नमस्कार दोस्तों ,आज हम discuss करेंगे youtube par subscriber hide kaise karte hai.
दोस्तों , Youtube पर subscriber hide सीखने से पहले , हम थोड़ा सा Youtube के बारे में जान लेते है।
Guys , Youtube एक video platform है जहाँ पर आपको सभी topic से related Videos मिल जायँगी।
जैसे – Music, Education, technology, Reviews और बहुत कुछ
दोस्तों , आज से 3 साल पहले की बात करे तो लोग youtube को only entertainment purpose के लिए use करते थे।
जैसे songs सुनने के लिए और funny videos देखने के लिए।
उस समय youtube creator बहुत ही कम थे और competition भी बहुत ज्यादा कम था।
परन्तु अगर हम आज की बात करे तो Youtube एक business बन गया है , सभी लोग youtube channel बना रहे है।
आजकल youtube channel बनाने का trends सा चल गया है।
आजकल अगर हम youtube creator की बात करे तो बहुत ज्यादा हो गए है और कम्पटीशन बहुत जायदा high हो गया है।
दोस्तों , अगर आप भी एक new youtuber है तो आपको youtube subscriber क्यों hide करना चाहिए , यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है।
आज के आर्टिकल में आपको स्टेप by स्टेप सब कुछ detail में समझाऊंगा।
Also, Read-
- Youtube shorts kya hai
- Affiliate Marketing se Paise Kaise kamaye
- Duniya me sabse jyada Instagram Followers kiske hai
- Email Se Photo Kaise Bheje
- Instagram Video History kaise dekhe
- दिवाली कब है
Youtube Channel par subscriber count kyu hide kare-
दोस्तों, Youtube par subscriber hide kaise Karte hai समझने से पहले हमे कुछ basic terms समझनी होगी , तभी हम subscriber hide कैसे करे के topic को समझ पायंगे।
Subscriber क्या है –
जब आप किसी youtube creator की video को देखते है तब Title के नीचे Left hand side में आपको creator के channel का नाम और logo दिखाई देता है।
channel के नाम के नीचे जो number दिखाई देते है वह subscriber कहलाते है।
Youtube पर channel subscribe कैसे करते है –
video के title के नीचे, आपको Right hand side में एक red colour का button दिख रहा होगा।
इस button पर लिखा होगा Subscribe , जब आप इस button को press करते है तो आप उस channel को subscribe कर लेते है।
subscribe करने के बाद आप bell notification को press कर ले।
bell notification on करना इसलिए जरूरी है , क्योकि अगर उस चैनल पर जब भी कोई video upload होगी तब आपके पास notification आ जायगा।
Youtube Channel Subscriber Count kya hota hai –
दोस्तों, Youtube subscriber channel count का मतलब है आपके channel पर कुल कितने subscriber है।
जैसे – अगर मेरे चैनल के नीचे लिखा आ रहा है 500 , इसका मतलब है मेरे channel को 500 लोगो ने subscribe किया है।
इसी को ही subscribe count कहते है।
दोस्तों, subscriber Hide करने से पहले हमे यह terms समझनी बहुत ज्यादा जरूरी थी।
youtube par subscriber hide kaise karte hai-
Guys, मैंने आप सभी के बारे में सोचा है तभी मैंने decide किया है की में आपको mobile , computer और youtube App तीनो में कैसे subscriber hide करते है सिखाऊंगा।
Computer se youtube subscriber hide kaise kare-
1 ) सबसे पहले आप PC में किसी भी browser से youtube account login कर ले।
2 ) आपको Right-hand side के Top में अपने channel का logo दिख रहा होगा उस पर click करे।
3 ) अब आपके सामने एक पेज open होगा , यहाँ पर 3rd option में आपको Youtube Studio दिख रहा होगा। इस पर click करे।
4 ) आपके सामने youtube studio का page open हो गया होगा।
Left hand side में आपको बहुत सारे option दिख रहे होँगे इसमें आपको settings का option नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
5 ) आपके सामने new window open हो गयी होगी।
6 ) यहाँ पर आपको Channel का option दिख रहा होगा। click करे।
7 ) channel के section में आपको, second number पर Advance settings का option दिख रहा होगा। click करे।
