JioMeet App Kya hai isko Use Kaise kare?

नमस्कार दोस्तों ,आज का हमारा विषय है JioMeet App Kya hai isko Use Kaise kare?

दोस्तों , आपको पता ही है ,जब से lock down हुआ है तब से maximum काम online हो गया है।

जैसे school ,college की पढ़ाई अब online करवाई जाती है। अगर आप नौकरी करते है तो आपकी office meeting भी online हो गयी है।

अब सभी देश की government भी online work को promote कर रही है।

दोस्तों , अगर सभी चीज़े ऑनलाइन हो गयी है तो online platform की भी demand बढ़ेंगी।

इसलिए Reliance Jio ने Jio meet Video Conferencing app को launch किया है।

जिओमीट का इस्तमाल पहले जिओ के कर्मचारी ही कर सकते थे परन्तु अब यह सभी लोगो के लिए open कर दी गयी है।

Jiomeet की सबसे खास बात यह है। इसमें एक साथ 100 लोग 1 घंटे तक meeting कर सकते है जिससे यह दूसरी App से बिलकुल अलग stand करती है।

चलिए दोस्तों अब jiomeet क्या है डिटेल में समझते है।

JioMeet App क्या है ?

दोस्तों, made In India के इस दौर में रिलायंस जिओ ने अपनी एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग App launch की है। जिसका नाम है जिओमीट।

Jiomeet एक स्वदेशी App है जो Video calling का option provide करती है। जब से स्कूल ,कॉलेज ऑनलाइन हुए है तब से video calling App की demand increase हुई है।

Market में बहुत सारे App मौजूद है जैसे Zoom ,Google meet . रिलायंस जिओ भी इन top competitor को टक्कर देने के लिए अपनी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्प को ले कर आया है

इस के माध्यम से आप एक मीटिंग schedule कर सकते है , screen share कर सकते है। इसके और भी बहुत सारे Feature है जिसके बारे में हम आगे विस्तार से पढ़ेंगे।

Jio meet App kab launch kiya gaya-

Jio meet App की official Announcement 30 April 2020 को एक कॉन्फ्रेंस में की थी।

Officially 2 July 2020 को जिओ मीट को india में launch कर दिया गया था।

जब इसकी Announcement हुई थी तब यह app only employees के लिए ही available थी। launch के बाद इसको आम लोगो के लिए खोल दिया गया था।

Jio meet ko Mobile par Install kaise kare-

दोस्तों, जिओ मीट को install करने के लिए सबसे पहले playstore को open करे।

सर्च में टाइप करे Jiomeet , आपके सामने official जिओमीट एप्प खुल जायगी।

यहाँ पर आपको install का option नज़र आ रहा होगा उस पर क्लिक करे।

आपकी installing शुरू हो जायगी। कुछ समय बाद आपकी एप्प इनस्टॉल हो जायगी।

Also,Read-

Jio Meet me Account kaise banaye-

आपकी App इनस्टॉल होने के बाद open का option आएगा। उस पर click करे।

अब आपके सामने Sign up का option आ रहा होगा। उस पर क्लिक करे।

sign up पर क्लिक करते ही आपके सामने एक new page open हो जायगा। यहाँ पर आपको Email Id , First Name और last name Fill करना होगा।

इसके बाद आप I Agree पर tick कर के next पर click करे।

आपको confirmation email send कर दिया जायगा। आप अपनी email पर जा कर अपना account verify कर दे।

आपका account verify हो जायगा।

अब आप अपने Meet Account के लिए password set कर ले।

आपका account Create हो जायगा।

Jio meet Use kaise karte hain-

Jio meet को use करना बिलकुल ही आसान है। अगर अपने zoom App का use किया है तो आपको इसको इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

चलिए अब में आपको Meeting कैसे शुरू करते है और Meeting join कैसे करते है दोनों सिखाऊंगा।

Start a Meeting –

अगर आप किसी meeting को Host करना चाहते है तो आप मीटिंग स्टार्ट करेंगे।

मीटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी team ( Group Of People ) को मीटिंग invitation send करना होगा।

Meeting Invitation send करने के लिए आप सबसे पहले meet App को open करे। आपको Footer menu bar में Meeting का option दिख रहा होगा।

