नमस्कार दोस्तों, आपका ब्लॉग्गिंग के new Chapter में स्वागत है आज में आपको Blog ki loading speed kaise increase kare के बारे में बताऊंगा।
दोस्तों, आप एक सपना ले कर ब्लॉग को start करते है। आप दिन रात एक करके ब्लॉग को customise करते है।
ब्लॉग की beauty बढ़ाने के लिए आप बहुत ज्यादा मेहनत करते है।
परन्तु 2 से 3 month बाद जब ब्लॉग बिलकुल ऑप्टिमाइज़ हो जाता है तब आपको पता चलता है ब्लॉग बिलकुल slow हो चुका है।
आपको समझ में नहीं आएगा किस कारण की वजह से ब्लॉग की speed कम हो गयी है।
दोस्तों , Blog की loading speed decrease होने से आपकी वेबसाइट पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।
Google के अनुसार 2021 में वेबसाइट की speed एक Ranking Factor होगा। Google Search Console में इसको web core vital के नाम से जाना जाता है।
web core vital में basically 3-factor आते है जिसके ऊपर आपको विशेष रूप से ध्यान देना है।
यह फैक्टर है LCP, FID और FCP. आपको इन तीनो फैक्टर को समय समय पर analyse करना चाहिए।
अगर इन तीनो फैक्टर में से एक भी factor में issue आता है तो यह error आपको google search console में web core vital में दिखाई देगा।
इन एरर की वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड down हो जायगी।
चलिए अब हम website की speed कैसे increase करे , डीप में पढ़ते है।
Website ki speed kyu slow hoti hai-
दोस्तों , वेबसाइट की स्पीड स्लो होने के बहुत सारे reason हो सकते है। मेरे हिसाब से कुछ प्रमुख reason है जिसके बारे में आपको बता देता हूँ। s
सबसे पहला कारण है अपनी वेबसाइट पर heavy और unoptimized image का use करना।
अगर आप heavy image का use करेंगे तो आपकी website की speed ऑटोमेटिकली slow हो जायगी।
इसके आलावा videos और media का उपयोग , Shared Hosting का उपयोग , Unoptimized CSS और JS फाइल के कारण भी आपकी वेबसाइट की speed कम हो सकती है।
Third party code के उपयोग करने से भी आपकी website की speed sudden slow हो जायगी।
Also, Read-
Website ki loading speed kaise check kare-
दोस्तों , ब्लॉग की लोडिंग speed Increase करने से पहले हम उसकी Current speed को check कर लेते है।
वेबसाइट की लोडिंग speed check करने के लिए हम 3 Tools का use कर सकते है।
यह Tools है Page Speed Insight, GT Matrix और Google Search Console.
page Speed Insight और GT Matrix का उपयोग में पहले ही बता चुका हूँ। आज हम GSC से स्पीड निकालना सीखेंगे।
GSC से निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने सर्च कंसोल अकाउंट में आना है और web core vital पर क्लिक करना है।
web core vital में आपको mobile और desktop दोनों से speed निकालने के तरीके मिल जायगे।
आपको जिस भी mode की speed निकालनी है आपको केवल उस पर क्लिक करना है।
Blog ki loading speed badhane से पहले क्या करना चाहिए –
दोस्तों , ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ाने से पहले आपको 2 चीज़े मुख्य रूप से कर लेनी चाहिए।
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की स्पीड को check करना चाहिए ताकि आपको पता चल जाए आपको किस सेक्शन में improvement करनी है।
दूसरा आपको अपने ब्लॉग का बैकअप लेना चाहिए , ताकि कुछ भी दिकत हो तो आप अपने ब्लॉग का बैकअप ले सके।
Blog ki loading speed kaise increase kare-
अब में आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिससे आपके ब्लॉग की स्पीड पर कुछ फर्क पड़ेगा।
1) Use Fast web hosting-
सबसे पहला फैक्टर है web Hosting . Hosting एक ऐसा फैक्टर है जो आपकी स्पीड को increase और decrease दोनों कर सकता है।
अगर आप पैसे बचाने के चक्कर में आयंगे और cheap hosting purchase करेंगे तो उसकी performance low होगी।
Shared Hosting से भी server Response Time increase होता है , जिससे आप कितना भी अच्छे से वेबसाइट को optimise क्यों नहीं कर ले।
आपके वेबसाइट की स्पीड हमेशा slow रहेगी।
इसलिए आपको hosting purchase करते समय काफी ध्यान देना चाहिए।
2) Light weight Theme का उपयोग करे –
थीम भी एक बहुत ही ज्यादा important factor है आपकी website की speed को increase करने के लिए।
थीम जितनी ज्यादा light weight होगी आपकी वेबसाइट उतनी fast load होगी।
इसलिए आपको हमेसा वह थीम choose करनी चाहिए जो light weight और fast हो।
इससे भी आपकी लोडिंग स्पीड increase होती है।
Also, Read – Twitter ka malik kaun hai
3) image optimization करके –
दोस्तों , एक वेबसाइट के स्लो होने का सबसे बड़ा कारण माना जाता है उसमे use की गयी images.