8 ) side cursor से थोड़ा नीचे scroll करे आपको subscriber count का option दिख रहा होगा।
9 ) यहाँ पर लिखा है display the number of people subscribed to my channel, इसके just आगे एक box बना हुआ है।
10 ) अगर आप उस box पर tik करते है तो आपके subscriber count show होने लग जायँगे ,अगर untick करते है तो हमारे subscriber count show नहीं होँगे।
11 ) हमे इस box को untick करना है और save पर click कर देना है।
आपके subscriber count hide हो चुके है।
Mobile se youtube par subscriber hide kaise karte hai-
मोबाइल में सब्सक्राइबर hide करने के लिए सबसे पहले आपको chrome browser को अपने phone में install करना होगा।
1 ) सबसे पहले आप chrome browser को desktop mode पर select कर ले।
2 ) अब google पर type करे youtube , आपके सामने desktop mode में youtube open हो जायगा।
3 ) आपको अपने youtube चैनल पर अपनी respective email से login कर लेना है।
4 ) अब आप अपने Youtube logo पर click करे और youtube studio को select करे।
5 ) अब आपको settings के option पर click करना है और चैनल के ऑप्शन को select करना है।
6 ) चैनल में आपको Advance settings का option दिख रहा होगा।
थोड़ा सा नीचे जाने के बाद आपको subscriber count का option दिखेगा।
7 ) इस ऑप्शन को untick कर दे और save को press करे
congratulation आपके subscriber count hide हो चुके है।
Also, Read- Sitemap Kya hai
youtube App se subscriber hide kaise kare-
दोस्तों, youtube App से subscriber count hide नहीं हो सकते है
क्योकि youtube हमे यह feature only desktop mode में ही प्रदान करता है।
अगर आपके पास Smartphone फ़ोन है तो आप browser में desktop mode select कर के अपने subscriber count hide कर सकते है।
youtube subscriber hide karne ke Fayde –
दोस्तों मुझे लगता है youtube par subscriber hide kaise karte hai आपको समझ में आ गया होगा।
अब हम समझते है यूट्यूब पर subscriber count hide करने के फायदे।
Guys , यूट्यूब पर subscriber Hide करने का सबसे बड़ा फायदा है आपके views Increase होने लगते है।
में इस point को आपको practically समझाऊंगा।
दोस्तों suppose करो अपने एक बहुत ही अच्छी video create की है अपने उसका seo ,tag ,title सब अच्छे से कर दिया है।
आपकी वीडियो टॉप 10 में rank भी होने लगी है।
परन्तु दोस्तों , आपकी वीडियो के ऊपर और नीचे जो वीडियो है
उनके views और subscriber आपकी तुलना में ज्यादा है तो यही बात viewer के दिमाग में impact डाल देती है।
वह सोचता है , इस video में सब्सक्राइबर भी नहीं है और views भी बहुत कम है तो यह low quality की video है और वह आपके video को छोड़ कर जिसमे ज्यादा views और subscriber है उस पर चला जायगा।
परन्तु अगर हम subscriber hide कर लेते है तो सामने वाले को समझ नहीं आता है और वह पूरी video को देखता है।
अगर उसको video पसंद आती है तो वह channel subscribe भी कर लेता है।
दूसरा फायदा है आपके सब्सक्राइबर count पहले की तुलना में तेजी से भड़ते है।
सारा खेल psychology का है , अगर सामने वाले को आपके subscriber count कम दिखाई देंगे तो 100 % चांस है आप कितना अच्छी video क्यों नहीं बना ले , लोग बहुत कम ही सब्सक्राइब करते है।
इसलिए आपको अपने Hide youtube subscriber करने चाहिए।
Youtube Channel par Subscriber Hide karne ke nuksaan-
दोस्तों, Youtube channel पर Subscriber Hide करने का सबसे बड़ा नुकसान है आपको sponsorship नहीं मिल पाएगी।
में आपको प्रैक्टिकली समझाऊंगा।
suppose करो दोस्तों, आपके चैनल पर करीब 5000 subscriber हो गए है परन्तु आपने अपने subscriber count hide कर रखे।
कुछ company ऐसी होती है जो 5000 subscriber होने पर sponsorship देने लगती है।
परन्तु आपने अपने subscriber count hide कर रखे जिसकी वजह इन company को आपके subscriber के बारे में पता नहीं चलेगा।
