नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर welcome है आज हम सीखेंगे Blog aur Website ke liye sitemap kaise banaye .
दोस्तों , sitemap एक xml file होती है , जिसके अंदर आपकी website के सभी permalinks होते है।
इसके अंदर कितने pages होते है और कितने URLs होते है वह हम आगे detail में पढ़ेंगे।
Sitemap आपकी website के SEO के लिए एक बहुत ही important factor माना जाता है।
आपकी website google पर index होती है या नहीं होती है , वह कुछ हद तक sitemap के ऊपर ही depend करता है।
अगर आप अपनी website की indexing problem को face कर रहे है तो आपको अपनी website का साइटमैप बनाने की आवश्य्कता है।
चलिए इस Point को हम थोड़ा deep में समझ लेते है।
Suppose आपने अभी अभी एक new ब्लॉग design किया है। आपने उसमे सबकुछ कर लिया है।
जैसे – high-quality की posts, pages, customization, etc
परन्तु आपने sitemap ना तो create किया है और ना ही गूगल में सबमिट करवाया है।
क्या आप मुझे बता सकते है , आप क्या problem face करेंगे।
Google को यह तो पता चल जायगा की एक website अस्तित्व में आयी है, परन्तु उसमे कितने posts है। उसका पता google को कैसे चलेगा।
गूगल को जितने भी आपके url मिलेंगे वह उनको index कर देगा , जो उसको नहीं मिलेंगे वह उनको नहीं करेगा।
इस problem का solution है sitemap
साइटमैप एक structure होती है जिसके अंदर आपकी website के सभी url होते है।
साइट मैप की मदद से ही google आपकी website में कितने यूआरएल है पता कर लेता है।
चलिए अब हम साइटमैप के बारे में और जान लेते है।
Sitemap kya hai ?-
चलिए दोस्तों , अब हम साइटमैप क्या है के बारे में पढ़ लेते है।
दोस्तों, जैसा की मैंने आपको introduction के अंदर बताया था , sitemap एक xml और Html फाइल होती है , जिसके अंदर आपकी वेबसाइट के url होते है।
साइटमैप की मदद से आप गूगल को बताते है की आप किस पोस्ट को गूगल पर इंडेक्स करवाना चाहते है।
साइटमैप एक tool होता है जो गूगल को new , old और updated urls की complete information देता है।
गूगल बोट जब किसी website पर visit करता है तब सबसे पहले वह उस वेबसाइट के sitemap पर ही जाता है।
यहाँ पर जाने का इसका मुख्य Aim होता है, यह समझना की website में actually में क्या changes हुए है।
sitemap को detail में समझने के लिए हम एक example का use करते है।
दोस्तों , जब आप एक plot purchase करते है और आपका पड़ोसी उस plot को देखने जाता है क्या वह बता पाता है की रसोई कहाँ पर होगी और कमरे कहाँ पर होँगे।
परन्तु जब वह प्लाट एक घर के रूप में बदल जाता है तब आपका पडोशी आसानी से देख कर बता पाता है रसोई कहाँ पर है और कमरे कहाँ पर है।
same case ब्लॉग के साथ भी है , जब हम sitemap बना कर google में submit कर देते है।
तभी गूगल को हमारी वेबसाइट के पोस्ट की information का पता चलता है।
Also, Read- Laptop me Whatsapp web se video call kaise kare
Sitemap banane ke Kya Fayde Hain-
दोस्तों, sitemap बनाने के बहुत सारे फायदे है , जिस मेसे कुछ में आपको detail में बता देता हूँ।
1 ) sitemap की मदद से ही google bot आपकी website को identify कर पाता है।
2 ) यह आपकी वेबसाइट की indexing Rate को improve करता है।
3 ) sitemap आपकी वेबसाइट के सभी posts को गूगल में इंडेक्स करवाने में मदद करता है।
4 ) यह google को आपकी updated posts के बारे में information देता है , जिससे आपकी वेबसाइट की ranking improve होती है।
