नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , Whatsapp भारत और विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला चैट एप्प है।
इसके माध्यम से आप अपने दोस्तों , रिस्तेदारो और जानकारों से चैट , वीडियो और ऑडियो माध्यम से बात चित कर सकते है।
आज के समय में Whatsapp को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों माध्यम के लिए उपयोग किया जाता है।
जैसे अगर आप फॅमिली या दोस्तों से बात चित करना चाहते है तब आप ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते है।
अगर आपको Urgent message छोड़ना है तब आप टेक्स्ट मैसेज छोड़ सकते है।
बिज़नेस के लिए आप ग्रुप बनाकर बिज़नेस टॉक कर सकते है और अन्य बिज़नेस मीटिंग और कार्य को पूरा कर सकते है।
कहने का मतलब यह है की Whatsapp आपके जीवन का मुख्य अंग बन चुका है इसके बिना आपका जीवन अधूरा सा लगता है।
परन्तु दोस्तों , कभी कभी हमे अपने Whatsapp या अन्य एप्प का पासवर्ड पता करने की जरूरत पड़ जाती है।
परन्तु काफी से लॉगिन नहीं करने की वजह से हम पासवर्ड भूल जाते है। अब हम पासवर्ड कैसे पता करे।
चिंता नहीं करने का हम आपको सॉलिड तरीका बतायंगे जिससे आप whatsapp का पासवर्ड पता कर सकते है।
व्हाट्सप्प का पासवर्ड क्या है कैसे पता करें ?
whatsapp Password का अर्थ है नंबर का सेट जिसके माध्यम से हम अपने Whatsapp खाते में लॉगिन कर सकते है।
बिना नंबर और पासवर्ड के हम Whatsapp में लॉगिन नहीं कर सकते है। इसलिए हमे whatsapp को उपयोग करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है।
अब हम आपको कुछ तरिके बतायंगे जिससे आप अपने whatsapp पासवर्ड को हटा और पता कर सकते है।
Also Read –
- Whatsapp Chalu Kaise Kare
- Whatsapp Channel Kaise Banaye
- Whatsapp Ka CEO Kaun Hai
- Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise lagaye
Whatsapp पासवर्ड कैसे रिसेट कैसे करे –
1 ) सबसे पहले आपको Whatsapp को ओपन करना है। अब आपको Whatsapp पासवर्ड डालने के लिए कहाँ जायगा।
2 ) यहाँ पर आपको Forget Pin का ऑप्शन मिलेगा, इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) अब आपको यहाँ पर email send का ऑप्शन मिलेगा , Send Email के ऊपर क्लिक करे।
4 ) अब आपके ईमेल के ऊपर रिसेट लिंक आएगा। इसके ऊपर क्लिक करे।
5 ) अब फिर से WhatsApp को ओपन करे और Forget Pin के ऑप्शन को चुने।
6 ) अब दुबारा आपको रिसेट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
7 ) आप जैसे ही रिसेट पर क्लिक करेंगे आपका पासवर्ड रिमूव हो जायगा।
अब आप बिना पासवर्ड के whatsapp में लॉगिन कर सकते है।
Whatsapp Password कैसे पता करे –
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में सेटिंग्स को ओपन करना है।
2 ) अब आपको सेटिंग्स में गूगल ऑप्शन को फाइंड करके ओपन करना है।
3 ) अब आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट के ऑप्शन को फाइंड करके ओपन करना है।
4 ) अब आपको सिक्योरिटी ऑप्शन को ढूंढ कर ओपन कर लेना है।
5 ) अब आपको पासवर्ड फाइंड करने के लिए पासवर्ड मैनेजर के ऑप्शन को ओपन करना है।
6 ) अगर आपने Whatsapp का पासवर्ड गूगल में सेव किया होगा तो आपको बॉटम में आपको Whatsapp दिखाई दे जायगा।
7 ) अब आपको Whatsapp पर क्लिक करना है और सत्यापित करने के लिए स्क्रीन पासवर्ड डालना है।
8 ) अब पासवर्ड देखने के लिए यूजरनाम के नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपका whatsapp का पासवर्ड आपके सामने आ जायगा।
व्हाट्सएप से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) व्हाट्सएप का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?
Ans – व्हाट्सएप का पासवर्ड भूल गए है तो ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करे और इंस्टेंट पासवर्ड को पता करे।
Q2) मेरा व्हाट्सएप पासवर्ड क्या है?
Ans – आप गूगल पासवर्ड मैनेजर के माध्यम से अपना whatsapp password पता कर सकते है।
Q3) डेस्कटॉप में whatsapp कैसे चलाए ?
Ans – आप डेस्कटॉप में Whatsapp web को ओपन करके अपने फ़ोन से whatsapp के माध्यम से Qr Code को स्कैन करके whatsapp चला सकते है।
Q4) व्हाट्सएप में 6 अंकों का पिन क्या होता है?
Ans – whatsapp में 6 अंको का पिन एक सिक्योरिटी चेक की तरफ कार्य करता है जो आपके खाते को सुरक्षित रखता है।
Final Words on व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको whatsapp पासवर्ड कैसे पता करे और कैसे आप उसको रिसेट कर सकते है।
उसकी पूरी जानकारी साझा की है आप इस जानकारी को अभी अप्लाई करके अपने लक्ष्य को पा सकते है।
हमने आपको whatsapp का पासवर्ड आप कैसे कुछ ही मिनटों के पता कर सकते है उसको एक्सप्लेन करने की भरपूर कोशिश की है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और बेहतरीन सीखने को मिला होगा।