नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Youtube Par Lock Kaise Lagaye के बारे बतायंगे।
दोस्तों , यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। भारत ही नहीं विश्व के ज्यादातर देशो में यूट्यूब को उपयोग किया जाता है।
यूट्यूब के माध्यम से आप Knowledge, Entertainment दोनों को प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब इतना बड़ा प्लेटफार्म है की वह आपको उसकी कम्युनिटी में कंट्रिब्यूटेशन देने के लिए पैसे भी देता है।
कहने का अर्थ यह है की यूट्यूब के ऊपर वीडियो को अपलोड करने से आपको Fame और पैसा दोनों मिल सकता है।
आजकल यूट्यूब सभी लोग use करते है चाहे वह बच्चे हो या बड़े सभी कंटेंट को Consume करते है।
बच्चे खासकर ज्यादा समय यूट्यूब पर बिता रहे है जिससे उनकी पढाई और आंखे दोनों पर इम्पैक्ट पड़ता है।
इसलिए Parents को अपने यूट्यूब के ऊपर लॉक लगाना चाहिए ताकि बच्चे ज्यादा समय यूट्यूब पर ना बिता सके।
यह उनकी Productivity और आंखे दोनों के लिए लाभदायक होता है।
आज की पोस्ट में हम आपको यूट्यूब पर लॉक कैसे लगाए के बारे में ही बताने वाले है।
ताकि आप भी कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर लॉक लगा पाए।
YouTube Kya Hai –
दोस्तों , यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो आपको कंटेंट शेयर करने के लिए स्पेस देता है।
आपके द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट अन्य व्यक्ति भी देख सकते है।
जो व्यक्ति कंटेंट को अपलोड करता है उसको हम क्रिएटर कहते है।
वह व्यक्ति जो कंटेंट को देखता है उसको हम कंटेंट कंस्यूमर या फिर ऑडियंस भी बोलते है।
यूट्यूब आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है जो आपको as a Creator Fame और धन दोनों देता है।
Also Read –
- Whatspp Par Lock Kaise lagaye
- यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें?
- जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
- Google search history kaise delete kare
- यूट्यूब पर फोटो कैसे डालें
YouTube Par Lock Kaise lagaye –
दोस्तों , यूट्यूब एप्प पर लॉक लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को Carefully फॉलो करना है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन कर लेना है। यहाँ पर आपको Apps के ऑप्शन को फाइंड करना है।
2 ) Apps को ओपन करने के बाद आपको बॉटम में App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसको ओपन करना है।
3 ) अब आपके सामने Turn On का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) आपके सामने नया पेज आएगा यहां पर आपको Pattern Draw करने के लिए कहाँ जायगा।
5 ) आपको यहाँ पर एप्प लॉक का पैटर्न ड्रा करना है और Confirm Pattern में Again Pattern ड्रा कर देना है।
6 ) अब आपको Next के ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने सेलेक्ट एप्प का ऑप्शन आएगा।
7 ) सेलेक्ट एप्प में आपको यूट्यूब के ऊपर टिक करना है और कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।
आपकी यूट्यूब एप्प के ऊपर लॉक लग जायगा।
YouTube Se Lock Kaise Hataye –
दोस्तों , लॉक लगाने के बाद अगर आपको फ्यूचर में कभी लॉक हटाने की जरुरत पड़े तो आप कैसे यूट्यूब से लॉक हटा सकते है उसकी जानकारी भी में आपको देता है।
लॉक हटाने के लिए again आपको settings में आना है और Apps को Find करके ओपन कर लेना है।
Apps में आपको App lock को ओपन करना है।
अब आपके सामने App lock का Pattern बनाने का ऑप्शन आएगा।
आपको यहाँ पर App लॉक का pattern Draw करना है।
अब आपके सामने सभी app की डिटेल आ जायगी जो लॉक्ड है।
आपको यहाँ पर यूट्यूब को फाइंड करना है उसके आगे टर्न ऑन का ऑप्शन होगा।
आपको उसको ऑफ करना है आपकी यूट्यूब एप्प के ऊपर से लॉक अपने आप हट जायगा।
यूट्यूब लॉक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम इंस्टाग्राम और whatsapp दोनों पर लॉक लगा सकते है ?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प दोनों पर लॉक लगा सकते है।
Q2) क्या हम यूट्यूब में लॉक लगा सकते हैं?
Ans – जी हां , आजकल बहुत सारी ऐसी एप्प मौजूद है जिसके माध्यम से आप यूट्यूब और अन्य किसी एप्प पर लॉक लगा सकते है।
Q3) यूट्यूब में लॉक कैसे लगाए?
Ans – दोस्तों , आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी यूट्यूब एप्प पर 5 मिनट में लॉक लगा सकते है।
Q4) यूट्यूब में पासवर्ड कैसे डाले ?
Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर अपने यूट्यूब पर पासवर्ड लगा सकते है।
Q5) मैं यूट्यूब पर स्क्रीन लॉक कैसे करूं?
Ans – आप अपने फोन की setting के माध्यम से Youtube की Screen lock कर सकते है।
Q6) आप अपने यूट्यूब अकाउंट पर लॉक कैसे लगाते हैं?
Ans – आप फ़ोन की एप्प लॉक सेटिंग के माध्यम से यूट्यूब पर लॉक लगा सकते है।
Final Words on Youtube Par Lock Kaise Lagaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Youtube Par Lock Kaise Lagaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको यूट्यूब एप्प के ऊपर आप कैसे लॉक लगा सकते है व कैसे आप इस एप्प से लॉक हटा सकते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।
आप इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके किसी अन्य एप्प के ऊपर भी लॉक लगा सकते है और हटा भी सकते है।
आप एक बार ऊपर मेंशन किये गए तरिके को जरूर फॉलो करे और 5 से 6 मिनट में किसी भी एप्प पर लॉक लगाए।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।