नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग पर स्वागत है आज में आपको whatsapp par account kaise banate hain यह सिखाऊंगा।
दोस्तों , व्हाट्सप्प एक popular social media App है जिसका उपयोग सभी लोग कर रहे है।
यह एक पॉपुलर messenger App है जिसके अंदर आप अपने contact को personal messages भेज सकते है।
इसके माध्यम से आप messages, voice Messages , media और video call अपने कांटेक्ट के साथ कर सकते है।
व्हाट्सप्प के अंदर आपको chat करने के लिए सामने वाला का phone number जरूरी होता है।
क्योकि बिना फ़ोन number के आप respective person से बात नहीं कर सकते है।
इसलिए आपको सामने वाले का phone number जरूर चाहिए।
security के मामले में भी whatsapp बहुत ज्यादा secure माना जाता है। इसके अंदर हम जो messages send करते है, वह end to end encrypted होता है।
हालही में व्हाट्सप्प ने अपनी privacy policy change करने की बात कहि थी परन्तु users के खराब reaction के बाद इसको 3 month के लिए postpone कर दिया है।
चलिए अब हम व्हाट्सप्प पर अकाउंट किस प्रकार बना सकते है , वह सीखते है।
Whatsapp क्या है –
Whatsapp एक Messenger App है आप इसके माध्यम से अपने Friends ,Contacts और Love ones को Message भेज सकते है।
आज के समय की बात करे इंडिया के अंदर 50 करोड़ से ज्यादा लोग Whatsapp का उपयोग कर रहे है।
Whatsapp Messenger लोगो के बीच में लोकप्रिय इसलिए है क्योकि इसके अंदर आपको End to End Encryption मिलता है।
जिसकी वजह से आपके मैसेज सुरक्षित रहते है।
Whatsapp के अंदर आपको वीडियो कॉल और Voice call की सुविधा मिलती है जिसकी वजह यह और भी ज्यादा लोगो के बीच में पॉपुलर हो चुका है।
Whatsapp पर अकाउंट क्यों बनाए –
दोस्तों , में आपको कुछ Reasons दे सकता हूँ जिसको पड़ने के बाद आप Definitely Whatsapp पर अपना अकाउंट बना लेंगे।
1 ) Whatsapp एक सुरक्षित एप्प है इसके ऊपर आपको End to End Encryption की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से आपके मैसेज Safe रहते है।
2 ) Whatsapp ने अपना New Feature Launch किया है जिसके अनुसार अब आप Whatsapp के ऊपर Payments की लेन देन कर सकते है।
3 ) Whatsapp के ऊपर आपको Voice Call और Video Call की सुविधा भी मिलती है।
4 ) आपकी Voice , Video और Chat सभी चीज़े सुरक्षित होती है इसका बात Whatsapp पूरा ध्यान रखता है।
5 ) Whatsapp के ऊपर आपको Status लगाने की सुविधा मिलती है जो एक Amazing Feature है।
Whatsapp kaise install kare-
व्हाट्सप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Playstore open करना है।
आपको Playstore के अंदर सर्च में type करना है whatsapp, आपके सामने व्हाट्सप्प की main App आ जायगी।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , अब आपको इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करे , कुछ समय में व्हाट्सप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगा।
Playstore के ऊपर 128 + लोगो ने इसको review किया है। इसकी Average Rating 4.2 है।
5 billion से ज्यादा लोग whatsapp का worldwide इस्तेमाल कर रहे है।
Also, Read-
- youtube video ke liye Tag kaise generate kare
- Blog Me DMCA Protection Badge Kaise Add Kare
- Ghar Baithe Paise kaise kamaye
Whatsapp par Account kaise banaye –
व्हाट्सप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको ओपन का option दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
इसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने term and condition और privacy policy का पेज आ जायगा।
आपको इसको Agree and continue करना है। अब आपके सामने new page open हो जायगा।
इस पेज के अंदर आपको अपना phone number डालना है और next के ऊपर क्लिक करना है।