जिससे जो sponsorship आपको मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिलेगी।
Also, Read – Quora Ads kya hai
Hide Subscriber Count को वापिस Show कैसे करे –
दोस्तों , जब आपने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था उस समय आपके Subscriber Count बहुत कम होते है।
इसलिए आप उनको Hide कर दे देते है परन्तु कुछ समय के बाद जब आपके सब्सक्राइबर काउंट बढ़ जाते है तब आप उनको वापिस दिखाना चाहते है।
अब आपके दिमाग में question आ रहा होगा इसको वापिस on कैसे करे।
इसके लिए आपको Again अपनी Settings में जाना है और Advance Settings के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको यहाँ पर display the number of people subscribed to my channel का option दिखाई देगा।
आपको इसके आगे एक Box दिखाई देगा आपको इसके ऊपर tick कर देना है।
फाइनली आपको Save के ऊपर क्लिक कर देना है। आपके Subscriber Count Show होने लग जायँगे।
क्या यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को छुपाने से सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ते है –
दोस्तों , ऐसा माना जाता है अगर आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को हाईड करते है तो आपके सब्सक्राइबर Fast बढ़ने लगते है।
इस बात की पुष्टि करना थोड़ा मुश्किल है परन्तु बहुत सारे यूटूबेर से बात करने के बाद जो Conclusion निकला है उसके अनुसार सब्सक्राइबर हाईड करने सब्सक्राइबर काउंट तेजी से बढ़ते है।
क्या अब हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर Hide कर सकते है –
जी नहीं , यूट्यूब के नए अपडेट के अनुसार अब आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को हाईड नहीं कर सकते है।
यूट्यूब ने सब्सक्राइबर हाईड करने वाले फीचर को को अपनी सेटिंग्स से हटा दिया है।
अपडेट से पहले आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को छुपा सकते थे।
यूट्यूब सब्सक्राइब हाइड से आपने क्या सीखा –
आज के article में मुझे लगता है आपको यूट्यूब में subscriber hide क्यों और कैसे करते है समझ आ गया होगा।
हमने youtube पर subscriber count hide करने के फायदे और नुकसान की भी चर्चा की है।
i think आज के article से आपके सारे doubts clear हो गए होंगे।
आज हमने समझा है youtube par subscriber hide kaise karte hai
यूट्यूब सब्सक्राइब हाइड से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Can you hide the subscriber count on YouTube?
Ans – नहीं, अब आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर छुपा नहीं सकते है।
Q2) Is it good to hide subscribers?
Ans – अगर में अपने Personal Opinion की बात करू तो Subscriber Hide करने से Subscriber Gain करने की रफ़्तार तेज हो जाती है।
Q3) How can I see my hidden subscribers?
Ans – आप अपने हाईड सब्सक्राइबर को यूट्यूब स्टूडियो के डैशबोर्ड में जाकर देख सकते है।
Q4) सब्सक्राइबर हाइड करने के फायदे क्या है ?
Ans – सब्सक्राइबर हाईड करने से लोगो को आपके सब्सक्राइबर दिखाई नहीं देते है जिससे लोगो को आपकी वीडियो पर थोड़ा बहुत ट्रस्ट बढ़ता है।
Q5) हमे सब्सक्राइबर काउंट कब show करना चाहिए ?
Ans – जब आपकी वीडियो थोड़ा बहुत सही परफॉर्म करने लग जाए तब आप सब्सक्राइबर काउंट शो कर सकते है।
Q6) क्या अब हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर हाईड कर सकते है ?
Ans – जी नहीं , अब आप आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर नहीं छुपा सकते है। यूट्यूब के नए अपडेट के अनुसार अब आपके सब्सक्राइबर सदैव दिखाई देंगे।
Q7) क्या हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर छुपा सकते हैं?
Ans – जी नहीं , यूट्यूब ने नया अपडेट रोलआउट किया है इस अपडेट के अनुसार अब आप सब्सक्राइबर नहीं छुपा सकते है।
Q8) सब्सक्राइब हाइड कैसे करें?
Ans – मौजूदा समय में आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर नहीं छुपा सकते है।