Instagram Delete Post Recover Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , इन्दोंब्लॉग्गिंग आपका हार्दिक स्वागत करता है आज के एक दम ब्रांड नई पोस्ट Instagram Delete Post Recover Kaise Kare पर।

दोस्तों , आज का समय सोशल मीडिया का है। हम अपनी दिन भर की क्रिया जैसे हम क्या कर रहे है , कहा पर जा रहे है , क्या खा रहे है।

सभी प्रक्रिया को सोशल मीडिया पर साझा करते है। आज के समय की बात करे तो ज्यादातर Youth आपको इंस्टाग्राम चलाते दिख जायँगे।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किए जाते है , स्टोरी लगाई जाती है और लाइव मोमेंट दिखाने के लिए लोग इंस्टाग्राम लाइव भी करते है।

आजकल तो अपनी दैनिक जिंदगी शार्ट फॉर्म में दिखाने के लिए रील्स का उपयोग भी किया जाता है।

परन्तु कभी कभी क्या होता है की हमने कोई भी पोस्ट या कंटेंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

परन्तु किसी भी वजह से वह हमसे डिलीट हो गया। चलो डिलीट हो गया तो हो गया अब उस पोस्ट को वापिस कैसे लाए।

है आप सभी में से किसी के पास भी इसका उत्तर , नहीं है।

चलिए में आपको आज की पोस्ट के माध्यम से पूरा प्रोसेस एक्सप्लेन करूँगा।

में आपको बताऊंगा कैसे आप इंस्टाग्राम पर डिलीट हुई पोस्ट को वापिस ला सकते है।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।

इंस्टाग्राम पर डिलीट पोस्ट को कैसे वापस लाएं –

अब हम आपके साथ पूरा प्रोसेस शेयर करने वाले है कैसे आप कुछ स्टेप्स में इंस्टाग्राम की डिलीट पोस्ट को रिकवर कर पायंगे।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है और अपनी id में लॉगिन कर लेना है।

अब आप इंस्टाग्राम के होमपेज पर आ जायँगे। यहाँ पर आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको क्लिक करके ओपन कर लेना है।

अब आपके सामने प्रोफाइल पेज आ जायगा , यहाँ पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक कर दे।

अब आपके सामने सेटिंग्स और एक्टिविटी का ऑप्शन आएगा , आपको your Activity के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Your Activity का पेज आएगा , यहाँ पर आपको recently deleted के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपके द्वारा डिलीट की गयी पोस्ट आ जायगी। आपको जिस भी पोस्ट को रिकवर करना है।

आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है। अब आपकी पोस्ट ओपन हो जायगी।

आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आयंगे , आपको Restore के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपकी इंस्टाग्राम पर डिलीट हुई पोस्ट वापिस आपको प्रोफाइल पेज पर दिखानी शुरू हो जायगी।

इस तरिके से आप deleted पोस्ट को रिकवर कर सकते है।

अंतिम शब्द instagram delete post recover kaise kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट instagram delete post recover kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ पूरा प्रोसेस शेयर किया है की कैसे आप इंस्टाग्राम पर अपनी डिलेटेड पोस्ट को कुछ ही स्टेप्स में रिकवर कर सकते है।

आपको केवल इन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना है और अप्लाई करना है

और आप इंस्टाग्राम की पोस्ट को कुछ ही सेकण्ड्स में रिकवर कर पायंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या हम पुराने डिलीट हुए इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवर कर सकते है ?

Ans – जी हां , आपको केवल ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा पूरा फॉलो करना है

अगर आप स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते है तो पोस्ट आपकी कुछ ही मिनट में रिकवर हो जायगी।

Q2) डिलीट हुए वीडियो कैसे वापस लाएं?

Ans – डिलीट हुई वीडियो , रील और पोस्ट के लिए आपको ऊपर बताए गए तरिके को ही फॉलो करना है। आपकी वीडियो और पोस्ट रिकवर हो जायगी।

Q3) इंस्टा कितने दिन में डिलीट होता है?

Ans – अगर आपने कोई भी पोस्ट डिलीट की है और उसको 30 दिनों तक रिकवर नहीं किया है तो वह permanently डिलीट हो जायगी।

Also Read –

Leave a Reply