5 ) यह SEO का एक important part है , इसलिए इसको create करना जरूरी है।
6) sitemap की मदद से आप Google को यह बताते हो की आपकी Website में कोनसे Post Important है व कोन सी नहीं है।
7) यह आपकी वेबसाइट के Structure को इम्प्रूव करता है और गूगल को आपके new पोस्ट Identify करने में मदद करता है।
Blogger ke liye sitemap kaise banaye-
दोस्तों, ब्लॉगर में साइटमैप को submit करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे।
1 ) सबसे पहले आपको google पर type करना है sitemap generator, आपके सामने बहुत सारी websites आ जायगी।
2 ) आपको किसी भी reputated वेबसाइट से अपना sitemap create कर लेना है , create करने के बाद उसको कॉपी करे।
3 ) अब आपको अपने ब्लॉगर अकाउंट में लॉगिन कर लेना है।
4 ) आपको settings में जाना है और थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है।
5 ) आपको यहाँ पर crawlers और indexing का option दिख रहा होगा।
6 ) इसके अंदर आपको custom robots.txt का option नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
7 ) यहाँ पर आपको copy किया गया sitemap paste कर देना है और save पर click कर देना है।
8 ) आपकी blogger website के अंदर sitemap सबमिट हो चुका है।
Also, Read – Josh video App kya hai
WordPress ke liye sitemap kaise banaye-
दोस्तों, WordPress में sitemap create करने के लिए आपको केवल एक SEO plugin activate कर लेनी है।
plugin automatically आपका साइटमैप क्रिएट कर देगी।
में आपको step by step पूरा process समझाता हूँ
1 ) सबसे पहले आपको अपने WordPress में login कर लेना है।
2 ) आपको यहाँ पर plugins का एक option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करते ही आपको Add New का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
3 ) यहाँ पर आपको सर्च में टाइप करना है yoast plugin , आपको इस plugin को install और activate कर लेना है।
4 ) आपको वर्डप्रेस के dashboard पर थोड़ा से नीचे SEO का ऑप्शन दिखने लग गया होगा , इस पर क्लिक करे।
5 ) यहाँ आपको general में जाना है और general में आपको second option विशषताएँ नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
6 ) यहाँ आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है , आपको xml sitemap का option दिख रहा होगा , इसको enable कर दे।
7 ) yoast आपके वेबसाइट के लिए sitemap automatic ही create कर देगा।
Google search console me sitemap kaise submit kare-
दोस्तों, अब आपने साइटमैप create कर लिया है , अब आपको sitemap को गूगल में सबमिट भी करवाना होगा।
इसके ऊपर मैंने एक detail में article लिखा है , अगर आपको detail में समझाना है तो आप वह आर्टिकल पढ़ सकते है।
यहाँ में आपको overview दे देता हूँ।
sitemap सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का साइटमैप copy करना होगा।
आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में हो या ब्लॉगर में , आपको केवल अपनी वेबसाइट के address के बाद /sitemap.xml टाइप कर देना है।
आपकी वेबसाइट का sitemap आपके सामने होगा। अब आपको इस url को copy कर लेना है और google search console में लॉगिन कर लेना है।
यहाँ आपको sitemaps का ऑप्शन दिख रहा होगा , आपको यह यूआरएल यहाँ पेस्ट कर के सबमिट कर देना है।
गूगल पर आपका साइटमैप सबमिट हो गया है।
Sitemap Indexing में Help करती है ?
