duniya ka sabse bada youtuber kaun hai

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ duniya ka sabse bada youtuber kaun hai के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। आप यूट्यूब के ऊपर अपनी Hobby के अनुसार वीडियो को शेयर कर सकते है।

यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यहाँ पर यह है की आप यूट्यूब के ऊपर वीडियो शेयर करने के साथ वीडियो को मोनेटाइज करके धन भी कमा सकते है।

अगर हम आज के समय की बात करे तो बहुत सारे लोग यूट्यूब से जुड़े हुए है और वह यूट्यूब के ऊपर वीडियो को शेयर करके Popularity के साथ साथ पैसे भी कमा रहे है।

अगर हम अपने भारत देश की बात करे तो यूट्यूब के ऊपर सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिएटर Carryminati है।

Carryminati ने अपने यूट्यूब की शुरुवात एक Gaming यूटूबेर के तोर पर की थी। धीरे धीरे उन्होने अपने कंटेंट को बदला।

अब वह लोगो का Roast करते है। अगर हम उनके सब्सक्राइबर काउंट की बात करे तो Carryminati के यूट्यूब पर 43.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

दोस्तों , अगर में आपसे पुछू की वर्ल्ड का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है तो आप मेसे बहुत सारे भाईओ के पास इसका उत्तर नहीं होगा।

आजकी पोस्ट में हम यही कवर करने वाले है की विश्व का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है।

World Ka Sabse Bada Youtuber Kon Hai –

दोस्तों , विश्व के सबसे बड़े यूटूबेर का नाम Mr Beast है। Mr Beast के यूट्यूब के ऊपर 313 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

चलिए अब हम आपको टॉप 10 मोस्ट सब्सक्राइब्ड यूटूबेर की जानकारी प्रदान करते है।

Also Read –

1) Mr Beast –

दोस्तों , मोस्ट सब्सक्राइब्ड यूटूबेर की सूचि में Mr Beast नंबर एक पर आते है।

Mr Beast एक American यूटुबेर है उनका असली नाम Jimmy Donaldson है।

जिमी के यूट्यूब के ऊपर 313 मिलियन Subscriber है। उन्होंने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 812 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 650 मिलियन व्यूज आ चुके है।

अगर हम उनके चैनल के कुल व्यूज की बात करे तो उनको अभी तक 58 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

2) Like Nastya –

दोस्तों , सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूटूबेर की सूचि में Like Nastya नंबर 2 पर आते है।

Like Nastya एक Russian-American यूटुबेर है उनका असली नाम Anastasia Sergeyevna Radzinskaya है।

उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 944 मिलियन व्यूज आ चुके है।

Anastasia के यूट्यूब के ऊपर 119 मिलियन Subscriber है। उन्होंने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 899 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

अगर हम उनके चैनल के कुल व्यूज की बात करे तो उनको अभी तक 104 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

3) PewDiePie –

दोस्तों , मोस्ट सब्सक्राइब्ड यूटूबेर की सूचि में PewDiePie नंबर 3 पर आते है।

PewDiePie एक Swedish यूटुबेर है उनका असली नाम Felix Arvid Ulf Kjellberg है।

Felix के यूट्यूब के ऊपर 111 मिलियन Subscriber है। उन्होंने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 4.7k वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 133 मिलियन व्यूज आ चुके है।

अगर हम उनके चैनल के कुल व्यूज की बात करे तो उनको अभी तक 29 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

4) Stokes Twins

दोस्तों , सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूटूबेर की सूचि में Stokes Twins नंबर चार पर आते है।

Stokes Twins एक अमेरिकन यूटुबेर है जो चैलेंजेज व्लॉगस बनाते है।

उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 130 मिलियन व्यूज आ चुके है।

Stokes Twins के यूट्यूब के ऊपर 87.7 मिलियन Subscriber है। उन्होंने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 319 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

अगर हम उनके चैनल के कुल व्यूज की बात करे तो उनको अभी तक 13 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

5) Justin Bieber –

दोस्तों , सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूटूबेर की सूचि में Justin Bieber नंबर 5 पर आते है।

Justin Bieber एक Canadian -American सिंगर,एक्टर और यूटुबेर है।

उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 3.8 बिलियन व्यूज आ चुके है।

Justin Bieber के यूट्यूब के ऊपर 73.4 मिलियन Subscriber है। उन्होंने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 249 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