अब व्हाट्सप्प आपके फ़ोन के अंदर OTP send करेगा , आपको यह OTP अपने whatsapp में डालना है।
इसके बाद आपको अपने phone कॉन्टैक्ट , Gallery अदि को permission देनी है।
इसके बाद आपके सामने Profile Info का page आ जायगा। यहाँ आपको अपना display name डालना है और अपनी profile Pic set कर लेनी है।
फाइनली आपको next के ऊपर क्लिक करना है , आपका whatsapp Account बन चूका है।
Whatsapp par message send kaise kare-
दोस्तों , व्हाट्सप्प के ऊपर Account बनाने के बाद आप किस प्रकार First message send कर सकते है वह में आपको सिखाऊंगा।
सबसे पहले आपको अपने Phone में व्हाट्सअप ओपन करना है , आप home page पर आ जायँगे।
होमपेज पर आपको Right-Hand side Bottom में Chat का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक करे।
आपके सामने आपकी सारी Contact List आ जायगी, यहाँ आपको वह कांटेक्ट select करना है जिसको आप message भेजना चाहते है।
कांटेक्ट के ऊपर क्लिक करे , आप chatbox में आ गए है।
Bottom में आपको Type a Message का option दिख रहा होगा, इसके अंदर आप अपना message लिख सकते है।
Left Side में आपको Emoji और Right Side में आपको Attachment, camera और voice Message का option दिख रहा होगा।
इन ऑप्शन की मदद से अपने message में इमोजी और media का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आप अपने कांटेक्ट से वोइस कॉल और वीडियो कॉल पर बात करना चाहते है तो आपको Top यह दोनों ऑप्शन भी मिल जाते है।
Also, Read – Starlink internet kya hai
Whatsapp par Status kaise Lagaye-
दोस्तों , अगर आप अपने व्हाट्सएप account पर Status लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको टॉप में Status का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
status के ऊपर क्लिक करे, अब आप status के main page पर आ गए होँगे।
यहाँ आपको आपके कॉन्टैक्ट के स्टेटस दिख रहे होँगे , आपको जिस भी स्टेटस को देखना है उसके ऊपर क्लिक करे।
अगर आपको अपना स्टेटस लगाना है तो आपको बॉटम में पेंसिल और कैमरा का ऑप्शन दिख रहा होगा।
पेंसिल के माध्यम से आप अपना स्टेटस लिख सकते है और कैमरा के माध्यम से आप अपनी फोटो और वीडियो स्टेटस पर लगा सकते है।
Whatsapp को कैसे Use करे –
दोस्तों , Whatsapp एक Chat App है। आप इसके माध्यम से अपनी Family और दोस्तों से आराम से बात कर सकते है।
इसको Use करने के लिए सबसे पहले आपको इसको इनस्टॉल करके ऊपर बताये गए तरिके से खाता खोल लेना है।
जैसे ही आपका खाता इसके अंदर बन जाए उसके बाद आपको उस व्यक्ति का कांटेक्ट अपने फ़ोन में save करना है जिससे आप Chat करना चाहते है।
Whatsapp आपके दुबारा Add किए Contact को Automatically Contact लिस्ट में दिखाने लगता है।
अब आपको उस कांटेक्ट को ओपन कर लेना है। अगर आपको उससे Chat करनी है तो Text के माध्यम से Chat कर सकते है।
Whatsapp आपको वीडियो और Voice कॉल करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
इसके आलावा आपको अपने contact को Payment करनी है तो whatsapp के अंदर आपको Whatsapp Payment का ऑप्शन भी मिल जाता है।
जिसके माध्यम से आप उनको पैसे भेज सकते है। इसके आलावा आपको location शेयर करने का और Status लगाने का ऑप्शन भी मिलता है।
आप व्हाट्सप्प के अंदर ग्रुप बनाकर अपने बहुत सारे Friends से एक साथ Chat कर सकते हो।
Whatsapp par Last seen Off kaise kare-
दोस्तों, अगर आप अपने whatsapp पर last seen off करना चाहते है तो आपको टॉप में 3 dot का option दिखाई दे रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपको Settings का option दिखाई देने लग गया होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
आपके सामने new page open हो गया होगा यहाँ आपको Account का option दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
