नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ annual function anchoring script in hindi के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , आपके स्कूल और कॉलेज में वार्षिक समारोह अवश्य होता होगा। आपको पता ही होगा यह समारोह कितना इंटरेस्टिंग और रुचिपूर्ण रहता है।
अगर आपको यह समारोह संचालन करने का मौका लगे तो क्या आप इस मोके को छोड़ोगे , मुझे लगता है नहीं।
परन्तु आपके दिमाग में यह दुविधा जरूर चल रही होगी की इस समारोह को हम कैसे सुचारु रूप से चलाए ताकि
समारोह भी Successful रहे और आप आसानी से इसको मैनेज कर पाए।
अगर आपकी यह परेशानी है तो आजकी पोस्ट आपकी यह समस्या हल करने वाली है।
हम आपको Annual Function कैसे आपको एंकर करना है समझाने वाले है ताकि
आप Successfully अपने स्कूल , कॉलेज का फंक्शन Organise करवा पाए।
चलिए अब हम आपको एनुअल फंक्शन की सम्पूर्ण स्क्रिप्ट एक्सप्लेन करते है।
दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत भाषण –
आपको Annual Function की शुरुआत अच्छा सा Welcome भाषण देकर या मोटिवेटेड शायरी के साथ करना चाहिए।
इसके बाद आपको बच्चो और गेस्ट का अभिवादन करना है और उनका समारोह में आने के लिए धन्यवाद करना है।
इसके बाद आपको स्कूल , कॉलेज के प्रिंसिपल और गेस्ट को मंच पर आमंत्रित करना है और दीप प्रज्वलित के लिए आग्रह करना है।
आपको प्रधानाचर्य को स्वागत भाषण बोलने के लिए भी आमंत्रित करना है ताकि समारोह की शुरूवात की जा सके।
उपलब्धियों और गतिविधियों पर रिपोर्ट –
अब आपको अपने स्कूल , कॉलेज की उपलब्धियां के बारे में एक्सप्लेन करना है।
आपको सभी चीज़ो को अच्छे से एक्सप्लेन करना है ताकि सभी को स्कूल की उब्लब्धियो के बारे में पता लग जाए।
इसके बाद आपको आज के कार्यक्रम की सभी गतिविधिया भी एक्सप्लेन करनी है ताकि ऑडियंस को पता लग जाए उनको आजके कार्यक्रम में क्या क्या देखने को मिलेगा।
मुख्य अतिथि का परिचय –
अब आपको अच्छी सी स्पीच बनाकर मुख्य अतिथि को मंच पर आमंत्रित करना है। आपको उनका परिचय सामने बैठी ऑडियंस को देना है।
ताकि ऑडियंस को पता लग जाए की उनके यहाँ पर इतनी बड़ी हस्ती मुख्य अतिथि बनकर आए है।
मुख्य अतिथि का संबोधन और अभिवादन –
उनका परिचय देने के बाद आपको उनके सम्मान में अभिवादन करना है उनको विशेष वस्तु भेट करनी है।
आपको उनको आग्रह करना है की वह ऑडियंस को अपने विचार प्रस्तुत करे ताकि ऑडियंस को उनसे कुछ सीखने को मिले।
स्नातक छात्रों के नाम की घोषणा एवं प्रमाण पत्र वितरण-
अब आपको एक एक करके उन छात्रों के नाम की घोषणा करनी है जो पास हो चुके है।
आपको उनको मंच पर आमंत्रित करना है और मुख्य अतिथि से आग्रह करना है की वह छात्रों को अपने हाथो से प्रमाणपत्र दे।
आपको एक एक करके बच्चो को आमंत्रित करना है सभी को एक साथ नहीं बुलाना है ताकि मंच पर kaos ना हो।
टोपी फेंकने की रस्म –
जब सभी छात्र सम्मानित हो जाये उसके बाद आपको अन्य रस्म या फॉर्मेलिटी को पूरा करवा लेना है।
जब स्टूडेंट्स सभी चीज़ो से निर्वित हो जाए उसके बाद आपको टोपी फेकने की रस्म पूरी करवानी है।
आपको छात्रों को एक साथ टोपी को ऊपर उछालने के लिए बोलना है ताकि यह रस्म Successfully पूर्ण हो जाये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम –
अब आपको सांस्कृतिक कार्यक्रम की तरफ रुख अपनाना है। अब आपको सभी मनोरजन की प्रस्तुतियां ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करनी है।
जैसे पहले आप dance , Singing , नाटक इत्यादि को रख सकते है।
अगर बच्चों ने अन्य कार्यक्रम बना रखे है तो आप उनको भी ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करवा सकते है।
धन्यवाद प्रस्ताव –
जब सभी चीजें सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाए उसके बाद आपको Performer , ऑडियंस , विशेष अतिथि व अन्य लोगो का धन्यवाद करना है।
आपको उनको Greet करना है और बोलना है की आप सभी का आज के कार्यक्रम में कीमती समय निकालकर आने के लिए धन्यवाद।
हम आशा करते है आप सभी अपने जीवन में सफल हो और सफलता की ऊचाइओ को प्राप्त करे।
इस प्रकार कहकर आपको कार्यक्रम का अंत कर देना है।
एंकरिंग स्क्रिप्ट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) एंकरिंग के लिए स्क्रिप्ट कैसे लिखें?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एक सफल एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते है।
Q2) आप स्कूल के वार्षिक समारोह की एंकरिंग कैसे करते हैं?
Ans – आप अच्छी स्किप्ट और सफल अभ्यास करके स्कूल के वार्षिक समारोह के लिए एंकरिंग कर सकते है।
Q3) गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन कैसे करें?
Ans – आप अच्छी स्किप्ट बना ले , स्क्रिप्ट बनाने का आईडिया आपको ऊपर से लग जायगा। इसके माध्यम से आप अच्छा मंच संचालन कर पायंगे।
फाइनल शब्द annual function anchoring script in hindi –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट annual function anchoring script in hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ सम्पूर्ण स्क्रिप्ट शेयर की है की आपको कैसे एक annual function को organise करना है।
आपको कैसे पूरी स्क्रिप्ट बनानी है कैसे उस स्क्रिप्ट को execute करना है सभी चीज़े हमने आपको डिटेल में बताई है।
आशा है आप आजकी पोस्ट के माध्यम से अच्छी स्किप्ट बनाकर सक्सेसफुल फंक्शन organise करवा पायंगे।
Also Read –