नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम भारत में ट्विटर कब लांच हुआ के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , ट्विटर एक विश्वविख्यात Micro Blogging की वेबसाइट है। आप ट्विटर के ऊपर अपने विचार को Freely शेयर कर सकते है।
ट्विटर के ऊपर आप Text , Image और Video को काफी से आसानी से शेयर कर सकते है।
ट्विटर के ऊपर आपको विश्व में घट रही सभी Latest News के बारे में सबसे तेजी से पता चल जाता है।
Twitter एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको सारे Government Official और ऑफिस मिल जाते है।
आप उनके सामने अपनी Problems वगैरा को भी बिना किसी झिझक के बता सकते है।
मतलब यह एक ऐसा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है जो एक आम आदमी के लिए काफी महत्वपूर्ण आवस्यक और महत्वपूर्ण है।
दोस्तों अगर हम ट्विटर के Origin की बात करे तो आप सभी को पता है इसका उदय 2006 में अमेरिका देश में हुआ है।
क्या आपको इसके भारत में पहली बार कब उपयोग किए जाने और India में इसकी कब Starting हुई के बारे में जानकारी है।
इस पोस्ट में हम इस बिंदु के बारे बात करने वाले है की ट्विटर भारत में पहली बार कब आया और पहला tweet किसने किया था।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट शुरू करते है।
Twitter क्या है –
दोस्तों , जैसे की हमने आपको Introduction में बताया है ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग की वेबसाइट है जिसके ऊपर आप मुक्तरूप से अपने विचार व्यक्त कर सकते है।
Twitter के ऊपर आप अपने Followers के साथ Conversation कर सकते हो , text , Image और वीडियो को भी साझा कर सकते है।
बड़े बड़े नेता, अभिनेता और स्पोर्ट्स से जुड़े लोग ट्विटर का उपयोग अपनी ऑडियंस से जुड़ने है और अपने Upcoming Project को शेयर करने के लिए करते है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी ट्विटर से जुड़े है और उनके ट्विटर के ऊपर 82 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
Also Read –
- Twitter Par Followers Kaise Badhaye
- New Blogger Dashboard ki Jankari
- Youtube Se High Quality Backlink Kaise Banaye
- comedy anchoring script in hindi
Twitter Bharat में कब आया –
दोस्तों , अब बात करते है की ट्विटर भारत में कब आया था मतलब पहली बार ट्विटर को भारत में कब उपयोग किया गया था।
दोस्तों, इंटरनेट के ऊपर इस से जुडी कोई Information Available नहीं है परन्तु अगर हम ऑफिसियल डाटा को उठाए।
तो यह बताया गया है की ट्विटर का पहला पब्लिक Version 15 जुलाई 2006 को निकाला गया था।
इससे हम यह अंदाज़ा लगा सकते है की ट्विटर भारत में पहली बार जुलाई 2006 में आया था।
भारत में ट्विटर पर पहला खाता जुलाई 2006 में Naina Redhu ने बनाया था। इसलिए वह भारत की पहली ट्विटर उपभोगता कहलाती है।
Twitter की शुरुआत कब हुई –
दोस्तों , अब हम बात करते है की ट्विटर को पहली बार कब और कहा चलाया गया था।
ट्विटर को पहली बार 21 मार्च 2006 को San Francisco, California, United States में उपयोग किया था।
ट्विटर पर पहला खाता Jack Dorsey ने बनाया था और उन्होंने ने ही पहला ट्वीट किया था।
उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा था “just set up my twttr”.
ट्विटर को Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams ने March 2006 में बनाया था।
इसको ऑफिशियली जुलाई 2006 में Publicly मार्किट में निकाल दिया था।
Twitter से जुड़े कुछ Facts –
1 ) 2020 के डाटा के अनुसार , ट्विटर के ऊपर इस समय 330 मिलियन एक्टिव यूजर है।
2 ) ट्विटर के ऊपर प्रतिदिन 145 मिलियन यूजर एक्टिव रहते है।
3 ) ट्विटर के ऊपर प्रति मिनट 350000 ट्वीट पोस्ट किए जाते है।
4 ) ट्विटर के ऊपर Hashtags को Year 2007 में लाया गया था।
5 ) ट्विटर के अंदर जो आपको Blue Bird दिखाई देता है उसको Larry कहा जाता है।
6 ) ट्विटर के ऊपर सबसे पहला ट्वीट मार्च 2006 में पोस्ट किया गया था।
7 ) ट्विटर यूजर Chris Messina ने पहली बार ट्विटर के ऊपर हैशटैग्स का उपयोग 2007 में किया था।
8 ) 2022 के डाटा के अनुसार ट्विटर के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स पूर्व अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक ओबामा के है।
9 ) भारत में ट्विटर के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के है।
10 ) शुरुवाती दिनों में इसको Twttr बोला जाता था नाकि ट्विटर।
ट्विटर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) ट्विटर की स्थापना कब और किसने की ?
Ans – ट्विटर की स्थापना जैक डॉरसी, इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआह ग्लास ने मार्च 2006 में की थी।
Q2) किस देश ने बनाया ट्विटर ऐप ?
Ans – ट्विटर एप्प को अमेरिका देश में बनाया गया था इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।
Q3) ट्विटर हैंडल क्या होता है ?
Ans – जब आप ट्विटर का उपयोग करते है तब आपको किसी भी व्यक्ति @xyz से Tag करते है। यह Unique identity ही ट्विटर हैंडल कहलाता है।
इससे यूजर को Find करने में काफी आसानी होती है।
Q4) ट्विटर का मालिक कौन है ?
Ans – वर्तमान समय में ट्विटर का मालिक Elon Musk है।
Q5) ट्विटर की खोज कब हुई थी?
Ans – ट्विटर की खोज 21 मार्च 2006 को यूनाइटेड स्टेट्स में हुई थी।
Q6) वर्तमान में ट्विटर के संस्थापक कौन है?
Ans – वर्तमान मे X के संस्थापक जैक डोरसी, नूह ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स है।
Final Words on भारत में ट्विटर कब लांच हुआ –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट भारत में ट्विटर कब लांच हुआ बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको ट्विटर का इतिहास बताने की पूरी कोशिश की है ताकि आपको पता चल सके की ट्विटर हमारे देश और विश्व में पहली बार कब उपयोग किया था।
ट्विटर को आज के समय में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है और लोग अपनी बातो को एक दूसरे तक पोहचाने के लिए इसका उपयोग बहुत ही अच्छे तरिके से कर रहे है।
आप भी आज से ही इसका उपयोग करना शुरू करे और अपने ओपिनियन को कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला होगा।