अब आपके सामने प्राइवेसी का option आ गया होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने पर , आपका privacy Page Open हो जायगा।
यहाँ आपको Last seen का ऑप्शन दिख रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने 3 Option आयंगे।
1 ) Everyone – अगर आप everyone select करते है तो आपका last seen सभी को दिखाई देगा।
2 ) My Contact – इसको सेलेक्ट करने पर आपका लास्ट सीन केवल आपके कांटेक्ट को दिखाई देगा।
3 ) Nobody – इसको select करने पर आपका लास्ट seen किसी को नहीं दिखाई देगा।
Also, Read-
Whatsapp Account delete Kaise kare-
दोस्तों, Whatsapp अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स के option के ऊपर क्लिक करना है।
सेटिंग्स के ऑप्शन के बाद आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने new पेज open हो जायगा, यहाँ पर आपको Bottom में Delete My Account का option दिखेगा।
इसके ऊपर क्लिक करने के बाद , आपको अपना व्हाट्सएप्प number डालना है और डिलीट अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है।
अब whatsapp आपसे एक Reason मांगेगा , आपको एक Reason Select करके whatsapp को डिलीट कर देना है।
Final words on Whatsapp par Account kaise Banate Hain-
दोस्तों, आशा है आपको आज की पोस्ट Whatsapp par Account kaise Banate Hain पसंद आया होगा।
दोस्तों , आज के आर्टिकल में मैंने बिलकुल सरल तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप अपना whatsapp Account बना सकते है।
इसके आलावा मैंने आपको whatsapp को किस प्रकार use कर सकते है वह भी सिखाया है।
आप व्हाट्सप्प से माध्यम से मैसेज , वीडियो कॉल , वौइस् कॉल किस प्रकार कर सकते है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है।
आशा है आपको कुछ जानकारी मिली होगी।
Also,Read – Telegram Account Delete kaise kare
Whatsapp Account kaise banaye से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How can I update my WhatsApp?
Ans – व्हाट्सएप को अपडेट करने लिए आपको Playstore के ऊपर जाना है और व्हाट्सएप्प सर्च करना है।
आपको WhatsApp के आगे अपडेट का ऑप्शन दिख जायगा , इस पर क्लिक करके अकाउंट अपडेट कर ले।
Q2) व्हाट्सएप अकाउंट कैसे मिटाएं ?
Ans – दोस्तों , जब आप सेटिंग्स में जायँगे यहाँ पर आपको accounts का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप अपने व्हाट्सएप्प को मिटा सकते है।
Q3) दूसरे के नंबर से व्हाट्सएप कैसे बनाएं ?
Ans – आप एक device में एक व्हाट्सएप्प अकाउंट बना सकते है। दूसरा अकाउंट बनाने के लिए आप व्हाट्सएप्प बिज़नेस का उपयोग करे।
Q4 ) क्या Whatsapp के ऊपर अकाउंट बनाने के लिए Email Id की जरुरत होती है ?
Ans – नहीं , आपको Whatsapp Account बनाने के लिए Email की जरुरत नहीं होती है।
Q5) Whatsapp की लैंग्वेज कैसे चेंज करे ?
Ans – व्हाट्सएप्प की भाषा बदलने के लिए आपको settings में भाषा बदलने का ऑप्शन मिलता है आप वहाँ से एप्प की भाषा बदल सकते है।
Q6) क्या हम Whatsapp पर Blue Tick को हटा सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप सेटिंग्स के अंदर जाकर Blue Tick के ऑप्शन को ऑफ कर सकते है।
Q7) मैं दूसरा व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाऊं?
Ans – दोस्तों , आप Whatsapp बिज़नेस के माध्यम से अपना दूसरा whatsapp खाता खोल सकते है।
Q8) क्या हम एक फोन में दो व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं?
Ans – हां , आप Dual Feature और Clone Feature के माध्यम से एक फ़ोन में 2 whatsapp चला सकते है।
Q9) फोन पर व्हाट्सएप कैसे बनाया जाता है?
Ans -ऊपर बताए गए मेथड को follow करे और आप फ़ोन से whatsapp बना पायंगे।