नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको facebook password kaise pata kare के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , फेसबुक सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे पुराना उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया का एप्प है।
इस एप्प को अब मेटा के नाम से भी जाना जाता है। यह एप्प व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम की पैरेंट एप्प है।
मतलब फेसबुक , इंस्टाग्राम और Whatsapp दिनों एक ही कंपनी के अंतर्गत आती है।
दोस्तों , डेली लाइफ में busy होने से या काफी समय से इंटरनेट के ऊपर एक्टिव नहीं होने से हम फेसबुक या अन्य एप्प को नहीं चलाते है।
लम्बे समय से एक्टिव नहीं होने से हम अपने आप ही फेसबुक या अन्य एप्प से लॉगआउट हो जाते है।
अब आती है असली समस्या की हमारे फेसबुक खाते का पासवर्ड क्या है। अगर आपको याद है तो आप दुबारा लॉगिन कर सकते है।
नहीं है तो हम कैसे दुबारा अपने खाते में लॉगिन करे। इस Question का उत्तर आज हम अपनी पोस्ट में खोजने वाले है।
हम आपको बहुत सारे तरिके बताने वाले है जिसके माध्यम से आप अपनी फेसबुक id का पासवर्ड कुछ सेकण्ड्स में पता कर सकते है।
चलिए अब हम आजकी पोस्ट शुरू करते है।
फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे –
दोस्तों , फेसबुक खाते का पासवर्ड पता करने के बहुत सारे तरिके है
जैसे आप ईमेल के माध्यम से , फ़ोन नंबर के माध्यम से और अपनी फ़ोन की सेटिंग के माध्यम से पासवर्ड का पता लगा सकते है।
अब हम इन् सभी तरीको को डिटेल में एक्स्प्लोर करते है।
Also Read –
- Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Par Group Kaise Banaye
- Facebook Par Story Kaise Dale
- फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे
- instagram ka purana password kaise pata kare
- यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं
1) मोबाइल फ़ोन से फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करे –
सबसे पहले हम आपको मोबाइल से पासवर्ड कैसे पता करते है वह एक्सप्लेन करेंगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में फेसबुक एप्प को ओपन कर लेना है।
2 ) होमपेज में आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना है।
3 ) अब आपको बॉटम में लॉगआउट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको फेसबुक से logout हो जाना है।
4 ) अब आपको एप्प क्लोज करके दुबारा ओपन करना है। अब आपको Login Into Another Account का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे।
5 ) अब आपके सामने लॉगिन का पेज आएगा। बॉटम में आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
6 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा। आपको यहाँ पर वह फ़ोन नंबर डालना है जिससे आपने फेसबुक खाता बनाया है।
7 ) अब आपको फाइंड योर अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है। अब आप उस पेज पर आ जायँगे जहाँ पर आपको पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा।
8 ) अब आप यहाँ से अपने खाते का नया पासवर्ड बना सकते है।
कुछ इस तरिके से आप अपनी फेसबुक id का पासवर्ड पता कर सकते है।
2) ईमेल से फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे –
अब हम आपको ईमेल का तरीका बताने वाले है जिससे आप फेसबुक खाते का पासवर्ड पता कर सकते है।
1) आपको फेसबुक एप्प को ओपन करके टॉप में 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
2 ) आपको बॉटम में सेटिंग्स के ऑप्शन को फाइंड करना है और उस पर क्लिक कर देना है।
3 ) अब आपको नए पेज पर पासवर्ड और सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
4 ) नेक्स्ट पेज पर चेंज पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे।
5 ) अब आपको यहाँ Forget Password का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे।
6 ) अब आपको send code via email का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।
7 ) अब आपकी ईमेल पर कोड आएगा , उसको आपको फील करके continue पर क्लिक करना है।
8) अब आपके सामने पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा। आपको नया पासवर्ड बना लेना है।
बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले –
अगर आपने अपने कंप्यूटर या फ़ोन में पहले से ही फेसबुक को ओपन कर रखा है तो आप बिना पासवर्ड के फेसबुक में लॉगिन कर सकते है।
आपको फेसबुक को ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है।
परन्तु अगर आपने अपने डिवाइस में लॉगिन नहीं किया है तो पहले आपको प्रॉपर तरिके से लॉगिन करना होगा।
means फ़ोन , ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा उसी के बाद ही आप फेसबुक को चला पायंगे।
फेसबुक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे ढूंढे?
Ans – आप फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।
Q2) फेसबुक लॉगिन कैसे किया जाता है?
Ans – आपको अपने फ़ोन में फेसबुक एप्प को ओपन करके ईमेल , फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
Q3) फेसबुक का पुराना नाम क्या है?
Ans – जब फेसबुक का आरम्भ किया गया था तब इसका नाम The Facebook ही था।
Q4) इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे ढूंढे?
Ans – अगर आपने गूगल में पासवर्ड सेव किया है तो गूगल पासवर्ड मैनेजर के माध्यम से पासवर्ड पता कर सकते है।
Q5) फेसबुक का पासवर्ड कितने अंक का होता है?
Ans – इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार फेसबुक का पासवर्ड 8 अंको का होता है।
Final Words on Facebook Password Kaise Pata Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Facebook Password Kaise Pata Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत सारे legit और सिंपल तरिके बताए है जिससे आप अपने फेसबुक खाते का पासवर्ड पता कर सकते है।
आपको केवल कुछ क्लिक्स करने है और केवल 5 मिनट में आपके सामने आपका पासवर्ड आ जायगा।
अब देर किस बात की अभी अपना पासवर्ड पता करे। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।