Anchoring Script For Farewell in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको anchoring script for farewell in hindi के बारे में जानकारी देंगे।

हर वर्ष स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थीओ का फेयरवेल होता है। उनको स्कूल से सम्मान से विदा करने के लिए एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित होता है।

इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए आपको एक प्लानिंग और स्क्रिप्ट की जरूरत होती है।

अगर आप Planning नहीं करेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

क्योकि कार्यक्रम में काफी लोग आते है और बहुत सारी टास्क करवानी होती है।

अगर आप एक प्रॉपर स्क्रिप्ट नहीं बनायंगे तो निश्चित ही आप कार्यक्रम को सफल आयोजित नहीं कर पायंगे।

तो आज हम आपको स्क्रिप्ट बनाने का पूरा प्रोसेस ही एक्सप्लेन करने वाले है की आपको कैसे फेयरवेल पार्टी को आयोजित करना है।

कैसे आपको सभी इवेंट्स को सुचारु रूप से करवाना है और कैसे आपको सभी इवेंट्स लोगो को एक्सप्लेन करना है।

ताकि लोगो को मजा भी आए और आप सफलता पूर्वक Farewell पार्टी को Organise भी कर पाए।

चलिए अब हम फेयरवेल की एंकरिंग स्क्रिप्ट कैसे बनाते है उसको समझते है।

1) परिचय –

परिचय या फिर आप इसको कार्यक्रम की शुरुवाती स्पीच भी कह सकते है। यह स्पीच कार्यक्रम को शुरू करने के लिए जरुरी है।

कार्यक्रम की शुरुवात आप जोक या शायरी से कर सकते है ताकि लोगो का मूड लाइट हो जाए।

इसके बाद आपको गेस्ट , मुख्य अतिथि और अन्य मेंबर्स का नाम लेकर उनको ग्रीट करना है ताकि उनको अच्छा फील हो।

इसके बाद आपको उस क्लास के बारे में बताना है जिसका फेयरवेल होने वाला है। उनके कुछ अच्छे Moments भी आप बता सकते है।

आपको स्पीच में Humour और Emotions को मेन्टेन करना है ताकि ऑडियंस आपसे कनेक्ट हो पाए।

2) दीपक प्रज्ज्वलन –

अब आपको अच्छे व सम्मान भरे शब्दों का उपयोग करके प्रिंसिपल को आमंत्रित करना है और उनसे दीपक प्रज्ज्वलन के लिए आग्रह करना है।

आपको उनसे फेयरवेल होने वाली क्लास के लिए भी दो शब्द बोलने के लिए कहना है ताकि माहौल में जोश आ जाये।

3) छात्रों का भाषण –

शुरुआती कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद आपको मुख्य कार्यक्रम की तरह मूव करना है।

अब आपको मुख्य क्लास जिसका फेयरवेल होना है उनके छात्रों को एक एक करके स्टेज पर बुलाना है और उनसे स्पीच देने के लिए आग्रह करना है।

यह बच्चो को ट्रिब्यूट देने का सबसे बेस्ट माध्यम होता है इससे फेयरवेल क्लास और अन्य क्लास के बच्चे मोटीवेट होते है।

4) वाद्य संगीत प्रदर्शन –

अब आपको एंटरटेनमेंट के कार्यक्रम को शुरू करना है। आपके पास पहले ही लिस्ट आ चुकीं होगी की क्या क्या प्रोग्राम बच्चे प्रस्तुत करना चाहते है।

आपको सूचि के अनुसार बच्चो को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाना है।

जैसे पहले आप म्यूजिक , डांस , प्ले इत्यादि को अपनी सहूलियत के अनुसार बुला कर स्टेज पर परफॉर्म करवा सकते है।

परफॉरमेंस के दौरान बीच बीच में आपको कॉमेडी लाइन , पंच लाइन इत्यादि का भी उपयोग करना है ताकि ऑडियंस बोर नहीं हो।

5) स्टैंड अप कॉमेडी शो –

अगर बच्चों ने स्टैंड अप कॉमेडी या स्किट इत्यादि भी तैयार की है  तो आपको उनको अन्य परफॉरमेंस के साथ बीच में मिलकर करवाना है।

इससे आपकी ऑडियंस बोर नहीं होगी और उनको अलग अलग taste भी मिलता रहेगा।

सही में यह तरीका परफॉरमेंस को मिक्स करके करवाने का सबसे बेस्ट माना जाता है एंकरिंग के लिए।

5) पैरोडी –

सारी परफॉर्मेंस को करवाने के बाद आपको सबसे आखिर में पैरोडी करवानी है।

पैरोडी बच्चे अपनी मर्ज़ी के अनुसार तैयार कर सकते है।

बच्चे टीचर्स की पैरोडी कर सकते है नहीं तो किसी भी फेमस टीवी एक्ट , मूवी एक्ट की छोटी से प्रस्तुति ऑडियंस के सामने रख सकते है।

6) गीत प्रदर्शन –

अगर बच्चो ने सांस्कृतिक गीत तैयार किये है तो उसको भी आपको well तरिके से प्रेजेंट करवाना है।

आपको विशेष स्पीच बनाकर बच्चो को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आग्रह करना है

ताकि आने वाले बच्चो का भी इन कार्यक्रम में इंटरेस्ट बढ़े और वह बढ़ चढ़ कर इसमें पार्टिसिपेट करे।

7) प्राचार्य का संदेश –

सबसे आखिर में आपको प्राचार्य का संदेश रखना है। आपको प्राचार्य को स्टेज पर आमंत्रित करना है और दो शब्द बोलने के लिए कहना है।

जब प्राचार्य बच्चो को स्पीच दे तब आपको बेस्ट स्टूडेंट्स व् अन्य अवार्ड्स डिस्ट्रीब्यूशन करवाना है।

जितने भी छोटे मोठे अवार्ड डिस्ट्रब्यूटे करवाने है आपको करवा देना है।

सबसे आखिर में आपको अच्छा सा सन्देश दे कर कार्यक्रम का अंत कर देना है।

फेयरवेल से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) स्टेज का संचालन कैसे करें?

Ans – आप ऊपर बताई गयी स्क्रिप्ट को फॉलो करके स्टेज का संचालन कर सकते है।

Q2) एंकरिंग का मतलब क्या होता है?

Ans – एंकरिंग का अर्थ होता है ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करके कार्यक्रम को संचालित करना।

Q3) मंच संचालन क्या होता है?

Ans – एक कार्यक्रम के सभी प्रमुख अंग को अच्छे से मैनेज करना बिना किसी रुकावट के मंच संचालन कहलाता है।

Q4) एंकरिंग स्क्रिप्ट कैसे लिखें?

Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके एंकरिंग स्क्रिप्ट लिख सकते है।

Final Words on anchoring script for farewell in hindi –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट anchoring script for farewell in hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी दे दी है की कैसे आपको एक इवेंट को होस्ट करना ताकि वह इवेंट सफल हो सके।

हमने आपको सभी पॉइंट्स अच्छे से एक्सप्लेन किए है ताकि आपको एंकरिंग करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो।

आशा है आपको आजकी पोस्ट फेयरवेल एंकरिंग स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

Also Read –

Leave a Reply