नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Amazing Facts About Whatsapp In Hindi के बारे में बतायंगे।
दोस्तों , आज के समय में ऐसे बहुत कम ही लोग जो whatsapp के बारे में नहीं जानते होँगे।
Whatsapp एक ऐसा Messenger App है जो ज्यादातर सभी व्यक्ति के फ़ोन में इनस्टॉल होता है।
ज्यादातर सभी व्यक्ति इसी एप्प को उपयोग करते है अपने relative और दोस्तों से बात चीत करने के लिए।
Whatsapp के अंदर आपको बहुत सारे गजब के फीचर मिल जाते है। जिसका उपयोग करके आप अपनी जीवन को सुगम बना पाते है।
जैसे की whatsapp के अंदर आपको Video Call , Voice Call और Text करने का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा आप whatsapp के अंदर Status लगा सकते है और उससे भी ज्यादा आप Whatsapp Pay के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को Upi के Through Payment कर सकते है।
दोस्तों , क्या आपने कभी भी Whatsapp की History के बारे में एक्स्प्लोर किया है। Means Whatsapp Starting में कैसा था , कैसे यह develop हुए इत्यादि।
दोस्तों , इन सभी Points को आज हम अपनी पोस्ट के अंदर कवर करने वाले है जहाँ पर हम Whatsapp से जुड़े कुछ Interesting Facts को एक्स्प्लोर करेंगे।
Whatsapp Kya Hai –
दोस्तों , Whatsapp एक पॉपुलर मैसेंजर एप्प है जिसके माध्यम से आप Text , Voice और वीडियो कॉल को कर सकते है।
Whatsapp आपको ग्रुप बनाने की अनुमति भी देता है जिसके माध्यम से आप अपने बहुत सारे दोस्तों को ग्रुप में जोड़ सकते है।
आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट , Group Video Call और Voice Call भी कर सकते है।
Whatsapp आपको हाल ही के समय में Whatsapp Pay का Feature भी देता है।
जिससे आप अपने कांटेक्ट को पैसे भेज भी सकते है और receive भी कर सकते है।
Also Read –
- What is Whatsapp Pay in Hindi
- Whatsapp Se Print Kaise Nikale
- Whatsapp Chat Hide Kaise Kare
- दीपावली पर निबंध 150 शब्द hindi
Whatsapp Facts in Hindi –
1 To 10
1 ) whatsapp Officials ने खुद से Reveal किया है एक Average User दिन में 23 या उससे ज्यादा बार Whatsapp को ओपन करता है।
2 ) दोस्तों क्या आपको पता है Whatsapp पर प्रति मिनट में 29 Million Message को Sent किया जाता है। ( Message में Text , Video , Image सबकुछ Included होता है )
3 ) 2014 में Google ने Whatsapp को Purchase करने के लिए $10 बिलियन ऑफर किए थे।
4 ) Feb 2014 में Facebook ने Whatsapp को $19 बिलियन में खरीद लिया था।
5 ) क्या आपको पता है Whatsapp Most Install App की सूचि में नंबर 3 पर आता है।
6 ) दोस्तों , वर्ष 2013 में whatsapp ने अपनी एप्प में Voice Feature को Add किया था।
7 ) क्या आप जानते है Whatsapp 60 विभिन भाषा को Support करता है।
8 ) Whatsapp पर Worldwide 2 Billion से भी ज्यादा Active User है।
9 ) Whatsapp पर 200 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर भारत देश से है।
10 ) व्हाट्सप्प को Brian Acton और Jan Koum ने वर्ष 2009 में लांच किया था।
2 To 20
11 ) Whatsapp August 2010 से Android Device के लिए उपलब्ध हुआ था।
12 ) Whatsapp ने January 2015 में Whatsapp Web को ऑफिशियली लांच किया था।
13 ) Whatsapp January 2016 में एक Free Service बन गया था।
14 ) whatsapp का नाम Whatsapp इसलिए पड़ा क्योकि इसकी साउंड ” Whats up ” जैसी है।
15 ) Whatsapp का सबसे बड़ा मार्किट इंडिया है क्योकि Whatsapp के अधिकतर यूजर भारत से है।
16 ) Whatsapp के ऊपर अभी तक 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप बन चुके है।
17 ) Whatsapp की एक वर्ष की कुल कमाई NASA के स्पेस बजट से भी ज्यादा है।
18 ) Whatsapp के Co-Founder Jan Koum का जन्म यूक्रेन के एक छोटे से गांव कीव में हुआ था। उनके गांव में शुरुवाती दिनों में बिजली तक नहीं थी।
19 ) Whatsapp पर रोजाना करीब 360 करोड़ के आसपास फोटो शेयर की जाती है।
20 ) व्हाट्सप्प पर रोजाना 100 करोड़ से भी ज्यादा वीडियो को शेयर किया जाता है।
whatsapp Facts से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) व्हाट्सएप का पिता कौन है?
Ans – Whatsapp के पिता जान कौम और ब्रायन ऐक्टन को कहाँ जाता है क्योकि इन्होने ही इसको फाउंड किया है।
Q2) भारत में व्हाट्सएप कब आया था?
Ans – भारत में Whatsapp को वर्ष 2010 के मध्य में लांच किया गया था।
Q3) व्हाट्सएप कौन से देश का है?
Ans – whatsapp का जन्म अमेरिका देश में हुआ था और इसका मुख्य Headquarter अमेरिका में है इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।
Q4) Whatsapp पर खुदका स्टीकर कैसे बनाए ?
Ans – दोस्तों , आपको Playstore के ऊपर बहुत सारी Apps मिल जाती है जिसके माध्यम से आप खुदका स्टीकर बनाकर whatsapp पर भेज सकते है।
Q5) व्हाट्सएप फैक्ट क्या है?
Ans – आप ऊपर बताए गए फैक्ट्स को जानकार whatsapp के प्रति जागरूक हो सकते है।
Q6) व्हाट्सएप सबसे ज्यादा किस देश में इस्तेमाल होता है?
Ans – WhatsApp सबसे ज्यादा भारत मे use होता है।
Final Words on Amazing Facts About Whatsapp In Hindi –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Amazing Facts About Whatsapp In Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने व्हाट्सएप्प से जुड़े बहुत सारे रोचक और मज़ेदार Facts के बारे में जाना है।
मुझे लगता है इन फैक्ट्स के बारे में एक आम व्यक्ति को पता होना चाहिए ताकि वह whatsapp की हिस्ट्री को अच्छे से समझ पाए।
अगर आपने इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो Definitely आपको Whatsapp के बारे सारे रोचक तथ्य के बारे में जानकारी मिली होगी।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा।