Anchoring Script For Dance In Hindi 

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ anchoring script for dance in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे।

एंकरिंग किसी भी प्रोग्राम जैसे मंच संचालन , सभा , प्रोग्राम इत्यादि को सुचारु रूप से चलाने के लिए जरुरी होती है।

आप खुद से सोचिए किसी प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए एंकर नहीं हो तो क्या प्रोग्राम में जान रहेगी।

क्या आपको पता चलेगा अगला कार्यक्रम क्या है और इवेंट में चल क्या रहा है।

एंकर एक प्रकार से लोगो को कार्यक्रम से जोड़ने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

चाहे वह One Liner का उपयोग करता है , मज़ाक , कॉमेडी या कार्यक्रम में जोश भरता है।

बिना एंकर के किसी भी शो या कार्यक्रम का होना नामुमकिन है। एंकरिंग कार्यक्रम की जान और आत्मा कहलाती है।

परन्तु एंकरिंग करना इतना आसान नहीं है इसको करने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना जरुरी है।

कॉन्फिडेंस बिल्ड करने के लिए आपका निरंतर अभ्यास करना जरुरी है तभी आप एंकरिंग की स्किल्स में निपुण हो पायंगे।

आज हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करेंगे जिसको फॉलो करके आप डांस इवेंट्स के लिए एंकरिंग को कर सकते है।

Anchoring Script in Hindi For Dance –

अब हम आपके साथ ब्लूप्रिंट शेयर करने वाले है जिससे आप अपनी एंकरिंग स्क्रिप्ट को अच्छे से व् कम समय में बना सकते है।

1 ) कार्यक्रम की शुरुआत –

कार्यक्रम की शुरुआत में आप joke , शायरी का उपयोग कर सकते है।

उसके बाद आपको विशेष अतिथि , लोगो का अभिवादन करना है। उसके बाद आप लोगो को कार्यक्रम का शार्ट इंट्रोडक्शन दे सकते है।

अगर कार्यक्रम में आरती , दिप प्रज्वलन या कोई अन्य पूजा रखी गयी हो तो वह भी आप शुरू में करवा सकते है।

2 ) आयोजन का परिचय –

अगले भाग में आपको कार्यक्रम में होने वाले सभी इवेंट्स और participants द्वारा परफॉर्म की जाने वाली प्रस्तुति के बारे में बताना है।

आप यहाँ पर शो के आयोजक , स्पोंसर और विशेष गेस्ट के बारे में भी ब्रीफ इंट्रोडक्शन दे सकते है।

3 ) कार्यक्रम की शुरुआत –

कार्यक्रम की शुरुवात में दिप प्रज्वलन , पूजा और विशेष गेस्ट का सम्मान और स्पीच को रखना है।

इसके अलावा आप Top Management और Place के डायरेक्टर की स्पीच को भी रखेंगे।

4 ) प्रस्तुतियां –

इसके बाद आपको सभी Dance Performance को एक एक करके करवाना है और याद रखना है बीच में आप लोगो को एंटरटेन करते रहे।

ताकि लोग बोर नहीं हो। एंटरटेन करने के फनी जोक्स और शायरी का उपयोग कर सकते है।

5 ) कार्यक्रम का मध्यांश –

कार्यक्रम के मध्य में आपको अभी तक हुई परफॉरमेंस और आने वाली परफॉरमेंस के बारे में ऑडियंस को एक बार और अवगत करवाना है।

6 ) कार्यक्रम का समापन –

कार्क्रम के समापन में आपको परफ़ॉर्मर और विशेष गेस्ट का सम्मान करना है और लोगो का अभिवादन करना है।

7 ) विदाई –

विदाई में आपको ऑडियंस का अभिवादन करना है और उनको धन्यवाद बोलना है कार्यक्रम में आने के लिए।

अगर ऑडियंस के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था कर रखी है तो उसके बारे में अवगत करवाना है।

एंकरिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें –

दोस्तों , जब भी आप किसी भी इवेंट के लिए एंकरिंग करना शुरू करे तब आपको कुछ बातो पर विशेष रूप से ध्यान देना है।

1 ) हमेशा आपके चेहरे पर कॉन्फिडेंस होना चाहिए और आप मंद मुस्कान के साथ इवेंट को होस्ट करे।

2 ) आपको इवेंट को हमेशा अपनी नेचुरल भाषा में होस्ट करना है ताकि लोगो को यह नहीं लगे अपने स्क्रिप्ट को रट्टा हुआ है।

3 ) जब भी आप गेस्ट का नाम ले तो श्री और जी लगाए और सभी अतिथि का नाम ले ताकि अतिथिओ के बीच में भी आपका सम्मान बढ़े।

4 ) आपकी वॉयस का पिच ना तो ज्यादा तेज हो ना ज्यादा कम। मध्यम modulation में बोले।

5 ) जब भी आप एंकरिंग करे तब आपको ऑडियंस को भी Engage रखना है ताकि ऑडियंस को भी मज़ा आए।

अच्छा एंकर कैसे बने? –

आप नीचे बताए गए बातो को ध्यान में रख कर अच्छा एंकर बन सकते है।

1 ) एंकरिंग करने से पहले आपको अपनी स्क्रिप्ट तैयार करनी है और आपको कम से कम 3 से लेकर 4 बार एंकरिंग का अभ्यास करना है ताकि आप मुख्य दिन नर्वस ना हो।

2 ) अगर आप एंकरिंग करते समय नर्वस या दबाब फील कर रहे है तो अपने आप को चिल करे और एंकरिंग के मज़े में खुद को खो दे।

3 ) अच्छा एंकर बनने के लिए आपको दर्शको से जुड़ना पड़ेगा। आप दर्शको से बात करे उनको funny जोक सुनाए और उनसे परफॉरमेंस के बारे में पूछते रहे।

4 ) एंकरिंग करते समय अपनी भाषा और लहज़ा पर कण्ट्रोल रखे। कोशिश करे सपष्ट भाषा और साफ़ भाषा में एंकरिंग करे।

5 ) एंकरिंग करते समय आपको अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट रखना ताकि लोगो के अंदर आपको देख कर जोश भरा रहे।

एंकरिंग से जुड़े कुछ सवाल और जवाब –

Q1) एंकरिंग की शुरुआत कैसे करें?

Ans – एंकरिंग की शुरुवात आप शायरी या जोक से कर सकते है।

Q2) स्कूलों में एंकरिंग कैसे की जाती है?

Ans – ऊपर बताए गए तरीको को फॉलो करके आप स्कूल में एंकरिंग कर सकते है।

Q3) एंकरिंग को हिंदी में क्या कहेंगे?

Ans – एंकरिंग को हिंदी में मंच संचलन कहते है।

Q4) एंकरिंग के लिए स्क्रिप्ट कैसे लिखें?

Ans – ऊपर एक्सप्लेन किए गए मेथड को फॉलो करके आप किसी भी कार्यक्रम के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते है।

Final Words on Anchoring Script For Dance In Hindi –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको पोस्ट Anchoring Script For Dance In Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

हमने एंकर और एंकरिंग से जुडी सभी छोटी मोटी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।

हमने आपको परफेक्ट एंकर कैसे बनाना है और कैसे एक डांस शो को होस्ट करना है सबकुछ डिटेल में बताने की कोशिश की है।

आशा है आपको समझ में आ गया होगा की आपको कैसे स्क्रिप्ट लिखनी है ताकि आप शो को अच्छे से होस्ट कर पाए।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read

Leave a Reply