images अगर heavy और Improper size में होगी तो आपकी वेबसाइट की स्पीड औटोमाटिकली slow हो जायगी।
इसलिए आपको image को compress करना चाहिए और properly sized करना चाहिए।
दोस्तों , image अगर modern फॉर्मॅट में होगी तो वह और भी fast लोड होगी।
इसलिए आपको webp images का उपयोग करना चाहिए।
इमेजेज को optimized करने के लिए आप प्लगिन्स का उपयोग कर सकते है।
4) CDN ka upyog kare-
दोस्तों , स्पीड इनक्रीस करने के लिए आपको Content delivery Network का उपयोग करना चाहिए।
CDN आपकी website की copy nearest Server में save कर देता है। इससे benefit यह होता है अगर कोई user query करता है तो उसकी request nearest server से fulfil हो जाती है।
नहीं तो उसकी request पहले server में जायगी फिर fulfil होगी जिससे काफी समय लग जाता है।
इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड इनक्रीस हो जाती है।
5) Heavy theme aur plugin remove kare-
Heavy Themes और ज्यादा Plugins Use करने से भी आपके ब्लॉग की स्पीड down हो जाती है।
इसलिए आपको थीम्स और प्लगिन्स को identify करना चाहिए और उनको Remove कर देना चाहिए।
6) HTML , CSS aur JS file ko minify kare-
आपकी थीम के अंदर Css और js files होती जिसकी वजह से आपके ब्लॉग की स्पीड डाउन होने लगती है।
इसलिए आपको ऐसे प्लगिन्स का उपयोग करना चाहिए जिससे आपकी JavaScript और CSS File Minify हो जाए।
इससे आपके ब्लॉग की स्पीड इनक्रीस होने लगती है।
7) Latest PHP version me update kare-
अगर आप वर्डप्रेस का use करते है तो आपको हमेसा updated Version का उपयोग करना चाहिए।
आपको अपने WordPress को latest Version में Update करना चाहिए। इससे भी आपकी स्पीड में बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा।
Also,Read – Bitcoin kya hai aur kaise kharide
8) Cache plugin ka upyog kare-
दोस्तों , आपको cache प्लगिन्स का उपयोग करना चाहिए ताकि जब भी user query तो उसकी copy already उसको कैश plugin में मिल जाए।
इससे server पर load कम पड़ेगा और वेबसाइट की स्पीड इनक्रीस हो जायगी।
9) Lazy load images ka use kare-
lazy load का मतलब है images वेबसाइट में जब लोड होगी जब वह यूजर के सामने Appear होगी।
इससे फायदा यह होता है वेबसाइट के ऊपर एक्स्ट्रा load नहीं पड़ता है और website अन्य काम में engage होती है।
इससे website की loading स्पीड बढ़ जाती है।
10) Web core vitals par dhyan de –
web Core vital Google search का एक important Factor है जिसके अंदर आपको मोबाइल और डेस्कटॉप की स्पीड की जानकारी मिल जाती है।
इसके अंदर बहुत सारे फैक्टर आते है परन्तु LCP , FID और FCP इनमे से प्रमुख है। web core vital के अंदर आपको lcp , fcp से संबंधित सभी error की जानकारी मिल जाती है।
11) Remove unused js –
दोस्तों, आपको Page speed Insight के अंदर अपनी website को Analyse करना है।
इसके बाद आपको Report के अंदर Remove Unused JavaScript को Analyse करना है और एक list बनानी है।
‘इस लिस्ट के अनुसार आपको थीम के अंदर से Unused Js को Remove कर देना है।
12) Avoid too many Ads-
दोस्तों, अगर आपकी वेबसाइट में Advertisement लगी हुई है तो आपको सोच समझ कर Advertisement की placement करनी चाहिए।
आपको limited Advertisement का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट पर third party code का impact नहीं पड़े।
13) Homepage par Post ki sankhya kam kare-
दोस्तों, आपको अपने वेबसाइट के होम पेज को Neat and Clean रखना है।
आपको Homepage पर कम से कम पोस्ट रखनी है इससे आपकी वेबसाइट के homepage पर load कम पड़ेगा।
14) Database ko optimize kare-
दोस्तों , आपको अपनी Hosting में जा कर अपने File manager में से Unused Files , Plugins और theme के डाटा को remove करना चाहिए।
इससे बेनिफिट यह होगा आपका Database Optimise और Light weight हो जायगा।
इससे आपकी स्पीड इनक्रीस हो जायगी।
15)कम से कम plugin ka use kare-
दोस्तों , यह भी एक important Factor है , इसके अंदर आपको कम से कम Plugin का उपयोग करना चाहिए।
Plugin आपकी वेबसाइट पर एक्स्ट्रा लोड डालते है जिससे वेबसाइट slow हो जाती है।
