , आप अपने whatsapp की सेटिंग्स में जाकर whatsapp को डिलीट कर सकते है।
Q8) फोन में से व्हाट्सएप कैसे हटाए?
Ans – आप whatsapp को अनइंस्टाल या रिमूव करके हटा सकते है।
Q9) जियो फोन में व्हाट्सएप लॉगआउट कैसे करें?
Ans – आप whatsapp की सेटिंग्स में जाकर whatsapp को लॉगआउट कर सकते है।