नमस्कार दोस्तों , अगर आप Blogging में नए है तो आपने favicon के बारे में सुना होगा। आप के मन में भी यही आ रहा होगा की में किस प्रकार एक Website icon
को अपनी वेबसाइट पर लगा सकता हूँ। दोस्तों ,आप चिंता नहीं करे, आज के आर्टिकल में हम Favicon Kya Hai or Isko Blogger Me Kaise Add Kare पूरा detail में समझेंगे।
दोस्तों , सबसे पहला question जो सभी के दिमाग में आता है की हमे फ़ेविकॉन क्यों लगाना चाहिए। क्या favicon लगाना बहुत ज्यादा जरूरी है।
अगर आपने कभी अपनी वेबसाइट audit की है तो आपने पाया होगा की वेबसाइट audit में favicon के भी marks होते है।
Blog SEO में favicon का विशेष महत्व होता है।
यह SEO का एक भाग है। इसको हम Tab icon , website icon और url icon के नाम से भी जानते है।
दोस्तों , सबसे पहले हम यह समझते है की यह हमे कहाँ पर दिखाई देता है और इसका look कैसा होता है।
अगर आप मेरी पोस्ट पढ़ रहे है तो Top में जहाँ पर हम query search करते है वहाँ पर Post Title के साथ आपको एक skyblue colour का icon दिख रहा होगा।
इसको ही हम फ़ेविकॉन आइकॉन कहते है।
चलिए अब हम detail में पढ़ते है favicon kya hai ?
Favicon Kya Hai-
favicon की Full form होती है favourite+Icon , जिसका मतलब है वेबसाइट का favourite icon .
दोस्तों , इसको website icon और url icon के नाम से भी जाना जाता है।
फ़ेविकॉन आपकी website को एक प्रोफ़ेशनल look देता है।
अगर आप अपनी वेबसाइट पर favicon icon नहीं लगाते है तो यह default browser icon पर set हो जाता है।
अब अगर कोई वेबसाइट को search करता है तो उसको default browser icon show होता है।
अब में आपको समझता हूँ की क्या होता है यह favicon . दोस्तों , जब आप blogger या wordpress को open करते है तो website Tab में आपको B or W स्टाइलिश
तरीके से लिखे हुए मिलते है। इन्ही को ही favicon icon कहते है।
यह आपकी website को एक unique look provide करता है। प्रत्येक website का unique आइकॉन होता है।
यह 100 website के बीच में आपकी वेबसाइट को अलग पहचान देता है।
Also, Read-
- Blogger par image kaise lagaye
- Google Web Stories Kaise Banaye
- Twitter se paise kaise kamaye
- duniya ke saat ajoobe kaun kaun se hain
Favicon icon ke kya fayde hain-
1) सबसे पहला फायदा है यह आपकी वेबसाइट को uniqueness provide करता है। क्योकि प्रत्येक वेबसाइट का unique icon होता है इसलिए आपकी website अलग दिखाई देती है।
जैसे – Amazon और flipkart
2) इसको लगाने से आपकी website की branding होती है। इसको में एक example से समझता हूँ।
suppose करो में एक बहुत ही बहतरीन आर्टिकल लिखता हूँ , आप किसी भी source के through मेरे article को पढ़ते है। कुछ दिनों बाद आपको दुबरा वही आर्टिकल पढ़ना है तो आप उसको google पर खोजोगे।
परन्तु google पर 1000 से ज्यादा website है आप मेरी website कैसे पहचानोगे।
यहाँ पर फ़ेविकॉन बहुत बड़ा role play करता है क्योकि यह आपकी आपके टाइल के साथ होता और आसानी से याद भी हो जाता है , अब जब आप मेरी वेबसाइट को
खोजोगे तो आपको जैसे ही फ़ेविकॉन दिखाई देगा तो आप आसानी से मेरी वेबसाइट पहचान जाओगे।
इसलिए यह आपकी वेबसाइट की branding में मदद करता है।
3) यह आपकी वेबसाइट को प्रोफेशनल look provide करता है। क्योकि अगर हम इसको नहीं लगाते है तो सभी वेबसाइट एक जैसी दिखाई देती है।
4) इसको लगाने से user engagement बढ़ता है क्योकि user उस वेबसाइट पर ज्यादा trust करते है जो थोड़ी unique और professional दिखती है।
5) Website Icon आपकी वेबसाइट की SEO को भी improve करता है।
6) Favicon इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को अलग पहचान दिलवाने में मदद करता है।
Also, Read- Hindi Blog par SEO Friendly Article kaise likhe
Favicon Kaise Banaye-
favicon बनाने के लिए आप google पर type करे favicon generator.
यहाँ पर आपको बहुत सारी websites मिल जाएगी जहाँ से आप अपना icon बना सकते है।
icon बनाते समय आपको कुछ विशेष चीज़ो पर ध्यान देना होगा।
1 ) आपके icon का colour आपकी website से मिलना चाहिए।
2 ) आप फ़ेविकॉन में अपने ब्लॉग का first letter या first , second दोनों letter ले सकते है।
3 ) favicon icon का standard size 16*16 ले।
4 ) अपनी choice के अनुसार square , round और किसी भी प्रकार की shape ले सकते है।
Favicon ko Blogger par kaise Lagaye-
1 ) सबसे पहले step में आप अपने ब्लॉगर में login कर ले।
2 ) अब आपके blogger का homepage open हो गया होगा।
3 ) यहाँ पर आपको settings का option दिखाई दे रहा होगा , click करे।
4 ) यहाँ पर आपको basic दिखाई दे रहा होगा। इसके नीचे 6 number पर आपको favicon दिखाई दे रहा होगा , click करे।
5 ) अब आपके सामने other window open हो गयी होगी। यहाँ पर लिखा होगा configure favicon.