16) Widgets और Popups को ऑप्टिमाइज़ करे –
दोस्तों, जब हम एक ब्लॉग को बनाते है तब हम उसके अंदर अनचाहे Widgets और Popups को जोड़ देते है।
जिसके परिणाम के रूप में हमारे ब्लॉग का Size बढ़ जाता है और हमारी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है।
आपको अपने ब्लॉग के ऊपर केवल काम के widgets और पॉपअप को Add करना है। बाकि सभी को हटा देना है।
17) ऑप्टिमाइज़ वीडियो का उपयोग करे –
दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग के अंदर वीडियो लगाना चाहते है तो आपको अपनी वीडियो को ऑप्टीमाइज़्ड करना होगा।
वीडियो ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आप Embedded Code का उपयोग करे। इससे आपके server की Storage बचेगी और आपके सर्वर पर कम लोड पड़ेगा।
18) Plugins को अपडेट करते रहे –
दोस्तों , आपको अपने Plugins को हमेशा अपडेट करते रहना है इससे बेनिफिट यह होगा की Developer हमेशा अपने Plugins में अपडेट करते रहते है।
उनकी हमेशा एहि कोशिश होती है की अपनी Plugins को लाइट वेट बनाए ताकि वह आसानी से काम करना शुरू कर दे।
इसलिए आपको अपनी Plugins को Update रखना चाहिए।
19) Heavy Plugins को Avoid करे –
इसका अर्थ है आपको वह Plugins इनस्टॉल नहीं करनी है जो हैवी है इससे आपकी Performance पर प्रभाव पड़ेगा।
आपको हमेशा उनके Lite weight Alternative का use करना चाहिए ताकि आपकी Performance इम्प्रूव हो।
20) Homepage में Excerpts का उपयोग करे –
दोस्तों , Excerpts का अर्थ होता है आपके Post को 20 से 25 लाइन के Paragraph में बदल जाना।
अगर आप Homepage में यह Feature use नहीं करते है तो आपकी पूरी पोस्ट Open होती है।
जिससे पोस्ट और Image को Load होने में बहुत सारा समय लग जाता है और यह आपकी पोस्ट की लोडिंग स्पीड बढ़ा देता है।
इसलिए आप अपनी Theme की settings में जाकर यह Feature on कर सकते है ताकि आपका ब्लॉग Fast Load हो।
21) Unused Media और Images को Remove करे –
दोस्तों, जब हम अपनी Website को बनाते है तब हम बहुत सारी Media और Images का Use करते है।
परन्तु जब वेबसाइट पूरी setup हो जाती है उसके बाद इन मीडिया और Images का कोई Use नहीं रहता है।
यह images और मीडिया आपकी थीम पर Load डालती है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है।
इसलिए आपको यह Images और Media को Remove कर देना चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड Increase हो सके।
ब्लॉग लोडिंग स्पीड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Why is my blog loading slowly?
Ans- अगर आप अपने ब्लॉग के अंदर under optimised Images का use करेंगे तो आपके ब्लॉग की लोडिंग Slow हो जाती है।
Q2) How can I speed up my loading process?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग के अंदर Fast Web Hosting का use करते है तो आपकी loading Speed Increase हो जायगी।
Q3) How fast should a website load?
Ans – कुछ इंटरनेट Sources के अनुसार Ideal Load time 2 से 5 seconds के बीच में माना गया है।
Q4) क्या वेबसाइट स्लो होने से हमारी रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है ?
Ans – जी हां , गूगल के पेज एक्सपीरियंस अपडेट के अनुसार पेज स्पीड आपकी रैंकिंग को प्रभावित करती है।
Q5) ब्लॉगर इतना धीमा क्यों है?
Ans – अगर आप अपने ब्लॉग में हैवी थीम्स , हैवी कोडिंग व हैवी साइज की छवि का उपयोग करेंगे तो आपकी ब्लॉग की स्पीड धीमी हो जायगी।
Q6) ब्लॉगस्पॉट इतना धीमा क्यों है?
Ans – अगर आपके ब्लॉग की थीम हैवी होगी और आप webp इमेज का उपयोग नहीं करेंगे तो आपका ब्लॉग धीमा हो सकता है।
Final words on Blog ki loading speed kaise increase kare-
दोस्तों , उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। आज मैंने आपको Blog ki loading speed kaise increase kare के बारे में डिटेल में बताया है।
आप लोग मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपकी वेबसाइट की loading स्पीड कुछ समय में ही इनक्रीस हो जायगी।
स्पीड इनक्रीस होने से आपकी वेबसाइट की Ranking और User Experience सभी improve हो जायगा।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।