भारत का पहला यूट्यूब वीडियो कौन सा है

नमस्कार दोस्तों , आपके हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ भारत का पहला यूट्यूब वीडियो कौन सा है के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

दोस्तों , हमने आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारी यूट्यूब से जुडी जानकारी साझा की है।

हमने आपको यूट्यूब के टेक से जुडी जानकारी , चैनल से जुडी जानकारी दी है। हमने आपको यह भी बताया है की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन है।

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूटूबेर कौन है। भारत का पॉपुलर youtuber और दुनिया का पॉपुलर youtuber सभी की जानकारी दी है।

अब हमने सोचा है आपके साथ यूट्यूब के इतिहास से जुडी जानकारी भी साझा की जाए।

जैसे सबसे पहला यूटूबेर कौन है भारत और दुनिया। सबसे पुराणी वीडियो कौन सी है। सबसे पुराना यूट्यूब चैनल कौन है।

यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी हम आपके साथ साझा करने वाले है। तो आज हम आपके साथ साझा करेंगे।

यूट्यूब पर सबसे पुरानी वीडियो कौनसी है हमारे भारत की। चलिए अब टॉपिक के शुरू करते है।

इंडिया की सबसे पुरानी यूट्यूब वीडियो –

दोस्तों , हमने इंटरनेट के ऊपर डीप रिसर्च किया है और फैक्ट्स को अच्छे से जांचा है

तब हमने पाया है की भारत में यूट्यूब की सबसे पुराणी वीडियो का नाम meera and arjun है।

यह तमिल फिल्म का छोटा सा scene है जिसको यूट्यूब के ऊपर 8 अक्टूबर 2005 को अपलोड किया गया था।

इस वीडियो के ऊपर 677,983 views  आ चुके है और करीब 2000 लाइक्स आए है।

इसको boyzr4gals3515 चैनल पर अपलोड किया गया है। इस चैनल पर 242 सब्सक्राइबर है।

इस चैनल पर आजतक केवल 2 वीडियो को ही अपलोड किया गया है।

दूसरा सबसे पुराना चैनल –

दूसरे नंबर पर जो चैनल आता है उसका नाम है ASOKA007 है।  इस चैनल को 16 अक्टूबर 2005 को बनाया गया था।

इस चैनल पर 7.26k सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर आजतक केवल 7 वीडियो को ही अपलोड किया गया है।

इस चैनल की पहेली वीडियो का नाम है KADAL YANAI 16 अक्टूबर 2005 को यूट्यूब पर अपलोड किया था।

इस वीडियो पर आजतक 50k व्यूज आए है और इसको 2.3k लोगो ने लाइक किया है।

यह सभी वीडियो किसी न किसी क्लिप की है। ओरिजिनल वीडियो पहले किसने अपलोड की है उसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पूरी दुनिया में पहला यूट्यूबर कौन है –

दुनिया का सबसे पहले यूटूबेर का नाम जावेद करीम है। उन्होंने 24 Apr 2005 को यूट्यूब create किया था।

यह दुनिया का सबसे पहला यूट्यूब चैनल माना जाता है। उन्होंने चैनल का नाम Jawed रखा था।

इस चैनल पर एक वीडियो को अपलोड किया गया है जिसका टाइटल है me at the zoo. इस वीडियो को यूट्यूब पर  24 Apr 2005 को अपलोड किया था।

यूट्यूब चैनल से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) दुनिया की सबसे फेमस वीडियो कौन सी है?

Ans- दुनिया की सबसे फेमस वीडियो बेबी शार्क डांस है। वीडियो के ऊपर सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यूज है।

Q2) यूट्यूब भारत में कहां स्थित है?

Ans- यूट्यूब का ऑफिस भारत में  हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर और गुड़गांव में स्थित हैं।

Q3) यूट्यूब का पहला चैनल कौन सा था?

Ans- यूट्यूब के सबसे पहले चैनल का नाम jawed है इसको 2005 में बनाया गया था।

अंतिम शब्द भारत का पहला यूट्यूब वीडियो कौन सा है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट भारत का पहला यूट्यूब वीडियो कौन सा है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ सबसे पहेली वीडियो और दूसरी वीडियो दोनों की जानकारी साझा की है। हमने दोनों वीडियो का सम्पूर्ण डाटा भी आपके साथ साझा किया है।

हमने आपको डिटेल में बताया है फैक्ट्स के साथ कौनसा चैनल पुराना है और क्यों।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा। अगर पोस्ट पसंद आए तो पोस्ट पर कमेंट जरूर करे।

Also Read – 

Leave a Reply