6 ) यहाँ पर आपको choose file का option नज़र आ रहा होगा , click करे।
7 ) अब आपके computer की window open हो गयी होगी। यहाँ पर उस folder को खोजे जहाँ पर आपने अपने url tab को save किया है।
8 ) खोजने के बाद उसको select करे और open करे।
9 ) आपका icon upload हो चूका होगा। अब save पर click करे।
10 ) अपने icon को देखने के लिए अपनी website को refresh करे , website tab में आपका icon दिखने लग जायगा।
Also, Read- Blogger me theme kaise upload kare
Mobile se Favicon icon kaise Lagaye-
दोस्तों , अब में आपको यह सिखाऊंगा की आप किस प्रकार अपने स्मार्टफोन से वेबसाइट आइकॉन लगा सकते है।
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में chrome browser open कर ले।
उसके बाद आप अपने blogger account में login कर ले।
अब आपको left hand side में 3 dot दिखाई दे रहे होँगे।
इसपर click करे। अब आपके सामने एक new page open हो जायगा।
यहां पर थोड़ी सी नीचे आपको settings का option दिख जायगा। इसपर click करो।
आपके सामने basic खुल जायगा। यहाँ पर आपको favicon का option दिख रहा होगा। इसपर क्लिक करे।
अब आपके सामने choose file का option आ रहा होगा। यहाँ पर click करके आप अपना url icon upload कर दे।
last में save के ऊपर click करे।
WordPress me Favicon kaise Lagaye-
wordpress पर website url लगाने के लिए आपको अपनी wordpress वेबसाइट पर login कर लेना है।
अब आपके सामने वर्डप्रेस का dashboard open हो जायगा।
यहाँ पर आपको right hand side पर Appearance का option दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करे।
अब आपका यह section expand हो जायगा यहाँ पर आपको Customise का option दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करे।
आपके सामने कस्टमाइज पेज open हो जायगा।
यहाँ पर आपको site identity का option दिख रहा होगा।
इस पर click करे। यहाँ पर आपको site icon का option दिख रहा होगा।
इसके थोड़े से नीचे change image का option आ जायगा। यहाँ पर क्लिक करे।
आपको अब अपना favicon इमेज upload कर लेना है। इसके बाद आपको save पर click करना है।
आपका favicon icon show होने लग जायगा।
Also,Read – New Blogger Dashboard ki jankari Hindi Me
WordPress में Plugins से कैसे Favicon लगाए –
दोस्तों , आप WordPress में Plugin की मदद से भी Favicon लगा सकते है।
Plugin से फ़ेविकॉन लगाने के लिए सबसे पहले आपको wordpress के Dashboard के ऊपर आ जाना है।
Dashboard में आपको Plugin के ऊपर क्लिक करना है और Add new के option को open कर लेना है।
Add New के अंदर आपको सर्च में टाइप करना है All in one Favicon. अब आपको यह plugin Install करना है।
दोस्तों , अब आप इस प्लगिन्स की मदद से किसी भी प्रकार का और अट्रैक्टिव Favicon अपनी वेबसाइट में लगा सकते है।
Final Word on Favicon Kya Hai or Isko Blogger Me Kaise Add Kare-
दोस्तों, आज के Article में मैंने आपको फ़ेविकॉन क्या है इसके क्या फायदे है व् इसको कैसे add करते है ,Detail में समझाया है।
Guys, website icon का आपकी वेबसाइट में होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि यह आपके blog की branding करने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
आशा है आपको Favicon Kya Hai or Isko Blogger Me Kaise Add Kare पसंद आया होगा।
Also,Read – Youtube shorts video me tag kaise lagaye
फ़ेविकॉन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) How do I create a favicon?
Ans- दोस्तों, Favicon Create करने के लिए आप Google पर present किसी भी Tool का उपयोग कर सकते है।
आपको केवल कुछ colours और size की settings करनी है और आपका Icon create हो जायगा।
Q2) What does favicon mean?
Ans – Favicon का अर्थ है site Icon या URL Icon. जब कोई व्यक्ति आपकी site पर visit करता है तो उसको Tab में जो icon दिखाई देता है उसको Favicon बोला जाता है।
Q3) How do I add a favicon to my website?
Ans – WordPress और Blogger में विभिन माध्यम से आप फ़ेविकॉन लगा सकते है जिसको मैंने ऊपर deep में explain किया है।
Q4) Favicon का Size क्या रखे ?
Ans – दोस्तों , आप 16*16 या 32*32 Size के Favicon बना सकते है। यह Favicon का Standard Size माना जाता है।
Q5) Favicon के अन्य नाम क्या है ?
Ans – Favicon को Tab Icon, URL Icon, Shortcut Icon, Website Icon और Bookmark Icon के नाम से जाना जाता है।
Q6) फ़ेविकॉन कहां दिखाई देता है?
फ़ेविकॉन आपके Browser Tab में पेज के टाइटल के बगल में दिखाई देता है।
Q7) फ़ेविकॉन क्यों नहीं दिख रहा है?
Ans – दोस्तों , जब ब्राउज़र आपकी साइट को बिना फ़ेविकॉन के सेव करता है तब फ़ेविकॉन दिखाई नहीं देता है।
Q8) ब्लॉगर में favicon का साइज कितना होता है?
Ans – ब्लॉगर में आइडियल फ़ेविकॉन साइज 16*16 से लेकर 32 *32 पिक्सेल हो सकता है।
Q9) मैं ब्लॉगर पर फ़ेविकॉन कैसे अपलोड करूं?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ब्लॉगर में फ़ेविकॉन जोड़ सकते है।