इस पर click करे। अब आपके सामने आपकी meeting Id आ गयी होगी। उसके नीचे आपको send invitation का option दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करे।

अब आप mail , whats app और बहुत सारे तरीको से team को invite कर सकते है।

Invitation send करने के बाद आप Home पर क्लिक करे। आपको Top में start a meeting का option दिख रहा होगा।

उस पर क्लिक करे। आपकी meeting शुरू जायगी।

आपको मीटिंग में नीचे के bar में Mute , Stop Video , Chat , participants और more का option दिख जायगा।

आप अपनी जरूरत के अनुसार video call को mute ,stop कर सकते है। participants के option से आप number of participants who join the meeting भी देख सकते है।

More के option में आपको screen sharing और Video Recording का option दिख जायगा।

अगर आप मीटिंग leave करना चाहते है तो आपको leave का option भी मिलता है।

Join a Meeting –

अगर आप किसी meeting को join करना चाहते है तो आपके पास meeting id और password या invitation लिंक होना चाहिए।

Home पर आपको join a meeting का option दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

अब आपको meeting id और password fill करना है। अब आप join meeting पर क्लिक करे।

यह आपसे अब यह पूछेगा , क्या आप वीडियो के साथ meeting join करना चाहते है या without video .

आप अपनी requirements के अनुसार meeting ज्वाइन कर ले।

आप यहाँ पर अपनी video के camera और mic को अपनी मर्ज़ी के अनुसार बंद कर सकते है।

अगर आपको meeting leave करनी है तो आपको leave का ऑप्शन ऊपर मिल जायगा।

Also,Read- Koo App Kya hain

Jio meet me kya kya Feature hain-

दोस्तों हमने हमने jiomeet app kya hai इसके बारे में detail में पढ़ लिया है।

चलिए अब इसमें क्या क्या feature है वह भी जान लेते है। दोस्तों मैंने आपको 2 feature join a meeting और start a meeting के बारे में समझा दिया है।

इसके आलावा जो अन्य फीचर है वह भी में आपको समझा देता हूँ।

Plan a meeting –

इस ऑप्शन के माध्यम से आप एक meeting को plan कर सकते हो।

मतलब आप आज से 2 दिन बाद meeting करना चाहते हो तो उसको आप आज ही प्लान कर सकते हो।

Plan करने के लिए आप अपनी meeting id , date और time को set कर ले।

इसका अल्वा भी कुछ अन्य settings अगर वह आप enable करना चाहते है तो उसका ऑप्शन भी आपको मिल जाता है।

सभी सेटिंग्स के बाद आप done पर क्लिक करे आपकी meeting plan हो जायगी।

Share Screen –

Share Screen के माध्यम से आप अपनी screen को maximum participants को share कर सकते है।

Settings –

यहाँ पर आपको 3 options मिलते है।

1 ) Meeting Settings –

meeting option में आपको बहुत सारे option मिल जाते है। जैसे आप अगर अपना microphone और video को हमेसा mute रखना चाहते है तो यहाँ पर option enable कर दे।

अगर आप चाहते है video preview और participants का नाम show करने चाहते है तो इसको enable कर ले।

इसके आलावा भी यहाँ पर बहुत सारे Advance feature मिलते है जिसके आप उपयोग कर सकते है।

2 ) Personal Meeting Id –

PMI में आपको बहुत सारी settings है जैसे आप Host video को on रखना चाहते है तो on पर क्लिक करे।

आप यहाँ से Participants की video को भी on या off कर सकते है। यहाँ पर आप waiting room भी enable कर सकते है।

आप यहाँ पर Allow Join Before Host aur Don’t Allow Guest user की setting को भी enable कर सकते है।

Join a Meeting –

इस Feature में आप Password और id के माध्यम से किसी भी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है।

Contacts –

यह Feature आपके Contact को Jiomeet में ज्वाइन होने का ऑप्शन देता है। आप इस ऑप्शन से अपने Contact को मीटिंग के लिए Invite कर सकते है।

Alarm –

यह Feature को Use करने से आपको पता चल जाता है की आपकी Meeting कब है। जब आप अपनी meeting के लिए Alarm Set करते है तो यह आपको Meeting Time पर Automatically Remind करवा देता है।

