नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपके साथ photo ka background kaise hataye के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
दोस्तों , आज का समय सोशल मीडिया का है। आप में से ज्यादातर भाई सोशल मीडिया के ऊपर एक्टिव होँगे।
आप लोग ट्विटर , फेसबुक , इंस्टाग्राम के ऊपर रेगुलर Basis पर कंटेंट शेयर करते होँगे।
Means आप लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ऊपर अपनी फोटो वगैरा रेगुलर Basis के ऊपर शेयर करते होँगे।
कभी कभी हमे अपनी फोटो का बैकग्राउंड पसंद नहीं आता है। मतलब हम अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल फोटो में बदलना चाहता है।
परन्तु हमारी फोटो का बैकग्राउंड ऐसा करने करने की हमे Permission नहीं देता है।
ऐसे केस में हम चाहते है की हम अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल दे और उसकी जगह हम एक प्रोफेशनल बैकग्राउंड का उपयोग करे।
परन्तु मोटा Question तो एहि आता है की हम अपनी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले।
Don’t Worry इस Question का उत्तर हमने आजकी पोस्ट में कवर किया है।
हम आपके साथ शेयर करेंगे की आप कैसे कुछ Clicks में अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।
चलिए अब हम अपनी फोटो के बैकग्राउंड को हटाते है।
फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए –
दोस्तों , हम आपके साथ मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के तरिके शेयर करने वाले है जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
Also Read –
- Paytm Se Bank Balance Kaise Check Kare
- PhonePe Par History Kaise Delete Kare
- Email Se Photo Kaise Bheje
- chaudhary ko kabu me kaise kare
- anchoring script for school assembly in hindi
1) Mobile Se Photo Ka Background Kaise Hataye –
दोस्तों , मोबाइल से फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ऊपर आना है।
अब आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। सर्च में आपको टाइप करना है Remove .bg .
आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट आ जायगी। अब आपको इस वेबसाइट के ऊपर अपना खाता खोल लेना है।
खाता बनाने के बाद आपको इस वेबसाइट के होमपेज के ऊपर आना है। यहाँ पर आपको अपलोड इमेज का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको अपलोड इमेज के ऊपर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको वह इमेज अपलोड कर देनी है जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते है।
आपकी इमेज वेबसाइट के ऊपर अपलोड हो जायगी और आपकी इमेज का बैकग्राउंड अपने आप रिमूव होने लग जायगा।
जैसे ही आपकी इमेज का बैकग्राउंड पूरी तरिके से रिमूव हो जायगा। आपको साइड में सेव का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके फोटो को अपने फ़ोन में सेव कर देना है।
2) Computer Se Photo Ka Background Kaise Hataye –
अब हम आपको कंप्यूटर का तरीका बताने वाले है की आप कैसे कंप्यूटर से बैकग्राउंड हटा सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको लैपटॉप या कंप्यूटर को ओपन कर लेना है।
2 ) अब आपको अपने कंप्यूटर के अंदर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके गूगल को सर्च कर लेना है।
3 ) गूगल के अंदर आपको इस वेबसाइट को टाइप करना है जिसका नाम है Remove.bg .
4 ) आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट आ जायगी। आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
5 ) जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने अपलोड इमेज का ऑप्शन आएगा।
6 ) आपको यहाँ पर उस इमेज को अपलोड करना है जिसका बैकग्राउंड आप रिमूव करना चाहते है।
7 जैसे ही आप यहाँ पर अपनी इमेज को अपलोड करेंगे आपकी इमेज का बैकग्राउंड अपने आप रिमूव हो जायगा।
8 ) अब आपको साइड में सेव का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसकी मदद से इमेज को सेव कर लेना है।
तो दोस्तों , इस तरिके से आप यहाँ पर कुछ ही क्लिक्स में अपनी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते है।
फोटो बैकग्राउंड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या फोटो का Background हटाने के लिए एप्प की जरूरत पड़ती है ?
Ans – दोस्तों , गूगल के ऊपर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनट में बैकग्राउंड को हटा सकते है।
Q2) ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए ?
Ans – आप ऊपर बताई गयी वेबसाइट का उपयोग करके कुछ ही सेकण्ड्स में ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
Q3) बैकग्राउंड रिमूव करने वाला एप्प कौन सा है ?
Ans – दोस्तों , आप गूगल प्लेस्टोर से Remove bg की एप्प को इनस्टॉल करके बैकग्राउंड को हटा सकते है।
Q4) मैं इमेज से बैकग्राउंड कैसे हटा सकता हूं?
Ans – इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारि बैकग्राउंड remover की वेबसाइट मिल जाती है जैसे remove.bg उनका उपयोग करके आप फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है
Q5) मैं किसी फोटो में बैकग्राउंड कैसे हटाऊं?
Ans – आप बैकग्राउंड रेमोवेर साइट के माध्यम से बैकग्राउंड हटा सकते है
Final Words on Photo Ka Background Kaise Hataye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Photo Ka Background Kaise Hataye बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के तरिके बताए है जिसको फॉलो करके आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड कुछ ही मिनट में हटा सकते है।
आप इन फोटो को इंस्टग्राम पोस्ट बनाने के लिए या फिर यूट्यूब थंबनेल बनाने के लिए कर सकते है।
आप हमारे द्वारा बताए गए तरिके से कुछ ही मिनट के अंदर अपना बैकग्राउंड रिमूव कर पायंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।