नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल की जानकारी शेयर करेंगे।
दोस्तों , आपको दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है उसके बारे में तो पता ही होगा।
हम सभी जानते है दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर MrBeast के है उनके 329 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
Mrbeast से पहले Tseries यूट्यूब पर सबसे ज्यादा subscribed चैनल था। दोस्तों , क्या आपको पता है भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है।
क्या आपको यह भी पता है भारत में टॉप 10 यूट्यूब चैनल कोनसे है। अगर आपको नहीं पता है तो आजकी पोस्ट के माध्यम से आपको टॉप 10 चैनल की जानकारी मिल जायगी।
हम आपको यह भी बतायंगे की इन चैनल पर सबसे ज्यादा व्यूज किस वीडियो पर आए है।
चैनल पर कितनी वीडियो अपलोड है और अभी तक चैनल पर कुल कितने व्यूज आए है।
सभी जानकारी से हम आपको अपडेट करेंगे। अगर आपको टॉप 10 यूट्यूब चैनल्स के बारे में जानना है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट शुरू करते है।
Most Subscribed Youtube Channels in India in Hindi –
भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल बहुत सारे है उनमे से टॉप 10 निम्न है।
1) T-Series –
भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल की सूची में T-Series सबसे पहले नंबर पर आता है।
T-Series के ऊपर गाने , movies Trailer इत्यादि अपलोड किए जाते है। T-Series के यूट्यूब के ऊपर 278 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इसके चैनल के ऊपर अभी तक 22 हज़ार वीडियो को अपलोड किया गया है। Most Popular Video के ऊपर 1.6 बिलियन व्यूज आ चुके है।
2) SET India –
भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल की सूची में SET India दूसरे नंबर पर आता है।
SET India के ऊपर सीरियल इत्यादि अपलोड किए जाते है। SET India के यूट्यूब के ऊपर 179 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इसके चैनल के ऊपर अभी तक 147k वीडियो को अपलोड किया गया है। उनकी Most Popular Video के ऊपर 231 मिलियन व्यूज आ चुके है।
3) Zee Music Company –
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर यूट्यूब चैनल की सूचि में Zee Music Company नंबर तीन पर आते है।
Zee Music Company के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर , गाने और म्यूजिक वीडियोस अपलोड की जाती है।
Zee Music Company के चैनल पर अभी तक 111 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है।
चैनल पर अभी तक 12 हज़ार वीडियो को अपलोड कर दिया गया है। चैनल की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर 1.3 बिलियन व्यूज आ चुके है।
4) Goldmines –
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर यूट्यूब चैनल की सूचि में Goldmines नंबर 4 पर आते है।
Goldmines के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर और Movies को अपलोड की किया जाता है।
Goldmines के चैनल पर अभी तक 101 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है।
चैनल पर अभी तक 9.1K वीडियो को अपलोड कर दिया गया है। चैनल की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर 809 Million व्यूज आ चुके है।
5) Sony SAB –
popular यूट्यूब चैनल की सूचि में Sony SAB नंबर 5 पर आते है। Sony SAB के ऊपर सीरियल वगैरा को अपलोड किया जाता है।
चैनल के ऊपर अभी तक 97 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है और चैनल पर 93 हज़ार वीडियोस को अपलोड किया गया है।
चैनल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो पर 253 मिलियन व्यूज आ चुके है।
6) ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs –
popular यूट्यूब चैनल की सूचि में ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs नंबर 6 पर आते है।
ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs के ऊपर बच्चो की पोएम वगैरा को अपलोड किया जाता है।
चैनल के ऊपर अभी तक 93.9 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है और चैनल पर 823 वीडियोस को अपलोड किया गया है।
चैनल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो पर 6 बिलियन व्यूज आ चुके है।
7) Zee TV –
Zee TV यूट्यूब चैनल मोस्ट सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल की सूची में नंबर 7 पर आता है।
Zee TV के यूट्यूब चैनल के ऊपर भी सीरियल वगैरा को अपलोड किया जाता है।
चैनल के ऊपर अभी तक 85.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर हो चुके है।
Zee TV पर 188K वीडियोस को अपलोड कर दिया गया है और चैनल की मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 152 मिलियन व्यूज आ चुके है।
8) Colors TV –
Colors TV यूट्यूब चैनल मोस्ट सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल की सूची में नंबर 8 पर आता है।
Colors TV के यूट्यूब चैनल के ऊपर भी सीरियल वगैरा को अपलोड किया जाता है।
चैनल के ऊपर अभी तक 77.1 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर हो चुके है।
Colors TV पर 172K वीडियोस को अपलोड कर दिया गया है और चैनल की मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 52 मिलियन व्यूज आ चुके है।
9) T-Series Bhakti Sagar –
भारत के सबसे पॉपुलर चैनल की सूचि में T-Series Bhakti Sagar नंबर नो पर आता है।
T-Series Bhakti Sagar के ऊपर भगती संगीत को अपलोड किया जाता है। चैनल के यूट्यूब के ऊपर 72 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
चैनल के ऊपर 28 हज़ार वीडियो को अपलोड किया गया है और मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 4.1 बिलियन व्यूज आ चुके है।
10) Shemaroo Filmi Gaane –
भारत के सबसे पॉपुलर चैनल की सूचि में Shemaroo Filmi Gaane नंबर 10 पर आता है।
Shemaroo Filmi Gaane के ऊपर ओल्ड संगीत को अपलोड किया जाता है। चैनल के यूट्यूब के ऊपर 70 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
चैनल के ऊपर 8.9K वीडियो को अपलोड किया गया है और मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर 795 Million व्यूज आ चुके है।
Final Words on भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट भारत में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे चैनल की सूचि शेयर की है जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर होल्ड करते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Also Read –