हेलो दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों ,जैसा की कुछ दिनों पहले Blogger ने Announce किया था की वह Email Widget का Option Blogger से Remove कर रहे है।
इस बात से बहुत सारे ब्लॉगर परेशान हो गए क्योकि इस ऑप्शन से उनकी website की email list बन रही थी और उनकी पोस्ट के अपडेट automatically Subscriber तक जा रहे थे।
सभी ब्लॉगर इसी परेशानी में आ गए है की अब वह कैसे अपनी ईमेल collect करेंगे और उनको पोस्ट से संबंधित mail send करेंगे।
Bloggers की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज में आपको Feed burner के Alternative Website के बारे बताऊंगा।
इस website का सबसे बड़ा benefit यह है की आप इस website से Blogger और WordPress दोनों के लिए Signup Form Create कर सकते है।
आज हम जिस वेबसाइट से Signup Form बनायंगे उसका नाम है Mailchimp.
Mailchimp के माध्यम से आप Subscriber Form बना सकते है। जो आपको subscriber प्राप्त होँगे उसको आप Email Campaign के माध्यम से अपने Future पोस्ट की जानकारी दे सकते है।
चलिए अब हम आज के आर्टिकल को शुरू करते है।
Email Subscribe Widget Kya hai-
ईमेल सब्सक्राइब विजेट का मतलब है एक बॉक्स जिसके अंदर user Name , Email, Phone Number की जानकारी होती है।
जब कोई user , इसके अंदर अपनी details fill करता है और subscribe के ऊपर क्लिक करता है।
तब आपके पास उस user की basic information आती है। user subscribe इसलिए करता है ताकि उसको near future में ब्लॉग से संबंधित सभी जानकारी मिलती रहे।
अब आप जब भी near future में पोस्ट लिखे तब आपको अपने सभी subscriber को Email के माध्यम पोस्ट के बारे inform करे।
Also Read –
- Google Pay se Recharge kaise kare
- Cumulative layout shift kya hai
- Google Se Paise Kaise kamaye
- Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Email Subscription कैसे काम करता है –
दोस्तों , जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग को Subscribe करता है तब वह अपना Email फॉर्म में सबमिट करता है।
जब भी आप कोई new Post लिखते है तब वह पोस्ट आपके Subscriber को Email के माध्यम से भेज दी जाती है।
जिससे आपके सब्सक्राइबर को उस पोस्ट की जानकारी मिल जाती है और वह आपकी पोस्ट को Read कर लेता है।
इस Simple से Process पर Email Subscription काम करता है।
Email Subscribe Widget Kaise Add kare –
दोस्तों, Signup Form को Add करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा।
1) Mailchimp पर Account बनाए –
सबसे पहले आपको Mailchimp पर Account बनाना है। Mailchimp पर Account बनाने के लिए आपको गूगल में MailChimp टाइप करना है।
अब आपके सामने official website आ जायगी। आपको यहाँ पर signup का option दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर Click करे।
यहाँ पर आपको अपनी बेसिक detail जैसे – Name , username , Email और Password Fill करके अपना Account Create कर लेना है।
अब आपको अपना ईमेल verify करना है और Free Plan को select करना है।
आपका Mailchimp पर Account Create हो जायगा।
2) Mailchimp को website से जोड़े –
जब आपका अकाउंट Create हो जायगा। उसके बाद आपको Left side में Create का option दिखाई देगा।
यहाँ पर click करके आपको Signup Form पर क्लिक करना है और begin को select कर लेना है।
यहाँ पर आपको signup form लिखा दिखाई देगा , इसपर क्लिक करे। आप new page पर आ जायँगे।
यहा पर आपको subscriber Popup लिखा दिखाई देगा। आपको यह select कर लेना है।
आप new Page पर आ जायँगे। इस पेज पर आपको टॉप में Connect website का ऑप्शन नज़र आ रहा होगा।
आपको इसको open करना है और अपनी वेबसाइट का Address Fill कर देना है
अब आपके सामने एक कोड आ जायगा , आपको यह कोड अपनी वेबसाइट की थीम में Head Section के नीचे paste कर देना है।
फाइनली आपको Pop up को enable कर देना है।
आपका ईमेल विजेट आपकी वेबसाइट पर appear होने लग जायगा।
3) Email Subscription Form को Customise करे –
अब आपको अपना email Form Customise करना है। कस्टमाइज करने के लिए आपको 3 ऑप्शन मिलते है।
पहला Style , Layout और तीसरा Settings है।
Style के माध्यम से आप Font , Colour और Font Size को Customise कर सकते है।
Layout आपको विभिन विभिन प्रकार के email Template Provide करता है जो आपके Signup form की Appearance को सुधारता है।