Jio meet ko Pc me Install kaise Kare-

कंप्यूटर में जिओ मीट App use करने के लिए आप chrome पर टाइप करे jiomeet , आपके सामने jio meet की official page खुल जायगा।

यहाँ पर आप signup कर के meeting host या meeting ज्वाइन कर सकते है।

Computer में Jiomeet के माध्यम से Meeting join और Host कैसे करे –

दोस्तों , pc में जिओमीट को open करने के बाद आपको उसमे sign in करना है। इसके बाद आप जिओ मीट के होम पेज आ जायँगे।

यहाँ पर आपको Top में Join a Meeting और Host a Meeting का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।

मीटिंग join करने के लिए आपको join a meeting पर क्लिक करना है और आपको meeting कोड पेस्ट करके ज्वाइन कर लेना है।

meeting को होस्ट करने के लिए आपको jio meet window App install कर लेनी है।

Jio meet के Benefits –

1) इस एप्प के माध्यम से आप 100 से भी अधिक लोगो के साथ conference Call कर सकते है।

2 ) अन्य एप्प में आपको member जोड़ने की और वीडियो call करने का limited resource मिलता है। परन्तु इस एप्प में ऐसा नहीं है यहाँ पर आप जितने चाहे उतने ग्रुप members को ऐड कर ले और जितना चाहे उतनी देर तक कॉल कर सकते है।

3 ) New Member को Meeting में जुड़ने के लिए Jio meet में Account बनाने की जरूरत नहीं होती है।

4 ) इस एप्प में आपको Hd Video Calling , Screen Sharing और waiting list जैसी Pro सुविधा मिलती है।

Conclusion on JioMeet App Kya hai isko Use Kaise kare-

दोस्तों , digital india के दौर में रोज नई applications लांच हो रही है। jio meet app इसी मेसे एक है।

आशा है यह students के लिए online education और office worker के लिए meeting में काफी लाभकारी होगी।

आज के हमारे टॉपिक JioMeet App Kya hai isko Use Kaise kare से आपको काफी knowledge मिली होगी।

Jio Meet से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) JioMeet किस देश का एप्प है ?

Ans – दोस्तों , जिओ मीट स्वदेशी एप्प है इसको रिलाइंस जिओ ने develop किया है।

Q2) क्या आप जिओ मीट एप्प को कम्यूटर में use कर सकते है ?

Ans – हाँ , आप जिओ मीट एप्प को मोबाइल और लैपटॉप दोनों में use कर सकते है।

Q3) जिओ मीट एप्प को फ़ोन में use कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , jiomeet एप्प को फ़ोन में use करने के लिए आपको पहले इससे Playstore से इनस्टॉल करना है और उसके बाद इसमें अकाउंट बना कर आप इससे use कर सकते है।

Q4) क्या Jiomeet App Safe है ?

Ans – हाँ , यह पूरी तरह से Safe है क्योकि यह Reliance जिओ company के द्वारा बनाया गया है और यह Company अपनी Safety के लिए जानी जाती है।

Q5) Jiomeet के मालिक का क्या नाम है ?

Ans – Jiomeet एप्प जिओ कंपनी के under में आती है और इसके मालिक का नाम मुकेश अंबानी है।

Q6) क्या जिओ मीट फ्री है?

Ans – हां , जिओ मीट अप्प बिलकुल फ्री है आप इस प्लेटफार्म में बहुत सारे लोगो को जोड़कर मीटिंग कर सकते है।

Q7) क्या जिओमार्ट के लिए कोई ऐप है?

Ans – जी हां , गूगल प्लेस्टोर के ऊपर आपको जिओ मीट की एप्प मिल जाती है।

Q8) जिओमीत में कितने लोग जुड़ सकते हैं?

Ans – जिओ मीट में एक बार में 100 से अधिक प्रतिभागी जुड़ सकते है।

Q9) बिना रिचार्ज के जिओ कब तक काम करता है?

Ans – अगर आप रिचार्ज नहीं करवायेंगे तो आपकी इनकमिंग और आउटगोइंग बंद कर दी जाती है और 2 से 3 मंथ बाद आपकी सिम को भी deactivate किया जा सकता है।

     Also, Read –

Leave a Reply