नमस्कार दोस्तों , आपका हमारी पोस्ट के ऊपर स्वागत है आज हम आपको youtube delete kaise kare के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , आपको यूट्यूब के ऊपर चैनल बनाना तो आता होगा क्योकि इस टॉपिक के ऊपर सारे पोस्ट और वीडियो मौजूद है।
पर क्या आपको यूट्यूब चैनल डिलीट करना आता है। मुझे पता है आप मेसे 90% लोगो को नहीं आता होगा।
अब Question आता है की आपको यूट्यूब चैनल डिलीट क्यों करना है। चैनल डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते है।
कुछ कारण व्यक्तिगत हो सकते है और कुछ कारण प्रोफेशनल हो सकते है। आपका भी कारण व्यक्तिगत या प्रोफेशनल में से एक है।
अब आप इस पोस्ट के ऊपर आ ही चुके है तो में आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का तरीका बताने वाला हूँ की आप कैसे यूट्यूब को डिलीट कर सकते है।
में आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे अपनी यूट्यूब वीडियो को भी डिलीट कर सकते है।
ताकि आपको वीडियो डिलीट करना भी आ जाए और आप एक प्रोफेशनल बन पाए।
चलिए अब हम आपको सिखायेंगे की कैसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में यूट्यूब और यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते है।
चलिए अब हम शुरू करते है।
यूट्यूब डिलीट कैसे करे –
सबसे पहले हम आपको बतायंगे की आप कैसे अपना यूट्यूब चैनल uninstall और डिलीट कर सकते है।
चैनल अनइंस्टाल और डिलीट करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना है और सर्च में यूट्यूब को ढूंढ लेना है।
अब आपके सामने यूट्यूब की एप्प आ जायगी और आपको एप्प के सामने uninstall का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको अनइंस्टाल कर क्लिक करना है और यूट्यूब एप्प आपके फ़ोन से पूरी तरिके से डिलीट हो जायगी।
मोबाइल से यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे –
सबसे पहले आपको फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और यूट्यूब को सर्च करके ओपन कर लेना है।
अब आपको सेटिंग में जाकर क्रोम ब्राउज़र का डेस्कटॉप वर्शन ऑन कर देना है। अब आपको अपने चैनल का यूट्यूब स्टूडियो को ओपन कर लेना है।
यूट्यूब स्टूडियो में आपको बॉटम में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको Channel के ऑप्शन पर क्लिक करके advance settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको एडवांस सेटिंग के बॉटम में जाना है यहाँ पर आपको manage youtube account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने new पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको View advance settings का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको ओपन करना है।
अब आपको यहाँ पर डिलीट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपको यहाँ पर अपना पासवर्ड डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको I want to permanently delete my content पर क्लिक करना है।
अब आपको 2 बॉक्स दिखाई देंगे , इसके ऊपर टिक करके सबमिट पर क्लिक करना है।
अब आपको ईमेल डालने के लिए बोला जायगा। यहाँ पर आपको यूट्यूब चैनल वाले ईमेल को डालकर Delete My Content पर क्लिक करना है।
आपका यूट्यूब चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो जायगा।
कंप्यूटर से यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करे –
कंप्यूटर से चैनल डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम पर यूट्यूब को ओपन करना है।
अब आपको यूट्यूब स्टूडियो में जाकर सेटिंग्स के ऑप्शन को खोल लेना है।
अब आपको चैनल में जाना है और एडवांस सेटिंग को ओपन करना है।
यहाँ पर आपको manage youtube account का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको उसको ओपन करके एडवांस सेटिंग्स के ऑप्शन को ओपन करना है।
यहाँ पर आपको डिलीट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अपना ईमेल address और पासवर्ड डालना है और कुछ कंडीशंस को एक्सेप्ट करके डिलीट पर क्लिक कर देना है।
आपका यूट्यूब चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो जायगा।
यूट्यूब वीडियो डिलीट कैसे करे –
सबसे पहले आपको यूट्यूब ओपन करके यूट्यूब स्टूडियो में चले जाना है। आपको यहाँ पर कंटेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको कंटेंट के ऊपर क्लिक करना है। अब आपको वीडियो choose कर लेनी है जिसको आप डिलीट करना चाहते है।
अब आपको वीडियो के ऊपर जाना है, आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है।
आपके सामने एक पेज पॉप उप हो जायगा , यहाँ पर आपको डिलीट forever का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको उसके ऊपर क्लिक करना है Terms को एक्सेप्ट करना है और डिलीट पर क्लिक करके वीडियो डिलीट कर देना है।
यूट्यूब डिलीट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या मैं यूट्यूब डिलीट कर सकता हूं?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके यूट्यूब को डिलीट कर सकते है।
Q2) गूगल यूट्यूब ऐप कैसे डिलीट करें?
Ans – आप प्लेस्टोर में जाकर यूट्यूब एप्प को अनइंस्टाल कर सकते है।
Q3) क्या यूट्यूब अकाउंट डिलीट करने से सब कुछ डिलीट हो जाता है?
Ans – जी हां , यूट्यूब खाता डिलीट होने के बाद आपका सारा डाटा यूट्यूब से हट जाता है।
Q4) यूट्यूब अनइनस्टॉल कैसे करें?
Ans – आपको प्लेस्टोर पर जाना है यूट्यूब ढूंढ़ना है और उसको अनइंस्टाल कर देना है।
फाइनल शब्द youtube delete kaise kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube delete kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप अपना यूट्यूब खाता और चैनल डिलीट कर सकते है।
हमने आपको यह भी बताया है की कैसे आप यूट्यूब वीडियोस को भी डिलीट कर सकते है।
अब आपको केवल पोस्ट को रीड करके प्रैक्टिकल करना है रिजल्ट्स आपको तुरंत ही मिल जायँगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
Also Read –