Settings में आपको display का option मिलता है जिसके अंदर आप अपने popup form की appearance Time को manage कर सकते है।
इसके आलावा आप यहाँ से form के appear होने की position को भी Set कर सकते है।
इसके आलावा आप Form के Heading और Paragraph के Text को भी अपने हिसाब से customise कर सकते है।
4) ईमेल सब्सक्राइबर फॉर्म को Publish करे –
जब आप अपने पुरे फॉर्म को अच्छे से set कर ले तब आपको Right Hand side के top में Preview और save का option दिखाई देगा।
अगर आप अपने Form की desktop और Mobile की appearance को देखना चाहते है तो preview से देख सकते है।
जब आपको डिज़ाइन पसंद आ जाए तब आप save पर क्लिक कर दे।
पॉपअप फॉर्म को अपनी वेबसाइट पर enable करने के लिए आप enable पॉप उप को on कर दे।
पॉपअप आपकी वेबसाइट के ऊपर show होने लग जायगा।
Computer और Smartphone में Popup कैसे दिखता है-
computer पर signup फॉर्म देखने के लिए आपको अपने Browser में वेबसाइट का यूआरएल पेस्ट करके सर्च करना है।
जैसे ही आपकी वेबसाइट कुछ seconds में load हो जायगी तो आपका complete popup form appear हो जायगा।
मोबाइल के अंदर signup फॉर्म कम्पलीट दिखाई नहीं देता है बल्कि उसकी heading हमे टॉप में शो होती है।
जब हम उसके ऊपर ऊपर क्लिक करते है तब हमारे सामने कम्पलीट फॉर्म appear होता है।
Subscribers को Email कैसे भेजे –
दोस्तों , जब भी कोई व्यक्ति आपके sign up में subscribe करेगा तब आपकी contact list में सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ जायगी।
अब आपको MailChimp के अंदर Email Campaign setup करना है।
Email Campaign में आपको To में अपने सभी contacts को रखना है और from में अपनी id .
इसके बाद आपको subject लिखना है और content में एक अच्छा सा email Template Choose करके अपना content लिख देना है।
Finally आपको send के ऊपर क्लिक कर देना है। आपका mail आपके सभी subscriber को चला जायगा।
Email Subscribe Widget के फायदे –
दोस्तों , ईमेल सब्सक्राइब के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ इसप्रकार है।
1 ) आप इस विजेट के माध्यम से अपनी ईमेल लिस्ट बना सकते है।
2 ) Email Widget के माध्यम से आप Email Collect करके उनको अपनी New पोस्ट की नोटिफिकेशन भेज सकते है।
3 ) यह आपके ब्लॉग के ऊपर Views बढ़ाने का बहुत ही अच्छा तरीका है।
4 ) इसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग व अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
5 ) Email Widget के माध्यम से आप अपनी Targeted Audience को Built कर सकते है।
क्या हम अपने ब्लॉग के लिए स्टाइलिश Email सब्सक्राइब विजेट बना सकते है –
जी हाँ , यह मुमकिन है अगर आपको Coding की समझ है तो आप अपने अनुसार Email Subscribe Widget को Customise कर सकते है।
अगर आपको Coding की जानकारी नहीं है तो आप किसी Developer को Hire करके यह Task पूरा करवा सकते है।
Final words on Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare –
दोस्तों , आशा है आपको आज की पोस्ट Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare बहुत पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपकी ईमेल widget के alternative की problem कुछ हद solve कर दी है।
आप चाहे WordPress का use करे या ब्लॉगर का आप दोनों के अंदर same तरीके से Signup form को जोड़ सकते है।
इस टूल का फायदे उठाये और अपनी subscriber की लिस्ट को increase करे।
आशा है आज की पोस्ट आपको informative लगी होगी।
Email Subscribe Widget से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do I add an email subscription to Blogger?
Ans – दोस्तों , आप ब्लॉगर में ईमेल विजेट के माध्यम से सब्सक्रिप्शन बटन को साइडबार में लगा सकते है।
Q2) Can you subscribe to a Blogger blog?
Ans – अगर ब्लॉगर ब्लॉग के owner ने अपनी वेबसाइट में signup form के ऑप्शन को लगा रखा है तो आप ब्लॉगर को subscribe कर सकते है।
Q3) What happens when u subscribe to a blog?
Ans – जब आप एक ब्लॉग को subscribe करते है तो आपको ब्लॉग के नई पोस्ट की notification mail के माध्यम से मिल जाती है।
Q4) blogger में पुश नोटिफिकेशन कैसे स्टार्ट करे ?
Ans – दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी फ्री की वेबसाइट मिलती है जिसके ऊपर खाता खोलकर आप अपनी वेबसाइट को जोड़कर नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है।
Also, Read –