नमस्कार दोस्तों , आपका हमारी नई ब्लॉग पोस्ट पर स्वागत है आज हम आपके साथ Twitter (X) Ka Malik Kaun Hai के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , हालही के दिनों में ट्विटर न्यूज़ में काफी चर्चा में रहा है। इसके चर्चा में रहने का मुख्य कारण इसके मालिक रहे है।
क्योकि हाल ही ट्विटर को 44 Billion के Price पर इसके नए मालिक द्वारा खरीदा गया है।
अगर आपको ट्विटर के नए मालिक के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको कोई दिक्कत नहीं है।
क्योकि आज हम आपके ट्विटर के मालिक और इतिहास दोनों के बारे में गहनता के साथ चर्चा करेंगे।
हम आपको सभी चीज़ो के बारे में विस्तार से बतायंगे की ट्विटर की इस्थापना कब हुई इसके पूर्व मालिक कौन थे।
हालही में इनके नए मालिक कौन है और ट्विटर किस देश की कंपनी है।
यह सभी Question के उत्तर आपको आजकी पोस्ट से मिल जायँगे।
अगर आपको ट्विटर के बारे नहीं पता है तो हम आपको बता दे ट्विटर एक micro Blogging की वेबसाइट है।
जहाँ पर आप अपने विचारो को स्वतंत्रता पूर्वक शेयर कर सकते है। आप ट्विटर पर अपने विचारो को ट्वीट के माध्यम से शेयर कर सकते है।
चलिए अब हम ट्विटर के मालिक कौन है के question को explore करते है।
Twitter (X) Kya Hai –
जैसे की हमने आपको Introduction में बताया की ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉग्गिंग की सोशल मीडिया की वेबसाइट है।
यहाँ पर आप अपने विचारो को स्वतंत्रता पूर्व शेयर कर सकते है। ट्विटर के ऊपर आप टेक्स्ट , फोटो और वीडियो को साझा कर सकते है।
ट्विटर पर आप जब भी पोस्ट शेयर करते है तब उसको ट्वीट कहकर सम्बोधित किया जाता है।
जब आप किसी भी व्यक्ति के ट्वीट को दुबारा शेयर करते है तब उसको रिट्वीट कहकर सम्बोधित किया जाता है।
- एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
- Amazing Facts About Whatsapp In Hindi
- व्हाट्सएप पर नया ग्रुप कैसे बनाएं
ट्विटर का मालिक कौन है-
दोस्तों , वर्तमान समय में ट्विटर के नए मालिक का नाम Elon Musk है। एलोन ने ट्विटर को करीब 44 बिलियन के दाम पर खरीद लिया है।
एलोन मुश्क का जन्म 1971 को साउथ अफ्रीका में हुआ था। एलोन SpaceX , Tesla और Angle Investor के फाउंडर और सीईओ है।
इसके आलावा भी एलोन के अन्य Ventures है जिसके अंदर भी वह सीईओ की भूमिका में कार्य कर रहे है।
Elon से पहले Jack Dorsey को ट्विटर का मालिक माना जाता था। Dorsey ट्विटर के फाउंडर में से एक है और वह लम्बे समय तक ट्विटर के सीईओ भी रह चुके है।
अपितु ट्विटर पहले एक पब्लिक कंपनी थी जिसके अंदर बहुत सारे लोगो और कंपनी का शेयर था।
परन्तु Elon Musk के ट्विटर Purchase करने के बाद यह एक प्राइवेट कंपनी बन चुकी है।
ट्विटर के फाउंडर कौन थे –
ट्विटर का निर्माण वर्ष 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams के द्वारा अमेरिका देश में किया था।
इसलिए हम कह सकते है ट्विटर के 4 फाउंडर रहे है।
ट्विटर के पहले फाउंडर जैक डोर्से का जन्म 1976 में अमेरिका देश में हुआ था। जैक एक इंटरनेट एंटरप्रेन्योर और programmer है।
जैक ट्विटर के साथ Block, inc के Co founder और सीईओ के रूप में भी जाने जाते है।
ट्विटर के दूसरे फाउंडर का नाम है Noah Glass और वह एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर है।
ट्विटर के तीसरे फाउंडर का नाम है Biz Stone यह भी एक जानेमाने अमेरिकन बिजनेसमैन है।
ट्विटर के चौथे फाउंडर का नाम है Evan Williams , यह भी एक American billionaire technology entrepreneur के रूप में जाने जाते है।
ट्विटर किस देश की कंपनी है –
दोस्तों , ट्विटर का जन्म वर्ष 2006 में अमेरिका देश में हुआ था।
इसलिए हम कह सकते है की ट्विटर एक अमेरिकन कंपनी है।
ट्विटर का मुख्यालय अमेरिका देश में ही है। हालही में ट्विटर को अमेरिकन बिजनेसमैन elon musk ने खरीदा है।
इसलिए भी आप कह सकते हो की ट्विटर अभी भी एक अमेरिकन कंपनी है।
Amazing Twitter Facts –
1 ) ट्विटर के ऊपर प्रतिदिन 229 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर उपलब्ध रहते है।
2 ) ट्विटर के ऊपर एक एवरेज यूजर 3 मिनट से ज्यादा का समय व्यतीत करता है।
3 ) ट्विटर पर सबसे ज्यादा पॉपुलर खाता अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट बराक ओबामा का है।
4 ) ट्विटर पर मौजूद यूजर में 42% यूजर के कॉलेज सनातक है।
5 ) ट्विटर पर 391 मिलियन खाते ऐसे भी है जिनके एक भी फोल्लोवेर नहीं है।
ट्विटर से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) ट्विटर के सीईओ कौन है ?
Ans – ट्विटर को हालही में एलोन मुश्क ने खरीदा है हालही में ट्विटर (X) के नए सीईओ लिंडा याकारिनो को बनाया गया है।
Q2) ट्विटर की इस्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
Ans – ट्विटर को जुलाई 2006 में फाउंड किया था। इसलिए हम कह सकते है ट्विटर का जन्म वर्ष 2006 में हुआ था।
Q3) ट्विटर पहला ट्वीट क्या किया गया था ?
Ans – ट्विटर पहला ट्वीट जैक डोरसे के द्वारा “just set up my twttr” किया गया था।
Q4) ट्विटर अपनी कमाई कैसे करता है?
Ans – ट्विटर अपनी कमाई विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन के आधार पर करता है।
Q5) ट्विटर का दूसरा नाम क्या है?
Ans – ट्विटर का नाम बदलकर अब इसको X के नाम से जाना जाता है। ट्विटर के Logo को भी X से रेप्लस कर दिया गया है।
Q6) एक्स का मालिक कौन है?
Ans – एक्स का मालिक एलोन मुश्क है।
Final Words on Twitter (X) Ka Malik Kaun Hai –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Twitter (X) Ka Malik Kaun Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने ट्विटर से जुड़े सारे छोटे बड़े सवाल को कवर करने की कोशिश की है ताकि आप ट्विटर की सारी जानकारी को प्राप्त कर पाए।
आज हमने ट्विटर क्या है। इसका मालिक कौन है , ट्विटर फाउंडर , देश और कुछ facts को भी जानने की कोशिश है।
आशा है आपको आजकी हमारी पोस्ट से कुछ नई जानकारी मिली होगी।
अगर आपको कुछ knowledge प्राप्त हुई है तो यह जानकारी आप अन्य लोगो के साथ भी साझा कर सकते है।