अगर हम उनके चैनल के कुल व्यूज की बात करे तो उनको अभी तक 32 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

6) A4 –

दोस्तों , दुनिया के सबसे बड़े यूटूबेर की श्रेणी में A4 नंबर 6 पर आते है।

A4 Vlog और Challenges की वीडियो बनाते है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 128 मिलियन व्यूज आ चुके है।

उनके चैनल पर अभी तक 30 बिलियन व्यू आ चुके है।

A4 के यूट्यूब के ऊपर 66.2 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 945 videos को अपलोड कर दिया है।

7) EminemMusic –

दोस्तों , दुनिया के सबसे बड़े यूटूबेर की लिस्ट में EminemMusic नंबर 7 पर आते है।

Eminem एक American rapper है उनका असली नाम Marshall Bruce Mathers III है।

Eminem के यूट्यूब के ऊपर 61.7 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 190 videos को अपलोड कर दिया है।

उनके चैनल पर अभी तक 30 बिलियन व्यू आ चुके है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 2.8 बिलियन व्यूज आ चुके है।

8) Taylor Swift –

दोस्तों , दुनिया के सबसे बड़े यूटूबेर की श्रेणी में  Taylor Swift नंबर 8 पर आते है।

Taylor Swift एक American म्यूजिशियन आर्टिस्ट  है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 3.4 बिलियन व्यूज आ चुके है।

उनके चैनल पर अभी तक 36 बिलियन व्यू आ चुके है।

Taylor के यूट्यूब के ऊपर 59.9 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 273 videos को अपलोड कर दिया है।

9) Marshmello –

दोस्तों , दुनिया के सबसे बड़े यूटूबेर की लिस्ट में Marshmello नंबर 9 पर आते है।

Marshmello एक American music artist है उनका असली नाम Christopher Comstock है।

Marshmello के यूट्यूब के ऊपर 57.3 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 490 videos को अपलोड कर दिया है।

उनके चैनल पर अभी तक 16 बिलियन व्यू आ चुके है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 2.5 बिलियन व्यूज आ चुके है।

10) UR · Cristiano

दोस्तों , वर्ल्ड के सबसे बड़े यूटूबेर की श्रेणी में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो नंबर 10 पर आते है।

UR · Cristiano एक प्रोफेशनल फुटबॉलर है।

उनके चैनल पर अभी तक 392 मिलियन व्यू आ चुके है।

UR · Cristiano के यूट्यूब के ऊपर 57 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 30 videos को अपलोड कर दिया है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 48 मिलियन व्यूज आ चुके है।

11) Ed Sheeran –

दोस्तों , वर्ल्ड के सबसे बड़े यूटूबेर की श्रेणी में Ed Sheeran नंबर 11 पर आते है।

Ed Sheeran एक American म्यूजिशियन है उनका असली नाम Edward Christopher Sheeran है।

उनके चैनल पर अभी तक 32 बिलियन व्यू आ चुके है।

Sheeran के यूट्यूब के ऊपर 55 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 519 videos को अपलोड कर दिया है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 6.3 बिलियन व्यूज आ चुके है।

12) Ariana Grande-

दोस्तों , वर्ल्ड के सबसे बड़े यूटूबेर की श्रेणी में Ariana Grande नंबर 12 पर आते है।

Ariana Grande एक American म्यूजिशियन है।

उनके चैनल पर अभी तक 26 बिलियन व्यू आ चुके है।

Ariana Grande के यूट्यूब के ऊपर 54.6 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

उन्होंने यूट्यूब के ऊपर अभी तक 202 videos को अपलोड कर दिया है।

अगर हम उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो वीडियो के व्यू की बात करे तो उस वीडियो पर अभी तक 2.2 बिलियन व्यूज आ चुके है।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कोनसा है ?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल Mrbeast का है।

Q2) भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है ?

Ans – भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर KL BRO BIJU RITHVIK है।

Q3) भारत का सबसे बड़ा vlogger कौन है ?

Ans – भारत का सबसे बड़ा vlogger Sourav joshi vlogs है।

Final Words on duniya ka sabse bada youtuber kaun hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट duniya ka sabse bada youtuber kaun hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने विश्व 10 यूटूबेर की लिस्ट शेयर की है जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।

हम इस लिस्ट को रेगुलर बेसिस पर अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply