नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको telegram bharat me kab aaya के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , टेलीग्राम एक क्लाउड पर आधारित मेस्सेंजिंग एप्प है। आप इस एप्प के माध्यम से अपने दोस्तों , सहपाठीओ इत्यादि को मैसेज भेज सकते है।
टेलीग्राम आपको अपने प्लेटफार्म पर ग्रुप और चैनल बनाने की भी सुविधा प्रदान करता है।
आप इन सुविधा का उपयोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जरुरत को पूरा करने के लिए कर सकते है।
इसके आलावा भी आप टेलीग्राम को विभिन Purpose के लिए उपयोग कर सकते है जिसको हम आगे विस्तार समझेंगे।
दोस्तों , क्या आपको पता है टेलीग्राम एक भारतीय एप्प नहीं है बल्कि यह एक जर्मनी की एप्प है।
क्या आपको इस बात की भी जानकारी है की टेलीग्राम पहली बार भारत में कब आया था।
किस प्लेटफार्म पर पहली बार इसको उपयोग किया था। अगर आपको इन टॉपिक्स की बिलकुल भी जानकारी नहीं है।
तो आज हम आपके साथ सभी टॉपिक को डिटेल में शेयर करने वाले है की टेलीग्राम है क्या और यह भारत में पहली बार कब आया था।
चलिए अब हम आज के महत्वपूर्ण टॉपिक टेलीग्राम भारत में कब आया को अच्छे से explore करते है।
Telegram Kya hai –
दोस्तों , जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की टेलीग्राम एक Cloud पर आधारित मेस्सेंजिंग एप्प है।
आप इसका उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को जैसे दोस्त , सहकर्मी , फॅमिली इत्यादि के साथ चैट कर सकते है।
टेलीग्राम आपको ग्रुप और चैनल बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है। जिसके माध्यम से आप अपने बिज़नेस को प्रमोट भी कर सकते है।
टेलीग्राम चैनल एक सर्च इंजन के तोर पर भी कार्य करता है जिसके ऊपर आप किसी भी चीज़ , डॉक्यूमेंट , चैनल इत्यादि को सर्च कर सकते है।
Also Read –
- इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं
- Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye
- जियो फोन में नोटिफिकेशन कैसे बंद करें
- Instagram Par Video History Kaise Check Kare
- telegram kis desh ka hai
- instagram story delete kaise kare
- youtube title kaise likhe
टेलीग्राम भारत में कब आया –
दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर मौजूद डाटा के अनुसार टेलीग्राम एप्प को विश्व भर में 14 अगस्त 2013 को Ios डिवाइस के लिए।
उसके बाद अक्टूबर 2013 को Android डिवाइस के लिए लांच कर दिया गया था।
अगर हम अपने देश भारत की बात करे तो भी अक्टूबर 2013 से ही टेलीग्राम एप्प एण्डरॉइड प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हो गया था।
इसलिए हम कह सकते है की टेलीग्राम हमारे भारत देश में वर्ष 2013 से ही यूज़ किए जाने लगा था।
टेलीग्राम किस देश की कंपनी है –
दोस्तों , आप मेसे बहुत सारे भाईओ के दिमाग में यह होगा की टेलीग्राम या तो एक भारतीय कंपनी है।
या फिर आप मेसे बहुत सारे भाई सोच रहे होँगे की टेलीग्राम एक अमेरिकन है।
परन्तु दोस्तों , आपकी दोनों सोच गलत है क्योकि टेलीग्राम न तो एक भारतीय कंपनी है ना ही यह एक अमेरिकन कंपनी है।
टेलीग्राम मूल रूप से जर्मन कंपनी है क्योकि इसका निर्माण जर्मनी में हुआ था।
टेलीग्राम Amazing Facts –
1 ) टेलीग्राम को 2 Russian भाईओ NIKOLAI और PAVEL के द्वारा वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था।
2 ) टेलीग्राम पूर्णरूप से भारत द्वारा निर्मित किया गया एप्प है।
3 ) टेलीग्राम को एक साथ बहुत सारे डिवाइस में उपयोग किया जा सकता है।
4 ) क्या आपको पता है टेलीग्राम के ऊपर 2 प्रकार के चैनल उपलब्ध है। पब्लिक चैनल और दूसरा प्राइवेट चैनल।
5 ) यह एप्प एफिलिएट मार्केटर्स के लिए बहुत ज्यादा अच्छा है क्योकि उनको Targeted Audience एक जगह मिल जाती है।
6 ) आप इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से कुछ ही सेकण्ड्स में इनस्टॉल कर सकते है।
7 ) टेलीग्राम एक फ्री सर्विस एप्प है और यह हमेशा फ्री रहेगा ऐसा इसके फाउंडर का मानना है।
8 ) आप इस एप्प में किसी भी कंट्री की भाषा को choose कर सकते है।
9 ) आप टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है।
10 ) आप टेलीग्राम पर अपनी एक Targeted Audience को भी Build कर सकते है।
11) 2022 के अंत तक टेलीग्राम पर 700 मिलियन एक्टिव यूजर थे।
टेलीग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) टेलीग्राम कितने साल पुराना है?
Ans – टेलीग्राम को वर्ष 2013 में उपयोग के लिए लांच किया गया था तो आप कह सकते है की टेलीग्राम 10 वर्ष पुराना है।
Q2) टेलीग्राम कितना सुरक्षित है?
Ans – टेलीग्राम एक बहुत ही ज्यादा सुरक्षित एप्प है क्योकि यह End to End Encryption टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
Q3) टेलीग्राम मैसेजिंग का मालिक कौन है?
Ans – पैवेल ड्यूरोव, टेलीग्राम के मालिक और संस्थापक है। उनको रूस का मार्क ज़ुकेरबर्ग भी कहाँ जाता है।
Q4) टेलीग्राम का Headquarter कहाँ पर है ?
Ans – दोस्तों , टेलीग्राम कंपनी का Headquarter दुबई में इस्तिथ है।
Q5) क्या टेलीग्राम भारतीय है?
Ans – नहीं , यह एक रुसी एप्प है इसको संसार में मेस्सेंजिंग एप्प के रूप में उपयोग किया जाता है।
Final Words on Telegram Bharat Me Kab Aaya –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Telegram Bharat Me Kab Aaya बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ टेलीग्राम एप्प की कुछ हिस्ट्री को डिटेल में डिसकस किया है।
आप इन हिस्ट्री के बारे में जानकार काफी ज्यादा एक्ससिटेड हुए होँगे और आपकी Knowledge enhance भी हुई होगी।
हमारी कोशिश रहेगी हम आपकी Knowledge को और भी ज्यादा पोलिश कर पाए।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और बहतरीन सीखने को मिला होगा।