दोस्तों , Sitemap एक प्रकार से Map है जो Google को आपकी Website के Post Identify करने में मदद करती है।
Google जब आपकी website के ऊपर Visit करता है तो सबसे पहले वह आपकी website की Sitemap को ही Read करता है।
इसके बाद वह आपकी website को Google के ऊपर Index करवाता है।
इसलिए हम कह सकते है , sitemap आपकी website को index करवाने में help करता है।
Blogger Sitemap कैसे Check करे –
दोस्तों , आपने ऊपर बताए गए तरिके से Sitemap Create कर लिया होगा। अब आपको यह Check करना है की Sitemap Work कर रहा है या नहीं।
यह Check करने के लिए आपको सबसे पहले Search में अपनी वेबसाइट का address Type करना है। उसके बाद आपको / लगा कर sitemap.xml टाइप करना है।
अगर आपके सामने आपकी वेबसाइट के यूआरएल दिखने लग जाए तो आपका Sitemap सही काम कर रहा है।
WordPress Sitemap कैसे Check करे –
दोस्तों, WordPress में Sitemap काम कर रहा है या नहीं यह Check करने के लिए आपको सबसे पहले Google में अपनी वेबसाइट का Address टाइप करना है।
इसके बाद आपको / लगाकर sitemap_index.xml टाइप करना है अगर आपके सामने यूआरएल आ जाए तो आपका Sitemap working है नहीं तो नहीं है।
सर्च कंसोल में sitemap Remove कैसे करे –
दोस्तों , अगर आपके sitemap में किसी भी प्रकार का error आ गया है या आपने गलत Sitemap Submit कर दिया है।
इस Case में आपको आपने Sitemap को Remove करना चाहिए। Remove करने के लिए सबसे पहले आपको सर्च कंसोल में Sitemap पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Submitted Sitemap आ जायगा यहाँ पर आपको Submit हुए Sitemap पर क्लिक करना है।
आपके सामने एक New Page आ जायगा यहाँ पर आपको साइड में Top में 3 डॉट का ऑप्शन आएगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने Remove Sitemap का page popup हो जायगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके sitemap Remove कर देना है।
Blog aur Website ke liye sitemap kaise banaye से आपने क्या सीखा। –
दोस्तों, आशा है आज आपको sitemap से संबंधित सभी चीज़ो का पता चल गया होगा।
मैंने अपनी पूरी कोशिश की है , आपको साइटमैप से related सभी information Provide करने की।
अगर आप अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को गूगल पर properly इंडेक्स करवाने चाहते हो तो आपको साइटमैप जरूर से अपनी वेबसाइट के लिए create कर लेना चाहिए।
Sitemap आपके Updated Post को भी Rank करवाने में मदद करता है , क्योकि जब google आपकी website पर क्रॉल करता है।
तब सबसे पहले वह sitemap को ही Read करता है , अगर आपने अपने किसी पोस्ट को update किया है तो गूगल की नज़र में वह आ जाता है।
तब गूगल उस updated post पर visit करके के उसको new keywords पर google में रैंक करवा देता है।
आशा है आपको आज की पोस्ट Blog aur Website ke liye sitemap kaise banaye पसंद आया होगा।
Sitemap से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Is sitemap necessary for blog?
Ans – हाँ, Sitemap एक वेबसाइट के लिए Necessary क्योकि यह आपकी पोस्ट को Crawled और Index करने में help करता है।
Q2) Which is the best sitemap for Blogger?
Ans – ब्लॉगर के लिए Xml Sitemap सबसे बेस्ट माना जाता है।
Q3) How do I create a sitemap for Blogger?
Ans – आप किसी भी sitemap Generator Website से अपना Sitemap Create कर सकते है।
Q4) Sitemap Couldn’t Fetch Error को कैसे fix करे?
Ans – दोस्तों , अगर आपको ब्लॉगर में यह प्रॉब्लम आ रही है तो आप अपने Sitemap को Remove करके दुबारा सबमिट करे।
Q5) अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?
Ans – दोस्तों , आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस के माध्यम से खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है।
Q6) मैं मैन्युअल रूप से साइटमैप कैसे बनाऊं?
Ans – इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिनके माध्यम से आप मैन्युअल साइट मैप बनाकर गूगल पर जमा करवा सकते है।
Q7) ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाएं?
Ans – आप एक niche सेलेक्ट करके , वेबसाइट नाम , वेब एड्रेस और साधारण सेटिंग करके ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है।
Read More –